Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Panchkula134108

पंचकूला में मानसून ने बढ़ाई परेशानी, सीवरेज सिस्टम की स्थिति गंभीर!

Divya Rani
Jul 07, 2025 13:09:10
Panchkula, Haryana
पंचकूला— मानसून जहां एक ओर मौसम को सुहावना बना रहा है, वहीं पंचकूला के सेक्टर-19 से सटे अभयपुर गांव में यह बारिश लोगों के लिए परेशानी और बीमारी का सबब बन गई है। गांव में सीवरेज व्यवस्था की बदहाली और अधूरी पाइपलाइन के कारण जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे स्थानीय लोग और व्यापारी नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। व्यापारी वैलफेयर सोसाइटी, अभयपुर के प्रधान रामअवतार सिंगल, जनरल सेक्रेटरी महेश सैनी, तथा सदस्य दीपक गर्ग, सोहम और अन्य ने इस गंभीर समस्या को लेकर एक बैठक की और जिला उपायुक्त मोनिका गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने क्षेत्र में जल्द सीवरेज पाइपलाइन डालने और पानी निकासी के लिए ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने की मांग रखी। सोसाइटी के सदस्यों ने बताया कि शिकायत के बाद उपायुक्त द्वारा मामले को मार्क किया गया था, और कुछ कर्मचारी मौके पर पहुंचे भी, लेकिन कार्य अधूरा छोड़ दिया गया। अब तक समस्या का पूर्ण समाधान नहीं हुआ है। व्यापारियों ने चेताया है कि यदि प्रशासन ने शीघ्र और ठोस कदम नहीं उठाए तो वे सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन करेंगे। स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय तक जमा गंदे पानी के कारण आवागमन बाधित हो रहा है और मच्छरों की भरमार से क्षेत्र में बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है। बच्चों और बुजुर्गों के लिए स्थिति और भी गंभीर बनी हुई है। व्यापारी समुदाय ने प्रशासन से अपील की है कि सीवरेज और ड्रेनेज की इस बुनियादी समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि अभयपुर के निवासी एक स्वच्छ, सुरक्षित और स्वस्थ जीवन जी सकें। बाइट दुकानदार
8
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top