Back
गणेश घोगरा की लाइब्रेरी योजना: डूंगरपुर में शिक्षा का नया युग!
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 18, 2025 07:33:29
Dungarpur, Rajasthan
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-डूंगरपुर
हेडलाइन- विधायक गणेश घोगरा की सौगात, चार आधुनिक लाइब्रेरी बनेगी प्रतिभाओं की पाठशाला
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले के डूंगरपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक गणेश घोगरा ने ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियो के लिए एक प्रेरणादायक कदम उठाया है | विधायक घोगरा ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों के लिए डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र में पाल देवल, खेमारू, मझोला और बिछीवाडा में आधुनिक लाइब्रेरी की सौगात दी है | चारो लाइब्रेरी पर 2 करोड़ रुपए का बजट खर्च होगा |
बॉडी- डूंगरपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक गणेश घोगरा के एक कदम से अब बेरोजगार युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए निजी लाइब्रेरी में जाकर पढने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी | डूंगरपुर विधायक गणेश घोगरा ने डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र में चार आधुनिक लाइब्रेरी बनाने की घोषणा की है | विधायक घोगरा ने बताया कि डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र में पाल देवल, खेमारू, मझोला और बिछीवाडा में चारो आधुनिक लाइब्रेरी बनाई जायेगी प्रत्येक लाइब्रेरी पर 50-50 लाख रुपए खर्च होगा | इसमें भवन निर्माण से लेकर फर्नीचर, पुस्तके, इंटरनेट व अन्य आधुनिक सुविधाए उपलब्ध रहेगी | उन्होंने बताया कि सरकार से योजना की वित्तीय मंजूरी मिल चुकी है और जल्द ही निर्माण कार्य भी शुरू होगा | उन्होंने बताया की आदिवासी और ग्रामीण इलाको में बच्चो में टेलेंट की कमी नहीं है | लेकिन संसाधनों के अभाव में उनका टेलेंट सामने नहीं आता था | वही आधुनिक लाइब्रेरी की उपलब्धता से गाँवों के छात्र भी बिना आर्थिक बोझ के एक बेहतर माहोल में अध्ययन कर सकेंगे | ये लाइब्रेरी सिर्फ पढने के लिए नहीं बल्कि ग्रामीण युवाओ के सपनो को उड़ान देने वाली प्रेरणा स्थली साबित होंगी |
बाईट- गणेश घोगरा विधायक डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Chandausi, Uttar Pradesh:
.संभल जिले में 4 दिन पहले मिनी बैंक संचालक से कैश लूट की वारदात के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है । पुलिस ने मिनी बैंक संचालक से गन प्वाइंट पर कैश लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग के 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है ,जबकि 4 बदमाश अभी फरार है , पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों से लूट का 98 हजार कैश ,और लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किए गए अवैध तमंचे भी बरामद किए है , गिरफ्तार किया गैंग का सरगना नोएडा और अन्य 2 बदमाश महोबा और पीलीभीत जिले के रहने वाले है ।
2
Share
Report
PPPritam Pandey
FollowJul 18, 2025 12:26:36Sahibganj, Jharkhand:
साहिबगंज के तालझारी प्रखंड स्थित बासकोला गंगा घाट पर ओवरलोडेड नाव के परिचालन मामले पर साहिबगंज के अपर समाहर्ता गौतम भगत ने बताया कि अवैध तरीके से गंगा में नाव पर ओवरलोड करना कानूनन अपराध है ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
0
Share
Report
Chakrasenpur Babugarh, Uttar Pradesh:
हापुड थानां बाबुगढ़ के छपकोली मंदिर पर लाखों की संख्या में कावररिये आते है लेकिन बछलोता प्लेओवर ऐस्थाई चौकी के पास अतिक्रमण व जलभराव हैं कांवरिये इसी रास्ते से जाएंगे थोड़ी बारिस में यह हाल है तो ज्यादा में क्या हाल होगा एक सवाल क्या प्रशासन के वादे खोखले नजर आएंगे या होगी कार्यवाही
3
Share
Report
PPPritam Pandey
FollowJul 18, 2025 12:20:10Sahibganj, Jharkhand:
साहिबगंज जिले के तालझारी प्रखंड स्थित बाँसकोला घाट पर इन दिनों यहां के ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नाव स नदी पार करने को विवश है। बाँसकोला घाट से गोपालपुर दियारा के बीच मरगंग नदी पर एक छोटी नाव से ग्रामीणों और दोपहिया वाहनों की ढुलाई की जा रही है, जिसकी क्षमता महज चार मोटरसाइकिलों की है। इसके बावजूद नाव पर आठ से नौ मोटरसाइकिलें और दर्जनों लोग एक साथ चढ़ाए जा रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि वे रोज़ाना शहर तक सब्जी और दूध बेचने जाते है ।
3
Share
Report
RKRakesh Kumar
FollowJul 18, 2025 12:11:15Delhi, Delhi:
यमुनापार उत्तर पूर्वी दिल्ली थाना सोनिया विहार क्षेत्र अंतर्गत सभापुर गांव केमिकल फैक्ट्री में लगी भयंकर आग दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर आग पर काबू करने की कोशिश जारी।
मौके से वॉकथ्रू
आपको बता दे यह इलाका रिहायशी इलाका है यहां पर आसपास कई कालोनियां हैं सामने एक बच्चों का एक पब्लिक स्कूल भी है उसके सामने केमिकल फैक्ट्री चलाई जा रही थी सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार यह पता चला है यह फैक्ट्री अवैध रूप से इलाके में चलाई जा रही थी
rakesh chawla
4
Share
Report
MKMUKESH KUMAR
FollowJul 18, 2025 12:11:03Darbhanga, Bihar:
slug_प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा को दी सौगात, दरभंगा से लखनऊ तक के लिए मिलीं अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन, मोतिहारी से ऑनलाइन हरि झंडी दिखा ट्रेन को किया विदा, दस करोड़ की लागत से बना आई टी पार्क का भी किया उद्धघाटन छात्रा ने प्रधानमंत्री को कहा धन्यबाद ,दरभंगा में ऑन लाईन संबोधन देखने और सुनने के लिए की गई थी दरभंगा रेलवे स्टेशन पर व्यवस्था, दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर के अलावा बिहार के मंत्री संजय सरावगी भी थे मौजूद, लोगो ने भी मोदी जी की जमकर की तारीफ,
anchor_देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के दौड़े पर मोतिहारी पहुचे तो बिहार के लिए सौगातों की बौछाड कर दी तकरीबन 72 हजार करोड़ रुपये के अलग अलग योजना परियोजनाओं का वर्चुअल शिलान्यास और उद्धघाटन किया । मोदी जी के बिहार आगमन पर दरभंगा को भी आज दो बड़ी सौगात मिली पहली सौगात के रूप में दरभंगा से लखनऊ के लिए नई ट्रेन अमृत भारत एक्सप्रेस की सुरुआत की गई वही दरभंगा के रामनगर में दस लाख की लागत से बने नए आई टी पार्क का भी वर्चुअल रूप से उद्धघाटन किया गया ।
खास बात यह रही कि भले ही प्रधानमंत्री मोतिहारी की घरती पर सभा कर रहे थे लेकिन इस कार्यक्रम को देखने और सुनने के लिए दरभंगा रेलवे स्टेशन और रामनगर आई टी पार्क में भी व्यापक व्यवस्था की गई थी दोनो जगहों पर बड़े बड़े LED लगाये गए थे । दरभंगा रेलवे स्टेशन पर दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर और बिहार सरकार के मंत्री संजय सरावगी के अलावा भारी संख्या में NDA के लोग मौजूद थे ।
जैसे ही प्रधानमंत्री मोतिहारी में हरी झंडी दिखाई वैसे ही दरभंगा रेलवे स्टेशन से अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन लखनऊ के लिए रवाना हो गई हालांकि दरभंगा रेलवे स्टेशन पर सांसद गोपाल जी ठाकुर और मंत्री संजय सरावगी ने सांकेतिक रूप से यहां हरा झंडा दिखाया ।
दोनो कार्यक्रम में पहुचे लोग मोदी जी के कामो को लेकर न सिर्फ प्रसन्न दिखाई दिए बल्कि मोदी जी के कामो की खूब तारीफ भी की ।
बाइट
1,गोपाल जी ठाकुर ,सांसद
2,संजय सरावगी ,मंत्री बिहार सरकार
3,लक्ष्मी कुमारी ,छात्रा
4,अशोक कुमार ,स्थानीय
2
Share
Report
PJPrashant Jha2
FollowJul 18, 2025 12:10:43Patna, Bihar:
पटना के पारस हॉस्पिटल के आईसीयू के वार्ड में भर्ती बक्सर के कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की हत्या से अचानक सुर्ख़ियों में आये तौसिफ बादशाह उर्फ़ तौसिफ खान उर्फ़ नसीम के अपराधी बनने के पीछे की कहानी जानने के बाद आप दंग रह जायेंगे की तौसिफ के परिजन इसे इंजीनियर बनाना चाहते थे पर यह सुपारी किलर बन गया . शिक्षिका माँ और हार्डवेयर की दूकान चलाने वाले तौसिफ बिहार का शहाबुद्दीन बनना चाहता था . तौसिफ स्कूल लाइफ से पढ़ाई के बदले बैकर्स गैंग को लीड करता था और इसके मन में अपराध की दुनिया का बादशाह बनने की प्रबल इच्छा थी . इसे बैकर्स गैंग में बादशाह के नाम से जाना जाता था .
दरअसल , बिहार में कई बाहुबली हुए जिनका जयराम की दुनिया के साथ ही राजनीति में बड़ी पूछ थी . स्कूली लाइफ से तौसिफ के मन में यही था की यह जब सड़क पर निकले तो इसके चारो तरफ इसके लोग हो और यह बादशाह की तरह सबपर हुक्म चलाये . गाडी घोड़ा के साथ ही अत्याधुनिक हथियार इसका शौक था . कोरोना काल में जब शहाबुद्दीन की तिहाड़ जेल में मौत हुई तो इसे सदमा लगा और इसने ठान लिया कि यह दुसरा शहाबुद्दीन बनेगा जिसे लालू यादव जैसे राज नेता भी सलाम करे . तौसिफ को जानने वाले कई मुस्लिम समाज के लोंगो का कहना है की माँ बाप के लाड प्यार में यह मन बढ़ू हो गया था . पहले कट्टा रखने के बाद इसके पास ऑटोमेटिक हथियार भी आ गए . इसके लिए इसने अपने बैकर्स गैंग के साथ जमीन पर कब्जा दिलाने का ठेका लेने लगा और जब कमाई बढ़ी तो ऑटोमेटिक पिस्टल आ गए .
पुलिस सूत्रों के अनुसार, तौसीफ बादशाह, पटना के फुलवारी शरीफ इलाके का रहने वाला है और सेंट कैरेन्स स्कूल से 12 पास किया है . लेकिन उसने अपराध की दुनिया में नाम कमाने का रास्ता चुना क्योंकि उसे शहाबुद्दीन बनना था . अपने कारनामो की वह सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर खुद को बादशाह के नाम से मशहूर करता था. पुलिस सूत्रों का कहना है कि अपराध की दुनिया में बादशाह बनने की चाहत ने तौसीफ को गैंगस्टर बना दिया और सुपारी लेकर हत्या करना उसका शगल बन गया . और तौसिफ ने इसके बाद जेल की यात्रा भी की जहाँ उसकी चन्दन मिश्रा से अदावत भी हो गयी .
पुलिस सूत्रों के मुताबिक़ हत्या के बाद पुलिस ने फुलवारी शरीफ के गुलिस्तान और मिन्हाज नगर मोहल्ला स्थित उसके ठिकानों पर दबिश दी. टीम ने इसके बाद इस्लामिया स्कूल भी पहुंचकर पूछताछ की, जहां उसकी मां शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं. इसके बाद तौसिफ को पुलिस ने 2 साथियों के साथ हिरासत में लिया .
तौसीफ बादशाह सोशल मीडिया पर भी खासा सक्रिय था. उसका एक्स पर @ TauseefBadshah1 नाम से खाता है, जिसमें उसने कई वीडियो अपलोड किए हैं. उसका अंतिम वीडियो 30 जून को पोस्ट किया गया था, जिसमें उसने लिखा था, “लोग बातें बनाते रह जाएंगे और हम कहानी बना कर छोड़ जाएंगे!!” एक अन्य पोस्ट में उसने लिखा , “लोगों के आगे पीछे करके बदमाश नहीं बना हूं, महफिल खाली करा दी है जहां भी अकेला घुसा हूं”
बहरहाल , तौसिफ के गिरोह में आज की तारीख में दर्जन भर से ऊपर सदस्य हैं जो उसके हर आदेश को मानने के लिए तैयार बैठे हैं .
( पुलिस और फुलवारी शरीफ के लोंगो से बातचीत के आधार पर )
0
Share
Report
RKRajesh Kumar Sharma
FollowJul 18, 2025 12:10:31Delhi, Delhi:
राजधानी दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज उमस भरी गर्मी से मिली दिल्ली वालों को राहत वेस्ट दिल्ली के कई इलाके में झमाझम बरसात में उमस भरी गर्मी से राहत जरूर देखने को मिल रही है वहीं साथ ही दिन के समय में काले काले बादल छा गए हैं और बरसात झमाझम हो रही।बरसात के चलते कई जगह लालभराव भी देखने को मिला है।
0
Share
Report
PSPrashant Shukla
FollowJul 18, 2025 12:10:20Seoni, Madhya Pradesh:
*सिवनी (एमपी)*
*मंदिर के बाजू में खड़े शख्स से तीन लोगो ने की बेवजह मारपीट...*
*घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद....*
सिवनी में मंदिर के बाजू में खड़े शख्स की पिटाई का वीडियो सामने आया है। वीडियो के बारे में जब पूरी पड़ताल की गई तो पता चला कि यह वीडियो कोतवाली थाना क्षेत्र सिवनी के सर्किट हाउस चौक स्थित रुद्रावतार हनुमान मंदिर का है और वीडियो में पिटते हुए दिखाई दे रहा व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि बेसहारा व अनाथ हैं। जो मंदिर के बाजू में प्रतिदिन सोता है। वीडियो में आप देख सकते है कि एक आदमी आता है,जो मंदिर के बाजु में खड़ा शख्स बैनर लेकर सोने की तैयारी कर रहा था,जिसके हाथ में चोट भी लगी हुई है। इसी दौरान वह एक आदमी पहुंचता है और उस शख्स से बेवजह झगड़ा कर उसे लात घूसे मारता है। उसके बाद वह आदमी के दो दिन साथी पहुंचते है और उस शख्स के साथ बेरहमी से मारपीट करते है। वीडियो में आप साफ देखा जा सकते है, कि कभी तीनो उसे लत घूसे से मार रहे है तो कभी उसके ऊपर पत्थर और ईट उठाकर मारने का प्रयास कर जमीन पर गिराकर मार रहे है। मारपीट की पूरी घटना मंदिर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
0
Share
Report
Barnahal, Uttar Pradesh:
मेरा जिला मेरी खबर
संवाददाता जावित्री देवी
डीडी टुडे पर खबर चलने की खबर का मैनपुरी में दिखा बड़ा असर
खबर चलने के बाद जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे
जल भराव की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने जमकर किया था प्रदर्शन
एसडीएम अंजली सिंह एवं खंड विकास अधिकारी राजेश मिश्रा तत्काल प्रभाव से समस्या का कराया निदान
बरनाहल विकासखंड क्षेत्र के नगला भूपाल में जल भराव की समस्या से लोगों को हो रही थी परेशानी
राजस्व विभाग की टीम ने नाप खोज कर नाले के रास्ते को चिन्हित कर कब्जा मुक्त कराया
नाले के निर्माण से जल समस्या से लोगों को मिलेगी निजात
बरनाहल विकासखंड के नगला भूपाल से जुड़ा है पूरा मामला
0
Share
Report
HNHARENDRA NEGI
FollowJul 18, 2025 12:09:45Rudraprayag, Uttarakhand:
गॉव की सरकार ,त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव
बढ़ चढ़कर चुनाव में भाग ले जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग,
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सम्पन्न करने के लिए 2500 कार्मिक निभागे अपनी भूमिका।
जनपद में 24 जुलाई होगा मतदान सम्पन्न,।
333 ग्राम पंचायत , 115 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 18 जिला पंचायत सीट।
53 ग्राम प्रधान र्निविरोध, 12 क्षेत्र पंचयात सदस्य र्निबरोध,
एंकर-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आगामी 24 जुलाई को प्रदेश में प्रथम चरण का मतदान होगा, जनपद रूद्रप्रयाग में एक चरण में मतदान होगा जिलानिर्वाचन अधिकारी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि ....
बीओं- जनपद रूद्रप्रयाग में तीन विकास खण्ड़ हे। जिनमें अगस्त्यमुनि , जखोली और उखीमठ अगस्त्यमुनी प्रदेश की ही नहीं पूरे एशिया की पहला विकास खण्ड़ है। जहां 159 ग्राम पंचायते है। जहां 24 जुलाई को मतदान होना है। इसके लिए जिलानिर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कार्मिकों की सभी प्रकार का प्रशिक्षण इन्हे दे दिया गया है। और दूरस्थ क्षेत्र और बारिश को देखते हुए 22 जुलाई को पोलिग पार्टी रवाना हो जायेगी। और इसके लिए जिला प्रशासन सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली है। जनपद में कॉवड़ यात्रा, केदारनाथ यात्रा भी चल रही है। लेकिन हर सम्भवं प्रयास किया जा रहा हैं कि चुनाव र्निविवाद सम्भपन्न किया जायेगा। इसके लिए 2500 कर्मचारी लगाये गये है। बरसात का समय को देखते हुए 60 जेसीपी मशीने तैयार कि गयी है। पीएमजीएसवाई और लोकनिर्माण विभाग को पूरी तरह से कहा गया हैं कि वे सर्तक रहे है। और किसी भी समय अगर मार्ग अबरूद्ध हो जाते है। तो तुरन्त खोलने का प्रयास करें।
वाइट- प्रतीक जैन जिलानिर्वाचन अधिकारी रूद्रप्रयाग
वाइट- प्रतीक जैन जिलानिर्वाचन अधिकारी रूद्रप्रयाग
1
Share
Report
PGPiyush Gaur
FollowJul 18, 2025 12:09:07Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच ने अंतर्राज्यीय शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 44 लाख रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है। चंडीगढ़ से एनसीआर क्षेत्र में तस्करी के लिए लाई जा रही यह शराब एक बंद बॉडी कैंटर में छिपाकर लाई जा रही थी। मधुबन बापूधाम क्षेत्र में की गई इस कार्रवाई में क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम ने 600 पेटी मैकडॉवेल नंबर-1 ब्रांड की शराब के साथ एक शातिर तस्कर को दबोचा। यह शराब केवल चंडीगढ़ में बिक्री के लिए अधिकृत थी, लेकिन आरोपित इसे एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में सप्लाई करने की फिराक में था।
छानबीन में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी लंबे समय से शराब तस्करी में सक्रिय है और पहले भी मुरादनगर से शराब के साथ पकड़ा जा चुका है। जेल से छूटने के बाद उसने परचून की दुकान पर काम करने की जगह दोबारा तस्करी को चुना और हरियाणा, पंजाब, राजस्थान से संपर्क साध कर नेटवर्क को और मजबूत किया। पूछताछ में यह भी पता चला है कि तस्करी में इस्तेमाल किए गए बंद बॉडी कैंटर को सील कर इस तरह तैयार किया जाता था कि चेकिंग में आसानी से पकड़ा न जा सके। तस्करी का यह नेटवर्क विशेष रूप से बिहार जैसे प्रतिबंधित राज्यों में शराब पहुंचाने के लिए काम कर रहा था, जहां इसकी मांग के चलते मोटा मुनाफा कमाया जाता था। पुलिस अब तस्करी के इस पूरे रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।
बाइट पीयूष कुमार सिंह एडीसीपी क्राइम
शॉट्स
1
Share
Report
SKSumit Kumar
FollowJul 18, 2025 12:08:56Hathras, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज़ हाथरस
हाथरस- सासनी पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार।
गांजा तस्कर के पास से 20 किलो 390 ग्राम गांजा बरामद।
20 किलो गांजे की कीमत 2 लाख रुपये करीब बताई जा रही।
पुलिस ने गांजा तस्करी में गांजे के साथ एक कार भी की बरामद।
पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिंहा के निर्देशन में सासनी पुलिस ने की कार्रवाई।
गांजा तस्कर नोएडा से हाथरस लेकर आ रहा था तभी पुलिस में धर दबोचा।
गिरफ्तार गांजा तस्कर विक्की बैरा फिरोजपुर थाना स्याना जिला बुलंदशहर का है निवासी।
पुलिस ने खुलासा कर गांजा तस्कर को भेजा जेल।
कोतवाली सासनी पुलिस ने मंडराक रेलवे स्टेशन जाने वाले रोड से की गिरफ्तारी।
बाइट- अशोक कुमार सिंह, ASP
0
Share
Report
MSManish Sharma
FollowJul 18, 2025 12:08:47Aligarh, Uttar Pradesh:
एंकर। अलीगढ़ कोतवाली इगलास पुलिस ने कस्बे के मंडी रोड के निकट से भैंस चोर गैंग के 25 हजार के ईनामी सहित 3 सदस्यों को किया गिरफ्तार, आरोपियों की कब्जे से पांच लाख रुपये कीमत की पांच चोरी की भैंस, भैंस चोरी द्वारा अर्जित किए गए धन से खरीदी गई स्कॉर्पियो कार, तीन अवैध चाकू,प्लास आदि सामान बरामद किया है, पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा गया है। पुलिस दो दिन पूर्व गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
वीओ।सीओ इगलास महेश कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कस्बे के मंडी रोड के निकट से कोतवाली इगलास पुलिस व ग्रामीण क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग की संयुक्त टीमों ने भैंस चोर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से पांच लाख रुपये कीमत की पांच चोरी की भैंस, भैंस चोरी द्वारा अर्जित किए गए धन से खरीदी गई स्कॉर्पियो कार,20 हजार रुपये की नगदी तीन अवैध चाकू,प्लास आदि सामान बरामद किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम सतपाल निवासी करथला थाना इगलास, चंद्रपाल,कुलदीप निवासीगण कन्हौई थाना गभाना बताया, कुलदीप पर अतरौली थाने से ₹25000 का इनाम घोषित है। आरोपियों ने बताया कि जेल में उनकी दोस्ती हुई, उसके बाद जमानत पर रिहा होने की पश्चात वह गैंग बनाकर भैंस चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस 2 दिन पूर्व गैंग के सदस्य सोमवीर और यूनिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। सभी पांचो आरोपियों का आपराधिक इतिहास है।
बाइट।महेश कुमार सीओ इगलास अलीगढ़
0
Share
Report
SKSunny Kumar
FollowJul 18, 2025 12:08:37Patna, Bihar:
Patna
राजद सांसद मनोज झा का ब्यान
pm के दौरे का इंतजार था..53 वे दौरा है उसकी गिनती होती है..मणिपुर अभी तक नही गये उनके चरण नही पड़े....
pm आज भवविहीन और दर्शन विहीन थे..
झूठ की पोटली पकड़ा रहे थे जो खाली थी।
आज के दौरे को लेकर खुद कहा 72 सौ करोड़ की सौगात ये राजतन्त्र का शव्द है..
एक एक पैसा मे गरीब का है हमारा और आपका हिस्सा है..
ये शब्दावली को बंद कर दे..
बिहार में चलती हुई योजनाओं का रैपर मत बदलिए.. हमारे दल का किसी राज्यों से कोई विरोध नहीं है.. लेकिन गुजरात के लिए जो किए गए वो बिहार के लिए क्यों नहीं.. बिहार मजदूर देगा सिर्फ.. अब बिहार चाहता है गुजरात से मजदूर आए पूंजी का निवेश हो..
आप भाजपा के प्रचार मंत्री है.. देश के प्रधानमंत्री नहीं..
बिना टेलीपरोम्पटर के बोल नहीं पाते है..
गाँव में भेष बदलकर चले जाते आपको बच्चा बच्चा बता देता नौकरी किसने दिया...
नीतीश जी की पार्टी को आपके पार्टी खत्म करना चाहती थी इसी युवा ने नीतीश जी के सामने 2 शर्त रखी थी नौकरी में फ्री हैंड और जातिगत जनगणना...
प्रधानमंत्री आजकल बिहार आते है तो नीला पट्टा जो अमेबेड़कर
नीला पट्टा जो सबिधान का प्रतिक है वो बंगाल जाते आप उतार देते है...
. तेजस्वी यादव और महागठबंधन ने नौकरी और स्वास्थ्य में एक लम्बी लकीर खींच दी है...
200 यूनिट बिजली हमने कहा आप 125 दें रहे है...
नौकरी के सवाल पर तेजस्वी के बातों को उपहास उड़ा रहे है...
बंगाल में एक घटना हुई सत्य की पड़ताल करने एक टीम गई...
पटना के अस्पताल में बिना चेहरा ढके हुए जश्न मानते हुए चले गए... मोदी जी ने नीतीश कुमार से सवाल पूछा क्या उन्होने एक टीम भेजी... पूरा बिहार जानता है दिल्ली दरबार बिहार चला रहे है.. जिनको बिहार चलाना चाहिए वो घर नहीं चला पा रहे है.... बिहार आ रहे है आप इन हत्या पर चुप है..
आपने दल के लोगों की भूमिका की चर्चा करते...
मोतिहारी चीनी मिल तो चालू हो गया आपने कहा था नहीं होगा तो नहीं आऊंगा...
आप 2015 में DNA चेक करवा रहे है आज उनमे लोकप्रियता दिखती है...
महाजंगल राज में प्रतिदिन जी रहा है.. आज कोई बच्चा को बाहर भेजता है तो प्रार्थना करता है कोई सही से आ जाए...
गोपाल खेमका की हत्या मौसम ने की जो घटना हो रही वो सब मौसम ने की..
आंकड़े ले आइये आकलन कीजिये....
Byte : मनोज झा राज्यसभा सांसद राष्ट्रीय जनता दल...
0
Share
Report