Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
193403
गुलमर्ग में सर्दियों के लिए तैयारी तेज, यातायात दर नियंत्रित और सुविधाओं में सुधार
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Oct 26, 2025 12:02:27
Gulmarg,
DC Baramulla Reviews Winter Preparedness to Ensure Better Tourist Experience in Gulmarg Focus on proactive planning, regulated transport rates, and upgraded facilities for smooth winter tourism Deputy Commissioner Baramulla, Minga Sherpa, on Saturday chaired a high-level meeting with officials of various departments of Gulmarg Subdivision to ensure a seamless and safe experience for tourists during the upcoming winter season. The meeting, which was attended by representatives of the Gulmarg Development Authority (GDA), District Police, Power, R&B, PHE, and Health Department, reviewed arrangements related to snow clearance, road maintenance, uninterrupted power and water supply, and sanitation in the famous tourist resort. Speaking to reporters according after the meeting, DC Minga Sherpa said that the prime focus this winter is to provide every visitor—local or foreign—a good facility and memorable experience in Gulmarg. “We are at the end of October, and early planning is vital. If we prepare in advance, we can handle winter challenges effectively,” he said. Sherpa appreciated the collective efforts of departmental teams who have worked efficiently over the past two to three years to improve infrastructure and service quality. “We are confident of making further progress this year so that tourists visiting Gulmarg go back with pleasant memories,” he said according to correspondent. To ensure transparency and prevent overcharging by transporters, the DC informed that the administration has directed the CEO GDA, SDM, SDPO and ARTO to hold a meeting with the Transport Association for fixing uniform rates for vehicles. “These rates will be displayed prominently on signboards and digital screens in Gulmarg and Tangmarg, allowing visitors to travel at notified fares,” he added. Sherpa also revealed that land is being identified for a multi-level car parking facility in Tangmarg to ease congestion. DC Baramulla urged all departments to finalize winter preparedness plans swiftly to maintain uninterrupted services and uphold Gulmarg’s reputation as a premier winter destination.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRupesh Kumar
Oct 26, 2025 15:02:11
Betul, Madhya Pradesh:छिंदवाड़ा जिले के राजोला गांव में गंदा पानी पीने से बीमार हुई एक महिला की मौत हो गई। 36 वर्षीय दुर्गा चंद्रवंशी ने रविवार सुबह जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में लापरवाही बरती गई, जिसके चलते महिला की जान गई। जानकारी के अनुसार दुर्गा चंद्रवंशी को शनिवार शाम परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। इलाज के दौरान रविवार सुबह उनकी मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल गेट पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि 10 दिन पहले राजोला गांव में दूषित पानी पीने से करीब 200 लोग बीमार पड़े थे। उसी बीमारी से पीड़ित दुर्गा चंद्रवंशी की भी हालत बिगड़ गई थी। परिजनों का कहना है कि महिला के पेट में तेज दर्द और उल्टी की शिकायत थी, लेकिन अस्पताल में समय पर उचित इलाज नहीं मिला। उन्होंने मांग की है कि मृतका को न्याय मिले और जिम्मेदार अस्पताल कर्मियों पर कार्रवाई की जाए। तहसीलदार राजेश मरावी ने बताया कि परिजनों की शिकायत सुनी गई है और पूरे मामले की जांच कराई जाएगी।
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Oct 26, 2025 15:01:51
Katni, Madhya Pradesh:जिला जेल में बंद विचाराधीन कैदी ने मच्छरजाली की तार से गला रेत कर आत्महत्या करने की कोशिश! जेल प्रशासन में hड़कंप मच गया। कैदी को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के बाद उसे शाम तक डिस्चार्ज कर वापस जेल भेज दिया गया। जेल अधीक्षक प्रभात चतुर्वेदी ने बताया कि घायल विचाराधीन कैदी का नाम दीपक अहिरवार है, जिसे जीआरपी पुलिस ने चोरी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। घायल दीपक अहिरवार जिला जेल में हत्या के मामले में बंद दीपक मोटवानी और पवन पटेल के साथ एक ही बैरक में रह रहा था। बताया जा रहा है कि दीपक अहिरवार ने जेल में बंद दीपक मोटवानी की तंबाकू पकड़वाई थी, जिसके बाद दोनों के बीच विवाद हुआ और मोटवानी ने अहिरवार की पिटाई कर दी। घटना के बाद दोनों कैदियों को अलग-अलग बैरकों में रखा गया था। लेकिन इसी बीच दीपक अहिरवार ने मच्छरजाली की तार निकालकर गला रेत लिया। समय रहते सिपाहियों ने उसे देखा और तुरंत जेल प्रशासन को सूचना दी। कैदी को जिला अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां माधवनगर थाना पुलिस ने उसका बयान दर्ज किया। करीब चार घंटे इलाज के बाद दीपक को फिर से जेल अस्पताल में शिफ्ट किया गया। वहीं जेल अधीक्षक ने बताया कि अब यह जांच की जा रही है कि जेल के अंदर तंबाकू जैसे प्रतिबंधित पदार्थ कैसे पहुंचे, और मारपीट करने वाले कैदियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
0
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Oct 26, 2025 15:01:32
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Oct 26, 2025 15:01:11
Jasa, Bihar:मोहनिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, उसरी और मोहनिया के वार्ड नंबर 12 से हेरोइन, गांजा, देसी कट्टा और नगद रुपए बरामद, जप्त हेरोइन की कीमत करीब पांच लाख रुपए आंकी गई। वियो - कैमूर जिले की मोहनिया पुलिस ने रविवार को नशे के कारोबार और अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन लोगों के पास से हेरोइन, गांजा, एक देसी कट्टा, नगद रुपए और एक बाइक बरामद की है। बरामद हेरोइन का बाजार मूल्य लगभग पांच लाख रुपए बताया जा रहा है। गिरफ्तार सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है, जबकि उनके आपराधिक इतिहास की भी गहन जांच की जा रही है। कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि मोहनिया थाना क्षेत्र के उसरी गांव में पुलिस टीम ने छापामारी की। इस दौरान जयप्रकाश गुप्ता नामक व्यक्ति के पास से शराब, गांजा और एक देसी कट्टा बरामद हुआ। जयप्रकाश गुप्ता की निशानदेही पर पुलिस ने मोहनिया शहर के वार्ड नंबर 12 स्थित मल्लाह टोली में दूसरी छापामारी की। वहां से पुलिस ने दो अन्य व्यक्तियों — इमरान अंसारी और छोटू चौधरी — को गिरफ्तार किया। एसपी शुक्ला ने बताया कि इन दोनों के पास से करीब पांच लाख रुपए की हेरोइन, एक लाख एक हजार रुपए नगद, एक किलो गांजा और एक बाइक बरामद हुई है। बरामद सभी सामान को जब्त कर लिया गया है और विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में एक आरोपी का आपराधिक इतिहास सामने आया है, जबकि बाकी दोनों के संबंधों और नेटवर्क की पड़ताल की जा रही है। एसपी ने बताया कि नशे के कारोबार में लिप्त ऐसे लोगों के खिलाफ जिले में लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है ताकि अवैध मादक पदार्थों के नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त किया जा सके। मोहनिया थाना क्षेत्र में की गई यह कार्रवाई पुलिस की सतर्कता और सक्रियता को दर्शाती है, जिससे स्थानीय स्तर पर नशे के कारोबार पर लगाम लगने की उम्मीद जताई जा रही है。
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Oct 26, 2025 15:00:50
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव ,चाळीसगाव खासदार सुप्रिया सुळे यांची स्व. माजी आमदार राजीव देशमुख यांच्या कुटुंबीयांना सांत्वनपर भेट राष्ट्रवादी काँग्रेस (शरद पवार गट) यांच्या खासदार सुप्रिया सुळे यांनी आज स्व. माजी आमदार राजीव देशमुख यांच्या कुटुंबीयांची भेट घेऊन त्यांचे सांत्वन केले. राजीव देशमुख यांचे काही दिवसांपूर्वी हृदयविकाराने निधन झाले होते. सुप्रिया सुळे या चाळीसगाव शहरातील ‘राजगड’ निवासस्थानी भेट देऊन देशमुख परिवाराच्या दुःखात सहभागी झाल्या. यावेळी त्यांनी राजीव देशमुख यांच्याबरोबरच्या जुन्या आठवणींना उजाळा देत त्यांच्या सामाजिक आणि राजकीय कार्याची आठवण केली. भेटीदरम्यान परिसरातील अनेक कार्यकर्ते आणि नागरिक उपस्थित होते.
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Oct 26, 2025 15:00:16
Ajmer, Rajasthan:अजमेर शहर में अवैध पिस्टल सहित आरोपी मंगल सिंह (33) को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई एसपी वंदिता राणा के निर्देशन और एडिशनल एसपी ग्रामीण दीपक कुमार की सुपरविजन में की गई। अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को मिली यह बड़ी सफलता है। ऑपरेशन में जिला स्पेशल टीम के हेड कांस्टेबल आशीष गहलोत और देवेंद्र सिंह का शानदार योगदान रहा। दोनों ने सूझबूझ और खुफिया जानकारी के दम पर आरोपी को दबोचने में अहम भूमिका निभाई। थाना प्रभारी संजय शर्मा के नेतृत्व में कॉन्स्टेबल सुरेंद्र सिंह ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। आरोपी पर आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है, पुलिस तफ्तीश में कई वारदातों के खुलासे की उम्मीद है
0
comment0
Report
Oct 26, 2025 14:55:26
4
comment0
Report
SYSHRIPAL YADAV
Oct 26, 2025 14:46:46
Raigarh, Chhattisgarh:शहर के फोर स्टार होटल ट्रिनिटी ग्रैंड में आज सुबह गेल इंडिया कंपनी के GM की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज आगे की जांच शुरू कर दी है। मृतक तेजकुमार बड़ा निवासी सिविल लाइन बिलासपुर थे। वे बीते कुछ समय से रायगढ़ के होटल ट्रिनिटी ग्रैंड में रहकर अपनी टीम के साथ गेल इंडिया कंपनी के कार्यों का संचालन कर रहे थे। होटल में ही उनका कमरा और ऑफिस था। बताया गया कि तेजकुमार बड़ा कल रात काम खत्म कर अपने कमरे में सोने चले गए थे। आज सुबह परिजनों ने कई बार मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। संदेह होने पर परिजनों ने होटल प्रबंधन से संपर्क किया। होटल मैनेजर और स्टाफ जब मास्टर की से कमरा खोलकर अंदर पहुंचे तो तेजकुमार जमीन पर पड़े मिले। उन्हें तत्काल जिंदल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की सूचना परिजनों को दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। रायगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा。
3
comment0
Report
AMABHAYA MOHANTY
Oct 26, 2025 14:46:29
Keonjhar, Odisha:ଆଙ୍କର- କେନ୍ଦୁଝର ପ୍ରସିଦ୍ଧ କାଳୀପୂଜା ମେଳାରେ ଟଳିଯାଇଛି ଏକ ମହତ୍ତ୍ଵପୂର୍ଣ୍ଣ ଘଟଣା। ଦୋଳି ଭାଙ୍ଗିଯିବା ପରିଣାମରେ ଉପରେ ୨୫ ଜଣ ଲୋକ ଥିଲେ ଯାହାରେ ତାଳ-କାୟଳି ବାହିନୀ ଓ ପ୍ରଶାସନ ସାହାୟତାରେ ଉଧ୍ଧାର କରାଯାଇଛି। ମେଳାରେ ଏହା ସମ୍ବବତଃ ଦୋଳି ଚାଲାୟିବାକୁ ଅନୁମତି ନିଆଯାଇନଥିବା କଥା ଉପଜିଲ୍ଲାପାଳଙ୍କ ଦୃକ୍ଷିକୋଣରୁ ସୂଚିତ ହେଉଛି। ଏହି ଘଟଣା ପରେ ଦାୟୀବ୍ୟକ୍ତିଙ୍କ ବିରୋଧରେ କାର୍ଯ୍ୟାନୁଷ୍ଠାନ ଗ୍ରହଣ କରାଯିବ ବୋଲି ସେ କହିଛନ୍ତି। VINYାସ-୨ (Kali Puja ମେଳା) 12 ବେଳୁ ପର୍ଯ୍ୟନ୍ତ ଚାଲିଥିଲା। ରାଜ୍ୟ ଓ ରାଜ୍ୟ ବାହାରୁ ଆସିଥିବା ବ୍ୟବସାୟୀମାନେ ସେହି ମେଳାରେ ଷ୍ଟଲ୍ ଖୋଲିଛନ୍ତି, ତଥାପି ପରିସ୍ଥିତିରେ ଗତକାଲିର ଅଘଟଣା ପାଇଁ ଦାୟୀ ବ୍ୟକ୍ତିଙ୍କ ବିରୋଧରେ ପରୀକ୍ଷା ପ୍ରଶ୍ନ ଉଠାଯାଇଛି।
0
comment0
Report
VKVishal Kumar
Oct 26, 2025 14:46:09
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Oct 26, 2025 14:45:32
Jamui, Bihar:जमुई: लोक आस्था के महापर्व छठ का दूसरा दिन खरना रविवार को पूरे विधि-विधान और पारंपरिक श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। जिले के शहर से लेकर सुदूर ग्रामीण इलाकों तक छठ व्रतियों ने शुद्धता एवं संकल्प के साथ पूजा-अर्चना की। शाम होते ही घर-आंगन में पवित्रता व आध्यात्मिक माहौल बन गया। व्रतियों ने गुड़-चावल की खीर, रोटी और फल का प्रसाद बनाकर भगवान भास्कर और छठ मइया को नमन किया। पूजन के उपरांत व्रतियों ने प्रसाद ग्रहण कर 36 घंटे के निर्जला व्रत की शुरुआत की। इस दौरान पूरे जिले में आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। महिलाओं ने पारंपरिक छठ गीतों के साथ पूजा की अगुवाई की, तो बच्चों और युवाओं ने सजावट एवं तैयारियों में बढ़-चढ़कर सहयोग दिया। घर-घर से “छठ मइया की जय” और “भास्कर भगवान की जय” के गूंजते जयकारों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इधर छठ घाटों की साफ-सफाई और सजावट का कार्य भी जारी रहा। घाटों को दीपों की रोशनी से सजाया जा रहा है। सोमवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य अर्पित किया जाएगा, जिसके लिए श्रद्धालु तैयारियों में जुट गए हैं। जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घाटों पर विशेष इंतजाम किए हैं। छठ पर्व को लेकर पूरे जमुई जिले में उल्लास और आध्यात्म का अनोखा संगम देखने को मिल रहा है। ग्रामीण हो या शहरी, हर कोई छठ महापर्व की भक्ति में डूबा नजर आ रहा है।
0
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Oct 26, 2025 14:45:16
Katihar, Bihar:छापामारी कर 02 देशी कट्टा, 14 तलवार, 06 चोरी का मोटरसाईकिल एवं 01 फाईटर किया पुलिस ने किया बरामद मनसाही थाना पुलिस द्वारा ग्राम मीरकाहा गांव में छापामारी अभिजीत कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 कटिहार ने दी जानकारी कटिहार जिला के मनसाही थानाध्यक्ष, कटिहार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मीरकाहा में एक व्यक्ति ने अवैध हथियार अपने घर में छिपाकर रखा है । पुलिस ने सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष अपने पुलिस बल के साथ तत्परता से उक्त स्थल पर छापामारी की गई । सूचना के आधार पर छापामारी कर 02 देशी कट्टा, 14 तलवार, 06 चोरी का मोटरसाईकिल एवं 01 फाईटर के साथ मो० आरिफ को गिरफ्तार किया गया । अभिजीत कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1, कटिहार ने बताया कि कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top