Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Faridabad121002

फरीदाबाद में शिक्षा सुधार: विधायक रामकुमार कश्यप ने उठाए गंभीर सवाल!

NSNARENDER SHARMA
Jul 11, 2025 14:36:05
Faridabad, Haryana
फरीदाबाद। एंकर- विधानसभा की शिक्षा और तकनीकी शिक्षा कमेटी ने आज फरीदाबाद का दौरा कर शिक्षा में गुणवत्ता सुधार को लेकर बैठक की। कमेटी के अध्यक्ष विधायक रामकुमार कश्यप के नेतृत्व में 11 विधायकों ने शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए अलग-अलग बिंदुओं पर चर्चा की। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए अध्यक्ष रामकुमार कश्यप ने कहा कि शिक्षा के सुधार में कई तरह की खामियां पाई गई हैं। जिन्हें सुधारने का आश्वासन डीसी की तरफ से दिया गया है। उन्होंने कमियों को गिनाते हुए कहा कि स्टाफ की कमी सबसे ज्यादा दिखाई दी है। इसे 3 महीने में पूरा करने का कमेटी को आश्वासन मिला है। उन्होंने माना कि पूरी तरह से कमियों को दूर नहीं किया जा सकता लेकिन शिक्षा की गुणवत्ता का स्तर बढ़ाने के लिए कई बिंदुओं पर चर्चा की गई है। उन्होंने कहा कि जेसी बोस यूनिवर्सिटी के दूसरे कैंपस बनाने को भी लेकर चर्चा की गई है। अब तक कैंपस की जगह के लिए CLU नहीं मिला था लेकिन संबंधित विभागों से बातचीत कर जल्दी कैंपस का काम शुरू कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि 3 महीने के अंदर यदि सुधार नहीं होता है तो इसका जवाब भी कमेटी द्वारा मांगा जाएगा। बाइट- रामकुमार कश्यप, अध्यक्ष- शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विधानसभा कमेटी।
12
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top