Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191104
Srinagar में भारी बारिश: क्या Dal Lake और Jhelum का स्तर बढ़ेगा?
SBShowket Beigh
Aug 26, 2025 08:15:27
Srinagar,
Srinagar witnessed heavy rainfall on Monday, leading to intense showers and waterlogging in several low-lying areas of the city. Traffic movement was disrupted on key routes, with authorities urging commuters to exercise caution. The downpour also raised concerns over a possible rise in water levels of Dal Lake and River Jhelum if the rain continues. According to the Meteorological Department, the forecast indicates: 25-26 Aug: Light to moderate rain/thundershower at many places with heavy to very heavy rainfall in Jammu division (Jammu, Reasi, Udhampur, Samba, Kathua, Rajouri) and moderate to intense showers in Poonch, Ramban, Doda, Kishtwar, and southern parts of Kashmir. 27-30 Aug: Hot and humid weather with brief spells of rain/thunder at a few places. 31 Aug-1 Sept: Hot and humid with moderate to heavy rain/thundershowers in Jammu division. 2-5 Sept: Brief spells of rain/thunder at isolated locations. ⚠️ Advisory Issued The department has warned of the possibility of intense to very heavy rainfall, cloudbursts, flash floods, landslides, mudslides, shooting stones, and rock falls at vulnerable locations during 25-26 August. Residents are strictly advised to: Stay away from water bodies, nallahs, and river embankments. Avoid loose structures and vulnerable slopes. Remain cautious of waterlogging in low-lying areas. Follow safety updates from authorities.
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Aug 26, 2025 11:47:57
Gulaothi, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर -पुलिस ने 11 हजार 500 की नकली करेंसी के साथ जनपद हरदोई निवासी ध्रुव गिरफ्तार। ध्रुव और अंशुल दिल्ली आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर चलाते हैं चाय की दुकान। रिंकू नामक युवक दोनों को आधे रेटों में नकली करेंसी करता है उपलब्ध। फिलहाल पुलिस ने ध्रुव को किया गिरफ्तार अंशुल और रिंकू की तलाश जारी। कहां छपते थे नकली नोट थाना खुर्जा देहात पुलिस की जांच जारी। थाना खुर्जा देहात क्षेत्र अगवाल फ्लाईओवर के पास चेकिंग के दौरान गिरफ्तार।
0
comment0
Report
ACAmit Chaudhary
Aug 26, 2025 11:34:07
Palwal, Haryana:
palwal पलवल पुलिस ने नामी 10 आरोपी पकड़े एंकर - पलवल पुलिस ने 10 ऐसे साईबर ठगों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने पैसे इन्वेस्टमेंट कराकर डबल करने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी की थी। पुलिस ने आरोपियों से 27 मोबाइल फोन, 9 पासबुक सहित कई एटीएम बरामद किए। पलवल एसपी वरुण सिंगला ने प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी दी । वीओ - पलवल पुलिस की गिरफ्त में दिखाई दे रहे यह ऐसे साइबर ठग है जो लोगों से पैसा इन्वेस्टमेंट कराकर डबल करने के नाम पर साईंबर ठगी का गोरखधंधा चलाते थे।