Back
आज़मगढ़ में चार लड़कियां मंदिर जाते हुए लापता, परिजन चिंतित!
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
FollowJul 10, 2025 14:32:43
Azamgarh, Uttar Pradesh
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
घर से दर्शन के लिए मंदिर गई 4 लड़कियां लापता, परिजन अनहोनी की जाता रहे आशंका, पुलिस गुमशुदगी का मुकदमा दर्जकर बरामदगी के लिए 3 टीमें लगाईं।
Anchor :- जनपद आज़मगढ़ के रौनापार थाना क्षेत्र में मानिकपुर गांव की 4 युवतियां मंदिर के दर्शन करने गई और लापता हो गई, परिजनों ने थाने पर लिखित शिकायत की हैं। तहरीर में बताया गया कि अंतिमा उम्र लगभग 19 वर्ष व करिश्मा उम्र 21 वर्ष व रंगोली उम्र लगभग 20 वर्ष तथा आंचल उम्र लगभग 18 वर्ष जो सुबह घर से हनुमान मंदिर जमुवारी दर्शन के लिए गई। ओमप्रकाश साहनी बताया कि वहीं से कहीं चली गई है हम लोग काफी खोजबीन किये लेकिन घर वापस नहीं आई। लोग रंगोली के मोबाइल नंबर पर कॉल किया तो फोन बन्द बता रहा। जहां इन चारों लड़कियों के गायब होने की चर्चा क्षेत्र में जोरों पर है।
V.O. 1 :- आजमगढ़ जिले के रौनापार थाने पर पहुंची आंचल की मां संजू देवी ने बताया कि सुबह बिटिया मंदिर जाने के लिए पैसे मांग रही थी। मैंने कहा पैसा नहीं है और मैं अपने दूसरे घर पर नहाने चली गई, वापस आई तो आंचल घर पर नहीं थी। पता चला कि मंदिर गई हुई है। देर शाम तक घर नहीं लौटी तो हम लोग अगल-बगल व रिश्तेदारों के यहां काफी खोजबीन की लेकिन चारों लड़कियों का कुछ पता नहीं चला। बताया कि आंचल की मां उसके मोबाइल पर फोन किया तो मोबाइल बन्द बता रहा था। शाम को एक मोबाइल नंबर से फोन आया जिस पर आंचल ने बताया कि गांव के ही राजन भी साथ में हैं, लेकिन हम लोग कहा हैं यह पता नहीं चल पा रहा है। दोबारा उस नंबर पर फोन नहीं लग रहा है। इस मामले को लेकर परिजनों ने पुलिस से बेटियों के बरामदगी की गुहार लगाई है।
Bite :- 1. ओमप्रकाश साहनी, परिजन
2. संजू देवी, परिजन
V.O. 2 :- इस मामले में एसपी ग्रामीण ने बताया कि रौनापार थाने के मानिकपुर से सूचना प्राप्त हुई की चार लड़कियां दर्शन के लिए मंदिर पर किसी कारण घर से चली गई हैं। इस सूचना पर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, जहां जांच और परिजन से जानकारी में तथ्य प्रकाश में आया कि चार लड़कियां परिवार और पाटीदार भी हैं। एक लड़का राजन उसके साथ चली गई है, जिसमें दो लड़कियां मोबाइल प्रयोग करती थी उनके मोबाइल बंद बता रहे हैं। इनके बरामदगी के लिए 3 टीमें गठित कर दी गई हैं, गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस विभिन्न स्थानों रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड और सीसी फुटेज को देख है। जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं उनके मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया गया है, लोकेशन जांच की जा रही है। जल्दी ही उन्हें बरामद कर लिया जाएगा।
Bite :- 3. चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक-ग्रामीण, आजमगढ़
4. OPEN PTC
5. CLOSE PTC
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement