Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Unnao209801

उन्नाव में प्रेमिका ने पति की हत्या का किया चौंकाने वाला खुलासा!

GPGYANENDRA PRATAP
Jul 10, 2025 09:09:13
Unnao, Uttar Pradesh
reporter: gyanendra pratap location: unnao स्लग: उन्नाव की हत्यारिन शीबा, प्रेमी से प्रेग्नेंट हुई तो पति को मरवा दिया/ व्हाट्सएप चैट से हुआ खुलासा, हत्या करके सऊदी भागने की फिराक में था प्रेमी फरमान एंकर : उन्नाव में पति शौक नहीं पूरा कर पाया तो प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने ऐसा षड्यंत्र रचा की सुनने वालों की रूह काँप जाय, प्रेमी से गर्भवती हुई तो प्रेमी ने अबॉर्शन करने की सलाह दी लेकिन पत्नी ने पति को रास्ते से हटाने का ही षड्यंत्र रच दिया और अपने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर पति की हत्या कर नाले में शव दफना दिया, लेकिन नाले की पुलिया के पास फैले खून ने मर्डर की गवाही दे दी, पति की हत्या का षड्यंत्र रचने वाली पत्नी के मोबाइल की कॉल डिटेल, चैट की स्क्रीन शॉट, प्रेमी के मोबाइल फोन की लास्ट लोकेशन ने इमरान की हत्या के सबूत दे दिए, फिलहाल पुलिस ने शीबा उसके प्रेमी फरमान उर्फ चुन्ना क़ो गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, वहीं चुन्ना के साथी रफीक कुरैशी उर्फ लाली की तलाश की जा रही है। Wkt : ज्ञानेंद्र प्रताप विओ : गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के अखलाक नगर के रहने वाले मृतक इमरान की पत्नी शीबा का पहला विवाह 8 साल पहले सफीपुर के फुरकान से हुआ था, जिससे उसका 7 वर्ष का एक बेटा फहद भी है,लेकिन शीबा क़ो इमरान से प्यार हो गया था और फहद को छोड़कर इमरान के साथ उसने विवाह कर लिया, दोनों से 3 साल की एक बेटी अलीवा हुई लेकिन इसी दौरान शीबा की नजदीकी इमरान के दोस्त फरमान उर्फ चुन्ना से हो गई, जहां इमरान रिक्शा चलाता था और नशे का आदी था और शीबा के शौक पूरे नहीं कर पा रहा था वहीं फरमान शीबा पर दिल खोल कर ख़र्च करता, पत्नी से दोस्त की नजदीकी की बात जब इमरान को पता चली तो इमरान ने पत्नी शीबा पिटाई कर दी, पिटाई के बाद ही शीबा अपने मायके चली गई, इसी बीच उसका प्रेमी फरमान भी सऊदी अरब चला गया, लेकिन दोनों की फोन पर ऑनलाइन बात होती थी, बीती 18 जून क़ो फरमान सऊदी से फिर वापस आ गया, और मायके में रह रही इमरान की पत्नी शीबा से फिर मिलने जुलने लगा, यह बात जब इमरान को पता चली तो उसने विरोध किया और शीबा क़ो अपने घर अखलाक नगर ले आया। इसी दौरान शीबा क़ो पता चला कि वह अपने प्रेमी फरमान के बच्चे की मां बनने वाली है, यह बात उसने अपने प्रेमी फरमान को बताई फरमान ने अबॉर्शन करने की सलाह दी, लेकिन शीबा अबॉर्शन करने के बजाय पति इमरान क़ो ही रास्ते से हटाने पर अड़ गई। शीबा और उसके प्रेमी फरमान ने इमरान का मर्डर करने के लिए एक और साथी तुरकिया बदरका का निवासी रफीक क़ो साथ मिलाया। 6 जुलाई की रात फरमान और रफीक ने घर से बाहर ले जाकर इमरान को शराब और गांजा पिलाया किसी शक ना हो तो दोनों ने फिर इमरान को घर पर छोड़ दिया, उसके बाद इमरान की पत्नी शीबा के मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल की और इमरान को फिर बाहर बुलाया। घर से लगभग 8 किलोमीटर दूर अचलगंज थाना क्षेत्र के कंचनपुर के पास स्थित नाले के पास फरमान और रफीक दोनों ने मिलकर इमरान का गला चाकू से रेत दिया और इमरान का शव नाले में ही दफन कर दिया, इस दौरान इमरान की पत्नी शीबा लगातार अपने प्रेमी फरमान से फोन पर बात करती रही कि काम हो गया कि नहीं, इसके बाद फरमान ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया, इमरान के घर न पहुंचने पर घर वालों को शक हुआ तो खोजबीन शुरू हुई शीबा लगातार पुलिस और घर वालों को गुमराह करती रही, इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली की अचलगंज थाना क्षेत्र के कंचनपुर स्थिति नाले की पुलिया के पास खून पड़ा हुआ है, पुलिस ने सफाई कराई तो सर कटी लाश बरामद हुई, शीबा से पूछताछ की तो वह गुमराह करती रही, शीबा की कार्यशैली पर जब पुलिस को शक हुआ तो पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ करते हुए शीबा का मोबाइल मंगा लेकिन शीबा ने बताया कि उसका मोबाइल खो गया है, तब पुलिस को और भी शक हुआ, सीडीआर निकल गई तो फरमान से शीबा की बात की हिस्ट्री मिली, इसके बाद फरमान के मोबाईल लोकेशन भी यही तो इस पुलिया के पास मिली। पुलिस की कड़ाई में शीबा और फरमान टूट गए और प्रेम प्रसंग होने, प्रेम प्रसंग में आंडे आने पर रफीक के साथ मिलकर इमरान की हत्या करने की बात कबूल ली। फरमान ने यह भी बताया कि वह हत्या के बाद सऊदी अरब भगाने का प्लान बना रहा था और अगर पुलिस की पकड़ में ना आता तो एक-दो दिन में सऊदी अरब भाग जाता फिलहाल इस मामले में पुलिस ने शीबा और फरमान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वहीं उसका साथी रफीक अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस ने आला कत्ल भी बरामद कर लिया है,आरोपी शीबा ने बताया की वो अपने पति से तलाक मांग रही थी लेकिन वह छोड़ने को तैयार नहीं था, इसके बाद करने की प्लानिंग बना ली। अपर एसपी अखिलेश सिंह ने बताया प्राइमरी इन्वेस्टिगेशन में यह सामने आया की शीबा ने अपने प्रेमी फरमान और उसके दोस्त रफी के साथ मिलकर अपने पति इमरान की हत्या की थी। बाईट: शीबा आरोपी पत्नी बाईट : अखिलेश सिंह अपर एसपी उत्तरी उन्नाव अटैचड़ - 1-प्रेमी से प्रेग्नेंट होने की बात स्क्रीन शॉट 2- फोटो आरोपी शीबा, आरोपी फरमान ( टी शर्ट में ) मृतक इमरान ( गमछा में )
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top