Back
जयपुर में गुजरात गैंग का पर्दाफाश, दो बदमाश गिरफ्तार!
Jaipur, Rajasthan
विजुअल बाइट अटैच है
एवज पांचाल
जयपुर
राजधानी जयपुर से बड़ी खबर
अंतर्राज्यीय गुजराती गैंग का किया पर्दाफाश
विधायकपुरी थाना पुलिस ने दिल्ली में दी दबिश
गुजराती गैंग के सरगना सहित दो बदमाशों को किया गिरफ्तार
कल इन्हीं बदमाशो ने एक घण्टे में दिया था दो वारदातों को अंजाम
वारदात के बाद दिल्ली भाग गए थे बदमाश
पुलिस से बचने के लिए बदमाशों ने सिर मुंडवाया और मूंछें भी कटवाई
वारदात को अंजाम देकर ऑटो को पार्किंग में लगा फरार हुए थे बदमाश
महिलाओं को ऑटो में बैठा कर की थी लूट की 2 वारदातें
दिल्ली में भी ऑटो में बैठकर कई वारदाते करना किया कबूल
अब लाया गया बदमाशों को जयपुर
विधायकपुरी थाना पुलिस कर रही बदमाशों से पूछताछ
डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने दी जानकारी
एंकर — राजधानी जयपुर में ऑटो में बैठी सवारियों का पर्स और ज्वेलरी चोरी करने वाली शातिर गुजराती गैंग का सरगना पुलिस के हत्थे चढ़ गया है । विधायकपुरी थाना पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दे गुजराती गैंग के सरगना समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है । विधायकपुरी थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि इस संबंध में परिवादी संगीता नंदवानी ने मामला दर्ज कराया था । रिपोर्ट में बताया था कि परिवादी ने अमरापुरा से अपने घर जाने के लिए ऑटो रूकवाया जिसमें चालक समेत दो सवारियां बैठी थी । ऑटो में सवार होकर जैसे ही वे आगे बढ़े तो एक अन्य सवारी ऑटो में बैठ गई । कुछ दूरी पर चलने पर ऑटो सवार तीन लोगों ने उसके सिर पर मारा और हाथों से सोने के दो कंगन छीन लिए । वारदात के बाद ऑटो सवार लोग उसे बीच रास्ते में छोड़कर चले गए । पुलिस ने वारदात के बाद इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले । पुलिस ने मुखबिरों और स्थानीय ऑटो चालकों से पूछताछ की तो इस गैंग के तार दिल्ली से जुड़े होना सामने आया । उन्होंने बताया कि आरोपी की तलाश में पुलिस टीम को दिल्ली भेजा गया । जहां पुलिस टीम ने रघुवीर नगर कच्ची बस्ती से गुजराती गैंग के सरगना गोविंद राजकोटिया और उसके साथी अश्विन मीठापुर को पकड़ा । दोनों आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि सरगना गोविंद 2004 से जयपुर में रहकर ऑटो चला रहा है । इन वारदातों को अंजाम देने के लिए वह अपने साथियों के साथ जयपुर में बुर्जुग या महिलाओं को निशाना बनाता है । लूट या चोरी की वारदातों को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने ऑटो को पार्किंग में खड़ा कर लग्जरी वाहनों या रेल ,बस के जरिए वापस दिल्ली चले जाते है । फिलहाल पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है । माना जा रहा है कि पूछताछ में कई और वारदातों का खुलासा हो सकता है ।
बाइट — बनवारी लाल मीणा — थानाधिकारी ,विधायकपुरी थाना
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement