Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bokaro827004

बोकारो में गरगा नदी का उफान, 40 घरों में घुसा पानी!

MMMRITYUNJAI MISHRA
Jul 11, 2025 07:31:33
Bokaro Steel City, Jharkhand
Bokaro,, Mrityunjai Mishra ------- बोकारो में गरगा नदी उफान पर, तीन दर्जन घरों मे घुसा पानी। कई इलेक्ट्रिक समान बर्बाद। खाद्य पदार्थ भी नदी मे बहे। घर छोड़ दूसरे जगह कई परिवार हुआ शिफ्ट। बताते चले की बोकारो के सेक्टर 1 स्थित कार्तिक नगर में अचानक गरगा डैम का फाटक खोलने से कार्तिक नगर में रह रहे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। अचानक गरगा नदी में तेज पानी से तकरीबन 35 से 40 घर पानी के चपेट में आने से कोहराम मच गया। लोगों ने आनन फानन में आपने घरों के सामान रोड पर लाने के विवस हो गये। कई लोगों का सामान घर में ही पानी में तैरता रहा तो किसी का सामान पानी में बह गया। स्थानीय शंभू कलिंदि का कहना है कि पिछले 25 सालों से कार्तिक नगर सेक्टर वन में रह रहे हैं लेकिन आज तक ऐसा नहीं हुआ है कि घर में पानी आ गया हो लेकिन लगातार हो रहे वारिस के वजह से गरगा डैम का फाटक खोलने से हम लोगों को काफी नुकसान पहुंचा है। घर में रखा खानें पीने का सामग्री भी बर्बाद हो गया है, घर में चारों तरफ पानी भर गया है। अलमारी आदि सामानों में भी पानी समा गया है जिसके पास जो व्यवस्था हुआ वह अपना व्यवस्था करके सारा सामान को रोड पर पहुंचने का काम किया है लेकिन अभी तक किसी को हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं कई स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना सूचना गर्गा नदी का फाटक खुलने से समस्या उत्पन्न हुआ है। अगर सूचना होती तो हमलोग एहतियात बरते। हम लोगों की खाने पीने की सारी चीजें नष्ट ही गई है। यहां तक कि कपड़े और जरूरतों के सामान भी अब काम लायक नहीं रहे। प्रशासन से लोगों ने गुहार लगाई है। राशन और जरूरतों के प्रशासन दे।कई इलेक्ट्रिक समान भी नष्ट हो गए है। बाइट -- शम्भू कालिंदी स्थानीय, निवासी बाइट -- पीड़ित परिवार
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top