Back
ओम बिरला का कोटा दौरा: स्वास्थ्य केन्द्र में नवाचार का लोकार्पण!
RSRajendra sharma
Aug 26, 2025 11:31:58
Kota, Rajasthan
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एक दिवसीय कोटा दौरे पर
बिरला ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में नवीन ओपीडी ब्लाॅक का लोकार्पण
कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र में हो रहा है 600 करोड़ की लागत से चिकित्सालय भवन का निर्माण
चिकित्सालय की पहचान ईंट-पत्थरों से नहीं बल्कि चिकित्सकों से होती है-बिरला
एन्कर: एक दिवसीय कोटा दौरे पर पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज दादाबाड़ी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में नवीन ओपीडी ब्लाॅक और उन्नयन कार्याे का लोकार्पण किया। इस दौरान कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा सहित चिकित्सा विभाग से जुडे़ चिकिस्ताधिकारी मौजूद रहे। अपने वक्तव्य में बिरला ने कहा कि ईंट पत्थर के भवन से कभी किसी चिकित्सालय की पहचान नहीं होती है। चिकित्सालय की पहचान होती है वहां के चिकित्सको, नर्सिंग स्टाफ और नर्सिंग कर्मचारियों से। इस सामुदायिक केन्द्र में काम करने वाले कर्मचारियों सेवा भाव और मन से यहां पर काम किया है जिससे इस चिकित्सालय की पहचान बनी है। बिरला ने कहा कि कोटा को आने वाले में चिकित्सा का बड़ा हब बनाएगें। कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र में 600 करोड़ की लागत से चिकित्सालय भवन का निर्माण हो रहा है। आने वाले समय में बड़े शहरों में जो चिकित्सा सुविधाएं मिलती हैं वो कोटा मेडिकल काॅलेज अस्पताल में मिलना शुरू हो जाएगी। 30 किलोमीटर के ईलाके के अंदर चिकित्सालय हो जहां पर मरीजों को बेहतर सुविधा मिल सके।
बाइट: ओम बिरला, लोकसभा अध्यक्ष
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Itia Thok, Uttar Pradesh:
इटियाथोक। कजरी तीज को भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए लाखों श्रद्धालुओं ने सरयू नदी से जल भरकर पैदल ही पौराणिक पृथ्वीनाथ भीमेश्वर महादेव मंदिर पहुंचते रहे।कड़ी धूप और बरसात भी इनके उत्साह को कम नहीं कर पाई।बोल बम का नारा वातावरण में गूंजता रहा। भगवान शिव की भक्ति में लोग डूबे रहे।
0
Report
MKMohammad Khan
FollowAug 26, 2025 14:19:27Bhilwara, Rajasthan:
Name- peeru mohmmad, mansuri
Mobile No- 9828206655
District -Bhilwara
Local Location-mandalgarh
Breaking
माण्डलगढ़:
स्टाम्प पेपर पर सौदेबाज़ी कर युवतियों को जिस्मफ़रोशी के दलदल में धकेला गया हैं,,,,,,
भीलवाड़ा में मांडलगढ़ के काछोला थाना क्षेत्र मे दलालों ने स्टाम्प पेपर पर सौदेबाज़ी कर भोली-भाली लड़कियों को फँसाकर उन्हें जिस्मफ़रोशी के धंधे में धकेल दिय जाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया हैं।
पीड़ित युवतियों ने बताया कि वे लंबे समय से न्याय के लिए भटक रही हैं, लेकिन काछोला थाना पुलिस दलालों के ख़िलाफ़ कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही हैं। इस कारण पीड़िताएँ मानसिक और सामाजिक त्रासदी झेल रही हैं।
पीड़ित युवतियों का आरोप हैं कि उनके माता पिता को बचपन में लड़कियों के बेहतर जीवन का झाँसा दिया गया, बाद में दबाव और धमकियों के ज़रिए जिस्मफ़रोशी में धकेल दिया गया। यहाँ तक कि सौदेबाज़ी स्टाम्प पेपर पर की गई, जो दलालों की संगठित और योजनाबद्ध आपराधिक गतिविधि को उजागर करता है।
स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं और मांग की है कि इस पूरे रैकेट की निष्पक्ष जाँच कर दोषियों को सख़्त से सख़्त सज़ा दी जाए।
दलालों ने मासूम बेटियों की ज़िंदगियाँ स्टाम्प पेपर पर सौदेबाज़ी कर बेच डालीं… और उन्हें धकेल दिया जिस्मफ़रोशी के दलदल में।
जिसे कानून की नज़र में सबूत माना जाता है… उसी स्टाम्प पेपर पर किया गया इन बेटियों का सौदा।
और हैरानी की बात तो ये है कि—
पीड़िताएँ महीनों से न्याय की गुहार लगा रही हैं… लेकिन पुलिस कार्रवाई करने से बचती नज़र आ रही है।
"सोचिए… जब बेटियाँ इंसाफ़ की आस लेकर पुलिस थानों के चक्कर लगाती हैं…
लेकिन कानून के रखवाले ही खामोश बने रहते हैं… तो फिर सवाल उठना लाज़मी है।
आख़िर क्यों दलालों के ख़िलाफ़ अब तक कोई कड़ी कार्रवाई नहीं हुई?
आख़िर क्यों पीड़िताओं की आवाज़ अनसुनी कर दी गई?
और क्या हमारी व्यवस्था इन गुनाहगारों के सामने घुटनों पर है?"
"दलालों की खुलेआम करतूतें… पुलिस की खामोशी… और बेटियों की बेबसी…
ये तीन तस्वीरें समाज को आईना दिखा रही हैं।
आज सवाल सिर्फ़ इतना है कि क्या बेटियों को इंसाफ़ मिलेगा या फिर कागज़ों में दर्ज ये सौदेबाज़ी उनकी ज़िंदगी बर्बाद करती रहेगी?
बाइट। पीड़िताएं
नोट। इस खबर के विजुअल ओर बाइट साथ मे हैं।
*Twitter ID* -@ Peerumansuri92
2
Report
STSharad Tak
FollowAug 26, 2025 14:19:193
Report
NPNavratan Prajapat
FollowAug 26, 2025 14:19:09Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा सुजानगढ़
लोकेशन सुजानगढ़
स्थानीय संवाददाता राजकुमार चोटिया
मोबाइल 9214650451
बरसाती पानी निकासी नहीं होने से फूटा आक्रोश,
रोड को जाम कर प्रशासन और नगर परिषद के खिलाफ की नारेबाजी व प्रदर्शन
सुजानगढ़।
सुजानगढ़ में रविवार की रात हुई भारी बारिश के बाद अब भी शहर के नया बास, दुलिया बास, होली धोरा, नाथो तालाब बास, वाल्मीकि बस्ती सहित अनेक मोहल्लों में सड़क और लोगों के घरों में पानी भरा हुआ है। सैंकड़ों घरों में पानी भरा होने के कारण लोगों के सामने खाने पीने सोने की समस्या आ रही है। नगर परिषद की ढिलाई के चलते मंगलवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। नाथो तालाब क्षेत्र में रास्तों और घरों में पानी भरा होने के कारण आक्रोशित लोगों ने पहले नाथो तालाब रोड को जाम कर प्रशासन और नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद घंटाघर पहुंच कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान बैरिकेडिंग लगा कर तीन तरफ से रास्ते को बंद कर दिया गया। जिसके कारण वाहन चालकों को घूम कर अपने गंतव्य के लिए जाना पड़ा। प्रदर्शन में शामिल महिलाओं का कहना था कि हमारे घरों में पानी भरा है, जिससे हम खाना भी नहीं बन पा रहे हैं। लेकिन बारिश के दो दिन बाद भी प्रशासन ना तो पानी निकल पाया, ना ही हमारी कोई सुध ली। वहीं, नगर परिषद कार्यालय में वार्ड नं 37, 38, 44, 45, 47 व 49 के लोगों ने जलभराव की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया। पार्षद तरुण सियोता, पार्षद शारदा मंडावरिया, पार्षद रेवंत मल पंवार, पार्षद प्रतिनिधि गणेश मंडावरिया, पार्षद प्रतिनिधि प्रेम स्वामी के नेतृत्व में लोगों ने प्रदर्शन करते हुए नगरपरिषद प्रशासन, सभापति एवं नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ जम कर नारेबाजी करते हुए कार्यवाहक आयुक्त चारवी और चूरू नगर परिषद की एक्सईएन पूर्णिमा यादव का घेराव किया। आयुक्त ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि तीन सबमर्सिबल और मंगवाए गए है सुजानगढ़ के 8 और आसपास के क्षेत्रों से 16 पीटीओ मांगकर लगाए गए हैं।
बाइट गणेश मंडावरिया, पार्षद प्रतिनिधि
3
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 26, 2025 14:18:59Jodhpur, Rajasthan:
जोधपु-- - प्रथम पूज्य भगवान गणेश की चतुर्थी पर कल शहर सहित जिलेभर में गणेश मंदिरों में विशेष पूजन अर्चन के साथ उनके दर्शन के लिए अल सुबह से लेकर रात तक श्रद्धालुओं का रैला दिखाई देगा। शहर के प्रसिद्ध रातानाडा गजानन मंदिर हो या सोजती गेट के गणेश या फिर ईश्किया गणेश हर मंदिर को इस बार विशेष रूप से सजाया गया है। मंदिरों में सुबह मंगला आरती के साथ आमजन के दर्शन के लिए मंदिरों के पट खोल दिए जाएंगे। रातानाडा स्थित गजानन मंदिर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर 51000 लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा। इसके लिए मंदिर परिसर में बीते दो दिन से लड्डू बनाने का काम चल रहा है। कारीगर गोंद, मेवा, मिश्री कलाकंद आदि से लड्डू बना रहे हैं। मंदिर के पुजारी महेश अबोटी ने बताया- इस बार गणेश चतुर्थी पर बुधवार का विशेष संयोग बना रहा है, जो विशेष फलदाई रहता है। ऐसे में भगवान गणपति को लड्डू, मोदक का भोग लगाया जाएगा। इसके साथ ही मेवे के बने 101 किलो लड्डू भी बनवाए जा रहे हैं। भगवान को भोग लगाने के बाद मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद के तौर पर लड्डू बांटे जाएंगे। वही मंदिर में गणेश चतुर्थी के मौके पर होने वाली भीड़ को देखते हुए विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। यहां पर मंदिर के स्वयंसेवक भी सेवाएं देंगे वहीं महिला और पुरुषों के लिए अलग से लाइन बनाई गई है। सुरक्षा के लिए पुलिस का भारी जाप्ता भी तैनात किया जाएगा ताकि भक्तों को दर्शन करने के दोरान किसी प्रकार की समस्या ना हो सके।
गणेश चतुर्थी के साथ ही कल कई लोगो द्वारा अपने घरो में भी गणेश प्रतिमाए स्थापित कर दस दिन तक उनका पूजन किया जाएगा। एवं अनन्त चतुर्थदर्शी को विसर्जन किया जाएगा। इसके लिए आज दिन भर बाजारों में सडको के किनारे रंग बिरंगे गणेश प्रतिमाए सजी हुई थी जो लोगो को अपनी ओर आकृषित कर रही थी।
0
Report
DIDamodar Inaniya
FollowAug 26, 2025 14:18:51Nagaur, Rajasthan:
डीडवाना
डीडवाना जिले के लालास गांव मे संदिग्ध परिस्थितियों में हुई विवाहिता की मौत के मामले को लेकर आज मृतका संगीता के परिजनों व ग्रामीणों द्वारा मामले की निष्पक्ष से जांच करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर चितावा थाने के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. मृतका के परिजनों ने विवाहिता के ससुराल पक्ष व पति व पति की प्रेमिका पर ही हत्या का आरोप लगाते हुए मृतका के पति व उसकी प्रेमिका का नार्को टेस्ट करवाने की मांग की है. मृतका संगीता के भाई ने बताया कि मेरी बहन की सडयंत्र के तहत हत्या की गई है और पुलिस इस पुरे मामले को दबाने मे लगी. वही मेरी बहन को जब तक न्याय नही मिलेगा धरना प्रदर्शन किया जायेगा.वही इधर इस पुरे मामले को लेकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ कारवाही की मांग करते हुए पुलिस के डीजीपी से बात की है. और मामले मे मौके पर मिले साक्ष्यो के आधार पर निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ करवाई करने व पीडित परिवार को न्याय दिलाने की बात कही है.
बाइट - मृतका संगीता का भाई
0
Report
HBHeeralal Bhati
FollowAug 26, 2025 14:18:44Jalore, Rajasthan:
जालौर के सायला से बड़ी खबर
सायला क्षेत्र के जवाई (सुकड़ी )नदी में छः लोगो के डूबने कि आशंका,नदी किनारे एक बोलेरो व 6 जोड़ी जूते मिलने कि खबर,आसाना के पास जवाई (सुकड़ी)नदी कि रपट के पास डूबने कि खबर,ग्रामीणों कि सूचना पर सायला पुलिस पहुँची मौके पर,ग्रामीण व पुलिस जुटी जाँच में
0
Report
VKVINOD KANDPAL
FollowAug 26, 2025 14:18:33Haldwani, Uttarakhand:
OPEN PTC- हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में 6 महीने से सेलरी ना मिलने से परेशान कर्मचारियों ने अनोखा प्रदर्शन किया
CLOSE PTC- इस दौरान विधायक बंशीधर भगन ने प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों से वादा किया की वो इस मामले को सीएम धामी तक पहुंचाएंगे
NEED INPUT- सुशीला तिवारी अस्पताल के आगे से PTC
0
Report
SKSHIV KUMAR
FollowAug 26, 2025 14:17:21Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- शाहजहांपुर के DM ऑफिस में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला अपने मरे हुए नवजात शिशु को लेकर पहुंच गई
CLOSE PTC- महिला की मांग की ही उसके बच्चे की मौत के जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए
NEED INPUT- DM ऑफिस के आगे से PTC
0
Report
RKRishikesh Kumar
FollowAug 26, 2025 14:17:14Nalanda, Bihar:
स्लग। डीएसपी पीसी न्यूज
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर: नालंदा पुलिस लगातार विधानसभा चुनाव पर्व एवं अवैध आग्नेयास्त्र मादक पदार्थ के विरुद्ध इलाके में छापेमारी अभियान चला रही है। इसी कड़ी में लहेरी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर शिवपुरी मोहल्ले में कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति मानपुर के इटौरा गांव का सागर प्रसाद है जो फिलहाल बिहार शरीफ के शिवपुरी मोहल्ले के किराया के मकान में रहता था। पुलिस ने गुप्त सूचना कार्रवाई करते हुए शिवपुरी मोहल्ले में छापेमारी कर दो पिस्टल तीन मैगजीन और 19 जिंदा कारतूस बरामद किया है। पूछताछ में पता चला कि सागर प्रसाद मछली व्यवसाय के साथ काम करता है। वहीं तेल्हाड़ा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर छज्जूपुर के ईट भट्टा पर छापेमारी करते हुए 17 पुड़िया ब्राउन शुगर मादक पदार्थ बरामद किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस ईट भट्टे पर मादक पदार्थ की बिक्री की जा रही है। इस मामले में एक अभियुक्त कौशल कुमार और बिट्टू को गिरफ्तार किया है।
बाइट।नुरुल हक सदर डीएसपी
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
0
Report
HGHarish Gupta
FollowAug 26, 2025 14:17:04Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर मे बीजेपी महिला मोर्चा ने जीतू पटवारी के बयान के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला दहन किया ,लेकिन बीजेपी के महिला मोर्चा के प्रदर्शन मे बीजेपी की महिलाये ही नही दिखी ,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष उमिला साहू के अलावा तीन महिला कार्यकर्ता ही इस प्रदर्शन मे शामिल हुये ,महिला मोर्चा कै इस प्रदर्शन मे पुरूष नेताओ के सहयोग से काग्रेस पीसीसी चीप जीतू पटवारी का पुतला दहन किया गया ,बीजेपी महिला मोर्चा के अगुवाई मे हुये महिला मोर्चा इस विरोध प्रदर्शन मे महिलाओं को ही नही जुटा पाई ,जीतू पटवारी के महिलाओं के शराब पीने के बयान पर हुये प्रदर्शन मे महिला मोर्चा का पुरूष नेताओं का सहयोग लेकर इस प्रदर्शन को करना पडा और छत्रसाल चौक मे जीतू पटवारी और राहुल गांधी का पुतला दहन कर बयान का विरोध कर जमकर नारेबाजी की ।
बाईट- उमिँला साहू -जिलाध्यक्ष बीजेपी महिला मोर्चा
0
Report
MKManitosh Kumar
FollowAug 26, 2025 14:16:45Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug-मुजफ्फरपुर में MBBS इंटर्न डॉक्टर स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर एक दिवसीय किया हड़ताल, एसकेएमसीएच में ओपीडी सेवा को रखा ठप,भटकते रहे मरीज, दूर से आए मरीजों को हुई परेशानी
Anchor - उतर बिहार की लाइफ लाइन श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में MBBS के 120 इंटर्न डॉक्टर मंगलवार को एक दिवसीय हड़ताल किया हैं.स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर सभी इंटर्न अस्पताल गेट के पास धरने पर बैठे हैं.इसके कारण ओपीडी सेवाएं पूरी तरह ठप हो गई हैं,हालांकि इमरजेंसी वार्ड की सेवाएं जारी रहा हैं ताकि गंभीर मरीजों को इलाज में दिक्कत न हो.
बताया जा रहा है कि राज्य में इंटर्न डॉक्टरों को मात्र 20,000 रुपये मासिक स्टाइपेंड मिलता है.वहीं पश्चिम बंगाल और ओडिशा में यह राशि करीब 43,000 रुपये, और आईजीआईएमएस पटना में लगभग 30,000 रुपये है.उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने 20 फरवरी 2014 को संकल्प जारी किया था कि हर तीन साल पर प्रशिक्षुओं और पीजी छात्रों के मानदेय में संशोधन होगा.अंतिम संशोधन 2022 में हुआ था.इसके बाद अब तक कोई बढ़ोतरी नहीं की गई, यही वजह है कि इंटर्न आंदोलन को मजबूर हैं.
हड़ताल पर बैठे इंटर्न डॉक्टरों का कहना है कि बढ़ती महंगाई और कार्यभार को देखते हुए 20 हजार रुपये अपर्याप्त हैं.वे न्यूनतम 40,000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड की मांग कर रहे हैं और समय पर भुगतान सुनिश्चित करने की अपील कर रहे हैं.
पूरे मामले को लेकर एसकेएमसीएच के प्रभारी अधीक्षक डॉ सतीश कुमार का ने बताया कि ओपीडी सेवा बंद होने से इलाज के लिए आने वाले मरीजों को भटकना पड़ रहा है.कई लोग जांच और दवा के लिए लौट गए है गंभीर मरीजों को ध्यान में रखते हुए इमरजेंसी सेवा चालू रखी गई है.
बाइट - डॉ सीपी कुमारी, इंटर्न
बाइट - डॉ सतीश कुमार, प्रभारी अधीक्षक, SKMCH
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Report
JAJhulan Agrawal
FollowAug 26, 2025 14:16:36Ramgarh Cantonment, Jharkhand:
KIND ATTEN : ZEE BIHAR JHARKHAND REPORTER JHULAN AGRAWAL PLACE: RAMGARH ( JHARKHAND) MOB: 7004279078 -9431923107 SLUG_2608ZBJ_RAM_RAJY MANTRI_R एंकर --वीओ -=-रामगढ़ के कुज्जू में स्थित जीएसआइ के नव पुन:निर्मित परिसर का केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री ने किया उद्घाटन
जीएसआई ने अपने 175 वर्षों के गौरवशाली इतिहास में भारत की खनिज संपदा की खोज और वैज्ञानिक अध्ययन में अतुल्य योगदान दिया है : दुबे
रामगढ़ :- कुज्जू के कुछ क्षेत्र में स्थित भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण देश की खनिज अन्वेषण एवं भूवैज्ञानिक अनुसंधान का प्रमुख संस्थान है। मंगलवार को फील्ड प्रशिक्षण केंद्र, एफटीसी कुजू के नवपुनर्निर्मित परिसर का उद्घाटन किया गयाlपरिसर का उद्घाटन मुख्य अतिथि भारत सरकार के कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने फीता काटकर किया। उनके साथ भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के महानिदेशक असित साहा,अपर महानिदेशक एवं पूर्वी क्षेत्र की विभागाध्यक्ष वर्षा अशोक अगलावे, उप महानिदेशक एवं विभागाध्यक्ष जीएसआई प्रशिक्षण संस्थान डॉ. एस. रवि,झारखंड राज्य इकाई के उप महानिदेशक अखौरी बिश्वप्रिया, एफटीसी कुजू निदेशक प्रभाकर लाकड़ा एवं , एफटीसी कुजू के प्रशिक्षण संकाय डॉ. रवि शंकर चौबे उपस्थित थे।
एफटीसी कुजू भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण का एक प्रतिष्ठित और ऐतिहासिक फील्ड प्रशिक्षण केंद्र हैl जिसकी स्थापना वर्ष 1975 में की गई थी। यह केंद्र तलछटी भूविज्ञान, कोयला अन्वेषण,अनुक्रम स्तरीकरण एवं संसाधन आकलन जैसे व्यावहारिक विषयों में विशेष दक्षता रखता है। यह नवनियुक्त भूवैज्ञानिक अधिकारियों के लिए अनिवार्य ओरिएंटेशन से लेकर उन्नत प्रशिक्षण तक की व्यवस्था करता हैl अब तक 48 बैचों के वैज्ञानिकों को प्रशिक्षित कर चुका है।
ओएनजीसी, ऑयल इंडिया लिमिटेड, सीआईएल, सीएमपीडीआई जैसी अग्रणी संस्थाओं और कई विश्वविद्यालयों के लिए भी यह एक पसंदीदा प्रशिक्षण स्थल रहा है। इसके अतिरिक्त, “भूविसंवाद” जैसे संवादात्मक मंचों के माध्यम से यह केंद्र शोधकर्ताओं, छात्रों और विद्यार्थियों को भी भूविज्ञान के प्रति जागरूक और प्रेरित करता रहा है। हाल ही में एफटीसी कुजू का व्यापक नवीनीकरण किया गया हैl जिसके तहत एक आधुनिक परिसर का निर्माण हुआ है। इसमें स्मार्ट व्याख्यान कक्ष, सम्मेलन हॉल, कार्यालय भवन, योग केंद्र, व्यायामशाला, खेल सुविधाएँ, रसोई-भोजनालय, वीआईपी और अतिथि कक्ष जैसी सुविधाएँ शामिल हैं।
परिसर को सौर ऊर्जा और वर्षा जल संचयन हरित तकनीकों से भी सुसज्जित किया गया हैlपरिसर को सौर ऊर्जा और वर्षा जल संचयन जैसी हरित तकनीकों से भी सुसज्जित किया गया हैl जो इसे पर्यावरणीय प्रतिबद्धता का आदर्श उदाहरण बनाता है। यह नवपरिवर्तित परिसर प्रशिक्षण, सहयोग और नवाचार की भावना को और अधिक सशक्त बनाएगा।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य कोयला मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के वैज्ञानिकों और अधिकारियों को उनके समर्पण, परिश्रम और उत्कृष्ट योगदान के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि जीएसआई ने अपने 175 वर्षों के गौरवशाली इतिहास में भारत की खनिज सम्पदा की खोज और वैज्ञानिक अध्ययन में अतुलनीय योगदान दिया है। चाहे कोयला, लौह, तांबा, सोना, बॉक्साइट जैसे स्थलीय खनिज हों या समुद्री तल से प्राप्त पॉलीमेटालिक नोड्यूल्स और गैस हाइड्रेट्स, जीएसआई ने हमेशा देश की ऊर्जा सुरक्षा और औद्योगिक विकास में अग्रणी भूमिका निभाई है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण की दिशा में हैदराबाद स्थित भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण प्रशिक्षण संस्थान (जीएसआईटीआई ) तथा इसके अंतर्गत कुजू जैसे फील्ड प्रशिक्षण केंद्रों ने नवाचार और गुणवत्ता में एक नई मिसाल कायम की है।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह नवजीवित केंद्र देश की खनिज आत्मनिर्भरता की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगा। महानिदेशक असित साहा ने बताया कि स्वतंत्रता पूर्व काल में प्रशिक्षण असंगठित रूप से होता था और अधिकारियों को विदेशों में अध्ययन हेतु भेजा जाता था। लेकिन जैसे-जैसे भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण का कार्यक्षेत्र विस्तृत हुआ, संगठित प्रशिक्षण की आवश्यकता अनुभव की गई। इसी उद्देश्य से 1976 में हैदराबाद में जीएसआईटीआई की स्थापना हुई और कुजू स्थित यह फील्ड प्रशिक्षण केंद्र इस संस्थान की रीढ़ बना।
इस अवसर पर मंत्री ने एफटीसी कुजू परिसर में वृक्षारोपण कर हरित पहल की शुरुआत की और एफटीसी की प्रमुख गतिविधियों का अवलोकन भी किया। यह आयोजन केवल एक उद्घाटन समारोह नहीं था, बल्कि भारत की खनिज क्षमता निर्माण, पर्यावरणीय संतुलन और वैज्ञानिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल भी सिद्ध हुआ। बाईट --शतीश चंद्र दुबे (कोयला राज्य मंत्री )
0
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowAug 26, 2025 14:16:30Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 2608ZUP_AMR_WARDAT_R1
एंकर अमरोहा जनपद में दिल दहलाने वाली वारदात आई सामने – सिपाही पति ने परिवार संग पत्नी को जिंदा जलाया,विवाहिता गंभीर अवस्था में हेयर सैंटर रेफर, डिडौली कोतवाली पुलिस ने किया आरोपी पति सास सहित 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
अमरोहा यूपी के अमरोहा जनपद से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है। डिडौली थाना क्षेत्र के गांव नारंगपुर में तैनात सिपाही पति ने अपने ही परिवार के साथ मिलकर पत्नी को जिंदा आग के हवाले कर दिया। महिला की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे दिल्ली रेफर किया गया है। घटना के बाद से आरोपी पति और उसके परिजन फरार बताए जा रहे हैं। दरअसल, गांव निवासी देवेंद्र पुत्र मुकेश यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल है। बीते दिनों बरेली ट्रांसफर होने के चलते वह छुट्टी पर घर आया हुआ था। इसी दौरान मंगलवार सुबह उसकी पत्नी पारुल (GNM नर्स) को जिंदा जलाने की वारदात अंजाम दी गई। पीड़िता की मां अनीता ने बताया कि पड़ोसियों से उन्हें सूचना मिली कि उनकी बेटी को जला दिया गया है। जब मायके वाले मौके पर पहुंचे तो पारुल 90 प्रतिशत तक झुलसी हालत में तड़प रही थी। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया और फिर हालत गंभीर होने पर दिल्ली रेफर कर दिया गया। पारुल की शादी को 13 साल हो चुके हैं और वह दो जुड़वा बच्चों की मां है। मायके पक्ष का आरोप है कि ससुराल पक्ष लगातार उसे प्रताड़ित करता था और आज ससुरालियों ने मिलकर उसे आग के हवाले कर दिया। फिलहाल, पीड़िता के भाई की तहरीर पर डिडौली कोतवाली पुलिस ने आरोपी सिपाही पति देवेंद्र, सास अनीता, देवर सोनू, गजेश, जितेंद्र और संतोष सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। लेकिन सभी आरोपी अब भी फरार हैं।
बाइट – पीड़िता की मां अनीता
vo इस मामले में पुलिस की ओर से बयान आया है कि झूलती हुई पीड़िता के भाई की तहरीर पर आरोपी सिपाही पति देवेंद्र और उसके अन्य परिवार के 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है विवाहिता को झूलती हुई हालत में दिल्ली के निजी अस्पताल में रेफर किया गया है जहां पर उसका इलाज चल रहा है
बाइट अवधमान भदोरिया सी ओ
रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
Report
JPJai Pal
FollowAug 26, 2025 14:16:21Varanasi, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- वाराणसी में पपुलिस ने एक ऐसे साइबर फ्राड गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था
CLOSE PTC- इस गिरोह के तार दिल्ली, मुंबई और कोलकाता जैसे बड़े शहरों में भी फैले हुए हैं
0
Report