Back
बपावर की सड़कें: गड्ढों में गड्ढा, क्या होगा समाधान?
Kota, Rajasthan
KOTA सांगोद
बपावर कस्बे की सालों से मुख्य समस्या के समाधान को तरसे कस्बेवासी, उपतहसील की मुख्य सड़क में गड्ढे या गड्ढों में सड़क कहना मुश्किल
कस्बे की मुख्य सड़क पर गड्ढे एवं बरसाती पानी से परेशान वाहनचालक,
बरगद तिराहे से GSS होते हुए बारां- झालावाड़ मेगा हाईवे को जोड़ने वाली सड़क की दुर्दशा,
पंचायत द्वारा पूर्व में दोनों तरफ नाला निर्माण भी हुआ, लेकिन कचरों से भर गये नाले,
अटल पथ की स्वीकृति के बादजूद अभी तक निर्माण कार्य नहीं हुआ शुरू
एंकर - बपावर कस्बे की मुख्य सड़क जो बारां झालावाड़ मेगा हाईवे को जोड़ती है वह गड्ढों से भरपूर है। कस्बे वासियों की यह समस्या विगत कई वर्षों से बनी हुई है। सड़क की स्थिति को देखकर सड़क में गड्ढे या गड्ढों में सड़क कहना मुश्किल लगता है।
बरसाती दिनों में नालों का पानी रोड पर इकट्ठा हो जाता है, साथ ही बने गड्ढों में वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। पूर्व में पंचायत प्रशासन द्वारा सड़क के दोनों और नालों का निर्माण कराया गया था ,लेकिन नालों को भी कचरो से भर दिया गया है। पानी के निकास के लिए कोई रास्ता नहीं बचा।अटल पथ की स्वीकृति के बावजूद भी अभी तक नालों का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ हे।
बाइट - आशीष मीणा कस्बेवासी
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Allauddianpur, Uttar Pradesh:
किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी पूर्व ब्लाक प्रमुख सपा नेता एवं अखिलेश के करीबी रहे नवाब सिंह यादव की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है । डीएम के आदेश पर नवाब सिंह यादव की स्वर्गीय मां और पत्नी के नाम एक और जमीन पर कुर्की की कार्रवाई की गई है । इसके पहले नवाब सिंह के होटल और उनके भाई नीलू यादव के स्कूल पर भी कुर्की कार्यवाही की जा चुकी है।
बताते चलें कि 11 अगस्त 2024 को नवाब सिंह पर एक किशोरी ने दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया था जिस पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था वही साक्ष्यों को प्रभावित करने को लेकर उनके भाई नीलू यादव को भी जेल भेज दिया था । वही किशोरी की बुआ को भी पुलिस ने शह आरोपी बनाकर उनको भी जेल भेज दिया था । वहीं पुलिस ने इन तीनों पर गैंगस्टर एक्ट की भी कार्रवाई की थी। जिसमें किशोरी की बुआ की जमानत होने के बाद वह जेल से रिहा हो गई । वहीं नवाब सिंह यादव बांदा की जेल में और नीलू यादव कौशांबी की जेल में अभी भी बंद है। इस बीच कन्नौज डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के आदेश पर कन्नौज बांगर में स्थित उनकी एक बेस कीमती जमीन सोमवार को कुर्की की कार्यवाही की गई है। बताते चलें कि इसके पहले भी नवाब सिंह यादव के होटल और नवाब सिंह यादव के भाई नीलू यादव के एक स्कूल पर भी कुर्की की कार्यवाही की जा चुकी है।
बाइट - नवनीता राय, एसडीएम सदर
0
Share
Report
Jind, Haryana:
हरियाणा के जींद में दिन-दहाड़े सुनार से बाइक सवार पांच लोग पिस्तौल के बल पर आधा किलो सोना और पांच किलो चांदी लूटकर भाग गए।
पुलिस नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश में जुटी है। आरोपियों ने सुनार के साथ मारपीट भी की। लूटे गए जेवर की कीमत करीब 50 लाख रुपए है।
जींद के विकास नगर का अनिल पुत्र ताराचंद सोमवार की दोपहर बाद रोहतक से सोना-चांदी लेकर जींद की तरफ आ रहा था। उसके पास 500 ग्राम सोना, पांच किलो चांदी और कुछ कैश था।
पीड़ित सुनार अनिल ने बताया कि वह रोहतक से बाइक पर सवार होकर आ रहा था। जब वह लाखनमाजरा नहर से आगे आया तो अज्ञात बदमाशों ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, लेकिन वो बच गया। आगे आकर तीन बाइक पर सवार 6 बदमाशों ने उसके साथ लाठी- डंडों से मारपीट की। एक के पास हथियार भी था। जान से मारने की कोशिश की। जबरदस्ती उसे बाइक पर बैठाने की कोशिश की।
उन्होंने अपहरण करने की कोशिश की तो एक दो आदमी मेरी मदद के लिए आगे आया तो उन्होंने असला लहरा दिया और कहा कि अगर कोई बीच में आया तो गोली मार देंगे। उसके पास रखा पांच सौ ग्राम सोना और 5 किलोग्राम चांदी जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपए थी।
जुलाना के फ़ाइल शॉट्स है व सुनार की फ़ोटो फिलाल
0
Share
Report
Bassi Akbarpur, Haryana:
करनाल जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक लेने पहुंचे कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा,
जिले के सभी अधिकारी मीटिंग में मौजूद रहे ,एसवाईएल हरियाणा का हक, सुप्रीम कोर्ट से भी मिला समर्थन
एसवाईएल नहर के मुद्दे पर पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री गंगवा ने कहा कि एसवाईएल हरियाणा का अधिकार है।
करनाल ग्रीवेंसेज मीटिंग में मंत्री गंगवा LIC अफसर को फटकार
कहा- जब किश्त ली थी, तो क्लेम भी देना पड़ेगा, नहीं तो फिर किश्त क्यों ली?
कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा की अध्यक्षता में हुई कष्ट निवारण समिति की बैठक में सामने आया मामला
मुनक गांव की महिला ने एलआईसी व बैंक पर लगाया टालमटोल करने का आरोप, 9 अप्रैल से लंबित थी शिकायत
करनाल में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में गांव मुनक की रहने वाली महिला की एक साल से लंबित बीमा क्लेम की शिकायत रखी। महिला ने एलआईसी और बैंक कर्मचारियों पर आरोप लगाए कि उसके पति की मृत्यु के बाद भी उसे पीएमजेजेबीवाई योजना के तहत मिलने वाला बीमा क्लेम नहीं दिया जा रहा। शिकायत पर कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने एलआईसी के अफसर को जमकर फटकार लगाई और स्पष्ट कहा कि जब व्यक्ति जीवित था तब उससे किश्तें ली गईं, अब जब वह नहीं रहा तो क्लेम देने से पीछे क्यों हट रहे हैं?
9 अप्रैल से लटकी थी फाइल, मृतक की आखिरी किश्त 25 मई को कटी थी
पीड़िता रेखा पत्नी सुरेश कुमार ने बताया कि उसके पति सुरेश कुमार ने सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक मुनक शाखा में खाता खुलवाया था। इसी खाते के जरिए उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बीमा भी करवाया था। अंतिम किश्त 25 मई 2024 को खाते से कटी। इसके बाद 5 अगस्त 2024 को सुरेश कुमार की मृत्यु हो गई। इसके बाद जब बीमा क्लेम की प्रक्रिया शुरू करवाई तो बैंक और एलआईसी के कर्मचारी सिर्फ टालमटोल करते रहे। 9 अप्रैल 2025 को महिला ने शिकायत दी थी, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ।
मंत्री ने पूछा- जब मृतक ‘इलिजिबल’ था तो फिर प्रीमियम क्यों लिया?
बैठक में जब पीड़िता ने मंत्री के सामने पूरे मामले को विस्तार से रखा तो मंत्री रणबीर गंगवा ने तुरंत एलआईसी के अधिकारियों से जवाब मांगा। जवाब में एलआईसी अफसर ने पहले नियम व शर्तें गिनानी शुरू कीं, फिर कहा कि बैंक ने मृतक की फाइल लेट भेजी, और साथ ही यह भी कहा कि मृतक क्लेम के लिए पात्र नहीं था। इस पर मंत्री भड़क गए और अफसर को फटकार लगाते हुए बोले कि “जब पात्र नहीं था तो प्रीमियम क्यों लिया? जब व्यक्ति जीवित था तो उसकी जेब काटते रहे, अब जब वह नहीं रहा तो उसका हक नहीं दे रहे?” मंत्री ने एलआईसी अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने के निर्देश भी दे दिए।
बैठक में आईं कुल 18 शिकायतें, 8 का किया गया निपटारा
कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में बताया कि आज की बैठक में कुल 18 शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिनमें से 8 का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। शेष शिकायतों को अगली बैठक में लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार आम जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझा रही है।
सड़क निर्माण में लापरवाही पर ठेकेदारों को किया ब्लैकलिस्ट
बैठक में मंत्री ने बताया कि सड़क निर्माण में लापरवाही बरतने वाले कई ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। कुछ को ब्लैकलिस्ट भी कर दिया गया है। सरकार की प्राथमिकता है कि जनता को मूलभूत सुविधाएं समय पर मिलें और कोई भी ठेकेदार घटिया निर्माण कर बच न पाए।
अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई जारी, एफआईआर भी दर्ज
अवैध कॉलोनियों के मुद्दे पर मंत्री ने कहा कि प्रशासन समय-समय पर कार्रवाई करता है। जहां भी नियमों का उल्लंघन होता है वहां एफआईआर भी दर्ज की जाती है। सरकार ने साफ निर्देश दे रखे हैं कि बिना स्वीकृति के कोई भी कॉलोनी नहीं बसने दी जाएगी।
एसवाईएल हरियाणा का हक, सुप्रीम कोर्ट से भी मिला समर्थन
एसवाईएल नहर के मुद्दे पर पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री गंगवा ने कहा कि एसवाईएल हरियाणा का अधिकार है। यह हक हरियाणा को बहुत पहले मिल जाना चाहिए था। सुप्रीम कोर्ट का फैसला भी हरियाणा के पक्ष में आया है और अब केंद्र सरकार के हस्तक्षेप से जल्द ही हरियाणा को उसका हिस्सा मिलेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा पूरा पानी नहीं मांग रहा, सिर्फ अपना हक मांग रहा है।
अपराध के खिलाफ सख्ती, अपराधी या तो हरियाणा छोड़ेगा या अपराध
मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने स्पष्ट कर दिया है कि या तो अपराधी हरियाणा छोड़ें या अपराध। पुलिस को पूरी छूट दी गई है और लगातार कार्रवाई की जा रही है। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
बाइट कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा
0
Share
Report
Greater Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बड़ी लापरवाही, प्राधिकरण की पार्किंग बेसमेंट में भरा पानी ,लिफ्ट भी हुई बंद, लिफ्ट में भी भरा पानी ,फरियादी परेशान ,लिफ्ट बंद होने के बाद पंखा चलाकर लिफ्ट के पानी को सुखाया जा रहा ,टैंकर मे भरकर बेसमेंट के पानी को बाहर फेंका जा रहा, कई कर्मचारी पानी निकालने में लगे हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का मामला
0
Share
Report
Sithmara, Uttar Pradesh:
स्लग – श्री धर्मगढ़ बाबा मंदिर में मुस्लिम महिलाओं ने की शिव पूजा, वीडियो हुआ वायरल
रिपोर्ट – आलोक त्रिपाठी | कानपुर देहात
कानपुर देहात के रसूलाबाद स्थित शिव मंदिर में माथा टेकते और नंदी के पैर छूते दिखीं महिलाएं, बच्चे के साथ भगवान शिव की प्रतिमा के सामने टेका माथा, सोशल मीडिया पर लोग अलग अलग दे रहें प्रतिक्रिया
कानपुर देहात के रसूलाबाद कस्बे में स्थित ऐतिहासिक श्री धर्मगढ़ बाबा मंदिर में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला, जिसने लोगों का ध्यान खींच लिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दो मुस्लिम महिलाएं अपने एक बच्चे के साथ मंदिर में पूजा करती नजर आ रही हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिलाएं मंदिर के प्रवेश द्वार पर माथा टेकती हैं। इसके बाद वे हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार भगवान शिव की प्रतिमा और नंदी महाराज के पैर छूकर आशीर्वाद लेती हैं। दोनों महिलाएं पूरी श्रद्धा के साथ पूजा करती दिख रही हैं और अंत में मंदिर में मौजूद दान पात्र में रुपये भी डालती हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, ये महिलाएं रसूलाबाद की ही निवासी हैं और संभवतः किसी मन्नत या आस्था के चलते मंदिर पहुंची थीं। मंदिर में मौजूद एक व्यक्ति ने उनका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना को लेकर लोगों में मिश्रित प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कुछ लोग इसे गंगा-जमुनी तहज़ीब का प्रतीक मानकर सराहना कर रहे हैं, तो कुछ इसे धार्मिक मर्यादाओं से जोड़कर सवाल खड़े कर रहे हैं।
फ़िलहाल मंदिर प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
0
Share
Report
Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 7/7/2025
टॉपलाइन ..संभल जिले के चंदोसी की कृषि मंडी में फड़ की जगह के विवाद को लेकर सब्जी और गल्ला व्यापारियों के बीच जमकर मारपीट हो गई ।मारपीट में 2 व्यापारी गंभीर तौर पर घायल हो गए ,कई अन्य व्यापारियों के भी चोटे आई है । मारपीट में गंभीर घायल हुए दो व्यापारियों को इलाज के लिए चंदोसी CHC मे भर्ती कराया गया है ।
मारपीट के बाद मचे बवाल से मंडी में काफी देर तक अफरा तफरी फैली रही । मंडी सचिव की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मार पीट कर रहे व्यापारियों को काबू कर माहौल को शांत किया ,पुलिस और कृषि मंडी प्रबंधन घटना की जांच में कर रहे है ,
मामला चंदोसी थाना इलाके की कृषि मंडी का है।
बाइट । मलखान सिंह ,कृषि सचिव।
बाइट .घायल व्यापारी
0
Share
Report
Mirzapur, Uttar Pradesh:
Slug -प्राथमिक विद्यालय की दीवार गिरी
Place - मीरजापुर
Date - 07.07.25
Report - राजेश मिश्र
Anchor - प्राथमिक विद्यालय की दीवार गिरी, विद्यालय के गेट सहित जर्जर दीवार गिरने से दो छात्र हुए घायल । विंध्याचल थाना क्षेत्र के अरंगी सरपति विद्यालय की दीवार गिरने एक बच्चे को हल्की जबकि दूसरा हुआ है गंभीर रूप से घायल । मंडलीय अस्पताल के ट्रामा सेंटर में चल रहा है इलाज । 6 वर्षीय छात्र अंश का पैर हुआ फ्रैक्चर और सिर पर भी लगी है चोट ।बीएसए ने टीम का गठन कर जांच का दिया आदेश एक रिपोर्ट
Vo 1- छानबे ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय की जर्जर दीवार गेट को लेकर गिर पड़ी । सुबह विद्यालय खुलने के बाद बच्चे स्कूल में दाखिल हो रहे थे । दीवार की चपेट में आकर दो छात्र घायल हो गए हैं। एक 6 वर्षीय छात्र अंश को सिर और पैर में गंभीर चोट लगी है। मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है। घटना से अंश के परिजन काफी आक्रोशित हैं। परिजनों का कहना है कि स्कूल की दीवार काफी दिनों से जर्जर होकर टेढ़ी हो गई थी जिसके लिए कई बार शिकायत स्कूल के प्रधानाचार्य और ग्राम प्रधान से किया गया था पर उनके द्वारा बजट का हवाला देकर इसका पुनर्निर्माण नहीं कराया गया अगर समय रहते इस पर ध्यान दिया जाता तो दुर्घटना को रोका जा सकता था -
Bite 1- घायल छात्र के परिजन
Vo 2 - स्कूल की दीवार से गंभीर रूप से घायल हुए छात्र अंश को लेकर परिजन मंडलीय अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर द्वारा उपचार किया गया। अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि सिर में चोट लगी है और पैर फ्रैक्चर हो गया है -
Bite 2 - डॉ सुनील सिंह, अस्पताल अधीक्षक
Fvo - यूपी सरकार स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है बावजूद इसके विद्यालय की दीवार जर्जर बच्चों के ऊपर गिर गई । इस घटना को रोका जा सकता था अगर समय रहते जिम्मेदार अधिकारी और प्रधान इस ओर ध्यान देते ।फोन पर बात करते हुए बीएसए अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि बाउंड्री वॉल गिरने से एक छात्र घायल है अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना को लेकर एक टीम की गठन कर जांच के आदेश दे दिए गए है।
0
Share
Report
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर में बारिश की झड़ी ने रेलवे की तमाम तैयारियों की पोल खोल दी है। स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से लेकर अन्य प्लेटफार्मों तक शेड से पानी झरने की तरह टपक रहा है। यात्री भीगते हुए खड़े हैं, बैठने की जगह तक नहीं बची। ट्रैक पर पानी भर गया है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है।ट्रैक के किनारे जलभराव ने रेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। न ट्रैक पर पानी निकालने की वैकल्पिक व्यवस्था है, न प्लेटफॉर्म पर कोई इंतजाम। ऐसे में दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और तस्वीरें रेलवे की लापरवाही की गवाही दे रही हैं।हैरानी की बात ये है कि इस वक्त बिलासपुर रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर पुनर्विकसित करने का काम चल रहा है। दावा किया जा रहा है कि यहां हाई-क्लास यात्रियों को इंटरनेशनल सुविधाएं मिलेंगी, लेकिन मौजूदा हालात देखकर यही पूछा जा रहा है क्या यही है वो एयरपोर्ट जैसी व्यवस्था।रेलवे का करोड़ों का प्रोजेक्ट इस बारिश में पानी पानी हो गया है।सवाल ये है कि क्या सिर्फ दिखावे के नाम पर काम हो रहा है या फिर असल में रेलवे के दावे सिर्फ पोस्टर और विज्ञापन तक ही सीमित हैं...
0
Share
Report
Gopalganj, Bihar:
ATTN : BIHAR DESK /05.07.2025
FROM:MADESH TIWARI/GOPALGANJ
SLUG :0507_ZBJ_GOP_HOSPITAL_R
ANCHOR:- गोपालगंज में निर्माणाधीन सदर अस्पताल भवन का कार्य अंतिम चरण में है जुलाई लास्ट में इसका उद्घाटन होना है जिसको लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है वही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगातार निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण कर रहे हैं वही दिवालो में के जगह क्रेक आ गया है जिसको भरा जा रहा है
सदर अस्पताल परिसर में मॉडल भवन का निर्माण चल रहा है 35 करोड़ रुपये की लागत से 100 बेड के भवन का निर्माण चल रहा है जिसका उद्घाटन जुलाई के अंतिम सप्ताह में होगा वही भवन के सामने दीवाल पर कई जगह क्रैक आ गए हैं जिन्हें रिपेयर किया जा रहा है
बीएमएसआईसीएल के उप महाप्रबंधक प्रमोद कुमार राय ने बताया कि सदर अस्पताल में बन रहे मॉडल हॉस्पिटल का निर्माण अंतिम चरण है।इसका उद्घाटन इस माह के अंत मे या अगस्त महीने के पहले सप्ताह में होना है। बन रहे अस्पताल भवन के दीवार में क्रैक आने के सवाल पर उप महाप्रबंधक ने कहा कि दीवार में जो क्रैक है वह ब्रिक लगाने को लेकर है। इसमें जेनरली क्रेक आता है। जिसका मरम्मत किया जा रहा है।
वहीं सदर अस्पताल परिसर में बन रहे इस मल्टी फ्लोर बिल्डिंग के गुणवत्ता पर अब सवाल खड़े हो गए हैं। जनवरी माह में स्थानीय सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने हॉस्पिटल का निरीक्षण किया था।जिसमे कई सारी अनिमियता पाई गई थी। जिससे स्थानीय सांसद ने विभाग को पत्र लिखकर आगाह किया था।
बाइट-प्रमोद कुमार राय,उप महाप्रबंधक परियोजना ,बीएमएसआईसीएल ,सारण।
0
Share
Report
Jodhpur, Rajasthan:
खबरा गांव री
जिला-जोधपुर
जिला रिपोर्ट - राकेश भारद्वाज
विधानसभा-बिलाड़ा
रिपोर्टर-दीपक कुमावत
7742565705
@ dk053522
खबरा गांव री
बिलाड़ा
बिलाड़ा विधायक अर्जुन लाल गर्ग ने वार्ड नंबर एक में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में एक पौधा जरूर लगाएं। पेड़ पौधों से हरियाली बढ़ती है और मानसुन पर असर पड़ता है, लोगों ने कोरोना काल में आक्सीजन की कमी के कारण अनेक लोग मर गए और ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधों लगाने व सुरक्षा की मांग की, नगरपालिका अध्यक्ष रूप सिंह परिहार, शेषा राम राठौड़, बाबूलाल राठौड़ व भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधि ने सभा को संबोधित किया। वार्ड में 501 पौधे लगाने का लक्ष्य है
0
Share
Report