Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Satna452013

चित्रकूट में गुरु पूर्णिमा की धूमधाम, शिष्यों का उमड़ता सैलाब!

OSONKAR SINGH
Jul 10, 2025 09:40:54
Indore, Madhya Pradesh
धार्मिक नगरी चित्रकूट में धूमधाम से मनाया जा रहा है गुरु पूर्णिमा का त्यौहार टॉपलीड- धर्मिक नगरी चित्रकुट में आज बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ गुरु पुर्णिमा का त्योहार मनाया जा रहा है जहां दुरदुर से शिष्य अपने गुरुओं के पूजा अर्चना करने के लिए चित्रकुट पहुंच रहे हैं। चित्रकूट के मठ मंदिरों में आज शिष्य गण बड़ी संख्या में पहुंचकर अपने धर्म गुरुओं की पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। जगद्गुरु रामस्वरूपाचार्य महाराज ने कहा कि व्यास पूजा और गुरु पूजा के रूप में माना जाता है । लेकिन संदेश यह जाना चाहिए की गुरु के द्वारा पूरे समाज और शिष्यों को यह संदेश मिलना चाहिए राष्ट्र बचावे ,वृक्ष बचावे, नदिया और अपना सनातन धर्म बचावे और यह तभी बचेगा जब हम श्रमदान करेंगे दान कई तरह करते हैं लेकिन संविधान नहीं करते हैं जगतगुरु ने कहा कि आप नदी में नहाए तो उसके पहले 1 घंटे श्रमदान करें नदी की सफाई करें वृक्ष अधिक से अधिक लगे और उन्हें काटने से बचाए उन्होंने सनातन धर्म को लेकर कहा कि आपस में वैचारिक प्रदूषण फैल रहा है हम हिंदू लोग आपस में कट रहे हैं छत रहे हैं और बट रहे हैं उन्होंने कहा कि गुरु पूर्णिमा में मेरा यही संदेश है और आदेश है कि आपस में बैमनुष्यता ना फैलाएं सब मिलजुल कर रहे हैं और भाईचारा बनाए रहे। वाहेगुरु केशव महाराज ने कहा कि गुरु पूर्णिमा की परंपरा का प्रारंभ गुरु वशिष्ठ ने कराया था उन्होंने गुरु मंत्र का शिष्यों के कर्म में प्रवेश कराया और मुक्ति का मार्ग प्रस्सत कराया। उन्होंने कहा कि आज गुरु पूर्णिमा के दिन जो लोग गुरु की पूजा करते हैं वह साक्षात ब्रह्मा विष्णु महेश की पूजा करते हैं और पुरुषार्थ की प्राप्ति करते हैं। उन्होंने कहा आज बड़ी संख्या में शीशगढ़ चित्रकूट पहुंचकर मठ मंदिरों में अपने गुरुओं की पूजा कर पुण्य प्राप्त कर रहे हैं। बाइट- जगद्गुरु रामस्वरूपाचार्य महाराज बाइट- गुरु केशवदास महाराज ओंकार सिंह चित्रकूट 9935315533
13
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top