गोरखपुरः स्थानीय लोगों ने लगाए आरोप, नगर पंचायत क्षेत्र ना होने से खजनी का नहीं हो रहा विकास
खजनी तहसील को अस्तित्व में आए 40 वर्ष हो गए। पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीर बहादुर सिंह के कार्यकाल में खजनी तहसील बनी जो कि 769 से अधिक गांवों वाली जिले की सबसे बड़ी तहसील है। जिले में कुल 7 तहसीलें हैं, सभी 6 तहसीलें नगर पंचायत क्षेत्र हैं। किंतु खजनी को नगर पंचायत क्षेत्र का दर्जा नहीं मिल पाया है। लोगों का कहना है कि खजनी क्षेत्र का अपेक्षित विकास नहीं हो पाया है। लोगों ने बताया कि मुख्यमंत्री का गृह जनपद होने के बाद भी खजनी विकास की किरणों से दूर है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर पंचायत ना होने से हजारों की आबादी वाले कस्बे में लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|