Back
गोवर्धन पुलिस ने चोर गैंग का पर्दाफाश, लाखों का सामान बरामद!
Mathura, Uttar Pradesh
गोवर्धन पुलिस ने दबोचा ताला तोड़ चोरी करने वाला गैंग, लाखों का माल बरामद
मथुरा- गोवर्धन पुलिस ने घरों में सेंधमारी कर चोरी करने वाले एक बड़े गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चोरों के पास से चोरी का लाखों का सामान, नकदी और वारदात में इस्तेमाल हथियार व उपकरण बरामद किए गए हैं.
ऐसे पकड़े गए चोर
आज सुबह 2:31 बजे चेकिंग के दौरान गोवर्धन पुलिस टीम ने महमदपुर चौराहे से आगे ग्राम पैठा की ओर पार्किंग के पास से तीन संदिग्धों को दबोच लिया. इनकी तलाशी लेने पर चोरी का सामान, नकदी और अवैध हथियार बरामद हुए. पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान योगेन्द्र उर्फ ओपी नायक (29 वर्ष) निवासी बुलन्दशहर, दिनेश (45 वर्ष) निवासी बुलन्दशहर और तेजपाल उर्फ तेजा (40 वर्ष) निवासी सोनीपत, हरियाणा के रूप में हुई है.
ये हुई बरामदगी
पुलिस ने इनके कब्जे से एक सोने का हार, एक सोने की चेन मय लाकेट, एक जोड़ी सोने के कुंडल, 60,000 रुपये नकद, चोरी में इस्तेमाल एक बड़ा कटर, चार मोबाइल फोन, और अवैध असलहे (एक 12 बोर का तमंचा व दो जिंदा कारतूस, एक 315 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस) बरामद किए हैं. अभियुक्त योगेन्द्र के पास से एक गले का हार, 22,000 रुपये नकद, एक एंड्रॉयड मोबाइल, 12 बोर का तमंचा व दो कारतूस और एक मोटरसाइकिल (जिसका इस्तेमाल चोरी में हुआ था) बरामद हुई. दिनेश से एक सोने की चेन, 20,000 रुपये नकद, एक एंड्रॉयड और एक कीपैड मोबाइल, 315 बोर का तमंचा व एक कारतूस, और वारदात में इस्तेमाल बड़ा कटर मिला. वहीं, तेजपाल उर्फ तेजा के पास से एक जोड़ी सोने के कुंडल, 18,000 रुपये नकद और एक एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किया गया.
पुरानी वारदात का खुलासा
यह गिरफ्तारी दिनांक 28 जून 2025 की रात हुई एक चोरी की वारदात से जुड़ी है. वादी नेत्रपाल सिंह निवासी खोरी, डीग (राजस्थान) हाल पता गोवर्धन, मथुरा ने अपनी शिकायत में बताया था कि उनके घर की अलमारी से 1,00,000 रुपये नकद और कुछ सोने के गहने चोरी हो गए थे. इस संबंध में 29 जून 2025 को थाना गोवर्धन में मु0अ0सं0 319/25 धारा 331(4), 305 बीएनएस बनाम अज्ञात चोर पंजीकृत किया गया था. इसी मामले की विवेचना के दौरान गोवर्धन पुलिस टीम ने इन तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है. इस सफलता के लिए गोवर्धन पुलिस टीम की सराहना की जा रही है.
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement