Back
विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म: पुलिस कार्रवाई में देरी का बड़ा सवाल!
SKSwadesh Kapil
FollowJul 17, 2025 11:05:56
Alwar, Rajasthan
एंकर ,विजुअल,बाइट
अलवर जिले के बगड़ तिराया पुलिस थाना अंतर्गत एक विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में नया मोड़ आ गया है.
पीड़िता हिन्दू है, जिसने 11 साल पहले मुस्लिम लड़के से शादी की थी. आरोपी रोज इस विवाहिता को परेशान करते थे. जिसकी शिकायत पुलिस को की गई. लेकिन पुलिस ने समय रहते कोई कारवाही नहीं की. अगर कारवाही हो जाती, तो निश्चित ये दुष्कर्म की घटना को रोका जा सकता था. पीड़िता को 11 दिन तक बंधक बनाकर नशा देकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. पीड़िता का आरोप है कि इस मामले में पुलिस ने अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है .वह न्याय के लिए इधर-उधर भटक रही है. इस संबंध में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बैडम को भी पत्र लिखा गया है.
पीड़िता ने बताया कि वह हिन्दू समाज से है. जिसने एक मुस्लिम लड़के से कोर्ट मैरिज की थी. महिला ने जरीए इस्तगासा मुकदमा दर्ज कराया था कि 24 अप्रैल 2025 को वह रात 9 बजे घर से शौच के लिए निकली थी. तभी एक बोलेरो वहां पर आई और मुझे गाड़ी में बंधक बनाकर ले गए.उस गाड़ी में इकबाल मूवीन और आरिफ था .उसके बाद वह बगड़ धर्म कांटा पर ले गए .जहां साथ साजिद शौकीन सहित तीन जने और मिले ।वहां से हुए मुझे पनियाला मोड़ ले गए और मुझे वहां बंधक बनाकर रखा और मदहोशी की दवा देकर मेरे साथ 11 दिन तक बंधक बनाकर दुष्कर्म किया. जब भी मैं शोर मचाने की कोशिश करती तो सभी मेरे मुंह में कपड़ा ठूंस देते. कनपटी पर कट्टा लगाकर धमकी देते. शोर मचाया और किसी को बताया तो तेरी हत्या करके शव को यही फेंक जाएंगे.
11 दिन बाद वहां से जैसे तैसे में उनके चंगुल से बच कर निकली और अपने घर आई. मैंने अपने पति को बताया तो बगड़ तिराहा पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया.
फिर जरिए इस्तगासा मुकदमा दर्ज कराया गया .
अब भी आरोपी पक्ष धमकी दे रहे हैं कि इस मुकदमे को वापस ले ले और 300000 ले ले . नहीं तो जान से मार देंगे. उन्होंने न्याय की मांग करते हुए आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है. उन्होंने इस संबंध में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम सहित पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
उन्होंने बताया कि हो सकता है कि हिन्दू लड़की होने के कारण मेरे साथ ये सब किया जा रहा है. मेरे पति को परेशान कर धमकी दी जा रही है.
रामगढ़ के डीएसपी सुनील शर्मा ने बताया कि इस संबंध में काफी हद तक जांच पूरी हो चुकी है. शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी. आरोपो को लेकर उन्होंने कहा कि सभी आरोप गलत हैं .और इतनी लेट मुकदमा दर्ज क्यों कराया यह तो वही बता सकते हैं.जब विवाहिता घर से गई तो उनके परिजनों ने कोई सूचना पुलिस को नहीं दी. उन्होंने कोर्ट के माध्यम से मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में स्वतंत्र गवाहों के बयान लिए गए हैं.
बाइट__गैंगरेप पीड़िता
बाइट__डॉ तेज पाल सिंह , कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक अलवर
(तीन अफसरों के साथ)
बाइट__सुनील शर्मा ,पुलिस उपाधीक्षक रामगढ़,जांच अधिकारी
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement