Back
टोंक में शिक्षा कर्मचारियों का भड़काऊ विरोध, आदेशों की होली जलाई!
Tonk, Rajasthan
एंकर - टोंक में राजस्थान शिक्षा विभागीय मंत्रालयिक कर्मचारी संघ जिला शाखा टोंक के शिक्षा विभागीय कर्मचारीयों ने जिलाध्यक्ष राजेन्द्र च्यवनगौड़ के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक के कार्यालय के सामने नारेबाजी कर आदेशों की होली जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया एवं सरकार से मांग की गई तत्काल प्रभाव से एक पक्षीय आदेश दिनांक 2 जुलाई 2025 को वापिस लिया जाने की की मांग की है।
जिलाध्यक्ष राजेन्द्र च्यवनगौड़ के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे शिक्षा विभागीय कर्मचारियों ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संघ विशेष एवं व्यक्ति विशेष के दबाव में आकर निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर द्वारा उच्च स्तरीय गठित समिति की अभिशंषा के आधार पर संस्थापन अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी के कार्य विभाजन आदेश दिनांक 1 जून 2020 को जारी किया गया था, को व्यक्ति विशेष व संघ विशेष के दबाव में आकर एक पक्षीय निर्णय लेते हुए शासन द्वारा दिनांक 2 जुलाई 2025 के द्वारा उक्त आदेश दिनांक 1जून 2020 को अपास्त किया गया है। जिसके विरोध में आज कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक टोंक के सामने टोंक जिला शिक्षा विभागीय संयुक्त कर्मचारी संघ शाखा टोंक के द्वारा आदेशों की होली जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया एवं सरकार से मांग की गई तत्काल प्रभाव से एक पक्षीय आदेश दिनांक 2 जुलाई 2025 को वापिस लिया जाने की मांग की है।
बाईट01:- राजेन्द्र च्यवनगौड़ जिलाध्यक्ष जिला शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ, टोंक
बाईट02 पारसमल जैन संरक्षक जिला शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ, टोंक
8
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement