Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Begusarai851101

बेगूसराय में बंद घर से मिला युवक का शव, खुदकुशी की आशंका!

Jitendra Chaudhary
Jul 07, 2025 13:07:28
Begusarai, Bihar
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय के छौड़ाही थाना क्षेत्र के शाहपुर चौक स्थित एक बंद घर से एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना छौड़ाही पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस घर में दाखिल हुई और बिस्तर पर पड़े युवक के शव को देखकर दंग रह गये। मृतक की पहचान शाहपुर ग्राम के वार्ड संख्या 5 निवासी स्व. सुरेश महतो के 40 वर्षीय पुत्र राजीव भास्कर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह मृतक के घर से अचानक तेज बदबू आने लगी तो आसपास के ग्रामीणों को कुछ अनहोनी का एहसास हुआ। चूंकि गृहस्वामी पिछले चार-पांच दिनों से घर से बाहर नहीं निकला था। इसी अंदेशे में ग्रामीणों की सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो मामला साफ हो गया। पुलिस घर के सामने का दरवाजा अंदर से बंद पाकर पिछले रास्ते से दाखिल हुई। जहां मृतक एक कमरे में बिस्तर पर मच्छरदानी के अंदर सड़ा-गला अवस्था में पड़ा हुआ था। और उसके शव में कीड़े लग चुके थे। जांच में पुलिस को मृतक की डेडबाॅडी के पास सल्फास की दो डिब्बियां हाथ लगी है। कयास लगाया जा रहा है कि 2 या 3 जुलाई के आसपास ही राजीव भास्कर ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली थी। ग्रामीणों के मुताबिक मृतक नि:संतान था और इसी बात को लेकर पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होता रहता था। पति-पत्नी के विवाद को लेकर कई दफे पंचायती भी हुई थी। लेकिन दोनों में तनाव खत्म नहीं हुआ। मृतक परदेस कमाकर जब भी लौटता तो पत्नी मायके चली जाती और पति के जाने के बाद पुन: वापस ससुराल चली आती। इसी क्रम में दो माह पूर्व पति के परदेस से लौटने की सूचना पर पत्नी कुछ खेत को सूद भरना लगाकर मायके चली गई।जिसके बाद से बेचारा पति एक गाय रखकर खुद खाना-पीना बनाकर अकेले रहने लगा। चर्चा यह भी है कि नि:संतानता के कारण राजीव के रिश्तेदारों ने दूसरी शादी के लिए दो-तीन जगह देखा-सुनी भी की थी। जिसका आए दिन उसकी पत्नी विरोध किया करती और दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी पति के साथ ससुराल में रहने को तैयार नहीं थी। इसी तनाव और आवेश में आकर पति राजीव भास्कर ने सल्फास की गोली खाकर अपनी जान दे दी। हालांकि पति के मौत की सूचना पर पत्नी रेणु देवी पहले तो आने को तैयार नहीं हुई। फिर सामाजिक दबाव और पुलिस द्वारा फोन करने के बाद वह अपने भाइयों के साथ ससुराल पहुंची। घटनास्थल पर पहुंचते ही उसने रोते-बिलखते हुए कहा कि निःसंतान होने के कारण पति गाली-गलौज कर मुझे घर से निकाल दिए थे। जिसके बाद मैं अपने माता-पिता के साथ सिंधिया व दलसिंहसराय में रहने लगी। इधर, घटना की सूचना पर पुलिस ने एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया। इस दौरान एसडीपीओ नवीन कुमार, थानाध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर, अपर थानाध्यक्ष कंचन कुमार दास, एसआई शैलेंद्र कुमार, मुखिया रोहित कुमार, सरपंच मो.मिस्बाहउद्दीन, समाजसेवी फिरोज आलम घटनास्थल पर घंटों डटे रहे। कागजी कार्रवाई पुरी करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि युवक की मौत कैसे हुई है। पुलिस परिजनों से मिले आवेदन के आधार पर आवश्यक कार्रवाई करेंगी। बाइट परिजन बाइट परिजन बाइट पत्नी
5
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top