Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ajmer305001

ब्यावर में सब्जी मंडी के पास गड्ढे पानी से भरे, लोग परेशान

DCDilip Chouhan
Sept 15, 2025 12:30:14
Ajmer, Rajasthan
BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। शहर के मेवाडी गेट बाहर स्थित सब्जी मंडी लिंक रोड के खराब हालात को लेकर सोमवार को प्रताप नगर के निवासियों ने जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन दिया। जिला कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में क्षेत्रवासियों ने बताया कि ब्यावर शहर में सब्जी मंडी के पास वाली सडक़ की स्थिति अत्यंत खराब हो चुकी है। जिसके कारण लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षतिग्रस्त सडक़ में बडे-बडे गड्डे बने हुए है जिनमें पानी भरा हुआ है। जिसके चलते वहां से गुजरने वाले वाहनों के टायरों से पानी उछलता रहता है। जिसके कारण छोटे वाहनों से निकलने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षतिग्रस्त सडक़ के कारण प्रतिदिन मंडी आने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में क्षेत्र में भरे पानी के कारण पनपने वाले कीडों तथा मच्छरों से आसपास के लोगों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है। क्षेत्रवासियों ने जिला कलेक्टर से समस्या समाधान करवाकर क्षेत्रवासियों को राहत पहुंचाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में संजय कुमार जैन, मनमोहन गहलोत, रामेश्वर, जशोदा देवी, उमराव देवी, हेमन्त, प्रकाश, घीसूलाल, राकेश पांचाल, सुभाषचंद, उत्तम कुमार तथा कालूराम गुर्जर आदि शामिल रहे। बाईट _संजय जैन क्षैत्रवाशी
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 15, 2025 14:11:19
Sawaizpur, Uttar Pradesh:हरदोई की सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र के घोड़ीथर गांव निवासी युवक पर सरिया से प्रहार करने वाले एक आरोपी को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया। पीड़ित के पिता रामनाथ ने कोतवाली में तहरीर देकर अपने पुत्र श्याम प्रकाश गौतम उर्फ लालू को बीते बुधवार को घोड़ीथर ग्राम के निवासी अमित सिंह,उनकी पत्नी व साले विन्दा पर सिर में लोहे के सरिया मार कर जान से मारने के प्रयास और एससी एसटी-एक्ट के मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी जिस पर पुलिस ने 10 सितंबर को मुकदमा दर्ज किया। था। सीओ हरपालपुर सत्येंद्र सिंह ने बताया आरोपी अमित सिंह को थानाध्यक्ष प्रिंस कुमार व उनकी टीम में सवायजपुर गोरिया मार्ग के भट्टे के समीप अमित सिंह को गिरफ्तार किया।
0
comment0
Report
Sept 15, 2025 14:06:40
Tulsipur, Uttar Pradesh:जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में आज जिला पोषण समिति की बैठक हुई। इस बैठक में उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण, बाल मैत्री शौचालय, पोषाहार वितरण और पीएम मातृ वंदना योजना जैसी योजनाओं की समीक्षा की। ​डीएम ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वीकृत आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्य में धीमी गति को लेकर सख्त नाराजगी जाहिर की। उन्होंने खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) गैंसड़ी, पचपेड़वा और बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) को फटकार लगाते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। ​इसके अलावा, डीएम ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों का वजन और हाइट मापने के लिए आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया। उन्होंने 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले पोषण अभियान को बेहतर तरीके से आयोजित करने के लिए भी दिशानिर्देश दिए।
1
comment0
Report
JSJAMNJAY SINHA
Sept 15, 2025 14:04:54
Mahasamund, Chhattisgarh:लोकेशन-महासमुंद एंकर-महासमुंद पुलिस ने बेमचा में हुई हत्या का खुलासा किया है। बेमचा में हुई हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मृतक पिलेश्वर साहू की हत्या उसकी प्रेमिका देवकी बघेल और उसके बेटे सुरेश बघेल ने मिलकर की थी। पिलिस ने बताया कि हत्या का कारण अवैध संबंध और परिवारिक मामलों में बहुत ज्यादा हस्तक्षेप होना बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि मृतक पिलेश्वर साहू देवकी बघेल के घर में आना-जाना करता था और अक्सर शराब पीकर विवाद करता था। हत्या की वारदात 9 सितंबर 2025 की रात को हुई थी। पुलिस ने बताया कि देवकी बघेल और उसके बेटे सुरेश ने मृतक को रस्सी से बांध दिया और चाकू से उसका गला रेत दिया। आरोपी ने मृतक की आंख में पेचकस से हमला किता था, साथ ही उसका प्राइवेट पार्ट भी चाकू से काट दिया था। इसके बाद उन्होंने मृतक के शव को नहर में फेंक दिया। पुलिस ने देवकी बघेल और उसके बेटे सुरेश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू, रस्सी और पेचकस बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध धारा 103(1), 238 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। बाइट-प्रतिभा पांडेय, ए. एस. पी. महासमुंद Janmajay Ssinha, Mahasamund(C. G.), Mo. 9826554944
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Sept 15, 2025 14:04:24
Jaipur, Rajasthan:खबर:--TV HYPER KHABAR... जिला:--KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा:--बानसूर जिला रिपोर्टर:--Amit_Yadav इन्फॉर्मर:--Amit_yadav लोकेशन:--बानसूर Mob:--9694131304 Twitter:--@amitktp888,@AmitYad28215022 इंट्रो:--बानसूर(कोटपूतली-बहरोड़).....बानसूर के नारायणपुर मे कांग्रेश कार्यकर्ताओ ने विभिन्न मांगो को लेकर जन आक्रोश रैली निकाली रैली में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम को 13 सूत्री मांग पत्र सौंपा। प्रमुख मांगों में कुशालगढ़-तालवृक्ष-नारायणपुर सड़क मार्ग का निर्माण शामिल है। साथ ही नारायणपुर से चतरपुरा-निमूचाणा- कोटपूतली तक रोडवेज बस सेवा शुरू करने की मांग की गई। अन्य महत्वपूर्ण मांगों में तालवृक्ष धाम को पर्यटक स्थल घोषित करना, नगरपालिका में सफाई व्यवस्था सुधारना और विभिन्न गांवों को जोड़ने वाली सड़कों का निर्माण शामिल है। कार्यकर्ताओं ने खाद्य सुरक्षा और राशन कार्ड से जुड़ी तकनीकी समस्याओं के समाधान की भी मांग की। किसानों की समस्याओं को लेकर खराब फसल का निरीक्षण कर मुआवजा देने की मांग भी प्रमुख रही। इसके अलावा कुल की ढाणी में बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग भी ज्ञापन में शामिल की गई। रैली में महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भागीदारी की। बाइट:–राकेश दायमा, कांग्रेस नेता
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Sept 15, 2025 14:04:06
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Sept 15, 2025 14:03:41
0
comment0
Report
SKSANTOSH KUMAR
Sept 15, 2025 14:02:53
Shravasti, Uttar Pradesh:स्लग - तालाब में डूबने से युवक की मौत एंकर - यूपी के श्रावस्ती जिले में कोतवाली भिनगा इलाके के चकपिहानी गाँव में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां तालाब किनारे जा रहा एक युवक पैर फिसलने से तालाब में डूब गया। जहां इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया और गाँव में मातम पसर गया। जानकारी के बाद परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुँच गई। टीम ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस व फोरेंसिक टीम मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Sept 15, 2025 14:02:43
Kanpur, Uttar Pradesh:- कानपुर में पेड़ काटने के विरोध में श्रद्धांजलि सभा आयोजित - 80 फीट रोड पर 1 दर्जन से ज्यादा पेड़ काटे गए - स्थानीय लोगों ने हाथों में तख्तियां लेकर निकाला मार्च Anchor कानपुर के 80 फीट रोड इलाके में पेड़ों के कटने से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने विरोध स्वरूप श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया और हाथों में तख्तियां लेकर मार्च निकाला। लोगों का कहना है कि प्रदेश सरकार जहां बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान चला रही है, वहीं यहां 1 दर्जन से अधिक पेड़ काट दिए गए।रविवार को बाजार बंद होने का फायदा उठाकर सड़क पर लगे 3 और पार्क में 10 पेड़ों को गिरा दिया गया। इससे नाराज़ लोगों ने आरोप लगाया कि कोई भी विभाग यह बताने को तैयार नहीं है कि इन पेड़ों को काटने की अनुमति आखिर किसने दी। लोगों ने चेतावनी दी है कि अब क्षेत्र में एक भी पेड़ नहीं काटने देंगे और इसके लिए जो भी कदम उठाना पड़े, वे तैयार हैं। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। Byte आलोक श्रीवास्तव,स्थानीय निवासी
0
comment0
Report
KSKumar Shashivardhan
Sept 15, 2025 14:02:12
Noida, Uttar Pradesh:9.30 ptc
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Sept 15, 2025 14:01:48
Noida, Uttar Pradesh:*वक़्फ क़ानून पर SC का फैसला आखिर किसकी जीत ! किसके हिस्से क्या आया , लिखित फैसले की पूरी जानकारी* वक़्फ कानून पर अंतरिम राहत के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का लिखित फैसला आ गया है। कोर्ट को  आज यह तय करना था कि कानून की वैधता पर उसका अंतिम फैसला आने तक इस कानून के अमल पर रोक लगाई जाए या नहीं । सुप्रीम कोर्ट ने कानून के अमल पर तो रोक नहीं लगाई लेकिन इसके कुछ प्रावधानों पर  ज़रूर रोक लगाई है ।दिलचस्प यह है कि सुप्रीम कोर्ट  के फैसले को दोनों ही पक्ष- सरकार और  याचिकाकर्ता अपनी अपनी जीत के तौर पर दर्शा रहे हैं ।लेकिन इस स्टोरी में हम आपको बताएंगे कि सुप्रीम कोर्ट के 128 पेज के लिखित फैसले में आखिरकार  किस पक्ष के हिस्से क्या राहत आई।  इस मामले की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओ की ओर से जो सबसे अहम मुद्दा उठाया गया , वो था वक़्फ प्रॉपर्टी के रजिस्ट्रेशन अनिवार्य करने और वक़्फ बाय यूजर का प्रावधान खत्म करने का।सुप्रीम कोर्ट ने अपने लिखित फैसले में इस पर विस्तार से अपनी बात रखी है। *वक़्फ बाय यूजर को खत्म करना सही* सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा है कि अगर सरकार वक़्फ बाय यूजर के प्रावधान को खत्म कर रही है या फिर  वक़्फ प्रोपर्टी का रजिस्ट्रेशन ज़रूरी कर रही है तो इसमें कुछ भी मनमाना या ग़लत नहीं है। *वक़्फ़ संपत्ति का रजिस्ट्रेशन 102 साल से ज़रूरी*  वक़्फ़ संपत्ति के रजिस्ट्रेशन पर सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है  कि रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था नई नहीं है। 1923 से  आए सभी पुराने क़ानून में वक़्फ सम्पतियों के रजिस्ट्रेशन का प्रावधान था।अगर 102 साल तक मुतवल्लियों ने वक़्फ प्रॉपटी का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया तो अब वो यह दावा नहीं कर सकते कि बिना रजिस्ट्रेशन की उनकी प्रॉपटी का स्टेटस वक़्फ का रहे* *बिना डॉक्यूमेंट के रजिस्ट्रेशन की व्यस्था, पर फिर भी कोताही* सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पुराने कानून में  भी बिना वक़्फ डीड के भी रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था थी। वक़्फ प्रॉपटी के बारे में कुछ बेसिक जानकारी भी देकर वक़्फ प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता था लेकिन फिर भी जिन मुतवल्लियों ने 30 साल में भी रजिस्ट्रेशन नहीं कराया वो अब ये नहीं कह सकते कि नए कानून में वक़्फ डीड के रजिस्ट्रेशन की मांग करना मनमाना है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर विधायिका को लगता है कि वक़्फ़ संपत्तियों का दुरुपयोग किया जा रहा है, और नए कानून के बाद रजिस्ट्रेशन के लिए Waqf Deed अनिवार्य है तो इसे मनमाना नहीं कहा जा सकता है।* *आंध्र प्रदेश का उदाहरण दिया* सुप्रीम कोर्ट ने  अपने फैसले में आंध्र प्रदेश का उदाहरण दिया। कोर्ट ने कहा कि यह कहना ग़लत नहीं होगा कि आंध्र प्रदेश वक्फ बोर्ड द्वारा सरकार की हजारों एकड़ भूमि को वक्फ संपत्ति के रूप में अधिसूचित किए जाने के बाद आंध्र प्रदेश राज्य को हाई कोर्ट का रुख करना पड़ा।  हाई कोर्ट ने राज्य सरकार की याचिका को खारिज कर दिया था। जिसे आखिर में सुप्रीम कोर्ट ने पलटा।सुप्रीम कोर्ट ने आखिरकार तय किया कि वो संपत्ति वक़्फ की न होकर सरकार की है। कोर्ट ने कहा कि इन हालातो में अगर भविष्य में वक़्फ बाई यूजर को लिए खत्म किया जाता है तो इसे मनमाना नहीं कह सकते।* *SC से याचिकाकर्ताओं को क्या मिला* कोर्ट ने  नए कानून के तहत वक्फ करने वाले को कम से कम 5 साल से मुस्लिम की प्रैक्टिस होने की अनिवार्यता पर  रोक लगा दी है। यानि अब कोई ग़ैर मुस्लिम भी  वक़्फ कर सकता है। हालांकि कोर्ट ने कहा कि इस शर्त को सरकार ने जो क़ानून में लागू किया था, वो अपने आप के मनमानी नहीं  कही जा सकती है।  अपने दूसरे विवाह को क़ानूनन सही ठहराने के लिए इस्लाम अपनाने के उदाहरण भी हमने देखे है। लेकिन अभी कोई व्यवस्था ही नहीं है जिससे तय किया जा सके कि कोई शख्श पांच साल से इस्लाम की प्रैक्टिश कर रहा है है या नहीं, ऐसे में इस पर अमल नहीं किया जा सकता।कोर्ट ने कहा कि जब तक  सरकार ये तय करने के लिए कोई व्यवस्था नहीं देती कि कोई व्यक्ति कम से कम 5 साल से मुस्लिम है या नहीं, तब तक इस प्रावधान पर रोक  रहेगी *कमिश्नर के अधिकार पर भी कोर्ट की बंदिश* सुप्रीम कोर्ट ने  कानून की धारा 3C(1) के अमल पर रोक लगा दी है जिसमें कहा गया था कि अगर वक़्फ़ के नियंत्रण वाली किसी संपत्ति के सरकारी होने का आरोप लगता है तो कलेक्टर द्वारा जांच रिपोर्ट आने तक उसे वक़्फ़ की संपत्ति नहीं माना जाएगा। कोर्ट के आदेश के मुताबिक कलेक्टर जाँच तो  कर सकता है पर उसकी जांच शुरू होने के वक़्त से किसी प्रॉपटी का वक़्फ का स्टेटस नहीं छीन जाएगा। सरकार ने नए क़ानून में व्यवस्था कर दी थी कि कमिश्नर की जांच शुरू होते ही ,पेंडेसी के दौरान भी  प्रॉपटी का  वक़्फ स्टेटस नहीं रहेगा, अब आज के फैसले के बाद यह नहीं होगा।कमिश्नर अगर उसे सरकारी प्रॉपटी करार देता  है तो भी उनकी जाँच के निकर्ष के आधार पर रेवेन्यू रिकॉर्ड में तब्दीली नहीं जाएगी। प्रॉपटी का मालिकाना हक कोर्ट तय करेगा_ *ग़ैर मुस्लिमों की नियुक्ति* सुप्रीम कोर्ट ने सेंट्रल वक्फ काउंसिल और स्टेट वक़्फ बोर्ड में  ग़ैर मुस्लिमों की नियुक्ति पर रोक नहीं लगाई है।हालांकि कोर्ट ने कहा कि सेंट्रल वक्फ काउंसिल में 4 और राज्य वक्फ बोर्ड में 3 से ज्यादा गैर मुस्लिम सदस्य नहीं होने चाहिए। कोर्ट ने कहा कि जहां तक संभव हो बोर्ड का CEO मुस्लिम समुदाय से होना चाहिए।
0
comment0
Report
GZGAURAV ZEE
Sept 15, 2025 14:01:36
Kasganj, Uttar Pradesh:पुलिस ने एक अभियुक्त को चार किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ के साथ किया गिरफ्तार गौरव तिवारी कासगंज यूपी के कासगंज में जानलेवा हमले की घटना में वांछित एक शातिर अभियुक्त को पुलिस ने चार किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गिरफ्तार कर अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया है दरअसल मामला जनपद कासगंज की कोतवाली ढोलना में पंजीकृत जानलेवा हमले की घटना में वांछित अभियुक्त सुरजीत पांडे पुत्र चंद्रशेखर पांडेय गांव गढ़ी हरनाथेर थाना ढोलना को हजार नहर के पुल के पास से गिरफ्तार किया है अभियुक्त के कब्जे से 4 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ है अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायलय के सामने पेश किया है।
0
comment0
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
Sept 15, 2025 14:01:24
Delhi, Delhi:न्यूज़ फ़्लैश-- दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक-- BMW कार सड़क हादसा-- BMW में 5 लोग थे गाड़ी गगनप्रीत चला रही थी, आगे सीट पर 6 साल की बेटी बैठी थी, पीछे पति, 4 साल का बेटा और मेड बैठी थी.. दिल्ली पुलिस के पास CCTV है जिसमे साफ दिख रहा है की BMW कार पहले डिवाइडर से टकराई, जिससे BMW पलट गई, जैसे ही BMW पलटी पास से गुजर रही नवजोत की बाइक चपेट में आ गयी और नवजोत पास से गुजर रही बस से टकरा गई आरोपी गगनप्रीत ने पुलिस को बताया की वो अपनी चोट लगी बेटी को छोड़ कर नवजोत और उसकी पत्नी को बचाने के लिए ECO कार में गयी मुखर्जी नगर अस्पताल में इसलिए गयी क्योंकि कोविड में उसकी बेटी वहां एडमिट हुई थी, तब किसी अस्पताल में बेटी को एडमिट नही किया तब उस अस्पताल में बेटी का इलाज हुआ
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top