Back
पाकिस्तान कनेक्शन: मोतिहारी के साइबर ठगों का बड़ा खुलासा!
PKPankaj Kumar
Aug 26, 2025 11:32:44
Motihari, Bihar
Anchor:--मोतिहारी में साइबर ठग गिरोह का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है बेतिया के रहने वाले अखिलेश, मनीष, रोहित औऱ आनंद कुमार जो एक साइबर ठग गिरोह का टीम बनाकर लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर उनसे पैसे ठगने का बड़ा काम करते थे पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं के निर्देश पर यह लोग लोगों को डिजिटल अरेस्ट करते थे दूसरे के नाम पर यूपीआई भेज कर उसमें पैसे मंगवाते थे जिसके बाद स्तुति कुमारी लड़कीं से 30 हजार की ठगी इनलोगों ने डिजिटल अरेस्ट कर किया और बाद में जब स्तुति कुमारी ने साइबर थाने में इसकी शिकायत की और पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पुलिस भी भौचक रह गई। पुलिस ने चार साइबर ठग को गिरफ्तार किया है इनके पास से पासबुक एटीएम यूपीआई के साथ-साथ कई कागजात बरामद किए हैं और इनका पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया है वही साइबर डीएसपी अभिनव पाराशर ने इसकी जानकारी देते हुए कहा की बेतिया के रहने वाले साइबर ठग गिरोह ने कई लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर भोली भाली जनता को ठगता था विदेश में नौकरी दिलाने और झूठ का परिवार के लोगो के बंधक बनाने का दावा करता था जिसके बाद पुलिस ने जाच शुरू की और पुलिस ने उनके पास से दो लैपटॉप 12 मोबाइल 20 सिम 62 एटीएम 28 बैंक पासबुक दो आधार कार्ड दो पैन कार्ड के साथ कई कागजात भी बरामद किया है।।
Byte:--अभिनव परासर साइबर डीएसपी मोतिहारी
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AMANIL MOHANIA
FollowAug 26, 2025 14:31:19Nuh, Haryana:
Story :- नूंह पुलिस की साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, तीन ठग गिरफ्तार, 73 एटीएम कार्ड, 10 फर्जी सिम और स्विफ्ट कार बरामद।
नूंह सीआईए की साइबर ठगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई से साइबर ठगों में मचा हड़कंप। सीआईए पुलिस टीम ने साइबर ठगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी खातों के 73 एटीएम, 10 फर्जी सिम कार्ड व एक शिफ्ट गाड़ी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। उक्त जानकारी देते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष यादव ने बताया कि नूंह सीआईए प्रभारी जंगशेर के नेतृत्व में तीन साइबर ठगों को सलंबा बस अड्डे से गिरफ्तार किया है। आयुष यादव ने बताया कि जिनमें से एक अकरम पुत्र फरीद निवासी आकेड़ा से 27 एटीएम व तीन फर्जी सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। सब्बीर पुत्र फकरुद्दीन निवासी शिलाखडी फरीदाबाद से 25 एटीएम और 4 फर्जी सिम कार्ड बरामद हुए हैं, वहीं तीसरे आरोपी अरमान पुत्र कमरुद्दीन निवासी मालब नूंह से 21 एटीएम तीन फर्जी सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। आयुष यादव ने बताया कि तीनों आरोपियों से 73 एटीएम कार्ड व 10 फर्जी सिम कार्ड बरामद करने के साथ-साथ एक शिफ्ट गाड़ी भी बरामद की गई है। आयुष यादव ने बताया कि नूंह जिले में साइबर ठगों के खिलाफ इस तरह की बड़ी कार्रवाई पुलिस के लिए काफी बड़ी कामयाबी है। इसकी गहनता से जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से बरामद किए गए एटीएम कार्डों के खातों को खंगाला जाएगा। तभी सही मायने में पता चल पाएगा कि तीनों आरोपियों ने कितने रुपए का फ्रॉड किया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी की विभिन्न पहलुओं से जांच की जा रही है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि कितने लोगों से कितने रूपए की ठगी की गई है।
आरोपी लोगों से कैसे करते थे पैसों की ठगी?
सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष यादव ने बताया कि तीनों आरोपी लोगों को फेक कॉलर बनकर दूसरे के खाते को इस्तेमाल कर उसमें साइबर ठगी करके पैसे डलवाकर व दूसरे के खातों को खरीदकर व लोगों को होटल बुकिंग व ऑनलाइन निवेश करने का झांसा देकर ठगी करने का काम करते थे।
बाइट :-- आयुष यादव सहायक पुलिस अधीक्षक नूंह।
0
Report
VSVIPIN SHARMA
FollowAug 26, 2025 14:31:11Kaithal, Haryana:
Kaithal Breaking news
Reporter Vipin Sharma
2608ZDN_KTH_ED_RAID_R
कैथल के हुड्डा 19 पार्ट 2 में सचदेवा हाउस पर चल रही है ई डी की रेड , पंजाब नंबर की चार गाड़ियों में आए थे अधिकारी, रेड के कारण का नहीं पता, घर के अंदर ई डी केअधिकारी मौजूद.
रेड खत्म हो चुकी है अधिकारी बिना मीडिया से बात करें निकल गए ।
0
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowAug 26, 2025 14:31:01Kurukshetra, Haryana:
पुलिसकर्मी की मुस्तैदी से बची वारदात,आरोपी ने की लाडवा में शराब ठेका पर फायरिंग की कौशिश,पुलिसकर्मी की मुस्तैदी के चलते भागा आरोपी,पुलिस ने केस दर्ज कर की जांच शुरू
कुरुक्षेत्र: मंगलवार को लाडवा में पुलिस जवान की मुस्तैदी के चलते फायरिंग की वारदात टली गई है। शराब के ठेका पर फायरिंग करने एक आया था लेकिन ठेके पर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी की मुस्तैदी के चलते बिना फायरिंग के वह वहां से भागा गया।सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतीक गहलोत ने बताया कि ठेका पर फायर करने की नियत से एक आरोपी लाडवा के इन्द्री चौंक स्थित शराब के
ठेका पर पहुंचा। इससे पहले कि आरोपी ठेका पर फायरिंग करता शराब ठेका पर सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी ने उसे देख लिया। पुलिस कर्मचारी को देख आरोपी बिना फायरिंग किए ही भाग निकला। पुलिस कर्मचारी और शराब ठेका पर मौजूद कर्मचारियों ने आरोपी का पीछा किया। पुलिस कर्मचारी ने आरोपी पर फायर भी किया लेकिन आरोपी कुछ दूरी पर खड़ी कार में बैठकर भाग निकला। सूचना पर पुलिस द्बारा मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।
बाईट: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतीक गहलोत
0
Report
ACAshish Chauhan
FollowAug 26, 2025 14:30:46Jaipur, Rajasthan:
PHED में अधिकारी के दफ्तर में दो कर्मचारी संगठन भिडे,थाने तक पहुंचा मामला,कई कर्मचारियों के चोटे आई
आशीष चौहान,
जयपुर-PHED में ACE शुभांशु दीक्षित के दफ्तर में आज शाम कर्मचारियों के बीच जमकर हाथापाई हुई.मारपीट में कई कर्मचारियों के चोटे आई.अब पूरा मामला बजाज नगर थाने तक पहुंच गया.अतिरिक्त मुख्य अभियंता के कार्यालय में मारपीट इतनी हुई कि दफ्तर के फर्श पर खून ही खून दिखाई दिया.मारपीट के दौरान जमकर लात घूसे चले,कुर्सियां फेली गई.ACE दीक्षित ने कहा कि वाटर वर्क्स कर्मचारी संगठन से वार्ता हो रही थी,तभी बिना इजाजत दूसरे संगठन के कर्मचारी मेरे दफ्तर में आए.इस दौरान मेरे दफ्तर के अंदर कर्मचारियों ने मारपीट की.इस मामले में कर्मचारियों से मिली शिकायत थाने में भेजी है.इंटक संगठन के अध्यक्ष संजय सिंह शेखावत ने कहा कि कल वार्ता हुई,उसी संदर्भ में ACE के दफ्तर गए थे.इस दौरान हमसे झडप की गई.अपशब्दों का इस्तेमाल किया.वहीं वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ अध्यक्ष कुलदीप यादव ने कहा कि ACE के दफ्तर में आकर दूसरे संगठन के कर्मचारियों ने मीटिंग में आकर मारपीट की.कुछ दिन पहले कर्मचारी जयसिंह मीणा ने भी थाने में मारपीट की शिकायत दी थी.
बाइट-शुभांशु दीक्षित,एसीई,पीएचईडी
बाइट-कुलदीप यादव,अध्यक्ष,वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ
बाइट-संजय शेखावत,अध्यक्ष,इंटक संगठन (बाइट 2 सी में अटैच)
इस खबर की फीड ओएफसी से स्लग से भेजी गई है.संजय शेखावत की बाइट 2 सी में अटैच है।
--
ASHISH CHAUHAN
ZEE MEDIA
JAIPUR
096102-22689
0
Report
DSdevendra sharma2
FollowAug 26, 2025 14:30:29Rajsamand, Mohi, Rajasthan:@ devendra_jpr
राजसमंद के नाथद्वारा से खबर,
राह चलते युवक की संदिग्ध मौत,
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव लिया कब्जे में,
पुलिस ने शव को रखवाया नाथद्वारा चिकित्सालय की मोर्चरी,
पुलिस जुटी है मृतक की शिनाख्त के प्रयास में,
नाथद्वारा के मुख्य बस स्टैंड के पास की घटना,
राजसमंद।
राजसमंद जिले के नाथद्वारा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।बता दें कि नाथद्वारा के मुख्य बस स्टैंड के पास एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। राह चलते लोगों ने युवक को अचेत अवस्था में देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नाथद्वारा चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयासों में जुटी हुई है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि युवक के बारे में कुछ जानकारी मिल सके।फिलहाल नाथद्वारा में इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Report
Hathras, Uttar Pradesh:
कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के जिला अस्पताल के सामने अचानक आए सड़क के गड्ढे के कारण ई रिक्शा पलट गया। मौके पर राहगीरों की भीड़ जुट गई। राहगीरों की मदद से ई रिक्शा चालक व सवारियों को रेस्क्यू कर रिक्शे से निकाला गया। ई रिक्शा के पलटने से रिक्शे में सवार सभी सवारियां सुरक्षित है। और स्थानीय लोगों की मदद से रिक्शा को सीधा कर सवारियों को अपने अपने घर भेज दिया गया है।
3
Report
Manpur, Madhya Pradesh:
ऐतिहासिक महत्व के स्थल दशरथ घाट की वनभूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालो पर मानपुर वन अमले ने कार्रवाई करते हुए लगभग 10 हेक्टर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया है ग्राम कलहरी के सोटहा हार दशरथ घाट पीएफ 313 की इस वनभूमि पर स्थानीय कमला बैगा,जयभान सिंह, विंदेश्वरी केवट आदि ने अतिक्रमण रखा था जिस पर एसडीओ फारेस्ट बीएस उप्पल के निर्देशन में मानपुर रेंज ऑफिसर मुकेश अहिरवार की टीम द्वारा उक्त अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है।जिसमें विभागीय वीरेंद्र सिंह,जनार्दन गौतम,रोशनलाल तिवारी,विक्रम सिकरवार,बीटगार्ड-ओमप्रकाश प्रजापति,अनीता दहायत,रणवीर रघुवंशी,सहायक कर्मी-जीतेंद्र द्विवेदी पप्पू वर्मा मोतीलाल जायसवाल आदि वन अमला मौजूद रहा।
0
Report
Itia Thok, Uttar Pradesh:
इटियाथोक। कजरी तीज को भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए लाखों श्रद्धालुओं ने सरयू नदी से जल भरकर पैदल ही पौराणिक पृथ्वीनाथ भीमेश्वर महादेव मंदिर पहुंचते रहे।कड़ी धूप और बरसात भी इनके उत्साह को कम नहीं कर पाई।बोल बम का नारा वातावरण में गूंजता रहा। भगवान शिव की भक्ति में लोग डूबे रहे।
0
Report
MKMohammad Khan
FollowAug 26, 2025 14:19:27Bhilwara, Rajasthan:
Name- peeru mohmmad, mansuri
Mobile No- 9828206655
District -Bhilwara
Local Location-mandalgarh
Breaking
माण्डलगढ़:
स्टाम्प पेपर पर सौदेबाज़ी कर युवतियों को जिस्मफ़रोशी के दलदल में धकेला गया हैं,,,,,,
भीलवाड़ा में मांडलगढ़ के काछोला थाना क्षेत्र मे दलालों ने स्टाम्प पेपर पर सौदेबाज़ी कर भोली-भाली लड़कियों को फँसाकर उन्हें जिस्मफ़रोशी के धंधे में धकेल दिय जाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया हैं।
पीड़ित युवतियों ने बताया कि वे लंबे समय से न्याय के लिए भटक रही हैं, लेकिन काछोला थाना पुलिस दलालों के ख़िलाफ़ कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही हैं। इस कारण पीड़िताएँ मानसिक और सामाजिक त्रासदी झेल रही हैं।
पीड़ित युवतियों का आरोप हैं कि उनके माता पिता को बचपन में लड़कियों के बेहतर जीवन का झाँसा दिया गया, बाद में दबाव और धमकियों के ज़रिए जिस्मफ़रोशी में धकेल दिया गया। यहाँ तक कि सौदेबाज़ी स्टाम्प पेपर पर की गई, जो दलालों की संगठित और योजनाबद्ध आपराधिक गतिविधि को उजागर करता है।
स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं और मांग की है कि इस पूरे रैकेट की निष्पक्ष जाँच कर दोषियों को सख़्त से सख़्त सज़ा दी जाए।
दलालों ने मासूम बेटियों की ज़िंदगियाँ स्टाम्प पेपर पर सौदेबाज़ी कर बेच डालीं… और उन्हें धकेल दिया जिस्मफ़रोशी के दलदल में।
जिसे कानून की नज़र में सबूत माना जाता है… उसी स्टाम्प पेपर पर किया गया इन बेटियों का सौदा।
और हैरानी की बात तो ये है कि—
पीड़िताएँ महीनों से न्याय की गुहार लगा रही हैं… लेकिन पुलिस कार्रवाई करने से बचती नज़र आ रही है।
"सोचिए… जब बेटियाँ इंसाफ़ की आस लेकर पुलिस थानों के चक्कर लगाती हैं…
लेकिन कानून के रखवाले ही खामोश बने रहते हैं… तो फिर सवाल उठना लाज़मी है।
आख़िर क्यों दलालों के ख़िलाफ़ अब तक कोई कड़ी कार्रवाई नहीं हुई?
आख़िर क्यों पीड़िताओं की आवाज़ अनसुनी कर दी गई?
और क्या हमारी व्यवस्था इन गुनाहगारों के सामने घुटनों पर है?"
"दलालों की खुलेआम करतूतें… पुलिस की खामोशी… और बेटियों की बेबसी…
ये तीन तस्वीरें समाज को आईना दिखा रही हैं।
आज सवाल सिर्फ़ इतना है कि क्या बेटियों को इंसाफ़ मिलेगा या फिर कागज़ों में दर्ज ये सौदेबाज़ी उनकी ज़िंदगी बर्बाद करती रहेगी?
बाइट। पीड़िताएं
नोट। इस खबर के विजुअल ओर बाइट साथ मे हैं।
*Twitter ID* -@ Peerumansuri92
2
Report
STSharad Tak
FollowAug 26, 2025 14:19:193
Report
NPNavratan Prajapat
FollowAug 26, 2025 14:19:09Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा सुजानगढ़
लोकेशन सुजानगढ़
स्थानीय संवाददाता राजकुमार चोटिया
मोबाइल 9214650451
बरसाती पानी निकासी नहीं होने से फूटा आक्रोश,
रोड को जाम कर प्रशासन और नगर परिषद के खिलाफ की नारेबाजी व प्रदर्शन
सुजानगढ़।
सुजानगढ़ में रविवार की रात हुई भारी बारिश के बाद अब भी शहर के नया बास, दुलिया बास, होली धोरा, नाथो तालाब बास, वाल्मीकि बस्ती सहित अनेक मोहल्लों में सड़क और लोगों के घरों में पानी भरा हुआ है। सैंकड़ों घरों में पानी भरा होने के कारण लोगों के सामने खाने पीने सोने की समस्या आ रही है। नगर परिषद की ढिलाई के चलते मंगलवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। नाथो तालाब क्षेत्र में रास्तों और घरों में पानी भरा होने के कारण आक्रोशित लोगों ने पहले नाथो तालाब रोड को जाम कर प्रशासन और नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद घंटाघर पहुंच कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान बैरिकेडिंग लगा कर तीन तरफ से रास्ते को बंद कर दिया गया। जिसके कारण वाहन चालकों को घूम कर अपने गंतव्य के लिए जाना पड़ा। प्रदर्शन में शामिल महिलाओं का कहना था कि हमारे घरों में पानी भरा है, जिससे हम खाना भी नहीं बन पा रहे हैं। लेकिन बारिश के दो दिन बाद भी प्रशासन ना तो पानी निकल पाया, ना ही हमारी कोई सुध ली। वहीं, नगर परिषद कार्यालय में वार्ड नं 37, 38, 44, 45, 47 व 49 के लोगों ने जलभराव की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया। पार्षद तरुण सियोता, पार्षद शारदा मंडावरिया, पार्षद रेवंत मल पंवार, पार्षद प्रतिनिधि गणेश मंडावरिया, पार्षद प्रतिनिधि प्रेम स्वामी के नेतृत्व में लोगों ने प्रदर्शन करते हुए नगरपरिषद प्रशासन, सभापति एवं नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ जम कर नारेबाजी करते हुए कार्यवाहक आयुक्त चारवी और चूरू नगर परिषद की एक्सईएन पूर्णिमा यादव का घेराव किया। आयुक्त ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि तीन सबमर्सिबल और मंगवाए गए है सुजानगढ़ के 8 और आसपास के क्षेत्रों से 16 पीटीओ मांगकर लगाए गए हैं।
बाइट गणेश मंडावरिया, पार्षद प्रतिनिधि
4
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 26, 2025 14:18:59Jodhpur, Rajasthan:
जोधपु-- - प्रथम पूज्य भगवान गणेश की चतुर्थी पर कल शहर सहित जिलेभर में गणेश मंदिरों में विशेष पूजन अर्चन के साथ उनके दर्शन के लिए अल सुबह से लेकर रात तक श्रद्धालुओं का रैला दिखाई देगा। शहर के प्रसिद्ध रातानाडा गजानन मंदिर हो या सोजती गेट के गणेश या फिर ईश्किया गणेश हर मंदिर को इस बार विशेष रूप से सजाया गया है। मंदिरों में सुबह मंगला आरती के साथ आमजन के दर्शन के लिए मंदिरों के पट खोल दिए जाएंगे। रातानाडा स्थित गजानन मंदिर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर 51000 लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा। इसके लिए मंदिर परिसर में बीते दो दिन से लड्डू बनाने का काम चल रहा है। कारीगर गोंद, मेवा, मिश्री कलाकंद आदि से लड्डू बना रहे हैं। मंदिर के पुजारी महेश अबोटी ने बताया- इस बार गणेश चतुर्थी पर बुधवार का विशेष संयोग बना रहा है, जो विशेष फलदाई रहता है। ऐसे में भगवान गणपति को लड्डू, मोदक का भोग लगाया जाएगा। इसके साथ ही मेवे के बने 101 किलो लड्डू भी बनवाए जा रहे हैं। भगवान को भोग लगाने के बाद मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद के तौर पर लड्डू बांटे जाएंगे। वही मंदिर में गणेश चतुर्थी के मौके पर होने वाली भीड़ को देखते हुए विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। यहां पर मंदिर के स्वयंसेवक भी सेवाएं देंगे वहीं महिला और पुरुषों के लिए अलग से लाइन बनाई गई है। सुरक्षा के लिए पुलिस का भारी जाप्ता भी तैनात किया जाएगा ताकि भक्तों को दर्शन करने के दोरान किसी प्रकार की समस्या ना हो सके।
गणेश चतुर्थी के साथ ही कल कई लोगो द्वारा अपने घरो में भी गणेश प्रतिमाए स्थापित कर दस दिन तक उनका पूजन किया जाएगा। एवं अनन्त चतुर्थदर्शी को विसर्जन किया जाएगा। इसके लिए आज दिन भर बाजारों में सडको के किनारे रंग बिरंगे गणेश प्रतिमाए सजी हुई थी जो लोगो को अपनी ओर आकृषित कर रही थी।
3
Report
DIDamodar Inaniya
FollowAug 26, 2025 14:18:51Nagaur, Rajasthan:
डीडवाना
डीडवाना जिले के लालास गांव मे संदिग्ध परिस्थितियों में हुई विवाहिता की मौत के मामले को लेकर आज मृतका संगीता के परिजनों व ग्रामीणों द्वारा मामले की निष्पक्ष से जांच करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर चितावा थाने के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. मृतका के परिजनों ने विवाहिता के ससुराल पक्ष व पति व पति की प्रेमिका पर ही हत्या का आरोप लगाते हुए मृतका के पति व उसकी प्रेमिका का नार्को टेस्ट करवाने की मांग की है. मृतका संगीता के भाई ने बताया कि मेरी बहन की सडयंत्र के तहत हत्या की गई है और पुलिस इस पुरे मामले को दबाने मे लगी. वही मेरी बहन को जब तक न्याय नही मिलेगा धरना प्रदर्शन किया जायेगा.वही इधर इस पुरे मामले को लेकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ कारवाही की मांग करते हुए पुलिस के डीजीपी से बात की है. और मामले मे मौके पर मिले साक्ष्यो के आधार पर निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ करवाई करने व पीडित परिवार को न्याय दिलाने की बात कही है.
बाइट - मृतका संगीता का भाई
4
Report
HBHeeralal Bhati
FollowAug 26, 2025 14:18:44Jalore, Rajasthan:
जालौर के सायला से बड़ी खबर
सायला क्षेत्र के जवाई (सुकड़ी )नदी में छः लोगो के डूबने कि आशंका,नदी किनारे एक बोलेरो व 6 जोड़ी जूते मिलने कि खबर,आसाना के पास जवाई (सुकड़ी)नदी कि रपट के पास डूबने कि खबर,ग्रामीणों कि सूचना पर सायला पुलिस पहुँची मौके पर,ग्रामीण व पुलिस जुटी जाँच में
1
Report
VKVINOD KANDPAL
FollowAug 26, 2025 14:18:33Haldwani, Uttarakhand:
OPEN PTC- हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में 6 महीने से सेलरी ना मिलने से परेशान कर्मचारियों ने अनोखा प्रदर्शन किया
CLOSE PTC- इस दौरान विधायक बंशीधर भगन ने प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों से वादा किया की वो इस मामले को सीएम धामी तक पहुंचाएंगे
NEED INPUT- सुशीला तिवारी अस्पताल के आगे से PTC
2
Report