Back
अलवर में मूसलधार बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति, जानिए क्या हुआ?
Alwar, Rajasthan
एंकर, विजुअल ,
अलवर शहर में आज सुबह से ही बारिश का दौर चालू है. सुबह 6:30 बजे से शुरू हुई बारिश 9:00 बजे तक मूसलाधार के रूप में बरसती रही. शहर में हालात यह हो गए की बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. अलवर शहर का कोई इलाका ऐसा नहीं बचा. जो पानी में डूबा हुआ नहीं हो .सुबह 6:30 से शुरू हुई बारिश ने यातायात पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया घरों में पानी भर गया .दुकानों में पानी भर गया ,यहां तक की सरकारी आवास भी अछूते नहीं रहे. अंदर तक पानी घुस गया. जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है .अलवर शहर के होप सर्कस, घंटाघर ,बजाज बाजार ,सराफा बाजार, अशोक टॉकीज, बस स्टैंड ,स्वर्ग रोड एस एम डी चौराहा सहित कई मार्गों पर पानी दो-दो फीट तक भर गया. चूड़ी मार्केट में दुकानों में भी पानी भर गया है. जिससे दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. कच्ची बस्तियों में भी हालत बहुत खराब हो गए कि लगातार चार घंटे बारिश बरसने से उनके घर टपकने लगे, घर में पानी भर गया सामान भी गया. एस एमडी चौराहे पर हालत बहुत खराब हो गए .यहां पर नाले के ऊपर लगे एक जाल में कूड़ा फंसने से पानी का फैलाव बढ़ता चला गया और घरों में अंदर पानी घुस गया. पानी को निकालने के लिए मकान मालिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. शहर की पूरी सड़क कीचड़ युक्त हो गई. सड़कों पर हालात यह हैं कि जरूरी काम के लिए भी आमजन बाहर नहीं निकल पा रहा है. जिन सड़कों से पानी नीचे उतरता जा रहा है. वहां जबरदस्त कीचड़ जमा हो गई है. आधे से ज्यादा शहर की सड़के इस वक्त पानी में लबालब हैं. इसके अलावा शहर से बाहरी इलाके की कालोनियां भी पानी के कारण त्रस्त हो गई है. वहां भी सड़कों पर पानी आ गया है. सबसे ज्यादा दुपहिया वाहन चालकों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
इधर पुलिस अधीक्षक निवास के पास सरकारी आवासों में पानी भर गया है. अंदर किचन बैडरूम गेस्ट रूम तक पानी भर गया है. सरकारी आवासों से पानी निकालने में उन्हें बाहरी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि सरकारी आवास का लेबल सड़कों से नीचे हैं.
इसके अलावा शहर के समीप कृष्ण कुंड मार्ग पर भी जबरदस्त पानी आ गया है. पहाड़ की तलहटी के नीचे बसे अलवर शहर में पहाड़ का पानी जबरदस्त मात्रा में आ रहा है. लाल खान से भी पानी शहर की सड़कों पर आ गया है.
विजुअल__
प्रताप बांध, किशन कुंड, सागर जलाशय, स्कीम 2, सरकारी क्वार्टर, शहर के पोश कॉलोनी, बड़ा बहता नाला
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement