Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna844508

मनोज झा का ब्यान: पीएम का दौरा सिर्फ झूठ की पोटली?

SKSunny Kumar
Jul 18, 2025 12:08:37
Patna, Bihar
Patna राजद सांसद मनोज झा का ब्यान pm के दौरे का इंतजार था..53 वे दौरा है उसकी गिनती होती है..मणिपुर अभी तक नही गये उनके चरण नही पड़े.... pm आज भवविहीन और दर्शन विहीन थे.. झूठ की पोटली पकड़ा रहे थे जो खाली थी। आज के दौरे को लेकर खुद कहा 72 सौ करोड़ की सौगात ये राजतन्त्र का शव्द है.. एक एक पैसा मे गरीब का है हमारा और आपका हिस्सा है.. ये शब्दावली को बंद कर दे.. बिहार में चलती हुई योजनाओं का रैपर मत बदलिए.. हमारे दल का किसी राज्यों से कोई विरोध नहीं है.. लेकिन गुजरात के लिए जो किए गए वो बिहार के लिए क्यों नहीं.. बिहार मजदूर देगा सिर्फ.. अब बिहार चाहता है गुजरात से मजदूर आए पूंजी का निवेश हो.. आप भाजपा के प्रचार मंत्री है.. देश के प्रधानमंत्री नहीं.. बिना टेलीपरोम्पटर के बोल नहीं पाते है.. गाँव में भेष बदलकर चले जाते आपको बच्चा बच्चा बता देता नौकरी किसने दिया... नीतीश जी की पार्टी को आपके पार्टी खत्म करना चाहती थी इसी युवा ने नीतीश जी के सामने 2 शर्त रखी थी नौकरी में फ्री हैंड और जातिगत जनगणना... प्रधानमंत्री आजकल बिहार आते है तो नीला पट्टा जो अमेबेड़कर नीला पट्टा जो सबिधान का प्रतिक है वो बंगाल जाते आप उतार देते है... . तेजस्वी यादव और महागठबंधन ने नौकरी और स्वास्थ्य में एक लम्बी लकीर खींच दी है... 200 यूनिट बिजली हमने कहा आप 125 दें रहे है... नौकरी के सवाल पर तेजस्वी के बातों को उपहास उड़ा रहे है... बंगाल में एक घटना हुई सत्य की पड़ताल करने एक टीम गई... पटना के अस्पताल में बिना चेहरा ढके हुए जश्न मानते हुए चले गए... मोदी जी ने नीतीश कुमार से सवाल पूछा क्या उन्होने एक टीम भेजी... पूरा बिहार जानता है दिल्ली दरबार बिहार चला रहे है.. जिनको बिहार चलाना चाहिए वो घर नहीं चला पा रहे है.... बिहार आ रहे है आप इन हत्या पर चुप है.. आपने दल के लोगों की भूमिका की चर्चा करते... मोतिहारी चीनी मिल तो चालू हो गया आपने कहा था नहीं होगा तो नहीं आऊंगा... आप 2015 में DNA चेक करवा रहे है आज उनमे लोकप्रियता दिखती है... महाजंगल राज में प्रतिदिन जी रहा है.. आज कोई बच्चा को बाहर भेजता है तो प्रार्थना करता है कोई सही से आ जाए... गोपाल खेमका की हत्या मौसम ने की जो घटना हो रही वो सब मौसम ने की.. आंकड़े ले आइये आकलन कीजिये.... Byte : मनोज झा राज्यसभा सांसद राष्ट्रीय जनता दल...
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top