Back
गाजीपुर में सावन के पहले सोमवार पर कांवड़ियों का भव्य उत्सव!
ATALOK TRIPATHI
FollowJul 14, 2025 03:39:26
Gazipur, Dhaka Division
गाजीपुर
सावन के पहले सोमवार पर शिवभक्ति की उमंग, कांवड़ियों की सुरक्षा में गाजीपुर प्रशासन चौकस
सावन के पहले सोमवार पर गाजीपुर में शिवभक्ति कावड़िये का सैलाब
शिव भक्ति में लीन कावड़ियों में दिखा जबरदस्त उत्साह, गुंजा बोल बम के नारे
कांवड़ियों की भारी भीड़, दादरी गंगा घाट से लेकर महाहर धाम तक रेला
डीएम अविनाश कुमार और एसपी डॉ. ईरज राजा देर रात ददरी गंगा घाट पर रहे मौजूद
गंगा घाटों पर बैरिकेडिंग, नावों पर गोताखोर और पुलिस तैनात
रात 12 बजे से कांवड़ियों ने शुरू किया जलाभिषेक
महाहर धाम, बुढेनाथ व बड़ा महादेवा शिवालयों पर उमड़ी भीड़
कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए रूट डायवर्जन लागू
वाराणसी-गोरखपुर हाईवे की एक लेन को कांवड़ियों की सुरक्षा की दृष्टि से किया गया बंद- डीएम
हर थाना क्षेत्र के शिवालयों पर पुलिस बल तैनात- एसपी
मंदिर परिसर में महिला पुलिस की भी ड्यूटी लगाई गई- एसपी
गंगा में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए नावों से बैरिकेडिंग- डीएम
प्रशासन की अपील, कांवड़िए नियमों का पालन व सहयोग करें
सावन के पहले सोमवार के मद्देनजर गाजीपुर में रविवार की रात से सोमवार की सुबह तक भक्ति, आस्था और सुरक्षा के संगम का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला।
हजारों की संख्या में कांवड़िए गंगा घाटों से जल भरकर रवाना हुए। शिवभक्ति में डूबे इन श्रद्धालुओं की सेवा और सुरक्षा में जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नज़र आया।
रविवार की शाम से ही गाजीपुर के प्रमुख गंगा घाटों ख़ासकर दादरी गंगा घाट पर शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। कांवड़ यात्रा के दौरान गंगा स्नान और जल भरने के लिए घाटों पर रेला लगा रहा। ऐसे में प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। गंगा में नावों के ज़रिए बैरिकेडिंग की गई, और हर नाव पर पुलिसकर्मी और गोताखोर तैनात रहे
गाजीपुर डीएम अविनाश कुमार और एसपी डॉ. ईरज राजा खुद रात में भारी फोर्स के साथ दादरी गंगा घाट पर डटे रहे। इस दौरान डीएम ने कहा यहाँ स्नान व जल भरने की सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गई हैं। घाट पर मजिस्ट्रेट ड्यूटी, पुलिसकर्मी, बैरिकेडिंग और नावों पर गोताखोर तैनात हैं। शिवालय महाहर धाम तक सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है। ददरी घाट से करीब 35 किलोमीटर दूर स्थित महाहर धाम शिवालय में जलाभिषेक के लिए भक्त रात्रि 12 बजे से ही जल चढ़ाना शुरू कर देते है।कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए रास्तों में जगह-जगह पुलिस की तैनाती और बैरिकेडिंग की गई है।
वाराणसी-गोरखपुर हाईवे की एक लेन को कांवड़ियों के लिए बंद किया गया है ताकि यातायात सुरक्षित और नियंत्रित रहे।
शिवालयों पर भीड़ को संभालने के लिए सेक्टर वाइज ड्यूटी लगाई गई है और महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है। वही एसपी डॉ ईरज राजा ने कहा कि
रात 12 बजे के बाद महाहर धाम, बुढेनाथ महादेव और बड़ा महादेवा जैसे प्रमुख शिवालयों में भारी भीड़ रहती है। हर थाने पर पुलिस ड्यूटी और भारी वाहनों पर रोक लगाई गई है। श्रद्धालुओं से अपील है कि नियमों का पालन करें।
बाइट- अविनाश कुमार- डीएम गाजीपुर
बाइट- डॉ ईरज राजा- एसपी गाजीपुर
3
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement