Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Karnal132114

करनाल में अवैध फर्टिलाइजर फैक्टरी पर सीएम फ्लाइंग की रेड, बड़ा खुलासा!

KSKAMARJEET SINGH
Jul 11, 2025 14:34:48
Bassi Akbarpur, Haryana
करनाल में पिंगली गांव के पास अवैध फर्टिलाइजर फैक्टरी पर रेड ऋषिकेश का फर्जी एड्रेस डालकर बना रहे थे खेतों की दवा, डॉक्टर और मशीन दोनों नहीं मिली सीएम फ्लाइंग की टीम ने मारी रेड करनाल के पिंगली गांव के पास खेतों में इस्तेमाल होने वाली फर्टिलाइजर और दवाइयां तैयार कर रही एक अवैध फैक्टरी पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने रेड मारी है। यह फैक्टरी पिछले करीब एक से डेढ़ साल से चल रही थी, लेकिन संबंधित विभागों को इसकी भनक तक नहीं लगी। रेड के दौरान फैक्टरी में न तो कोई डॉक्टर मौजूद था, न कोई वैज्ञानिक टीम और न ही आवश्यक मशीनें। फैक्टरी में तैयार हो रहे प्रोडक्टों पर फर्जी एड्रेस और कंपनी के फर्जी लेबल चिपकाए जा रहे थे। फर्जी एड्रेस ऋषिकेश की जगह निकला आश्रम करनाल सीएम फ्लाइंग के डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि फैक्टरी में जो दवाइयां और खाद तैयार हो रही थीं, उन पर बतौर मैन्युफैक्चरिंग एड्रेस उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित सीसमबाड़ी का पता लिखा गया था। लेकिन जब उस पते की पुष्टि की गई, तो पता चला कि वह जगह एक आश्रम है, जहां किसी प्रकार की कोई दवा निर्माण गतिविधि नहीं होती। यानी प्रोडक्ट कहीं और से आ रहे थे और यहां पर सिर्फ पैकिंग और फर्जी ब्रांडिंग की जा रही थी। 27 प्रकार के प्रोडक्ट, कई बिना लाइसेंस के फैक्टरी को देवव्रत नाम का व्यक्ति चला रहा था। उसके पास मैन्युफैक्चरिंग का एक सामान्य लाइसेंस जरूर है, लेकिन उस आधार पर वह न तो 27 प्रकार के प्रोडक्ट बना सकता है और न ही बिना विशेषज्ञ स्टाफ और मशीनों के इस काम की इजाजत है। कुछ ऐसे प्रोडक्ट भी फैक्टरी में मिल रहे हैं, जिनका लाइसेंस आरोपी के पास नहीं है। किसानों के साथ गंभीर धोखाधड़ी का मामला सीएम फ्लाइंग की टीम ने फैक्टरी से तैयार प्रोडक्टों के सैंपल लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई होगी। टीम ने यह भी पाया कि पहले से तैयार दवाओं पर आरोपी अपनी कंपनी के लेबल चिपकाकर उन्हें बाजार में बेचने की तैयारी कर रहा था। यह किसानों के साथ बड़ा धोखा है, क्योंकि ये दवाएं खेतों और फसलों पर गलत असर डाल सकती हैं। डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि इतनी बड़ी गतिविधि पिछले एक साल से चल रही थी और संबंधित विभाग ने अब तक कोई जांच क्यों नहीं की, यह भी गंभीर सवाल है। जांच में यह भी देखा जाएगा कि कहीं विभागीय लापरवाही या मिलीभगत तो नहीं रही। उन्होंने कहा कि इस अवैध फैक्टरी को सील किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। रेड के बाद से सीएम फ्लाइंग की टीम इस पूरे मामले को लेकर गहनता से जांच कर रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये दवाएं और खाद आखिर कहां से बनकर आ रही थीं। फैक्टरी सिर्फ एक मुखौटा थी या असल में यहां कुछ गतिविधियां होती थीं, इसकी भी जांच की जा रही है। पूरे मामले में और भी बड़े खुलासे सामने आ सकते हैं।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top