अब तक ये ठग लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी कर चुके हैं। पलवल पुलिस ने इन्हें पलवल से 1500 किलोमीटर दूर बिहार के जोगबनी बॉर्डर से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी पश्चिम बंगाल, राजस्थान, एमपी और नेपाल के रहने वाले हैं। पलवल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए कोर्ट में पेश किया। पलवल पुलिस पूछताछ के दौरान इन आरोपियों से पैसों की रिकवरी करेगी। साथ ही गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। आपको बता दें कि इस गिरोह ने पलवल के एक व्यक्ति से करीब ₹10000 की ठगी की थी। जिसके बाद पलवल साइबर थाना पुलिस ने इन आरोपियों को बिहार के जोगबनी बॉर्डर पर जाकर फर्जी कॉल सेंटर से धर दबोचा। ये आरोपी पूरे देश भर में लोगों से साइबर ठगी किया करते थे। पुलिस के अनुसार इनके तार विदेशों में रहने वाले मास्टरमाइंड साइबर ठगों से जुड़े हुए हैं। पलवल एसपी वरुण सिंगला ने प्रेस वार्ता कर बताया कि इस ग्रहण का पर्दाफाश कर पलवल पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है जल्द ही पुलिस से अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करेगी और साथ ही पैसों की बारामती की जाएगी । बाईट- वरुण सिंगला, एसपी, पलवल
2
comment0
Report
PKPankaj Kumar
Aug 26, 2025 11:33:01
Motihari, Bihar:
मोतिहारी में एक तरफ यूरिया खाद के लिए मारामारी हो रही है किसान परेशान है वहीं दूसरी तरफ पूर्वी चंपारण जिले में कृषि विभाग के अधिकारी और तस्कर यूरिया और खाद की तस्करी का बड़ा खेल कर रहे हैं । खाद की दुकानों पर किसानों की लंबी-लंबी कतार देखने को मिल रही है , खाद 300 के बजाय 500 में खरीदारी हो रही है वैसे स्थिति में मोतिहारी में डीएम सौरभ जोरवाल के निर्देश के बाद खाद्य तस्कर के ऊपर अब जिला प्रशासन बड़ी कार्रवाई करने में जुट गई है। आधी रात को सदर एसडीएम के नेतृत्व में मुफस्सिल थाना के बथना गांव में वार्ड नंबर 9 के पास एक बोलेरो पिकअप पर यूरिया और खाद की तस्करी कर रहे विकेश कुमार को पकड़ा वही विकेश कुमार की निशानदेही पर एक ईंट भट्ठे के चिमनी में बने ऑफिस में यूरिया की स्टॉक को पुलिस ने बरमाद किया है। पकड़े गए तस्कर ने तस्करी के खेल का एसडीएम के पूछताछ के दौरान खुलासा भी किया है । लगातार पूर्वी चंपारण जिले के भारत नेपाल सीमा इलाकों में खाद की तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है किसानों को खाद मिलने में काफी परेशानी हो रही है लेकिन तस्कर कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर खाद के तस्करी का बड़ा खेल कर रहे हैं।
4
comment0
Report
PKPankaj Kumar
Aug 26, 2025 11:32:44
Motihari, Bihar:
Anchor:--मोतिहारी में साइबर ठग गिरोह का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है बेतिया के रहने वाले अखिलेश, मनीष, रोहित औऱ आनंद कुमार जो एक साइबर ठग गिरोह का टीम बनाकर लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर उनसे पैसे ठगने का बड़ा काम करते थे पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं के निर्देश पर यह लोग लोगों को डिजिटल अरेस्ट करते थे दूसरे के नाम पर यूपीआई भेज कर उसमें पैसे मंगवाते थे जिसके बाद स्तुति कुमारी लड़कीं से 30 हजार की ठगी इनलोगों ने डिजिटल अरेस्ट कर किया और बाद में जब स्तुति कुमारी ने साइबर थाने में इसकी शिकायत की और पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पुलिस भी भौचक रह गई। पुलिस ने चार साइबर ठग को गिरफ्तार किया है इनके पास से पासबुक एटीएम यूपीआई के साथ-साथ कई कागजात बरामद किए हैं और इनका पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया है वही साइबर डीएसपी अभिनव पाराशर ने इसकी जानकारी देते हुए कहा की बेतिया के रहने वाले साइबर ठग गिरोह ने कई लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर भोली भाली जनता को ठगता था विदेश में नौकरी दिलाने और झूठ का परिवार के लोगो के बंधक बनाने का दावा करता था जिसके बाद पुलिस ने जाच शुरू की और पुलिस ने उनके पास से दो लैपटॉप 12 मोबाइल 20 सिम 62 एटीएम 28 बैंक पासबुक दो आधार कार्ड दो पैन कार्ड के साथ कई कागजात भी बरामद किया है।। Byte:--अभिनव परासर साइबर डीएसपी मोतिहारी
1
comment0
Report
RSRajendra sharma
Aug 26, 2025 11:32:32
Kota, Rajasthan:
KOTA भाजपा सरकार के विरोध में एक साथ दिखे कांग्रेसी, एक जाजम पर देहात एवं जिला कांग्रेस कमेठी, भाजपा सरकार के विरुद्ध एक मत दिखे कांग्रेसी, वोट चोरी,स्मार्ट मीटर,अतिवृष्टि का मुआवजा, निगम पार्षदों से भेदभाव पूर्ण रवैया सहित तमाम मुद्दों पर दिखा विरोध, राज्य एवं केंद्र की भाजपा सरकार का नकाब उतारने का समय आगया-प्रहलाद गुंजल, वोट चोरी का सिर्फ एक विधानसभा का डाटा हुआ लीक, अभी अन्य की बारी हे, देश सरकार की मर्जी से नहीं संविधान से चलता हैं, संविधान की शक्ति भारत की जनता में निहित, बाइट प्रहलाद गुंजल,,,लोकसभा प्रत्याशी कांग्रेस कोटा बूंदी संसदीय क्षेत्र
4
comment0
Report
ACAmit Chaudhary
Aug 26, 2025 11:32:23
Palwal, Haryana:
पलवल पलवल में पहली बार नेटबॉल नेशनल चैम्पियनशिप आयोजित करवाई जाएगी। एंकर : पलवल, राष्ट्रीय नेटबॉल विकास समिति के चेयरमैन एवं हरियाणा नेटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिओम कौशिक ने आज पलवल के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह के सभागार में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार के खेल मंत्री गौरव गौतम के निर्देशन में आगामी 28 से 31 अगस्त तक पलवल के नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में पहली बार नेटबॉल नेशनल चैम्पियनशिप आयोजित करवाई जाएगी। हरियाणा नेटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिओम कौशिक ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश भर के 26 राज्यों के खिलाड़ी भाग लेगें। उन्होंने बताया कि यह आयोजन पलवल जिला के खेल क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। अध्यक्ष हरिओम कौशिक ने कहा कि हरियाणा राज्य सीनियर नेटबॉल चैंपियनशिप में पलवल जिला के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल खिताब अपने नाम किया। गुरुग्राम में आयोजित इस प्रतियोगिता में पलवल की लडकों की टीम ने रजत पदक तथा लड़कियों की टीम ने कांस्य पदक जीत कर जिले का नाम रोशन किया। उन्होंने कहा कि पलवल के युवाओं की यह सफलता आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की खेल नीति के अंतर्गत पदक विजेता खिलाड़ियों को खेल कोटा आरक्षण का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज युवा खेल के क्षेत्र में अपनी मेहनत के बल पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतकर देश और प्रदेश के नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता को लेकर खिलाडियों में जोश और उत्साह भरा हुआ है। बाइट : हरिओम कौशिक अध्यक्ष हरियाणा नेटबॉल एसोसिएशन फाइल नं
1
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Aug 26, 2025 11:32:09
Bijnor, Uttar Pradesh:
बिजनौर--शिक्षा का मंदिर बना जंग का अखाड़ा। मामूली कहासुनी के बाद शिक्षकों के दो गुटों में जमकर हुई मारपीट।कक्षा में बच्चों के सामने ही हुई शिक्षकों में मारपीट।कॉलेज में अन्य शिक्षकों ने कराया बीच बचाव। दोनों पक्षों ने थाने पहुंच कर एक दूसरे के खिलाफ दी तहरीर। धामपुर के K.M. इंटर कॉलेज का पूरा मामला। धामपुर SDM है KM इंटर कॉलेज के प्रबंधक।
2
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Aug 26, 2025 11:32:02
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर ब्रेकिंग ट्रेन को डिरेल करने की की गई साजिश पटरी पर लकड़ी की ब्रेंच रख कर की गई साजिश लकड़ी की ब्रेंच होने से टला बड़ा हादसा शरारती तत्वों ने ट्रेन को डिरेल करने की कोशिश चालक ने ट्रेन रोककर दी जी आर पी को सूचना मौके पर पहुंची जी आर पी व थाना पुलिस जॉच में जुटी घटना देर रात्रि की पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा मामला चौबेपुर थाना क्षेत्र के देदूपुर गाँव के पास बने अंडर पास की
4
comment0
Report
RSRajendra sharma
Aug 26, 2025 11:31:58
Kota, Rajasthan:
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एक दिवसीय कोटा दौरे पर बिरला ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में नवीन ओपीडी ब्लाॅक का लोकार्पण कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र में हो रहा है 600 करोड़ की लागत से चिकित्सालय भवन का निर्माण चिकित्सालय की पहचान ईंट-पत्थरों से नहीं बल्कि चिकित्सकों से होती है-बिरला एन्कर: एक दिवसीय कोटा दौरे पर पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज दादाबाड़ी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में नवीन ओपीडी ब्लाॅक और उन्नयन कार्याे का लोकार्पण किया। इस दौरान कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा सहित चिकित्सा विभाग से जुडे़ चिकिस्ताधिकारी मौजूद रहे। अपने वक्तव्य में बिरला ने कहा कि ईंट पत्थर के भवन से कभी किसी चिकित्सालय की पहचान नहीं होती है। चिकित्सालय की पहचान होती है वहां के चिकित्सको, नर्सिंग स्टाफ और नर्सिंग कर्मचारियों से। इस सामुदायिक केन्द्र में काम करने वाले कर्मचारियों सेवा भाव और मन से यहां पर काम किया है जिससे इस चिकित्सालय की पहचान बनी है। बिरला ने कहा कि कोटा को आने वाले में चिकित्सा का बड़ा हब बनाएगें। कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र में 600 करोड़ की लागत से चिकित्सालय भवन का निर्माण हो रहा है। आने वाले समय में बड़े शहरों में जो चिकित्सा सुविधाएं मिलती हैं वो कोटा मेडिकल काॅलेज अस्पताल में मिलना शुरू हो जाएगी। 30 किलोमीटर के ईलाके के अंदर चिकित्सालय हो जहां पर मरीजों को बेहतर सुविधा मिल सके। बाइट: ओम बिरला, लोकसभा अध्यक्ष
1
comment0
Report
SPSANDHI PARVEZ MAYURBHAI
Aug 26, 2025 11:31:44
Sundar Nagar, Himachal Pradesh:
સુરેન્દ્રનગર થાન તાલુકાના તરણેતર ખાતે યોજાનાર વિશ્વ પ્રસિદ્ધ ભાતીગળ લોકમેળાનો આજ થી થયો પ્રારંભ નાયબ મુખ્ય દંડક જગદીશભાઈ મકવાણા, ચોટીલાના ધારાસભ્ય શામજીભાઈ ચૌહાણ, પ્રકાશ વરમોરા સહીતનાઓના વરદ હસ્તે તરણેતરના મેળાને ખુલ્લો મૂકવામાં આવશે ત્રિનેત્રેશ્વર મહાદેવની પુજા, અર્ચના, જલાભિષેક અને આરતી કરી તરણેતરના મેળાને ખુલ્લો મૂકવામાં આવ્યો આજથી આગામી તારીખ ૨૯ ઓગસ્ટ સુધી ચાલશે વિશ્વ પ્રસિદ્ધ તરણેતરનો ભાતિગળ લોકમેળો પશુ મેળો અને પ્રદર્શન, ગ્રામીણ રમતોત્સવ, પારંપરિક ગ્રામીણ સ્પર્ધાઓનું પણ મંત્રીઓ દ્વારા ઉદ્દઘાટન કરવામાં આવશે લોકનૃત્ય, સંતવાણી, ગ્રામીણ રમતોત્સવ, પશુ પ્રદર્શન, સાંસ્કૃતિક સ્પર્ધાઓ સહિતના વિવિધ કાર્યક્રમો આકર્ષણનું કેન્દ્ર બનશે ૧૦ ડીવાયએસપી, ૫૦ પીઆઈ, ૧૦૦ પીએસઆઈ, હેડ કોન્સ્ટેબલ, કોન્સ્ટેબલ, મહિલા પોલીસ, હોમગાર્ડ, જીઆરડી સહિત ૨૫૦૦ પોલીસ કર્મચારીઓ બંદોબસ્તમાં તૈનાત રહેશે ૦૪ દિવસ દરમિયાન તરણેતરના ભાતીગળ લોકમેળામાં લાખો લોકોની ભીડ ઉમટી પડશે
1
comment0
Report
RSRajendra sharma
Aug 26, 2025 11:31:21
Kota, Rajasthan:
KOTA रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के शातिर आरोपी भवानीशंकर योगी को किया गिरफ्तार, फर्जी प्लॉट की रशीद देकर करता था धोखाधड़ी, 4.40 लाख की धोखाधड़ी का मामला, अपराधी पर कई आपराधिक रिकार्ड हैं दर्ज, अन्य मामले में हत्या के प्रयास एवं आर्म्स एक्ट में लंबे समय से फरार स्थायी आरोपी आनंद कुमार उर्फ मोनू को किया गिरफ्तार, शहर SP तेजस्विनी गौतम के नेतृत्व में हुई कार्यवाही,
2
comment0
Report
ADAnkush Dhobal
Aug 26, 2025 11:30:54
Shimla, Himachal Pradesh:
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी का बॉयकॉट जारी है. भारतीय जनता पार्टी विधायक दल राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी से न तो कोई सवाल पूछ रहा है और न ही उनके विभाग सम्बंधित की चर्चा में हिस्सा ले रहा है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने राजस्व मंत्री के व्यवहार के चलते उनसे किसी भी तरह का सवाल पूछने की बात कही है. वहीं, राजस्व मंत्री जगत सिंह ने की भी अपनी बात से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का कहना है कि राजस्व मंत्री सच बोलते हैं, इसलिए भारतीय जनता पार्टी के विधायक बौखलाए हुए हैं. इस सबके बीच फ़िलहाल गतिरोध समाप्त होता हुआ नज़र नहीं आ रहा है. बाइट-1- जयराम ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष बाइट-2- जगत सिंह नेगी, राजस्व मंत्री बाइट-3- सुखविंदर सिंह सुक्खू, CM, हिमाचल प्रदेश
0
comment0
Report
Aug 26, 2025 11:22:26
Musafirkhana, Uttar Pradesh:
अमेठी दो बोरी यूरिया खाद के लिए किसानों ने अपनी जान जोखिम में डाली यूरिया खाद के लिए किसानों की भारी भीड़ और अव्यवस्था से केंद्र पर मची भगदड़ जैसी स्थिति धक्का-मुक्की में कई किसान जमीन पर भी गिर पड़े ग्रामीणों ने प्रशासन से सुरक्षित और व्यवस्थित खाद वितरण की मांग की जायस क्षेत्र के बहादुरपुर स्थित इफको केंद्र पर खाद वितरण के दौरान मची अफरा-तफरी
3
comment0
Report
ADAjay Dubey
Aug 26, 2025 11:21:33
Singrauli, Madhya Pradesh:
सिंगरौली ब्रेकिंग  एनसीएल खदान में चाकूबाजी से मचा हड़कंप... सिंगरौली जिले के जयंत परियोजना के भिड़े दो एनसीएल कर्मचारी...  NCL कर्मचारी धर्मेंद्र मिश्रा पर दिनदहाड़े चाकू से घायल. इस दौरान मौके पर मौजूद रहे भारी संख्या में एनसीएल कर्मचारी... घायल धर्मेंद्र मिश्रा को नेहरू अस्पताल में कराया गया भर्ती... हमले में घायल कर्मचारी का इलाज जारी...  आरोपी एनसीएल कर्मचारी रामनरेश चौधरी पुलिस ने किया गिरफ्तार... जयंत चौकी क्षेत्र का मामला...
3
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Aug 26, 2025 11:20:23
Sidhi, Madhya Pradesh:
सीधी ब्रेकिंग:- कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में सर्प दंश से छात्रा की मौत, कक्षा 7 में अध्यनरत थी छात्रा पूजा बैग, अचानक बीती रात छात्रावास के भीतर सर्प दंश से उपचार के दरमियान छात्र की हुई मौत, घटना के बाद छात्रावास समेत अध्यनरत छात्राओं में हड़कंप, इस घटना के बाद जांच में जुटी पुलिस, विभागीय अफसरो ने भी छात्रावास की जांच के लिए आदेश, साफ सफाई के अभाव के चलते छात्रावास में था सर्प का डेरा, जिसके डसने से छात्रा की हुई है मौत, आदिवासी वनांचल कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास कुसमी का है मामला।।
4
comment0
Report
Advertisement
Back to top