Back
वीर साहिल का पार्थिव शरीर मुजफ्फरपुर पहुँचा, अंतिम विदाई में उमड़ा जनसैलाब!
Muzaffarpur, Bihar
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- एयरफोर्स के जवान साहिल का पार्थिव शरीर पहुँचा मुजफ्फरपुर, सैनिक सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई
Anchor- मुजफ्फरपुर जिले के गनियारी गाँव निवासी और भारतीय वायुसेना (Air Force) के जवान साहिल का पार्थिव शरीर शनिवार को उनके पैतृक निवास गनियारी पहुँचाया गया.जैसे ही तिरंगे में लिपटा साहिल का पार्थिव शरीर गाँव पहुँचा,माहौल गमगीन हो गया.चारों ओर से गांव के युवा और बुजुर्ग "वीर साहिल अमर रहे" के नारे लगा रहे थे और उनके नारों से वातावरण गूंज उठा.साहिल की अंतिम यात्रा में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण, रिश्तेदार और आसपास के लोग शामिल हुए.वायुसेना के जवानों की मौजूदगी में साहिल को पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई.लोगों की आँखों में आँसू थे.
साहिल भारतीय वायुसेना की टेक्निकल विंग में तैनात थे और उनकी पोस्टिंग पठानकोट (पंजाब) में थी.ऑपरेशन सिंदूर में शामिल रहे साहिल घर आने के लिए छुट्टी ली और इस दौरान पहले नैनीताल घूमने गए थे.इस दौरान साहिल ने अपने एक दोस्त की जान बचाने के लिए जान की परवाह नहीं की और झील में कूद गए और गहरे पानी में चले जानें से डूब गए.उनके इस बलिदान को हर कोई सलाम कर रहा है.
साहिल की अंतिम यात्रा में वायुसेना के जवानों के साथ आसपास के सैंकड़ो लोग मौजूद रहे.पूरे सैनिक सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की गई.लोगों ने नम आँखों से अंतिम विदाई दी और कहा— "वीर साहिल अमर रहें
AV
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement