Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad500029

हदासर: हैदराबाद में नाले की दीवार टूटने से बस्ती डूबीं—Shock वीडियो वायरल

DSDM Seshagiri
Sept 15, 2025 11:16:56
Hyderabad, Telangana
SHOCKING VIDEO Hyderabad: Overnight rains wreaked havoc at Parsi Gutta in Musheerabad of Hyderabad, When the retaining wall of a nala collapsed, flooding nearby bastis. Several dwellings were inundated, causing extensive damage to household property. This video a tragic incident, Dinesh (Sunny), 26, a private employee from Vinoba Nagar, was swept away in the gushing waters. He is survived by his wife Anusha and their young son. Shocking video footage from the area shows floodwater from the nala surging into residential lanes, leaving residents in panic and distress. Locals allege poor maintenance of the nala walls and inadequate drainage systems aggravated the disaster. Rescue and relief operations are underway, while municipal authorities have begun assessing the damage in the affected colonies.
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMANTUN KUMAR ROY
Sept 15, 2025 12:45:24
Bihar:पटना लाठीचार्ज पर RJD का वार, कहा सरकार अहंकार में डूबी, जनता का पैसा खर्च कर घबराए प्रधानमंत्री बिहार आ रहे, तेजस्वी यादव के तूफान को रोक पाना अब संभव नहीं। एंकर :बिहार में 16 सितंबर से शुरू हो रही तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा को लेकर जिले में तैयारी शुरू हो गई है ।आज राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता समस्तीपुर के सर्किट हाउस में एक बैठक कर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए जोर-जोर से जुट गए । इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष और तेजस्वी यादव वोटर अधिकार यात्रा के बाद अब बिहार अधिकार यात्रा को लेकर जनता के बीच आ रहे हैं । उसी क्रम में 19 तारीख को उनका आगमन समस्तीपुर जिला के रोसरा में होगा ।दूसरा कार्यक्रम अंगार घाट उजियारपुर में होगा और तीसरा कार्यक्रम समस्तीपुर के जितवारपुर हाउसिंग मैदान में होगा उसी की समीक्षा बैठक के लिए सभी पार्टी के कार्यकर्ता बैठकर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है । साथ ही उनके रात्रि विश्राम समस्तीपुर जिला में ही है । वही आज पटना में पुलिस अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज करने पर उन्होंने कहा अहंकार में डूबी हुई है सरकार जितने भी आंदोलनकारी है जो लोकतांत्रिक तरीके से अपनी मांग रख रहे हैं सभी लोगों पर जिस तरह से बरवार्ता रूप से लाठी बरसाई जा रही है।ये सरकार अब जाने वाली है ,वक्त आ गया है । वही तेजस्वी यादव की बिहार अधिकारी यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि हम लोगों का गठबंधन मजबूत है। राहुल गांधी के साथ जो यात्रा थी वह वोटर अधिकार यात्रा थी जो एसआईआर के मुद्दे पर हुआ है । राहुल गांधी देश के नेता है ।उन्हें कई प्रदेशों में कार्यक्रम होते हैं जब फिर बिहार का कार्यक्रम होगा तो राहुल तेजस्वी एक साथ होंगे । बिहार की बागडोर तेजस्वी यादव के कंधे पर है बिहार में नेतृत्व को लेकर इंडिया गठबंधन में कोई दिक्कत नहीं है । लेकिन एनडीए में दरार है प्रधानमंत्री ने अभी तक नहीं कहा कि नीतीश कुमार अगले बिहार के मुख्यमंत्री होंगे ,अमित शाह ने नहीं कहा कि अगले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे भाजपा में वर्तमान मुख्यमंत्री पर भी उनकी सहमति नहीं बन रही है ।हमारे गठबन्धन में सबकुछ ठीक है । प्रधानमंत्री के दौरे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी को यह फीडबैक मिल गया है कि तेजस्वी के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन काफी बढ़त बनाए हुआ है ।इसलिए उनको विश्वास हो गया है कि तेजस्वी के तूफान को नहीं रोका जा सकता है । सरकारी खर्चे पर प्रधानमंत्री जी जनता का पैसा खर्च कर रहे इसलिए इस बार बदलाव बिहार में तय है । वाइट : अख्तरूल इस्लाम शाहीन,राजद विधायक
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Sept 15, 2025 12:32:09
Ajmer, Rajasthan:वक़्फ़ कानून पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का अजमेर दरगाह से स्वागत, दरगाह दीवान के उत्तराधिकारी सैय्यद नसिरउद्दीन चिश्ती ने बताया केंद्र सरकार के स्पोर्ट करता फैसला, मुस्लिमों के भलाही के लिए वक़्फ़ कानून लाभकारी अजमेर। वक्फ कानून पर सुप्रीम कोट के फैसले के बाद अब देश भर से राजनेताओं से लेकर धर्म गुरुओं की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है। ऐसे मे अजमेर शरीफ दरगाह से भी एक ब्यान सामने आया है। हज़रत ख़्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैहि की दरगाह के दीवान सैय्यद जैनुल आबेदिन अली खान के उत्तराधिकारी व आल इंडिया सूफ़ी सज्जादानशीन कोंसिल के चेयरमैन सैय्यद नसिरउद्दीन चिश्ती ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। दरगाह दीवान के पुत्र व उत्तराधिकारी सैय्यद नसरुद्दीन चिश्ती ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इस कानून का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा और उनकी आय का सही इस्तेमाल करना है। उन्होंने कहा कि यह फैसला मुस्लिम समुदाय को गुमराह करने वालों के लिए करारा जवाब है। अदालत ने स्पष्ट किया है कि पूरा अधिनियम स्टे नहीं हुआ है, बल्कि केवल कुछ प्रावधानों पर अंतरिम रोक लगी है। नसरुद्दीन चिश्ती ने बताया कि केंद्र सरकार ने भी माना कि वक्फ संपत्तियों में भ्रष्टाचार और लूट जैसी समस्याएं हैं। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर संज्ञान लेते हुए आदेश दिया है कि जब तक अपील का निपटारा नहीं होता, संपत्तियों को डिस्पोज नहीं किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 की उन धाराओं पर रोक लगाई है, जिनमें वक्फ बनाने के लिए व्यक्ति को पाँच साल तक मुस्लिम होना जरूरी था और कलेक्टर को संदिग्ध जमीन पर रोक का अधिकार दिया गया था। साथ ही "वक्फ बाय यूजर" संपत्तियों को डिनोटिफाई नहीं किया जाएगा। चिश्ती ने कहा की मोदी हुकूमत ने मुसलमानो के हक़ मे वक्फ कानून बनाया है ऐसे मे वक्फ बोर्ड मे भ्रष्टाचार, गड़बड़ी पर रोक भी लगेगी। इसी तरह अब जनता को भी समझ आ जाएगा की उन्हें जो लोग वक़्फ़ कानून को लेकर गुमराह कर रहे थे वो गलत थे। केंद्र सरकार जो वक़्फ़ कानून लाई है वो यतीम,गरीब और विधवाओ के हक़ मे है उन्हें नए वक़्फ़ कानून से फ़ायदा पहुंचेंगा। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से केंद्र सरकार को स्पोर्ट मिला है। बाईट, सैय्यद नसिरउद्दीन चिश्ती, उत्तराधिकारी दरगाह दीवान, दरगाह, अजमेर
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Sept 15, 2025 12:31:43
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 15, 2025 12:31:35
Jodhpur, Rajasthan: जोधपुर फलोदी में लगातार बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के साथ ही अपराध को कम करने का प्रयास किया जा रहा है। पिछले दिनों 0029 गैंग के कुख्यात अनिल कुमार पर तूफानी गैंग ने जान लेवा हमला करते हुए गाडी में तोड फोड करते हुए मारपीट की थी। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को गंभीरता से लेते जिले में गैंगवार पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे। पुलिस थाना फलोदी में दर्ज स्कोर्पियो गाडी में तोडफोड, मारपीट व हत्या के प्रयास के प्रकरण में वांछित आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू किए गए। नेनाराम उप निरीक्षक थाना फलोदी मय टीम द्वारा घटना में शरीक आरोपी इलियास को गिरफ्तार किया है। दिनांक 25.07.2025 को परिवादी अनिल कुमार निवासी मुंजासर थाना लोहावट जिला फलोदी द्वारा अपने व अन्य के साथ असलम खां वगैरा 8-10 आरोपीगणों द्वारा मिलकर बोलेरो कैम्पर गाड़ीयों को परिवादी की स्कोर्पीयो गाड़ी के आगे व पीछे से घेर कर रूकवाकर बोलेरो केम्पर से टक्कर मारकर परिवादी की स्कार्पियो गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर मारपीट कर, जानलेवा हमला करने की रिपोर्ट थाना फलोदी में दर्ज कराई थी। इस मामले में पूर्व मे पुलिस ने पांच आरेापियों को गिरफ्तार कर 03 वाहन जब्त किए थे। अब पुलिस ने छठे आरोपी इलियास को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी इलियास तूफानी गैंग का सरगना है। बाइट नेनाराम उप निरीक्षक फलोदी थाना
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Sept 15, 2025 12:30:45
Ajmer, Rajasthan:आरएसएस चीफ़ मोहन भागवत का uk के हालातों पर दिए गए ब्यान पर अजमेर शरीफ दरगाह चीफ़ के जानशीन सैय्यद नसिरुद्दीन चिश्ती ने हिमायत की है। अमेरिका -यूरोप को आईना दिखाते भागवत के ब्यान से चिश्ती ने कहा की उनके ख्यालात और बाते बेहद संजीदगी भरी होती है और उसमे कही ना कही एक बड़ा पैगाम भी छुपा होता है। मोहन भागवत के ब्यान मे ये साफ वाजे है की भारतीय तहज़ीब हमेशा दुनिया को जोड़ने का काम करती है। चिश्ती ने कहा की भारत जैसे सोने की चिड़िया था वैसे ही भारत ने किसी को बांटने और तोड़ने की बात नहीं की। इस लिए आरएसएस चीफ़ का ब्यान सारी दुनिया के लिए साफ वाजे है की हम नहीं बटेंगे, हम आगे बढ़ेंगे। इसी तरह ना भारत किसी के आगे दबाव मे आता है और नाही किसी पर दबाव बनाता है। भारत तरक्की की राह पर चलता है और दुसरो को भी तरक्की का रास्ता दिखता है। इस लिए मोहन भागवत का ब्यान काबिले तारीफ है। बाईट, सैय्यद नसिरुद्दीन चिश्ती, उत्तराधिकारी, दरगाह दीवान साहब, अजमेर शरीफ
0
comment0
Report
DCDilip Chouhan
Sept 15, 2025 12:30:14
Ajmer, Rajasthan:BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। शहर के मेवाडी गेट बाहर स्थित सब्जी मंडी लिंक रोड के खराब हालात को लेकर सोमवार को प्रताप नगर के निवासियों ने जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन दिया। जिला कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में क्षेत्रवासियों ने बताया कि ब्यावर शहर में सब्जी मंडी के पास वाली सडक़ की स्थिति अत्यंत खराब हो चुकी है। जिसके कारण लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षतिग्रस्त सडक़ में बडे-बडे गड्डे बने हुए है जिनमें पानी भरा हुआ है। जिसके चलते वहां से गुजरने वाले वाहनों के टायरों से पानी उछलता रहता है। जिसके कारण छोटे वाहनों से निकलने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षतिग्रस्त सडक़ के कारण प्रतिदिन मंडी आने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में क्षेत्र में भरे पानी के कारण पनपने वाले कीडों तथा मच्छरों से आसपास के लोगों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है। क्षेत्रवासियों ने जिला कलेक्टर से समस्या समाधान करवाकर क्षेत्रवासियों को राहत पहुंचाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में संजय कुमार जैन, मनमोहन गहलोत, रामेश्वर, जशोदा देवी, उमराव देवी, हेमन्त, प्रकाश, घीसूलाल, राकेश पांचाल, सुभाषचंद, उत्तम कुमार तथा कालूराम गुर्जर आदि शामिल रहे। बाईट _संजय जैन क्षैत्रवाशी
0
comment0
Report
Sept 15, 2025 12:28:36
2
comment0
Report
Advertisement
Back to top