Back
फतेहपुर में जगदीश्वर गौ आवास का भव्य उद्घाटन, जानें खास बातें!
Sikar, Rajasthan
जिला सीकर
विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर
लोकेशन फतेहपुर सीकर skr11
आनंद पारीक
फतेहपुर,लोक देवता बुधगिरी बाबा की मंढी पर संचालित कामधेनू गौ शाला परिसर मे जगदीश्वर गौ आवास का उद्घाटन किया गया।
फतेहपुर सीकर
फतेहपुर,लोक देवता बुधगिरी बाबा की मंढी पर संचालित कामधेनू गौ शाला परिसर मे जगदीश्वर गौ आवास का उद्घाटन किया गया। बुधगिरी मंढी के पीठाधीश्वर महन्त दिनेश गिरी महाराज ने बताया कि दुबई प्रवासी सुभाषचंद्र जांगिड कायमसर द्वारा अपने पुत्र चि.अमित संग सौ कां अंकिता के परिणयोत्सव के उपलक्ष मे बुधगिरी मढी की ओर से संचालित कामधेनु गौशाला में विकलांग नंदियो के लिए नव निर्मित जगदीश्वर गौ आवास का लोकार्पण रविवार सांयकाल समारोह पूर्वक किया गया।समारोह में बुधगिरी मढी के पीठाधीश्वर महन्त दिनेश गिरी महाराज,दादू द्वारा बगड के महामंडलेश्वर अर्जुन दास महाराज, भागवताचार्य एव गौ कथा प्रवक्ता महिमा ब्रज किशोरी वृंदावन सहित संतो के सानिध्य एव झुंझुनू विधायक राजेन्द्र भामू,पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डाॅ राजेंद्र कृष्ण काला,अन्तरराष्ट्रीय गो माता सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ दिनेश उपाध्याय के आतिथ्य मंे गौ आवास का समारोह पूर्वक उद्घाटन किया गया। इस दौरान गौ शाला परिसर मे दुबई प्रवासी सुभाषचंद्र जांगिड कायमसर द्वारा अपने पुत्र चि.अमित संग सौ कां अंकिता के विवाह के आशीर्वाद समारोह का भी आयोजन किया गया जिसमे संतो एव अतिथियो ने वर बधु को आशीर्वाद दिया। इस दौरान बुधगिरी मढी की ओर से भामाशाह दुबई प्रवासी सुभाष जांगिड सहित परिवार का स्वागत सम्मान किया गया।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
महाराजगंज द्वारा आयोजित "नगर निकाय योजना के तहत निर्धारित शेड्यूल 21:30 घण्टे विद्युत आपूर्ति हेतु के कार्य का लोकार्पण" कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि माननीय विधायक ज्ञानेंद्र सिंह जी ने उपस्थित होकर लोकार्पण किया ! इस दौरान वहां विशिष्ठ अतिथि के रूप में चेयरमैन पनियरा उमेश जायसवाल जी, अधीक्षण अभियंता ई० यशपाल सिंह जी, अधिशासी अभियंता श्री चंद्रेश उपाध्याय जी उपखण्ड अधिकारी श्री राहुल डूबे जी जेई श्री प्रभात दूबे जी, जिला महामंत्री बबलू यादव जी, मण्डल अध्यक्ष पनियरा उमेश प्रजापति उपस्थित रहे।।
0
Share
Report
Raebareli, Uttar Pradesh:
*रायबरेली में भारत विकास परिषद का स्थापना दिवस मनाया गया*
रायबरेली-भारत विकास परिषद का स्थापना दिवस रायबरेली शहर के कचहरी रोड स्थित एक बैंक्वेट हाल में धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। समारोह का शुभारंभ विधायक अवनीश कुमार सिंह ने स्वामी विवेकानंद और भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। भारत विकास परिषद रायबरेली के अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि संस्कार और सेवा के क्षेत्र में भारत विकास परिषद अपनी सेवाएँ पूरे देश में दे रहा है, जो अत्यंत सराहनीय है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लखनऊ खंड स्नातक विधायक अवनीश कुमार सिंह ने परिषद द्वारा चलाए जा रहे सेवा कार्यों की प्रशंसा की|
0
Share
Report
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
@devendra_jpr
राजसमंद जिले के केलवा से खबर,
मादड़ी देवस्थान गांव में चोरों ने मचाया उत्पात,
बालाजी मंदिर और स्कूल में चोरी का किया प्रयास,
दोनों ही जगह सामान बिखेरा,पुलिस जुटी जांच में,
राजसमंद।
राजसमंद जिले के केलवा थाना क्षेत्र में स्थित देवस्थान मादड़ी में बीती रात चोरों ने जमकर उत्पाद मचाया। चोरों ने गांव के बालाजी मंदिर और मंदिर के सामने स्थित सरकारी स्कूल में दरवाजे तोड़कर सामान बिखेर दिए और चोरी की कोशिश की।जानकारी के अनुसार चोरों ने मंदिर में दान पात्र से कुछ नकदी चुरा ले गए तो वही सरकारी स्कूल के कंप्यूटर के कुछ सामान चुराकर फरार हो गए। हालांकि स्कूल और मंदिर में चोर अधिकतर सामान बिखेर कर छोड़ दिया। सुबह जब ग्रामीणों को इस वारदात का पता चला तो इसकी सूचना केलवा थाना पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Share
Report
Chatra, Jharkhand:
हंटरगंज में दो दिनों से लापता मासूम का शव गड्ढे से बरामद, इलाके में सनसनी
शराबियों पर हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
चतरा : चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के सोहाद गांव में शनिवार शाम से लापता 10 वर्षीय अजय कुमार का शव दो दिनों के बाद संदिग्ध अवस्था में एक गड्ढे में मिला। शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों के अनुसार, बच्चे को शनिवार शाम कुछ शराबियों ने काली स्कॉर्पियो से पत्सुगिया डेम के पास से अगवा किया था। परिजन रातभर उसकी तलाश में जुटे रहे। रविवार सुबह शव मिलने के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। परिजनों का आरोप है कि सीमावर्ती बिहार से आने वाले शराबियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि यह क्षेत्र शराबियों का अड्डा बन चुका है, जिससे महिलाएं और बच्चे असुरक्षित महसूस करते हैं। वे पुलिस से आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। यह घटना न सिर्फ मासूम की मौत की त्रासदी है, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था की चूक पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है। पुलिस जांच जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
बाइट : मृतक की दादी।
0
Share
Report
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर -- धनबाद के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान आईआईटी आईएसएम अगले साल अपने स्थापना के 100 साल पूरे करेगा।जिसे लेकर अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस चल रहा है,जिसमें देश ही नहीं बल्कि विदेश की भी वैज्ञानिक शामिल हैं।डिजिटल तकनीक,व्यापारिक उत्कृष्ट और सतत विकास पर वैज्ञानिकों का मंथन चल रहा है।विकसित भारत 2047 के उद्देश्य से कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के संयोजक आईआईटी आईएसएम के प्रो रश्मि सिंह ने कहा कि देश विदेश के वैज्ञानिक कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए है।2047 विकसित भारत परिप्रेक्ष्य में कॉन्फ्रेंस का आयोजन है।
बाइट -- प्रो रश्मि सिंह(संयोजक, आईआईटी आईएसएम) वाइट सूट में
भीओ --- वहीं कॉन्फ्रेंस में शामिल नार्वे इंस्टीट्यूट ऑफ एनर्जी टेक्नोलॉजी के सीनियर साइंटिस्ट संजय मिश्रा ने बताया कि अगर 2047 विकसित भारत की बात करें हम जो डेटा इस्तेमाल कर रहें,उसके मालिक हम हो।उसकी प्राइवेसी का हमे ख्याल रखना है।हमारे डेटा इंटरनेशनल कंपनी के कंट्रोल में रहता है। डेटा की प्राइवेसी पर हम काम रहें हैं।यूरोप में एक बड़ा ट्रायल चल रहा है कि हम अपने डेटा को सिक्योर कैसे रखें। भारत सरकार ने अच्छे काम किए हैं।हम बहुत ज्यादा मास्टर कार्ड और वीजा कार्ड पर निर्भर नहीं रह गए हैं।पे करने के लिए हम कई छोटे छोटे सिस्टम बना लिए हैं।नार्वे विश्व में सबसे हैपीएस्ट कंट्री है,फिर भी वहां मास्टर कार्ड और वीजा यूज करते हैं।लेकिन भारत में मास्टर और वीजा कार्ड पर निर्भरता बहुत कम होती जा रही है।यह भारत सरकार की पॉलिसी का नतीजा है।इस तरह के सिस्टम को दूसरे देश भी अनुसरण के कर रहें हैं।भारतीय होने पर मुझे गर्व है। फ्रांस की सरकार भी भारत सरकार से एक टायअप करने जा रही है कि किस तरह से वीजा और मास्टर कार्ड का उपयोग कम किया जाए।यह भारतीय के लिए सम्मान की बात है कि भारत के सिस्टम को वह भी अपने लाना चाहती है।
(02)बाइट -- संजय मिश्रा
(नार्वे इंस्टीट्यूट ऑफ एनर्जी टेक्नोलॉजी के सीनियर साइंटिस्ट) येलो टी शर्ट
भीओ --- पुर्दयु यूनिवर्सिटी यूएस के प्रोफेसर मंगेश चंद्रमौली ने बताया कि डिजिटल टेक्नोलॉजी को डेवलप कर देश को आगे बढ़ाना है।विकसित भारत 2047 के लक्ष्य में डिजिटल टेक्नोलॉजी की अहम भूमिका है। मेटाबॉलिज्म व वर्चुअल रियलिटी दुनियाभर में अभी पॉपुलर हो रहा है।वर्चुअल रियलिटी पर हम रिसर्च कर रहें हैं।मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में भी वर्चुअल रियलिटी पर जोर दिया जा रहा है।किसी जगह पर अगर हम नहीं है फिर भी उस स्थान का हम इस्तेमाल कर सकते हैं।उदाहरण के तौर पर भारत में रहते हुए हम चाइना के किसी टूरिस्ट प्लेस में हम जा सकते हैं।सिर और आंखों में पहनकर हम वर्चुअल रियलिटी से देख सकते हैं।एयरोस्पेस में भी वर्चुअल रियलिटी का उपयोग होता है।किसी भी उपकरण का उपयोग हम वर्चुअल कर,उसकी बर्बादी से बचा सकते हैं।इसे सिम्युलेशन कहा जाता है।वर्चुअल रियलिटी के जरिए हम मिट्टी और चीजों सैंपल की जांच कर सकते हैं। इसे हम डिजिटल टेक्नोलॉजी बोलते हैं।सीखने में गलतियां करना बेहद जरूरी है।लेकिन हम उन गलतियों को डिजिटल माध्यम से करें या सीखें तो तनिक भी नुकसान की गुंजाइश नहीं है,ना तो इंसानों को और ना ही मशीनों को ही कोई नुकसान पहुंचेगा।वर्चुअल ट्रेनिंग से कॉन्फिडेंस बढ़ता है।जब सच में हम मशीनों पर उतरते हैं वह हमें काफी आसान लगता है।
बाइट -- प्रो0 मगेश चंद्रमौली(पर्ड्यू विश्वविद्यालय, अमेरिका)चेक शर्ट में
0
Share
Report
Gaya, Bihar:
प्रियदर्शी महान सम्राट अशोक सम्मान समारोह कार्यक्रम का किया गया आयोजन, आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व वन पर्यावरण मंत्री सुनील कुमार, कार्यकर्ताओं ने उपमुख्यमंत्री व वन पर्यावरण मंत्री का किया गया भव्य स्वागत,कुशवाहा समाज को एकजुट करने को लेकर आयोजित किया गया है कार्यक्रम, वजीरगंज विधानसभा में आयोजित किया गया है कार्यक्रम
0
Share
Report
Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर में आज आंगनवाड़ी कार्यकताओं ने जिला कलक्टरी के बाहर प्रदर्शन किया। आंगनवाडी कार्यकता अंजू बाला आत्महत्या मामले में न्याय दिलाने की मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया गया। दो दिन पहले अम्बामाता थाना क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अंजू बाला दलाल ने आंगनवाड़ी विभाग के अधिकारियों और साथियों द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित होकर सुसाइड कर लिया था। मृतका अंजू बाला के परिवाजन ओर आगंवाडी साथियों ने आतिका नाम की महिला पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए। आज आंगनवाड़ी कार्यकताओं ने कहा कि आगंवाडी में काम पर रखने के लिए पेसो की मांग की जाती थी जिसके चलते मानसिक रूप से वे परेशान हो गयी और इस कदम को उठाया ऐसे में जिला प्रशासन और सरकार से मांग की जा रही है कि इस मामले में दोषियो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए और कठोर सजा दी जाए।
