Back
पलवल पुलिस ने 10 साइबर ठगों को किया गिरफ्तार, करोड़ों की ठगी का खुलासा!
ACAmit Chaudhary
Aug 26, 2025 11:34:07
Palwal, Haryana
palwal
पलवल पुलिस ने नामी 10 आरोपी पकड़े
एंकर - पलवल पुलिस ने 10 ऐसे साईबर ठगों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने पैसे इन्वेस्टमेंट कराकर डबल करने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी की थी।
पुलिस ने आरोपियों से 27 मोबाइल फोन, 9 पासबुक सहित कई एटीएम बरामद किए।
पलवल एसपी वरुण सिंगला ने प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी दी ।
वीओ - पलवल पुलिस की गिरफ्त में दिखाई दे रहे यह ऐसे साइबर ठग है जो लोगों से पैसा इन्वेस्टमेंट कराकर डबल करने के नाम पर साईंबर ठगी का गोरखधंधा चलाते थे।अब तक ये ठग लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी कर चुके हैं।
पलवल पुलिस ने इन्हें पलवल से 1500 किलोमीटर दूर बिहार के जोगबनी बॉर्डर से गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी पश्चिम बंगाल, राजस्थान, एमपी और नेपाल के रहने वाले हैं।
पलवल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए कोर्ट में पेश किया।
पलवल पुलिस पूछताछ के दौरान इन आरोपियों से पैसों की रिकवरी करेगी। साथ ही गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
आपको बता दें कि इस गिरोह ने पलवल के एक व्यक्ति से करीब ₹10000 की ठगी की थी। जिसके बाद पलवल साइबर थाना पुलिस ने इन आरोपियों को बिहार के जोगबनी बॉर्डर पर जाकर फर्जी कॉल सेंटर से धर दबोचा।
ये आरोपी पूरे देश भर में लोगों से साइबर ठगी किया करते थे।
पुलिस के अनुसार इनके तार विदेशों में रहने वाले मास्टरमाइंड साइबर ठगों से जुड़े हुए हैं।
पलवल एसपी वरुण सिंगला ने प्रेस वार्ता कर बताया कि इस ग्रहण का पर्दाफाश कर पलवल पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है जल्द ही पुलिस से अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करेगी और साथ ही पैसों की बारामती की जाएगी ।
बाईट- वरुण सिंगला, एसपी, पलवल
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MPMAHESH PARIHAR1
FollowAug 26, 2025 14:32:40Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ शहर की श्री कृष्ण गौशाला द्वारा गणेश महोत्सव को लेकर खास नवाचार किया गया है। इसके लिए श्री कृष्ण गौशाला के द्वारा गोवंश के गोबर में विभिन्न सामग्रियों को मिलाकर इको फ्रेंडली गणेश बनाए जा रहे हैं। श्री कृष्ण गौशाला द्वारा बनाए गणेश शहरवासियों को भी खूब भा रहे हैं। श्री कृष्ण गौशाला के अध्यक्ष प्रेम दाधीच से जी मीडिया ने की खास बातचीत और बताया क्यों खास है इको फ्रेंडली गणेश....
