Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hazaribagh825301

हजारीबाग पोस्टमार्टम हाउस में सीपेज़ से नमूनों की गुणवत्ता पर खतरा!

Yadvendra Munnu
Jul 07, 2025 08:31:40
Hazaribagh, Jharkhand
हजारीबाग जिला पोस्टमार्टम हाउस में सीपेज़ की समस्या इन दिनों गंभीर होती जा रही है। सीलन और पानी रिसाव के कारण न सिर्फ कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है, बल्कि यहां रखे गए संरक्षित नमूनों (वेसरा ) की गुणवत्ता पर भी खतरा मंडराने लगा है।पोस्टमार्टम हाउस के टेक्नीशियन ने जानकारी दी कि वेसरा बेहद हिफाज़त से रखा जाता है, लेकिन लगातार हो रहे सीपेज़ के कारण उनके खराब होने की आशंका बनी रहती है। उन्होंने बताया कि कुछ नमूने लंबे समय तक संरक्षित रखने होते हैं, ताकि ज़रूरत पड़ने पर उन्हें जांच के लिए भेजा जा सके। लेकिन मौजूदा स्थिति में यह चुनौतीपूर्ण हो गया है।इस मामले पर जब संबंधित पदाधिकारी से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि “हम प्रयास करते हैं कि अधिकतर मामलों में भेसरा पुलिस को हैंड टू हैंड उपलब्ध करवा दिया जाए, ताकि उन्हें संरक्षित रखने की नौबत ही न आए।” उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि संरक्षित वेसरा अधिकतम तीन महीने तक ही सुरक्षित रह पाता है।सीपेज़ की समस्या पर अधिकारी ने बताया कि इसको लेकर पहले ही कागज़ी कार्यवाही पूरी हो चुकी है और जल्द ही डीएमएफटी के तहत पोस्टमार्टम हाउस की मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा।स्थानीय नागरिकों और चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों का मानना है कि जिले में न्यायिक प्रक्रियाओं की दृष्टि से पोस्टमार्टम हाउस की भूमिका बेहद अहम है, ऐसे में वहां की मूलभूत संरचनाओं की मरम्मती जल्द से जल्द होनी चाहिए ताकि सबूतों की गुणवत्ता और न्यायिक प्रक्रिया पर असर न पड़े। बाइट : राहुल (पोटमार्टम हाउस टेक्नीशियन) एके सिंह (डिप्टी सुप्रीटेंडेड , HMCH)
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top