Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Neemuch458441

नीमच में बसों में कृषि जिंसों की लोडिंग, प्रशासन की निष्क्रियता पर उठे सवाल!

PSPritesh Sharda
Jul 11, 2025 14:39:22
Neemuch, Madhya Pradesh
ANCHOR : नीमच से जयपुर और दिल्ली रूट पर चलने वाली ट्रेवल्स की बसों में इन दिनों यात्रियों के बजाय कृषि जिंसों से भरी बोरियां ढोई जा रही हैं, जिससे परिवहन विभाग की निष्क्रियता पर सवाल उठ रहे हैं। नीमच रोडवेज बस स्टैंड के पास ट्रेवल्स की बसों में रोजाना भारी मात्रा में कृषि उपज लादी जा रही है। स्थिति इतनी गंभीर है कि बसों की सीटों पर भी कृषि उपज के कट्टे पैक किए जा रहे हैं, जबकि डिग्गियों में भी इन्हीं जिंसों को ठूंस-ठूंसकर भरा जा रहा है। नीमच का परिवहन विभाग इस अवैध गतिविधि पर आंखें मूंदे हुए है। यदि आकस्मिक निरीक्षण किया जाए तो ट्रेवल्स की प्रत्येक लग्जरी बस में मेथी, अजवाइन और अन्य कृषि जिंसों की बोरियां भरी हुई मिलेंगी। बसों में यात्रा करने वाले यात्री भी इस स्थिति से खासे परेशान हैं। गायत्री बस में कृषि जिंसों की लोडिंग का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिससे इस खबर की पुष्टि होती है। अब देखना यह है कि जिला प्रशासन और परिवहन विभाग के अधिकारी गायत्री ट्रेवल्स के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं। यदि जिला प्रशासन समय रहते नहीं जागा तो एक गंभीर हादसा हो सकता है, क्योंकि बसों में क्षमता से अधिक कृषि जिंसों की बोरियां भरी जा रही हैं। यह न केवल परिवहन नियमों का उल्लंघन है, बल्कि इसके माध्यम से मंडी टैक्स की चोरी भी हो रही है।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top