Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Fatehabad125050

देर रात फतेहाबाद में ट्रक हादसा, चालक और कंडक्टर बाल-बाल बचे!

AMAjay Mehta
Jul 14, 2025 10:12:13
Fatehabad, Haryana
फतेहाबाद। भूना रोड़ के ओवरब्रिज की दीवार से टकराया ट्रक, देर रात हुई दुर्घटना, चालक व कंडक्टर बाल बाल बचे, गंभीर रूप से घायलों को अग्रोहा मेडिकल में करवाया गया दाखिल, ट्राला के कैबिन में फंसे ड्राइवर कटर की सहायता से निकाला बाहर, पंजाब की और से आ रहा थे ट्राला सवार वॉयस - जाखल में बीती रात सड़क हादसा हो गया, हादसे में 2 लोग बुरी तरह से घायल हुए है, जिनका अग्रोहा मेडिकल में।इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि एक ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रक यूनियन की दीवार से जा टकराया। घटना में ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं ट्रक में सवार चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जाखल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए अग्रोहा रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि बीती रात करीब दो बजे पटियाला की तरफ़ से आ रहा एक ट्रक कड़ेल तिराहे के समीप दीवार से जा टकराया, हादसे में चाक और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए। घटना के बाद ट्रक में सवार व्यक्तियों को बड़ी मशक्कत से बाहर निकलना पड़ा। इस हादसे की सूचना मिलते ही जाखल थाना प्रभारी कुलदीप सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने तुरंत दोनों व्यक्तियों को घायल अवस्था में जाखल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया, वहीं इसकी सूचना मिलने पर जाखल ट्रक यूनियन के प्रधान बलकार सिंह सहित अन्य लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे। जिन्होंने घायलों को ट्रक से निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। बाइट - पुलिसकर्मी
11
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top