Back
चित्रकूट में बाढ़ ने मचाई तबाही, क्या आप तैयार हैं?
OSONKAR SINGH
FollowJul 17, 2025 16:31:29
Indore, Madhya Pradesh
चित्रकूट में दो दिनों से हो रही बारिश से जीवन हुआ अस्त व्यस्त, नदी नालों में आया उफान, मन्दाकिनी नदी खतरे के निशान को छुआ
टॉपलीड- चित्रकूट में आफत की बारिश हमने का नाम नहीं ले रही है जिसके चलते चित्रकूट की नदी नाले उफ़ान पर आ गए हैं। मंदाकिनी नदी का जलस्तर खतरे की निशान के ऊपर बड़ा है तो जिला प्रशासन ने मोहन बांध के गेट खोलने के निर्देश दिए हैं मानिकपुर क्षेत्र की बर्दहा नदी में भी भीषण बाढ़ है। पहाड़ी थाना क्षेत्र में बाढ़ के पानी के बीच पेड़ में ग्रामीण चढ़कर बैठा हुआ है जिसको रेस्क्यू कर निकालने के प्रयास किया जा रहे हैं। चित्रकूट जिला मुख्यालय के पास रिहुटिया गांव में रेलवे के अंडर ब्रिज में ट्रक फसने से रास्ता बाधित हो गया है। नदियों में बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है और लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से बाहर निकालने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कई घंटे से हो रही लगातार बारिश के चलते मंदाकिनी नदी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है पानी रामघाट की दुकानों में भर गया है निर्मोही अखाड़ा और बब्बू वाली गली में भी पानी भरा हुआ है रामघाट में बाढ़ प्रभावित लोगों को पहले ही चेतावनी दे दी गई थी हालांकि पहली बार आई बाढ़ में लोगों ने ज्यादातर समान अपना बाहर कर लिया था और रामघाट की साफ सफाई भी कराई गई थी इसके अलावा मानिकपुर क्षेत्र में भी नदियों और नालों में भीषण बाढ़ के हालात हैं पहाड़ी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति बाढ़ में फंसने के चलते पेड़ में चढ़कर बैठ गया है। जिसका रेस्क्यू किया जा रहा है वहीं भरतकूप थाना क्षेत्र के गोंडा गांव में बारिश से घर रह गया है जिसमें एक महिला दबाकर गंभीर रूप से घायल हो गई है जिसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बारिश और बढ़ को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है जहां पर बाढ़ प्रभावित इलाकों में लगातार नजर रखी जा रही है।
बाइट- अरुण कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक चित्रकूट
10
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement