Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna844508

पटना का तौसिफ: इंजीनियर से सुपारी किलर बनने की चौंकाने वाली कहानी!

PJPrashant Jha2
Jul 18, 2025 12:10:43
Patna, Bihar
पटना के पारस हॉस्पिटल के आईसीयू के वार्ड में भर्ती बक्सर के कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की हत्या से अचानक सुर्ख़ियों में आये तौसिफ बादशाह उर्फ़ तौसिफ खान उर्फ़ नसीम के अपराधी बनने के पीछे की कहानी जानने के बाद आप दंग रह जायेंगे की तौसिफ के परिजन इसे इंजीनियर बनाना चाहते थे पर यह सुपारी किलर बन गया . शिक्षिका माँ और हार्डवेयर की दूकान चलाने वाले तौसिफ बिहार का शहाबुद्दीन बनना चाहता था . तौसिफ स्कूल लाइफ से पढ़ाई के बदले बैकर्स गैंग को लीड करता था और इसके मन में अपराध की दुनिया का बादशाह बनने की प्रबल इच्छा थी . इसे बैकर्स गैंग में बादशाह के नाम से जाना जाता था . दरअसल , बिहार में कई बाहुबली हुए जिनका जयराम की दुनिया के साथ ही राजनीति में बड़ी पूछ थी . स्कूली लाइफ से तौसिफ के मन में यही था की यह जब सड़क पर निकले तो इसके चारो तरफ इसके लोग हो और यह बादशाह की तरह सबपर हुक्म चलाये . गाडी घोड़ा के साथ ही अत्याधुनिक हथियार इसका शौक था . कोरोना काल में जब शहाबुद्दीन की तिहाड़ जेल में मौत हुई तो इसे सदमा लगा और इसने ठान लिया कि यह दुसरा शहाबुद्दीन बनेगा जिसे लालू यादव जैसे राज नेता भी सलाम करे . तौसिफ को जानने वाले कई मुस्लिम समाज के लोंगो का कहना है की माँ बाप के लाड प्यार में यह मन बढ़ू हो गया था . पहले कट्टा रखने के बाद इसके पास ऑटोमेटिक हथियार भी आ गए . इसके लिए इसने अपने बैकर्स गैंग के साथ जमीन पर कब्जा दिलाने का ठेका लेने लगा और जब कमाई बढ़ी तो ऑटोमेटिक पिस्टल आ गए . पुलिस सूत्रों के अनुसार, तौसीफ बादशाह, पटना के फुलवारी शरीफ इलाके का रहने वाला है और सेंट कैरेन्स स्कूल से 12 पास किया है . लेकिन उसने अपराध की दुनिया में नाम कमाने का रास्ता चुना क्योंकि उसे शहाबुद्दीन बनना था . अपने कारनामो की वह सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर खुद को बादशाह के नाम से मशहूर करता था. पुलिस सूत्रों का कहना है कि अपराध की दुनिया में बादशाह बनने की चाहत ने तौसीफ को गैंगस्टर बना दिया और सुपारी लेकर हत्या करना उसका शगल बन गया . और तौसिफ ने इसके बाद जेल की यात्रा भी की जहाँ उसकी चन्दन मिश्रा से अदावत भी हो गयी . पुलिस सूत्रों के मुताबिक़ हत्या के बाद पुलिस ने फुलवारी शरीफ के गुलिस्तान और मिन्हाज नगर मोहल्ला स्थित उसके ठिकानों पर दबिश दी. टीम ने इसके बाद इस्लामिया स्कूल भी पहुंचकर पूछताछ की, जहां उसकी मां शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं. इसके बाद तौसिफ को पुलिस ने 2 साथियों के साथ हिरासत में लिया . तौसीफ बादशाह सोशल मीडिया पर भी खासा सक्रिय था. उसका एक्स पर @TauseefBadshah1 नाम से खाता है, जिसमें उसने कई वीडियो अपलोड किए हैं. उसका अंतिम वीडियो 30 जून को पोस्ट किया गया था, जिसमें उसने लिखा था, “लोग बातें बनाते रह जाएंगे और हम कहानी बना कर छोड़ जाएंगे!!” एक अन्य पोस्ट में उसने लिखा , “लोगों के आगे पीछे करके बदमाश नहीं बना हूं, महफिल खाली करा दी है जहां भी अकेला घुसा हूं” बहरहाल , तौसिफ के गिरोह में आज की तारीख में दर्जन भर से ऊपर सदस्य हैं जो उसके हर आदेश को मानने के लिए तैयार बैठे हैं . ( पुलिस और फुलवारी शरीफ के लोंगो से बातचीत के आधार पर )
2
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top