Back
गाजियाबाद पुलिस: भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का अनोखा उदाहरण!
Ghaziabad, Uttar Pradesh
ये फीड दिल्ली एनसीआर के सर्वर में मिलेगा ।।
गाजियाबाद पुलिस अब सिर्फ कानून की रखवाली नहीं कर रही, बल्कि योगी सरकार की 'भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस' नीति को ज़मीन पर उतारने का जिंदा उदाहरण बन चुकी है। कमिश्नरेट पुलिस ने जनसेवा को दिखावे से निकालकर सिस्टम में उतार दिया है, और अब खुद पुलिसकर्मी भी 24 घंटे कैमरे की निगरानी में हैं। थानों में आने वाला हर फरियादी अब बेखौफ होकर अपनी बात रख सकता है, क्योंकि हर कुर्सी, हर मेज और हर बातचीत अब कंट्रोल रूम की नजर में है।
सिटीजन चार्टर लागू होने के बाद पासपोर्ट वेरिफिकेशन, चरित्र प्रमाण पत्र जैसी सेवाएं अब फाइलों में धूल नहीं खा रहीं, बल्कि तय वक्त पर निपटाई जा रही हैं। और जो सुधार की उम्मीद में चुप रहते थे, उनके लिए फीडबैक सेल एक खुला मंच बनकर सामने आया है। सोचिए, 27 हजार से ज्यादा फीडबैक में सिर्फ 14 शिकायतें! ये आंकड़े नहीं, एक सिस्टम के बदलने की बानगी हैं।
सबसे बड़ी बात — जोनल डीसीपी ऑफिसों में कमाण्ड एंड कण्ट्रोल रूम की स्थापना ने गाजियाबाद की पुलिसिंग को हाईटेक और जवाबदेह बना दिया है। थानों और एसीपी कोर्ट में लगे कुल 86 CCTV कैमरे अब हर हरकत पर नजर रखे हुए हैं — चाहे वो पुलिसकर्मी का व्यवहार हो या किसी फरियादी के साथ की गई बातचीत। अगर किसी को घंटों बिठाया गया, दुत्कारा गया या अनदेखा किया गया, तो अब कार्रवाई तय है।
पुलिस अब सिर्फ अपराधियों पर नजर नहीं रख रही, बल्कि खुद पर भी चौकसी बरत रही है। यह बदलाव गाजियाबाद की सड़कों, थानों और जनता के भरोसे में साफ झलकता है। योगी सरकार की सख्त मंशा और गाजियाबाद पुलिस की ईमानदार कोशिशों ने यह साबित कर दिया है कि अब 'तंत्र' नहीं, 'जन' की सुनी जाएगी — और जो गलती करेगा, वो कैमरे से बच नहीं पाएगा।
बाइक आलोक प्रियदर्शी एडिशनल कमिश्नर गाजियाबाद पुलिस
शॉट्स ठाणे और एसीपी कोर्ट में लगे सीसीटीवी के
शॉट्स डीसीपी ऑफिस में बनाए गए सीसीटीवी मॉनिटरिंग सेंटर के
wkt डीसीपी ऑफिस में बने सेंटर से तस्वीर दिखाते हुए
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement