Back
33 साल से अमरनाथ यात्रा के लिए लंगर, जानें महिला स्वयंसेवकों की भूमिका!
WMWaqar Manzoor
FollowJul 10, 2025 08:56:07
Ganderbal,
As the annual Amarnath Yatra progresses, Shri Amarnath Sewa Sansthan from Aminabad, Lucknow, has once again set up its langar (community kitchen) at the Manigam base camp in Ganderbal. This marks the 33rd consecutive year of their service to pilgrims undertaking the sacred journey.
Women volunteers continue to play a vital and visible role in the smooth operation of the langar, reflecting the spirit of dedication and community service the Sansthan upholds.
The organizers shared that they are offering a wide variety of hygienic and nutritious meals to devotees arriving at the base camp. “We are committed to ensuring that every yatri receives proper food and care. It’s a tradition of service we’ve proudly maintained for over three decades,” said one of the members.
Appreciating the arrangements, the organizers also acknowledged the strong security measures put in place by the administration, especially for the safety and comfort of women.
One of the women volunteers at the langar shared her experience, saying, “We are here to serve the devotees with dedication and devotion. It is an honor to be part of this spiritual journey. Everyone should visit the holy Amarnath Shrine at least once in their life.”
Byte1:-Surbhi_Amarnath Volunteer.
Byte2:- Pratiksha _Amarnath Volunteer.
Byte3:- Anju _Amarnath Volunteer.
Byte4:-Mahima nigam_Amarnath Volunteer.
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
नई दिल्ली, दिल्ली:
जनपद मैनपुरी में विद्युत कर्मचारियों का चल रहा धरना बंद होने का नाम नहीं ले रहा।
मैनपुरी में पावर हाउस पर चल रहा कर्मचारियों का धरना जोर तौर पर है।वहा मौजूद कर्मचारियों का कहना है कि जब तक सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करेगी तब तक बराबर यह धरना चलता ही रहेगा और आने वाले समय में जब कोई सुनवाई नहीं होगी तो जेल भरो आंदोलन भी होगा साथ में सहयोग कर रही वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आप सबके साथ हमारे पार्टी के कार्यकर्ता कदम से कदम मिलाकर
4
Share
Report
Bahraich, Uttar Pradesh:
बहराइच जिले में बीते 13 मार्च को होलिका दहन के दिन संदिग्ध परिस्थितियों में लापता 10 वर्सीय मासूम की लाश गांव में गेहूं की कटाई के दौरान कम्बाईन मशीन में फंसने से छत विक्षत हालत में खेत से बरामद हुई थी,जिसका खुलासा पुलिस टीम ने जांच पड़ताल के बाद 04 महीने बाद किया है,
जिसमें खुलासा हुआ है कि मासूम की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि सम्पत्ति के लालच में सौतेले भाई ने हत्याकांड को अंजाम देकर लाश को गेहूं के खेत में छुपा दिया था,
मामला बहराइच के हरदी थाना क्षेत्र के देवरायपुर का है,पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया है,
2
Share
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowJul 10, 2025 19:00:29Chittorgarh, Rajasthan:
#निम्बाहेड़ा, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा गुरुवार को निम्बाहेड़ा जावदा स्थित श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय पहुंचे, जहां विधायक श्रीचंद कृपलानी के नेतृत्व में उनका वैदिक परंपराओं के साथ भव्य स्वागत किया गया। डॉ. बैरवा बांसवाड़ा से सड़क मार्ग द्वारा सांवलिया सेठ मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे, इसी क्रम में उनका अल्प प्रवास विश्वविद्यालय में हुआ। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शैक्षणिक नवाचारों की सराहना की। इस मौके पर पूर्व विधायक अशोक नवलखा, जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर, नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
इस दौरान कल्लाजी वेदपीठ के चेयरपर्सन कैलाश मुंदड़ा से भी भेंट हुई और राजस्थान सरकार की ओर से गुरु वंदन किया गया। मुंदड़ा ने भी अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम के अंत में उपमुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
बाईट - प्रेमचंद बैरवा........... उपमुख्यमंत्री
बाईट - कैलाश मुंदड़ा........... कल्लाजी वेदपीठ चेयररपर्सन
0
Share
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 10, 2025 19:00:09Bhilwara, Rajasthan:
जहाजपुर-
Reporter - Dilshad khan
Informer -
ANJANI KUMAR PARASHAR
9928206174
@ vijaypa85829215
Breaking-
ब्लॉक कांग्रेस ओबीसी अध्यक्ष मुकेश जाट के टावर पर चढ़ने का मामला
10 घण्टे बाद सरपंच पति जाट उतरे टावर से नीचे
उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा के आश्वासन के बाद उतरे जाट
10 घंटे की समझौता वार्ता के बाद 48 घंटे का दिया आश्वासन
घटना स्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा
पंडेर सरपंच ममता जाट के पदभार ग्रहण को लेकर चढ़े थे टॉवर पर
बाइट - कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राणावत, जहाजपुर
0
Share
Report
Bahraich, Uttar Pradesh:
बहराइच में गुड़ बनाने के कारखने पर पड़ा SDM का छापा,
फ़ूड विभाग की टीम के साथ SDM ने मारा छापा,
मौके पर भारी मात्रा में खराब क्वालिटी की गुड की खेप बरामद,
गंदगी के ढेर में बनाया जा रहा था भारी मात्रा में गुड़,गंदे सामग्री व केमिकल से तैयार किया जा रहा था गुड़,
कांवड़ यात्रा के दौरान इस्तेमाल हो सकता था केमिकल से तैयार किया गया घटिया क्वालिटी का गुड़,
छापेमारी में भारी मात्रा में गंदा व अपमिश्रित गुड़ की भारी खेप बरामद,
प्रसासन की टीम द्वारा लगभग 20 कुंतल खराब गुड को मौके पर कराया गया नष्ट,
थाना मोतीपुर क्षेत्र में मिहिपुरवा बाजार के पास कुड़वा रेलवे क्रॉसिंग के पास चल रहा था गुड़ का कारखाना,
गुड के सैंपल लेकर प्रशासन ने जांच के लिए भेजा,
प्रशासन की छापेमारी से मौके पर मचा हड़कम्प,
7
Share
Report
Sheopur, Madhya Pradesh:
श्योपुर के मेला ग्राउंड रंगमंच में बाल्मीकि समाज द्वारा गुरु पूर्णिमा पर्व धूमधाम से मनाया गया।जानकारी देते हुए जानकारी बंटी ने बताया कि इस दौरान आदि भगवान बाल्मीकि का पाठ किया गया और सभी गुरुओं की पूजा की गई। इस अवसर पर गुरु वाल्मीकि गुरदेव सूरदास जी महाराज के उपलक्ष्य में गुरु पूर्णिमा और भजन का कार्यक्रम हुआ। पूजा अर्चना कर सभी भक्त जनों की सुख समृद्धि की कामना की और प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया
6
Share
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowJul 10, 2025 18:30:28Katni, Madhya Pradesh:
स्टोरी कटनी 10/07/25
नितिन चावरे
स्लग बारिश
जिले में हो रही बारिश से ग्रामीण क्षेत्र आफत में
विजयराघवगढ़ के ग्राम खिरवा के स्कूल में भरा पानी वीडियो वायरल
वही बारिश ने खोल दी नगर पालिक निगम की पोल!
विश्राम बाबा के नीचे बनी पुलिया पहली बारिश में ढह गई
एंकर कटनी जिले में इस साल की पहली बारिश ने जहां शहरी क्षेत्र में भराव देखने को मिला
वही ग्रामीण क्षेत्रों में भी पानी लोगो के घरों के साथ साथ अब स्कूल में भी घुस गया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है
वी ओ 1 कटनी के विजयराघवगढ़ तहसील के ग्राम खिरवा के शासकीय स्कूल में बारिश का क्लास के अंदर आ गया ...स्कूल में बारिश का पानी घुसने से स्कूल के टीचर और छात्र छात्राएं सब परेशान है क्लास के अंदर पानी घुटने तक भर चुका है और छोटे छोटे बच्चे पानी में खड़े हुए है तस्वीरों में स्कूल की टेबलें भी पानी में डूबी नजर आ रही हैं। बच्चों को बैठने या खड़े होने तक की जगह नहीं है, जिससे उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा दोनों पर खतरा मंडरा रहा है।
वीडियो वायरल
वी ओ 2 वही पहली बारिश ने
नगर पालिक निगम की मजबूती
की कलई खोल दी है। विश्राम बाबा के नीचे जो सड़क और पुलिया पिछले साल ही बनी थी, वह बारिश का पहला झोंका भी नहीं सह सकी। पुलिया का एक हिस्सा बह गया है और सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। आप तस्वीर में साफ देख सकते हैं कि निर्माण कार्य में भारी लापरवाही बरती गई है।
नगर निगम और ठेकेदार की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे है
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पुलिया करोड़ों की लागत से बनाई गई थी, लेकिन घटिया सामग्री और बिना गुणवत्ता जांच के कार्य हुआ, जिसके कारण यह पहली ही बारिश में बह गई। क्षेत्रीय लोगों ने नगर निगम और संबंधित ठेकेदार के खिलाफ जांच और कार्रवाई की मांग की है।
वीडियो
12
Share
Report
VTVinit Tyagi
FollowJul 10, 2025 18:30:10Roorkee, Uttarakhand:
रुड़की।
एंकर - रुड़की के बेलड़ा में हाइवे पर कार द्वारा कावड़ियों को साइड लगने पर जमकर तोड़फोड़ की गई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना शाम के वक्त की बताई जा रही है। कावड़ यात्रा के दौरान कार की साइड लगने से नाराज कावड़ियों ने जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की। सड़क पर खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए और यातायात पूरी तरह ठप हो गया। वही घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कांवड़ियों को शांत कराया। हालात पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। फिलहाल उत्पात मचाने वाले कावड़ियों को पुलिस अपने साथ ले गई।
13
Share
Report
PKPrashant Kumar
FollowJul 10, 2025 18:03:01Munger, Bihar:
मुंगेर: सफियाबाद थाना क्षेत्र के पुवारी टोला फरदा गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक बिजली विभाग के मानव बल की मौत हो गई। मृतक की पहचान हेमजापुर थाना क्षेत्र शिवकुंड गांव निवासी नंदलाल मिश्रा का 35 वर्षी पुत्र अमित कुमार मिश्रा के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों द्वारा बताया गया कि अनिल कुमार रोजाना की तरह घर से काम करने के लिए निकलते थे और गुरुवार की देर शाम अपने बाइक से निकला था तभी पुवारी टोला फरदा गांव के समीप अचानक एक भैंस उसके बाइक के आगे आ गया। उसे बचाने के क्रम में अनिल बाइक लेकर सड़क पर गिर पड़े इसके बाद बाइक की रफ्तार तेज रहने के कारण उसकी सिर में गंभीर चोट लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया। इस बीच स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा सफियाबाद थाना को घटना की जानकारी दी गई जिसके बाद सफियाबाद थानाध्यक्ष अमरेश कुमार के द्वारा गश्ती पर तैनात पुलिस अधिकारी रामरूप सहनी को दिया गया। सूचना मिलने के बाद सफियाबाद थाना की गश्ती पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए सड़क दुर्घटना में घायल बिजली मिस्त्री अनिल कुमार मिश्रा को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल लाया गया। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात चिकित्सक डॉक्टर असीम कुमार के द्वारा जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस के द्वारा परिजनों को घटना की जानकारी दी गई जिसके बाद परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। इधर घटना के बाद पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
बाइट परिजन
14
Share
Report
PJPrashant Jha2
FollowJul 10, 2025 18:02:30Patna, Bihar:
बिहार के मुजफ्फरपुर में लूट की शिकायत करने थाना पहुचे कॉलेज के क्लर्क को पुलिस ने की बेहरमी से पिटाई..बंद कमरे में 100 से ज्यादा लाठियां मारी..जिसके साथ हुई लूट, पुलिस ने उसी को थाना में बंद कर की पिटाई ... पुलिस की पिटाई से घायल अस्पताल में हुआ भर्ती ...फिर थानेदार अस्पताल पहुंचकर पीड़ित से कान पकड़कर मांगा माफी...
यह वीडियो बिहार में पुलिस की निर्ममता का है। अस्पताल में बेड पर भर्ती विशाल कुमार विष्णुदेव नारायण इंटर कालेज में क्लर्क है और एक दिन पहले
कॉलेज से दो लाख 11 हजार 200 लेकर बैंक जाते समय लूटेरों ने पैसेलूट लिए तो लूट की शिकायत करने विशाल कुमार रामपुर हरि थाना पहुंचे. पर थानेदार ने शिकायत कर्ता को ही पकड़ लिया और इतना पीटा की मरणासन्न हालत में अस्पताल में दाखिल होना पड़ा.
मुजफ्फरपुर के रामपुर हरि थानाध्यक्ष सुजीत मिश्रा ने क्लर्क को बंद कमरे में लाठी से पिटाई की..सौ से ज्यादा लाठी मारा..उतना से भी मन नही भरा तो फिर थप्पर से भी पीटा..रोते गिड़गिड़ाते विशाल मिन्नत करते रहे उनसे लूट हुई पर थानेदार तो गब्बरसिंह बन गया.
घटना दिनांक 8 जुलाई 2025 की है.
थानाध्यक्ष ने शिकायत कर्ता को केस में फसाकर इनकाउंटर की धमकी देने लगा.. रात्रि के करीब 10:30 बजे थाना से मारपीट के बाद भगा दिया. अगले दिन उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजनों द्वारा उन्हें सदर अस्पताल, मुजफ्फरपुर में भर्ती कराया गया जहाँ वर्तमान में उनका ईलाज चल रहा है..
मामला सामने आने के बाद थानाध्यक्ष बुधवार रात पीड़ित विशाल से मिलने सदर अस्पताल पहुचे..थानाध्यक्ष ने पीड़ित को बोला केस कर दिए हैं मुझे ऐसा कोई इंटेंसन नही था..हम भी डंडा लाते हैं हमको भी पिट दीजिये दो लोगो के सामने....जो करना है कर सकते हैं इसलिए सॉरी बोलने आए हैं..सॉरी बोलते है..वे विशाल के सामने कान पकड़कर माफी मांगने लगे..थानेदार परिजन और पीड़ित के सामने काफी गिड़गिड़ाए..थानेदार का कान पकड़कर माफी मांगने का एक वीडियो भी सामने आया है..जो तेजी से वायरल भी हो रहा है..वीडियो वायरल और मामला संज्ञान में आने के बाद ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने जांच का आदेश एएसपी को दिया है..जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी..
मामले को लेकर पीड़ित विशाल कुमार द्वारा मानवाधिकार अधिवक्ता एस.के.झा के माध्यम से राष्ट्रीय व राज्य मानवाधिकार आयोग में दो अलग-अलग परिवाद दर्ज कराया गया है।
बाईट-विशाल,पीड़ित
बाईट- सुमन कुमार ,पीड़ित के पिता
बाईट-एसके झा,अधिवक्ता
13
Share
Report
ADArvind Dubey
FollowJul 10, 2025 18:02:15Lucknow, Uttar Pradesh:
Anchor: तीन दिन से लापता विवाहिता का शव आज जंगल में पेड़ से लटका मिला है।
घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
मामला पिंपरी थाना क्षेत्र के पाटी गांव का है, जहां ग्रामीणों ने शव को पेड़ से लटकता देखा और परिजनों को सूचना दी।
परिजनों का कहना है कि महिला बीते तीन दिनों से लापता थी और काफी खोजबीन के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं लग पाया था।
अब पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुटी है।
VO : सोनभद्र के पिंपरी थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है...
तीन दिन से लापता चल रही एक विवाहिता का शव आज सुबह जंगल में पेड़ से लटका मिला।
घटना पिंपरी थाना क्षेत्र के पाटी गांव की है,
जहां एक ग्रामीण ने गांव से लगभग दो किलोमीटर दूर एक पेड़ पर साड़ी के फंदे से लटका हुआ शव देखा।
जैसे ही शव की सूचना परिजनों तक पहुंची, गांव में कोहराम मच गया।
परिजनों का आरोप है कि विवाहिता तीन दिन पहले अचानक घर से लापता हो गई थी
और काफी तलाश के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला।
अब जब उसका शव जंगल में मिला है,
तो सवाल ये उठ रहा है कि क्या ये आत्महत्या है या फिर किसी ने रची है साजिश?
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,
और अब पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है।
14
Share
Report
VKVINOD KANDPAL
FollowJul 10, 2025 18:02:08Haldwani, Uttarakhand:
एंकर : हल्द्वानी कोतवाली परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक विदेशी युवक ने अचानक हंगामा शुरू कर दिया, जानकारी के मुताबिक सूडान का रहने वाला युवक कोतवाली के भीतर अचानक आक्रामक हो गया और पुलिस कर्मचारियों के साथ जमकर धक्का मुक्की की, बताया जा रहा है कि दोपहर के समय दो से तीन सूडानी युवक कोतवाली के आसपास घूम रहे थे,इसी दौरान एक युवक की किसी स्थानीय व्यक्ति से कहासुनी हो गई, जिसके बाद उसने अपना आपा खो दिया। युवक परिसर में जोर-जोर से चिल्लाने और विरोध करने लगा,स्थिति बिगड़ती देख अन्य पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर युवक को किसी तरह काबू में किया, इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, युवक की पहचान कोम के रूप में हुई है, जो वर्तमान में दिल्ली में एमबीए की पढ़ाई कर रहा है और हल्द्वानी घूमने आया हुआ था, पूछताछ में उसके सभी कागजात और वीज़ा वैध पाए गए हैं.....फ़िलहाल युवक को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है,
14
Share
Report
PTPawan Tiwari
FollowJul 10, 2025 18:02:01Balrampur, Uttar Pradesh:
नेपाल की पहाड़ियों पर लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने जनपद बलरामपुर के तराई क्षेत्र में बाढ़ का संकट खड़ा कर दिया है। बुधवार रात से गुरुवार सुबह तक हुई बारिश और पहाड़ी नालों के उफान से खरझार नाले में बाढ़ आ गई है, जिससे करीब 20 गांव प्रभावित हो गए हैं। इनमें से रामगढ़ मैटहवा, सुगानगर, रमगढ़िया, लहेरी और विजयडीह जैसे आधा दर्जन गांवों में पानी लोगों के घरों में घुस गया है।
बाढ़ के चलते कई सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। लहेरी-विजयडीह मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है। ग्राम प्रधान तुलाराम यादव, प्रधान जीने, धनीराम वर्मा, रामकुमार, कैलाश यादव और राजेन्द्र वर्मा सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि हर वर्ष उन्हें पहाड़ी नालों की बाढ़ से जूझना पड़ता है, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं किया जाता।
ग्रामीणों का आरोप है कि बाढ़ खंड द्वारा क्षतिग्रस्त तटबंध की मरम्मत अब तक नहीं कराई गई है, जिससे इस बार भी उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रभावित गांवों में बनकटवा, कनहरा, लैबुड्डी, लोहेपनिया, नन्हुआ, मजगंवा, बरगदही, पटोहाकोट, कुटिया और रामनगर भी शामिल हैं।
खरझार, हेंगहा और धोबइनिया जैसे नालों की बाढ़ से करीब दस हजार की आबादी हर साल प्रभावित होती है। इस बार भी स्थिति गंभीर होती जा रही है। जानकारी के अनुसार नेपाल की पहाड़ियों पर बारिश का सिलसिला अभी जारी है, जिससे आने वाले दिनों में बाढ़ की स्थिति और भयावह हो सकती है।
हालांकि किसानों के लिए यह बारिश लाभकारी साबित हो रही है। जिले में धान की रोपाई का कार्य तेजी से हो रहा है, लेकिन तराई के निवासियों के लिए यह बारिश फिर एक बार आफत बनकर आई है। प्रशासन से राहत व स्थायी समाधान की मांग तेज हो गई है।
14
Share
Report
PKPREMENDRA KUMAR
FollowJul 10, 2025 18:01:43Firuzabad, Yazd Province:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar
Feed transfar by 2c (1007ZUP_FZB_BIMAR_R )
Date--10/07/2025
फूट पॉइजनिंग
Anc-- यूपी के फिरोजाबाद जिले में चुर्री (कुरकुरे)खाकर बिगड़ी एक दर्जन से अधिक बच्चों की तबीयत, आनन फानन में सरकारी अस्पताल में कराया भर्ती
Vo - मामला टूंडला थाना क्षेत्र के गांव मेहरी की ठार बदन सिंह का है जहां आज शाम एक फ्री वाला बच्चों के खाने की सामग्री बेचने आया जिससे इन बच्चों ने खरीद कर चुर्री खालि जिसके बाद एक के बाद एक करके लगभग एक दर्जन से अधिक बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। एक साथ बच्चों को उल्टी, पेट दर्द की शिकायत पर ग्रामीणों में खलबली मच गई। आनन-फानन में सभी को ट्रामा सेंटर लाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि आज हिमायूंपुर गांव का एक व्यक्ति गांव में चुर्री बचने के लिए आया था। बच्चों के जिद करने पर ग्रामीणों ने उन्हें चुर्री दिलवा दी थी। स्वजनों के मुताबिक चुर्री खाने के बाद अचानक बच्चों के पेट में दर्द उठा और उल्टियां शुरू हो गई। गांव में पहुंची एंबुलेंस उन बच्चों को लेकर ट्रॉमा सेंटर पहुंची सरकारी एंबुलेंस के स्टाफ की मां ने तो उन्हें गांव में बच्चों के बीमार होने की सूचना मिली सूचना पर तत्काल भी गांव पहुंचे और उसके बाद बच्चों को लेकर जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचे जहां बच्चों का इलाज चल रहा है
Byte - -EMT( सरकारी एंबुलेंस)
Byte - - माया राम (बीमार बच्ची का पिता)
Premendra kumar
Zee up/uk, firozabad
9720626609,9456460660
13
Share
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 10, 2025 18:01:35Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 1007ZRJ_PRTP_CM_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन :उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने पेश की मानवता की मिसाल, सड़क हादसे में घायल दंपती को देख रुकवाया काफिला, खुद पहुंचकर ली स्थिति की जानकारी
एंकर/इंट्रो : प्रदेश के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने गुरुवार को मानवता की मिसाल पेश करते हुए अपना काफिला उस समय रुकवा दिया जब उन्हें रास्ते में एक सड़क हादसे में घायल पति-पत्नी दिखे। प्रतापगढ़ से सांवलियाजी दर्शन के लिए जा रहे उपमुख्यमंत्री धमोत्तर थाना क्षेत्र के हनुमान चौराहा पहुंचे, तभी रास्ते में एक बाइक सवार दंपती हादसे का शिकार होकर घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़े मिले।
स्थिति को देखते ही उपमुख्यमंत्री बैरवा ने तत्काल अपना काफिला रुकवाया और खुद उतरकर घायलों की स्थिति की जानकारी ली। इसके बाद घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय भिजवाया। मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार दिलवाया जाए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उपमुख्यमंत्री बैरवा जब तक घायल सुरक्षित रवाना नहीं हो गए, तब तक मौके पर मौजूद रहे। इस मानवीय कार्य को देखकर आसपास मौजूद लोग भी उनकी संवेदनशीलता से अभिभूत नजर आए।
घायलों को अस्पताल रवाना करने के बाद उपमुख्यमंत्री सांवलियाजी के लिए रवाना हुए।
12
Share
Report