Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chatra825401

हंटरगंज में लापता 10 वर्षीय बच्चे का शव मिला, इलाके में हड़कंप!

Dharmendra Pathak
Jul 07, 2025 09:08:33
Chatra, Jharkhand
हंटरगंज में दो दिनों से लापता मासूम का शव गड्ढे से बरामद, इलाके में सनसनी शराबियों पर हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस चतरा : चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के सोहाद गांव में शनिवार शाम से लापता 10 वर्षीय अजय कुमार का शव दो दिनों के बाद संदिग्ध अवस्था में एक गड्ढे में मिला। शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों के अनुसार, बच्चे को शनिवार शाम कुछ शराबियों ने काली स्कॉर्पियो से पत्सुगिया डेम के पास से अगवा किया था। परिजन रातभर उसकी तलाश में जुटे रहे। रविवार सुबह शव मिलने के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। परिजनों का आरोप है कि सीमावर्ती बिहार से आने वाले शराबियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि यह क्षेत्र शराबियों का अड्डा बन चुका है, जिससे महिलाएं और बच्चे असुरक्षित महसूस करते हैं। वे पुलिस से आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। यह घटना न सिर्फ मासूम की मौत की त्रासदी है, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था की चूक पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है। पुलिस जांच जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। बाइट : मृतक की दादी।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement