Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Harda461331

हरदा लाठीचार्ज: मुख्यमंत्री की रिपोर्ट मांगने से गरमाई सियासत!

ADArjun Devda
Jul 16, 2025 14:01:40
Harda, Madhya Pradesh
एंकर_ हरदा लाठीचार्ज पर गरमाई सियासत, मुख्यमंत्री ने मांगी रिपोर्ट, बाल आयोग ने भेजा नोटिस VO1_ मध्य प्रदेश के हरदा जिले में करणी सेना और राजपूत समाज के लोगों पर हुए पुलिस लाठीचार्ज का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस पूरे मामले में प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है। मुख्यमंत्री इस समय विदेश यात्रा पर हैं, लेकिन लौटते ही इस प्रकरण में बड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। बीते 13 जुलाई को हरदा के राजपूत धर्मशाला और छात्रावास परिसर में करणी सेना व राजपूत समाज के लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। इस दौरान कई युवक, बुजुर्ग और यहां तक कि छात्रावास में रह रही बालिकाएं भी इसकी चपेट में आ गई थीं। इस घटना के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए, जिसके बाद प्रदेशभर में विरोध की लहर दौड़ गई। छात्रावास में रह रही बच्चियों पर जिस तरह से पुलिस ने बर्बरता दिखाई है, वो मानवाधिकार और बच्चों के अधिकार का सीधा उल्लंघन है।"इस मामले में मध्य प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने भी संज्ञान लेते हुए हरदा कलेक्टर को नोटिस जारी किया है। आयोग ने 13 जुलाई को छात्रावास परिसर में हुई घटना पर 7 दिनों के भीतर जवाब मांगा है। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि बालिकाओं के अधिकारों के हनन पर किसी भी स्तर पर लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
7
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top