बाईट - मुन्ना कंवर, अध्यक्ष
बाईट - मृतका का पुत्र
0
Share
Report
Deoghar, Jharkhand:
देवघर
एंकर। अंतरराज्यीय बस अड्डे में एक बड़ी घटना सामने आई है। बस अड्डे के अंदर मां भवानी शंकर बस के नीचे से बस ड्राइवर का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान बांका जिला सनजा गांव निवासी आशीष यादव के रूप में हुई है।घटना को लेकर बताया गया जा रहा है कि देर रात बस अड्डे में बस खड़ी थी। इसी दौरान बस का खलासी ड्राइविंग सीख रहा था। वही ड्राइवर आशीष यादव बस के चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से बस का खलासी फरार बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही जसीडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
बाइट : मनोज कुमार स्थानीय
0
Share
Report
Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज
संगम तट पर नाव में निकला अज़गर, यात्रियों में मचा हड़कंप,
नदियों में बाढ़ के पानी के साथ बहकर आया अजगर,
गंगा यमुना में पानी बढ़ने के बाद नदी किनारे रहने वाले जीव जंतु किनारों पर नाव में ढूंढ रहे ठिकाना,
नाव में मौजूद यात्री डर के मारे चीखने लगे और कुछ ने तुरंत नाव से उतरने की कोशिश की,
घटना की जानकारी मिलते ही पास मौजूद नाविकों ने सूझबूझ से काम लेते हुए साँप को सुरक्षित बाहर निकाल दिया,
सौभाग्यवश कोई हताहत नहीं हुआ,
स्थानीय लोगों के अनुसार, बरसात के मौसम में गंगा-यमुना और सरस्वती के संगम क्षेत्र में इस तरह के जीव-जंतुओं का दिखना असामान्य नहीं है,
प्रशासन द्वारा यात्रियों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सुरक्षा कर्मियों को सूचित करें।
0
Share
Report
Kota, Rajasthan:
KOTA सांगोद
बपावर कस्बे की सालों से मुख्य समस्या के समाधान को तरसे कस्बेवासी, उपतहसील की मुख्य सड़क में गड्ढे या गड्ढों में सड़क कहना मुश्किल
कस्बे की मुख्य सड़क पर गड्ढे एवं बरसाती पानी से परेशान वाहनचालक,
बरगद तिराहे से GSS होते हुए बारां- झालावाड़ मेगा हाईवे को जोड़ने वाली सड़क की दुर्दशा,
पंचायत द्वारा पूर्व में दोनों तरफ नाला निर्माण भी हुआ, लेकिन कचरों से भर गये नाले,
अटल पथ की स्वीकृति के बादजूद अभी तक निर्माण कार्य नहीं हुआ शुरू
एंकर - बपावर कस्बे की मुख्य सड़क जो बारां झालावाड़ मेगा हाईवे को जोड़ती है वह गड्ढों से भरपूर है। कस्बे वासियों की यह समस्या विगत कई वर्षों से बनी हुई है। सड़क की स्थिति को देखकर सड़क में गड्ढे या गड्ढों में सड़क कहना मुश्किल लगता है।
बरसाती दिनों में नालों का पानी रोड पर इकट्ठा हो जाता है, साथ ही बने गड्ढों में वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। पूर्व में पंचायत प्रशासन द्वारा सड़क के दोनों और नालों का निर्माण कराया गया था ,लेकिन नालों को भी कचरो से भर दिया गया है। पानी के निकास के लिए कोई रास्ता नहीं बचा।अटल पथ की स्वीकृति के बावजूद भी अभी तक नालों का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ हे।
बाइट - आशीष मीणा कस्बेवासी
0
Share
Report