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
3
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 26, 2025 14:32:33Jodhpur, Rajasthan:
फलोदी
फलोदी- जिले के बाप थाना क्षेत्र के बड़ी सिर्ड गांव मे 24 अगस्त की देर रात को रामदेवरा दर्शन के लिए जा रहे यात्री को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर। गभीर हालत मे यात्री को अस्पताल ले जाते समय बीच रास्ते में हुई थी मौत।
मृतक के शव को रखवाया गया था बाप मौर्चरी मे। मृतक के पास किसी भी तरह का कोई दस्तावेज व मोबाइल फोन नही होने से अभी तक शव की नही हुई पहचान। मृतक के दाहिने हाथ की कलाई पर बना है टैटू व कलाई पर कालूराम, सुनीता देवी गुदा हुआ है।
मृतक की पहचान नहीं होने पर नियमानुसार मृतक का किया जाएगा अन्तिम संस्कार।
2
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowAug 26, 2025 14:32:28Morena, Madhya Pradesh:
एंकर- ग्वालियर पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में पहुंचे एक युवक की शिकायत देखकर पुलिस अधिकारी हैरत में पड़ गए जब उसने बोला कि मैं जिंदा हूं। तब पुलिस युवक को देखती और उसके पास मौजूद दस्तावेजों को देखती। युवक ने कहा कि साहब यही तो परेशानी है। मुझे कागजों में मारा हुआ घोषित कर दिया है जबकि मैं जिंदा हूँ, उसने कहा मेरे साथ धोखा करने वाले ने उसकी जिंदगी ख़राब कर दी है। जिसके खिलाफ में कार्रवाई चाहता हूं। वहीं पुलिस ने युवक को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
वीओ- दअरसल ग्वालियर पुलिस अधीक्षक कार्यालय की की जनसुनवाई में आज खिड़की मोहल्ला निवासी अजय प्रजापति एक आवेदन लेकर पहुंचा उसने पुलिस अफसरों को बताया कि जिसके साथ वहां काम करता था उसने कुछ साल पहले उसके आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बीमा के नाम पर लिए थे और फिर नगर निगम से मृत्यु प्रमाणपत्र बनवा कर उसे मरा घोषित कर दिया गया। पीड़ित अजय ने बताया कि सुरेश उर्फ़ भूरा प्रजापति ठेकेदारी का काम करता है वहां भी उसके साथ काम करता था। 2019 में भूरा ने उससे कहा कि तेरा बीमा कराना है तो मुझे आधार कार्ड, बैंक पासबुक आदि दे दो और उसने उसे दे दिए। लेकिन बाद में अब उसे पता चला कि उसने उसका नगर निगम से फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र बनवा लिया है। उसने बताया इस बात का खुलासा तब हुआ जब वहां मोबाइल फाइनेंस कराने गया था वहां आधार की ओटीपी नहीं आई तो उन्होंने आधार अपडेट कराने के लिए कहा मैंने अपडेट कराया लेकिन फिर भी ओटीपी नहीं आई तो मैंने जानकारी पता की तो मालूम चला कि नगर निगम से उसका मृत्यु प्रमाणपत्र जारी हो चुका है जिस कारण उसकी समग्र आईडी में उसे मृत घोषित कर दिया गया है। इस धोखे की शिकायत लेकर अजय पुलिस थाने में शिकायत करने गया वहां बताया कि किसी ने उसे जिन्दा रहते फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र बनवा दिया है लेकिन पुलिस ने शिकायत नहीं ली। तब थक हार कर हारकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ग्वार लगाने आया हूं। उसने आशंका जताई है कि उनके नाम पर लिए गए बीमे की राशि हड़पने के लिए ही उसे जिन्दा होते हुए कागजों में मार दिया गया है। जब से उसे कागजों में मारा गया है तब उसका आधार कार्ड बंद हो गया है राशन मिलना बंद हो गया उसके तीन बच्चियां है उनका स्कूल में एडमिशन नहीं हो पा रहा है। सरकार की किसी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। उसने कहा कि फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने वाले पर कार्रवाई की जाये और उसे दस्तावेजों में फिर से जिन्दा घोषित किया जाए। वहीं पुलिस ने उसकी बात को सुनने के बाद उसे आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
बाइट- अजय प्रजापति -फरियादी
बाइट- हिना खान -CSP ग्वालियर
1
Report
NSNAVEEN SHARMA
FollowAug 26, 2025 14:32:18Bhiwani, Haryana:
बाइट : रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा
रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा भिवानी के बवानी खेड़ा के गांव चांग में बोले
कुर्सी जाने वाला 130वां संशोधन पास नहीं होने देंगे
SIR मुद्दे पर बोले सांसद दीपेन्द्र हुड्डा
देश आज जान चुका है, भाजपा चुनाव आयोग के साथ मिलकर चुनावी नतीजे प्रभावित करती है
राहुल गांधी ने कर्नाटक की सीट के रिज़ल्ट रखे, चुनाव आयोग के पास उसका कोई जवाब नहीं
महाराष्ट्र व हरियाणा में भी ऐसा ही बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां हुई हैं
हम बहुत जल्द हरियाणा के ऐसे तथ्य जनता के समक्ष रखेंगे
30 दिन की जेल पर PM व CM की कुर्सी जाने के बिल पर बोले
ये अपराध की बजाय विपक्ष को खत्म करने का बिल है
ये ED से गिरफ़्तारी करवाकर ग़ैर भाजपा सरकारों को खत्म करने का बिल है
11 साल में ED ने सिर्फ विपक्ष के नेताओं पर कार्यवाही की है
ये कानून पहले होता तो दिल्ली व झारखंड की सरकार खत्म हो जाती
ये कानून प्रजातंत्र पर प्रहार है, जिसे हम पास नहीं होने देंगे
मनीषा मौत मामले व विधानसभा में इस हंगामे पर बोले सांसद दीपेन्द्र हुड्डा
प्रदेश में बराबर का बहुत है, सरकार को विपक्ष की ताक़त दिख गई होगी
CM हैं नायब, कानून व्यवस्था है ग़ायब
आज हरियाणा फिरौती, हत्या व गैंग का प्रदेश बन चुका है
कांग्रेस सरकार में जनता बेख़ौफ़ थी, अब अपराधी बेख़ौफ़ हैं
चांग गाँव में पूर्व विधायक शशी परमार के भाई के निधन पर शोक प्रकट करने पहुंचे थे दीपेंद्र
भिवानी के बवानी खेड़ा के गांव चांग में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने 30 दिन की जेल पर कुर्सी जाने वाले कानून को विपक्ष की सरकारों को गिराने वाला कानून बताकर इसे पास ना होने देने का दावा किया। साथ ही कहा कि हरियाणा में कांग्रेस राज में जनता और अब भाजपा राज में गुंडे बेख़ौफ़ है।
रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र भिवानी के बवानी खेड़ा के चांग गांव में पूर्व विधायक शशि परमार के बड़े भाई राजकुमार के निधन पर शोक प्रकट करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए SIR व वोट चोरी के मुद्दे से लेकर हरियाणा में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा।
सबसे पहले सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने SIR मुद्दे पर कहा कि आज पूरा देश जान चुका है कि भाजपा चुनाव आयोग से मिलकर चुनावी नतीजे प्रभावित करती है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कर्नाटक की एक सीट के द तथ्य दिए, चुनाव आयोग के पास उसका कोई जवाब नहीं। साथ ही कहा कि ऐसा ही गड़बड़ी महाराष्ट्र व हरियाणा में हुई। दीपेन्द्र ने कहा कि हरियाणा में की गई गड़बड़ियों के साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और जल्द ही इन्हें जनता के समक्ष रखा जाएगा।
वहीं संविधान में 130वें संशोधन यानी 30 दिन की जेल होने पर CM से PM तक की कुर्सी जाने वाले बिल को दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि ये अपराध या भ्रष्टाचार को खत्म करने की बजाय विपक्ष को खत्म करने का कानून होगा, जिसे हम संसद या लोकसभा में पास नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि ये कानून पहले होता तो भाजपा झारखंड व दिल्ली की सरकारों को खत्म कर चुकी होती। उन्होंने कहा कि ED के माध्यम से भाजपा इस कानून का दुरुपयोग करेगी। क्योंकि ED सिर्फ विपक्ष के नेताओं पर कार्यवाही करती है।
इसके साथ ही मनीषा मौत मामले की गुंज विधानसभा में गुजने पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस को जनता ने बराबर का बहुमत दिया है। सरकार को अब इसका एहसास भी हो गया होगा। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा फिरोती, मर्डर व दलीलों पर अत्याचार का प्रदेश बन चुका है। आज हर गैंग में कितने फिरोती माँगी, इसकी होड़ है। दीपेन्द्र ने कहा कि हरियाणा में जब कांग्रेस सरकार थी, तब जनता बेख़ौफ़ थी और अब भाजपा सरकार में गुंडे बदमाश बेख़ौफ़ हैं।
दीपेन्द्र हुड्डा ने हरियाणा सरकार की अपराध पर पकड़ ना होने के आरोप जड़कर कुर्सी जाने वाले बिल को पास ना होने का दावा किया है। साथ ही हरियाणा में वोट चोरी जनता के सामने लाने की बात कही है। अब देखना होगा कि कांग्रेस ये तथ्य कब और किस रूप में जनता के समक्ष लाती है।
1
Report
NZNaveen Zee
FollowAug 26, 2025 14:31:28Rewari, Haryana:
with walkthrough
रेवाड़ी में बारिश के बाद जलभराव....
सचिवालय की छत टपकी..…
VIP इलाकों में 2 फीट तक पानी भरा....
पानी में से निकलते दिखे स्कूली बच्चे…..
एक बार फिर से फेल हुए प्रशासन और सरकार के दावे ……
एंकर - रेवाड़ी में मंगलवार को हुई बारिश ने शहर की हालत बिगाड़ दी। कई इलाकों में पानी भर गया।रेवाड़ी शहर के हिंदु स्कूल, मॉडल टाउन, गांधी चौक, बीएमजी मॉल, महाराणा प्रताप चौक, सरकूलर रोड व पुरानी सब्जी मंडी में बारिश के कारण जलभराव से हालात बदतर नजर आए। जहाँ तक की स्कूली बच्चों को भी पानी से निकलते हुए जाना पड़ा।
विओ- रेवाड़ी में बारिश दोपहर करीब 12 बजे शुरू हुई, जिसके बाद लघु सचिवालय की इमारत तक टपकने लगी। छत से पानी गिरने की वजह से कामकाज ठप हो गया। पुलिस, आबकारी विभाग समेत अन्य दफ्तरों में जरूरी फाइलों को बचाने के लिए बैनर और दूसरी चीजों से ढंकना पड़ा। कॉरिडोर में पानी भरने के कारण कर्मचारी काम छोड़कर बाहर निकल आए। बारिश में खासकर दुपहिया वाहन चालक परेशान दिखाई दिए।
विओ - मानसून सीजन से पहले नगर परिषद के द्वारा ड्रेनेज साफ करवाने का दावा किया गया था। लेकिन मानसून के अंतिम चरण की बारिश ने भी नगर परिषद के दावों की पोल खोल दी। शहर के कुछ हिस्सों में तो करीब 2 फीट तक पानी खड़ा हो गया है। ऐसे हालात में लोग खासे परेशान नजर आए।
बाइट -सभी शहर निवासी
2
Report
AMANIL MOHANIA
FollowAug 26, 2025 14:31:19Nuh, Haryana:
Story :- नूंह पुलिस की साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, तीन ठग गिरफ्तार, 73 एटीएम कार्ड, 10 फर्जी सिम और स्विफ्ट कार बरामद।
नूंह सीआईए की साइबर ठगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई से साइबर ठगों में मचा हड़कंप। सीआईए पुलिस टीम ने साइबर ठगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी खातों के 73 एटीएम, 10 फर्जी सिम कार्ड व एक शिफ्ट गाड़ी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। उक्त जानकारी देते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष यादव ने बताया कि नूंह सीआईए प्रभारी जंगशेर के नेतृत्व में तीन साइबर ठगों को सलंबा बस अड्डे से गिरफ्तार किया है। आयुष यादव ने बताया कि जिनमें से एक अकरम पुत्र फरीद निवासी आकेड़ा से 27 एटीएम व तीन फर्जी सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। सब्बीर पुत्र फकरुद्दीन निवासी शिलाखडी फरीदाबाद से 25 एटीएम और 4 फर्जी सिम कार्ड बरामद हुए हैं, वहीं तीसरे आरोपी अरमान पुत्र कमरुद्दीन निवासी मालब नूंह से 21 एटीएम तीन फर्जी सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। आयुष यादव ने बताया कि तीनों आरोपियों से 73 एटीएम कार्ड व 10 फर्जी सिम कार्ड बरामद करने के साथ-साथ एक शिफ्ट गाड़ी भी बरामद की गई है। आयुष यादव ने बताया कि नूंह जिले में साइबर ठगों के खिलाफ इस तरह की बड़ी कार्रवाई पुलिस के लिए काफी बड़ी कामयाबी है। इसकी गहनता से जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से बरामद किए गए एटीएम कार्डों के खातों को खंगाला जाएगा। तभी सही मायने में पता चल पाएगा कि तीनों आरोपियों ने कितने रुपए का फ्रॉड किया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी की विभिन्न पहलुओं से जांच की जा रही है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि कितने लोगों से कितने रूपए की ठगी की गई है।
आरोपी लोगों से कैसे करते थे पैसों की ठगी?
सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष यादव ने बताया कि तीनों आरोपी लोगों को फेक कॉलर बनकर दूसरे के खाते को इस्तेमाल कर उसमें साइबर ठगी करके पैसे डलवाकर व दूसरे के खातों को खरीदकर व लोगों को होटल बुकिंग व ऑनलाइन निवेश करने का झांसा देकर ठगी करने का काम करते थे।
बाइट :-- आयुष यादव सहायक पुलिस अधीक्षक नूंह।
0
Report
VSVIPIN SHARMA
FollowAug 26, 2025 14:31:11Kaithal, Haryana:
Kaithal Breaking news
Reporter Vipin Sharma
2608ZDN_KTH_ED_RAID_R
कैथल के हुड्डा 19 पार्ट 2 में सचदेवा हाउस पर चल रही है ई डी की रेड , पंजाब नंबर की चार गाड़ियों में आए थे अधिकारी, रेड के कारण का नहीं पता, घर के अंदर ई डी केअधिकारी मौजूद.
रेड खत्म हो चुकी है अधिकारी बिना मीडिया से बात करें निकल गए ।
0
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowAug 26, 2025 14:31:01Kurukshetra, Haryana:
पुलिसकर्मी की मुस्तैदी से बची वारदात,आरोपी ने की लाडवा में शराब ठेका पर फायरिंग की कौशिश,पुलिसकर्मी की मुस्तैदी के चलते भागा आरोपी,पुलिस ने केस दर्ज कर की जांच शुरू
कुरुक्षेत्र: मंगलवार को लाडवा में पुलिस जवान की मुस्तैदी के चलते फायरिंग की वारदात टली गई है। शराब के ठेका पर फायरिंग करने एक आया था लेकिन ठेके पर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी की मुस्तैदी के चलते बिना फायरिंग के वह वहां से भागा गया।सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतीक गहलोत ने बताया कि ठेका पर फायर करने की नियत से एक आरोपी लाडवा के इन्द्री चौंक स्थित शराब के
ठेका पर पहुंचा। इससे पहले कि आरोपी ठेका पर फायरिंग करता शराब ठेका पर सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी ने उसे देख लिया। पुलिस कर्मचारी को देख आरोपी बिना फायरिंग किए ही भाग निकला। पुलिस कर्मचारी और शराब ठेका पर मौजूद कर्मचारियों ने आरोपी का पीछा किया। पुलिस कर्मचारी ने आरोपी पर फायर भी किया लेकिन आरोपी कुछ दूरी पर खड़ी कार में बैठकर भाग निकला। सूचना पर पुलिस द्बारा मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।
बाईट: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतीक गहलोत
0
Report
ACAshish Chauhan
FollowAug 26, 2025 14:30:46Jaipur, Rajasthan:
PHED में अधिकारी के दफ्तर में दो कर्मचारी संगठन भिडे,थाने तक पहुंचा मामला,कई कर्मचारियों के चोटे आई
आशीष चौहान,
जयपुर-PHED में ACE शुभांशु दीक्षित के दफ्तर में आज शाम कर्मचारियों के बीच जमकर हाथापाई हुई.मारपीट में कई कर्मचारियों के चोटे आई.अब पूरा मामला बजाज नगर थाने तक पहुंच गया.अतिरिक्त मुख्य अभियंता के कार्यालय में मारपीट इतनी हुई कि दफ्तर के फर्श पर खून ही खून दिखाई दिया.मारपीट के दौरान जमकर लात घूसे चले,कुर्सियां फेली गई.ACE दीक्षित ने कहा कि वाटर वर्क्स कर्मचारी संगठन से वार्ता हो रही थी,तभी बिना इजाजत दूसरे संगठन के कर्मचारी मेरे दफ्तर में आए.इस दौरान मेरे दफ्तर के अंदर कर्मचारियों ने मारपीट की.इस मामले में कर्मचारियों से मिली शिकायत थाने में भेजी है.इंटक संगठन के अध्यक्ष संजय सिंह शेखावत ने कहा कि कल वार्ता हुई,उसी संदर्भ में ACE के दफ्तर गए थे.इस दौरान हमसे झडप की गई.अपशब्दों का इस्तेमाल किया.वहीं वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ अध्यक्ष कुलदीप यादव ने कहा कि ACE के दफ्तर में आकर दूसरे संगठन के कर्मचारियों ने मीटिंग में आकर मारपीट की.कुछ दिन पहले कर्मचारी जयसिंह मीणा ने भी थाने में मारपीट की शिकायत दी थी.
बाइट-शुभांशु दीक्षित,एसीई,पीएचईडी
बाइट-कुलदीप यादव,अध्यक्ष,वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ
बाइट-संजय शेखावत,अध्यक्ष,इंटक संगठन (बाइट 2 सी में अटैच)
इस खबर की फीड ओएफसी से स्लग से भेजी गई है.संजय शेखावत की बाइट 2 सी में अटैच है।
--
ASHISH CHAUHAN
ZEE MEDIA
JAIPUR
096102-22689
0
Report
DSdevendra sharma2
FollowAug 26, 2025 14:30:29Rajsamand, Mohi, Rajasthan:@ devendra_jpr
राजसमंद के नाथद्वारा से खबर,
राह चलते युवक की संदिग्ध मौत,
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव लिया कब्जे में,
पुलिस ने शव को रखवाया नाथद्वारा चिकित्सालय की मोर्चरी,
पुलिस जुटी है मृतक की शिनाख्त के प्रयास में,
नाथद्वारा के मुख्य बस स्टैंड के पास की घटना,
राजसमंद।
राजसमंद जिले के नाथद्वारा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।बता दें कि नाथद्वारा के मुख्य बस स्टैंड के पास एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। राह चलते लोगों ने युवक को अचेत अवस्था में देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नाथद्वारा चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयासों में जुटी हुई है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि युवक के बारे में कुछ जानकारी मिल सके।फिलहाल नाथद्वारा में इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Report
Hathras, Uttar Pradesh:
कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के जिला अस्पताल के सामने अचानक आए सड़क के गड्ढे के कारण ई रिक्शा पलट गया। मौके पर राहगीरों की भीड़ जुट गई। राहगीरों की मदद से ई रिक्शा चालक व सवारियों को रेस्क्यू कर रिक्शे से निकाला गया। ई रिक्शा के पलटने से रिक्शे में सवार सभी सवारियां सुरक्षित है। और स्थानीय लोगों की मदद से रिक्शा को सीधा कर सवारियों को अपने अपने घर भेज दिया गया है।
3
Report
Manpur, Madhya Pradesh:
ऐतिहासिक महत्व के स्थल दशरथ घाट की वनभूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालो पर मानपुर वन अमले ने कार्रवाई करते हुए लगभग 10 हेक्टर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया है ग्राम कलहरी के सोटहा हार दशरथ घाट पीएफ 313 की इस वनभूमि पर स्थानीय कमला बैगा,जयभान सिंह, विंदेश्वरी केवट आदि ने अतिक्रमण रखा था जिस पर एसडीओ फारेस्ट बीएस उप्पल के निर्देशन में मानपुर रेंज ऑफिसर मुकेश अहिरवार की टीम द्वारा उक्त अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है।जिसमें विभागीय वीरेंद्र सिंह,जनार्दन गौतम,रोशनलाल तिवारी,विक्रम सिकरवार,बीटगार्ड-ओमप्रकाश प्रजापति,अनीता दहायत,रणवीर रघुवंशी,सहायक कर्मी-जीतेंद्र द्विवेदी पप्पू वर्मा मोतीलाल जायसवाल आदि वन अमला मौजूद रहा।
4
Report
Itia Thok, Uttar Pradesh:
इटियाथोक। कजरी तीज को भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए लाखों श्रद्धालुओं ने सरयू नदी से जल भरकर पैदल ही पौराणिक पृथ्वीनाथ भीमेश्वर महादेव मंदिर पहुंचते रहे।कड़ी धूप और बरसात भी इनके उत्साह को कम नहीं कर पाई।बोल बम का नारा वातावरण में गूंजता रहा। भगवान शिव की भक्ति में लोग डूबे रहे।
3
Report
MKMohammad Khan
FollowAug 26, 2025 14:19:27Bhilwara, Rajasthan:
Name- peeru mohmmad, mansuri
Mobile No- 9828206655
District -Bhilwara
Local Location-mandalgarh
Breaking
माण्डलगढ़:
स्टाम्प पेपर पर सौदेबाज़ी कर युवतियों को जिस्मफ़रोशी के दलदल में धकेला गया हैं,,,,,,
भीलवाड़ा में मांडलगढ़ के काछोला थाना क्षेत्र मे दलालों ने स्टाम्प पेपर पर सौदेबाज़ी कर भोली-भाली लड़कियों को फँसाकर उन्हें जिस्मफ़रोशी के धंधे में धकेल दिय जाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया हैं।
पीड़ित युवतियों ने बताया कि वे लंबे समय से न्याय के लिए भटक रही हैं, लेकिन काछोला थाना पुलिस दलालों के ख़िलाफ़ कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही हैं। इस कारण पीड़िताएँ मानसिक और सामाजिक त्रासदी झेल रही हैं।
पीड़ित युवतियों का आरोप हैं कि उनके माता पिता को बचपन में लड़कियों के बेहतर जीवन का झाँसा दिया गया, बाद में दबाव और धमकियों के ज़रिए जिस्मफ़रोशी में धकेल दिया गया। यहाँ तक कि सौदेबाज़ी स्टाम्प पेपर पर की गई, जो दलालों की संगठित और योजनाबद्ध आपराधिक गतिविधि को उजागर करता है।
स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं और मांग की है कि इस पूरे रैकेट की निष्पक्ष जाँच कर दोषियों को सख़्त से सख़्त सज़ा दी जाए।
दलालों ने मासूम बेटियों की ज़िंदगियाँ स्टाम्प पेपर पर सौदेबाज़ी कर बेच डालीं… और उन्हें धकेल दिया जिस्मफ़रोशी के दलदल में।
जिसे कानून की नज़र में सबूत माना जाता है… उसी स्टाम्प पेपर पर किया गया इन बेटियों का सौदा।
और हैरानी की बात तो ये है कि—
पीड़िताएँ महीनों से न्याय की गुहार लगा रही हैं… लेकिन पुलिस कार्रवाई करने से बचती नज़र आ रही है।
"सोचिए… जब बेटियाँ इंसाफ़ की आस लेकर पुलिस थानों के चक्कर लगाती हैं…
लेकिन कानून के रखवाले ही खामोश बने रहते हैं… तो फिर सवाल उठना लाज़मी है।
आख़िर क्यों दलालों के ख़िलाफ़ अब तक कोई कड़ी कार्रवाई नहीं हुई?
आख़िर क्यों पीड़िताओं की आवाज़ अनसुनी कर दी गई?
और क्या हमारी व्यवस्था इन गुनाहगारों के सामने घुटनों पर है?"
"दलालों की खुलेआम करतूतें… पुलिस की खामोशी… और बेटियों की बेबसी…
ये तीन तस्वीरें समाज को आईना दिखा रही हैं।
आज सवाल सिर्फ़ इतना है कि क्या बेटियों को इंसाफ़ मिलेगा या फिर कागज़ों में दर्ज ये सौदेबाज़ी उनकी ज़िंदगी बर्बाद करती रहेगी?
बाइट। पीड़िताएं
नोट। इस खबर के विजुअल ओर बाइट साथ मे हैं।
*Twitter ID* -@ Peerumansuri92
3
Report
STSharad Tak
FollowAug 26, 2025 14:19:197
Report