Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
भदराह में विजयदशमी पर RSS के 100 साल, Path Sanchalan
RRRAJA REHBER JAMAL
Oct 02, 2025 11:19:03
Forest Block,
RSS holds Path Sanchalan in Bhaderwah to mark Vijayadashami, Centenary celebrations The march began from Adarsh Vidya Bhavan School, passed through Seri Bazar, Link Road, Bus Stand, Ganpat Bazar, Jai Road, and culminated back at the school. Residents of Bhaderwah welcomed the sanchalan with Pushp Varsha (flower showers) at several locations along the route. MLA Bhaderwah Dalip Parihar joined the rally. Addressing the gathering, Parihar said the RSS has always been at the forefront of national causes and that the dream of establishing Bharat as Vishwa Guru is now within reach. He noted that with the organisation completing 100 years, the responsibility of swayamsevaks has grown manifold. Every Vijayadashami, thousands of RSS volunteers in ganvesh (the traditional uniform of white shirt, khaki trousers, and black cap) conduct route marches across the country. This year’s march holds special significance as it marks a century since the organisation was founded by Keshav Baliram Hedgewar in 1925.
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 02, 2025 14:10:25
0
comment0
Report
Oct 02, 2025 14:10:11
Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे, झांसी मंडल में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर “स्वच्छता ही सेवा – 2025” अभियान का सफल समापन भी झांसी मंडल पर किया गया। मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार ने झांसी स्थित मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय प्रांगण में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ। तत्पश्चात मंडल रेल प्रबंधक सहित अधिकारियों ने झांसी स्थित दांडी मार्च चौराहा पर महात्मा गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Oct 02, 2025 14:07:28
Jhajjar, Haryana:झज्जर की प्राचीन रामलीला में गुरूवार शाम आयोजित भव्य रावण दहन कार्यक्रम में पूर्व शिक्षा मंत्री एवं झज्जर की विधायक गीता भुक्कल ने शिरकत की. इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि दशहरा सिर्फ रावण के अंत का प्रतीक नहीं, बल्कि हमारे भीतर और समाज में व्याप्त बुराइयों के अंत का भी अवसर है. विधायक भुक्कल ने दशहरे के शुभ अवसर पर कांग्रेस के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र और सीएलपी लीडर भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को शुभकामनाएं दीं और कहा कि पार्टी अब “मिलकर चलो और मिलकर काम करो” की नीति पर चलेगी. उन्होंने जनता से अपील की कि वे सामाजिक कुरीतियों और अन्याय के खिलाफ एकजुट होकर खड़े हों, ठीक वैसे ही जैसे भगवान राम ने अधर्म के प्रतीक रावण का अंत किया था. रामलीला मैदान में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के विशालकाय पुतलों का दहन कर विजयदशमी पर्व मनाया गया. इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से आए सिंदूरी मुकुटधारी हनुमान रूपी कलाकारों ने मंच पर जोरदार प्रस्तुतियां दीं. उनके नृत्य और संवाद अदायगी ने दर्शकों का मन मोह लिया. दशहरा मेले को देखने के लिए क्षेत्रभर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु और दर्शक पहुंचे. भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे. कार्यक्रम शांतिपूर्ण और भव्य रूप से सम्पन्न हुआ.
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Oct 02, 2025 14:06:39
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:कौशांबी जिले के दारानगर में आयोजित ऐतिहासिक कुप्पी युद्ध का पहला दिन विजयदशमी पर खेला गया। इस दिन परंपरा के मुताबिक रावण की सेना की जीत होती है। लगभग ढाई सौ साल से चली आ रही यह अनोखी परंपरा आज भी लोगों को आकर्षित करती है。 कड़ा धाम के पास दारानगर मैदान में 246वां ऐतिहासिक कुप्पी युद्ध धूमधाम से शुरू हुआ। विजयदशमी पर आयोजित इस सजीव युद्ध में राम और रावण की सेनाओं के 25-25 सेनानी शामिल होते हैं। दोनों दलों के योद्धा प्लास्टिक से बनी खास कुप्पियों से चार चरणों में एक-दूसरे पर वार करते हैं। हर चरण करीब 10 मिनट तक चलता है पहले दिन परंपरा के मुताबिक रावण सेना जीत दर्ज करती है। युद्ध के दौरान लक्ष्मण–मेघनाथ युद्ध, लक्ष्मण शक्ति लीला और सती सुलोचना जैसी रामलीला की लीलाएं भी मंचित होती हैं। कुप्पी युद्ध दारानगर की रामलीला का सबसे बड़ा आकर्षण माना जाता है। अगले दिन राम की सेना की जीत होती है, जो सत्य की विजय का प्रतीक है। खास बात यह है कि युद्ध में घायल सेनानियों को रणभूमि की मिट्टी लगाई जाती है, जिसे औषधि माना जाता है। इस अनोखी परंपरा को देखने के लिए दूर-दराज से लोग जुटते हैं। माना जाता है कि दारानगर कस्बे का नामकरण दारा शिकोह से जुड़ा है और उसी समय से यह परंपरा भी शुरू हुई थी।
0
comment0
Report
DBDEVENDRA BISHT
Oct 02, 2025 14:06:22
Almora, Uttarakhand:उत्तराखंड क्रांति दल ने रामपुर तिराहा शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उनके सम्मान में कैंडल जलाई। पुलिस की बर्बरता और गोलीबारी में शहीद हुए आंदोलनकारियों को याद करते हुए दोषियों को जल्द सजा देने की मांग दोहराई गई। कार्यक्रम गांधी पार्क में आयोजित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि रामपुर तिराहा पर शांतिपूर्ण आंदोलनकारियों पर किया गया लाठीचार्ज और गोलीबारी उत्तराखंड आंदोलन के इतिहास के सबसे काले पन्नों में दर्ज है। उन्होंने तत्कालीन डीएम अनंत कुमार और तत्कालीन एसपी बुआ सिंह की गिरफ्तारी की भी मांग की, क्योंकि यह दोषी हैं और आज तक किसी सरकार ने इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की। शहीदों को उचित सम्मान दिलाने के लिए इन पर कार्रवाई जरूरी है। बाइट - दिनेश जोशी, यूकेडी जिला अध्यक्ष
0
comment0
Report
RSR.B. Singh
Oct 02, 2025 14:06:06
Tikamgarh, Madhya Pradesh:टीकमगढ़ जिले में आबकारी विभाग की मिलीभगत से अवैध शराब का कारोबार गांव गांव में पनप रहा है, जिले में आबकारी ठेकेदार के लोग जिन गांवों में शराब की दुकानें नहीं हैं वहाँ अपने लोगों से अवैध शराब धड़ल्ले से बिकवा रहे हैं. ऐसे ही एक मामले में कल देर रात शराब ठेकेदार के लोग जब अवैध शराब की पेटियां मबई गांव से लेकर श्रीनगर गांव पहुंचे तो उन्हें ग्रामीणों ने रास्ते में घेर कर पकड़ लिया और उन दो लोगों के साथ जमकर मारपीट कर दी. मारपीट घटना में गंभीर रूप से घायल भनु राय को डॉक्टरों ने जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद झांसी रेफर कर दिया है, जहाँ उसका इलाज चल रहा है, वही इसी मामले में आज श्रीनगर गांव के ग्रामीणों ने एक आवेदन एसडीओपी पुलिस टीकमगढ़ को दिया है, जिसमें उनका कहना है कि ये शराब ठेकेदार के दोनों व्यक्ति नशे में होने के कारण मोटरसाइकिल से फिसलकर गिरकर घायल हुए हैं, जिसके बाद शराब की पेटियां सड़क पर बिखर गई थीं, मौके पर मौजूद गांव के अन्य लोगों को बुलाकर दोनों आरोपियों को नशे में धुत होने के कारण गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें गांव वालों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है, उनके द्वारा उन लोगों के साथ कोई मारपीट नहीं की गई है, जबकि वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि ग्रामीण घेर कर शराब ठेकेदार के व्यक्ति को पीट रहे हैं, और उनके कपड़े भी फाड़ दिए गए हैं, वही पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।
0
comment0
Report
RKRaj Kishore Soni
Oct 02, 2025 14:05:10
Raisen, Madhya Pradesh:रायसेन जिले में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सतलापुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 26 किलो अवैध गांजा परिवहन करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से उपयोग की जा रही एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है जिसकी कीमत लगभग ढाई लाख रुपए बताई गई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि दो युवक भारी मात्रा में गांजा लेकर मोटरसाइकिल से परिवहन कर रहे हैं। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा। तलाशी में उनके पास से 26 किलो गांजा बरामद हुआ जिसकी अनुमानित कीमत करीब ढाई लाख रुपये आंकी गई है। जब्त कुल माल की कीमत 3.50 लाख रुपये है। पुलिस ने नवेद खान एवं मोसीन खान मंडीदीप को गिरफ्तार किया है। आरोपी मोसीन खान थाना ओबैदुल्लागंज धारा 394 आईपीसी में फरार चल रहा था और उसके विरुद्ध धारा 173(8) के तहत विवेचना लंबित थी।
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top