Back
डिंडोरी में बाढ़: नर्मदा किनारे के मंदिर डूबने के कगार पर!
Dindori, Madhya Pradesh
MP DINDORI- 04 JULY 2025- FLOOD
Anchor -डिंडोरी में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है नदी नाले उफान पर हैं वहीं नर्मदा समेत सहायक नदियों का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है,तस्वीरों में आप देख सकते हैं नर्मदा किनारे बने छोटे छोटे मंदिर व घाट डूबने के कगार पर है, पुलों पर बाढ़ होने की वजह से कई गांव का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है.। प्रशासन ने उफनाये नदी नालों के पास सुरक्षा बल तैनात किया है.वहीं बारिश के चलते प्रशासन ने सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी में दो दिन छुट्टी के आदेश जारी किये है.।
Wt....
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Mahuwa, Uttar Pradesh:
प्रदेश के महाराजगंज जनपद के भारत नेपाल सीमा से सटे फरेंदी तिवारी के पास उस समय एक बड़ी सफलता मिली जब पुलिस और एसएसबी की टीम संयुक्त टीम गस्त कर रही थी इसी दौरान एक नेपाली नंबर की बाइक से भारत से नेपाल जाते समय दो युवक दिखाई दिए जब सुरक्षा एजेंसियों ने उनको रोक कर जांच की तो उनके पास से 590 एम्प्युल नशीला इंजेक्शन बरामद हुआ । पकड़े गए दोनो नेपाली युवक भूपेंद्र पांडेय और नूर मोहम्मद कपिलवस्तु नेपाल के रहे वाले है । पुलिस ने पकड़े गए दोनो नेपाली युवको के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की है ।
0
Share
Report
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
एंकर.... भोपाल में घरेलू हिंसा के चलते नव विवाहितों के अलग-अलग आत्महत्या करने के मामले सामने आ रहे हैं इसमें डॉक्टर समेत लव मैरिज की हुई नवविवाहित भी शामिल है बीते 24 घंटे की बात करें तो तीन ऐसे मामलों में आत्महत्या के लिए उकसाने के तहत मामला दर्ज हो चुका है और एमपी नगर पुलिस और कोलार पुलिस ने मामले दर्ज किए है...
PTC
GFX
लगातार नवविवाहिता के आत्महत्या के मामले आ रहे सामने
घरेलू हिंसा और प्रताड़ना होते हैं कारण
MD डॉक्टर तक कर चुकी आत्महत्या
फरहा खान ने प्रताड़ित होकर की आत्महत्या
कोलार में संगीता कपाड़िया और पूजा मौर्य ने की आत्महत्या
MD डॉक्टर रिचा ने की थी आत्महत्या
अरेरा हिल्स में नव विवाहिता ने सुसाइड नोट लिखा था लिपस्टिक से
VO... मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नव विवाहिताओं के आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं बता दे की घरेलू हिंसा के चलते इन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया और पुलिस ने जांच के बाद इन्हीं के परिजनों पर एफआईआर दर्ज की भोपाल के एमपी नगर में 25 वर्षी फरहा ने 16 जून को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी पुलिस ने जांच के बाद उसके पति आमिर पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है..
बाइट...अक्षय चौधरी,ACP
उधर कोलार क्षेत्र में दोनों विवाहितों ने पति की प्रताड़ना से आत्महत्या की 21 वर्ष की संगीता कपाड़िया ने अपने ससुराल में फांसी लगाकर जान दे दी उसके पति पर आरोप था कि वह उसे मानसिक प्रताड़ित करता था जिसे उसने यह कदम उठाया है तो वही 23 वर्षीय पूजा मौर्य ने पति अजय मेवाड़ा की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगा दी दोनों ही मामले में पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.. अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र के भीम नगर में प्रियंका नामक नवविवाहिता ने फांसी लगाई और फिर सुसाइड नोट दीवार पर लिपस्टिक से लिखा था सास,किराएदार और ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया इस मामले में पुलिस जांच करने के बाद FIR दर्ज करने की बात कह रही है.. महज 3 महीने पहले ही मृतका ने प्रेम विवाह किया था...
बाइट... अक्षय चौधरी... एसीपी..
VO...कुछ माह पहले MD डॉक्टर ऋचा ने भी आत्महत्या की थी संदिग्ध परिस्थितियों में उसका शव बरामद किया गया था इस मामले में भी पुलिस ने पति पर FIR दर्ज किया था पति भी डॉक्टर था जिसकी बाद में डिग्री चेक की गई तो फर्जी पाई गई और वही पूरे मामले में एमपी नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है महज शादी के तीन माह बाद ही यह आत्मघाती कदम डॉक्टर ने उठाया था..
बाइट..अक्षय चौधरी..ACP..
VO.. जब भी इस तरीके के नव विवाहिता के आत्महत्या के मामले सामने आते हैं प्रताड़ना से तो उसे मामले में डीएसपी लेवल के अधिकारी जांच करते हैं उसके बावजूद भी इस तरीके के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं...
भोपाल से दीपक द्विवेदी की रिपोर्ट
0
Share
Report
Jalore, Rajasthan:
जालोर जिले के बागोड़ा क्षेत्र चैनपुरा में देर रात एक युवक की छत से गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि छत पर पानी फैला होने से युवक का पैर अचानक फिसल गया, और वह तीन मंजिल से सीधे नीचे गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही बागोड़ा पुलिस थाना से ASI कल्याण सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर बागोड़ा के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस के मुताबिक, युवक बागोड़ा में पेंट और कलर का काम करता था।
मृतक की पहचान उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद जिले के निवासी के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
0
Share
Report
Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा किशनगढ़बास- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602)
लोकेशन-किशनगढ़बास(खैरथल) Twitter:@kuldeepmaw75614@kherthalpolice
खैरथल तिजारा जिले के किशनगढ़ बास इलाके में अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है। राज्य सरकार द्वारा सख्त निर्देशों के बावजूद इस क्षेत्र में खनन माफियाओं का नेटवर्क अब भी पूरी तरह सक्रिय है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हाल ही में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि अवैध खनन पर पूरी तरह रोक लगाई जाए, लेकिन जमीनी हकीकत इन आदेशों को पूरी तरह नकारती दिख रही है। बीती देर रात ग्राउंड रिपोर्टिंग में भिवाड़ी अलवर मेगा हाईवे पर अवैध खनन में लगे ट्रैक्टर बड़ी तेजी से दौड़ते देखे गए। इन ट्रैक्टरों में भारी मात्रा में पत्थर लदा हुआ था और वे हाईवे पर बिना किसी रोक-टोक के गुजरते रहे। सूत्रों के अनुसार ये ट्रैक्टर अक्सर नाबालिग लड़कों द्वारा चलाए जाते हैं, जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस तक नहीं होता। तेज रफ्तार में दौड़ते इन वाहनों से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। बताया जा रहा है कि गांव ओदरा और माँचा के पहाड़ों से हर रात बड़ी मात्रा में पत्थर निकाले जा रहे है, इस अवैध खनन ने खनन विभाग और पुलिस विभाग को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। अधिकारियों की चुप्पी इस अवैध कारोबार को संरक्षण देने की तरफ इशारा करती है। यही कारण है कि यह अवैध गतिविधि खुलेआम जारी है, जबकि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अवैध खनन पर खुद सख्ती की बात कह चुके हैं। यही से दो वन मंत्री भी है जिसमें एक केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव तो दूसरे राज्य मंत्री संजय शर्मा है, लेकिन उसके बावजूद अवैध खनन माफिया अरावली की पहाड़ियों को नष्ट करने में लगे हुए है, एक वीडियो में साफ दिख रहा है कि आज ट्रैक्टर के आगे पुलिस की गाड़ी निकल रही है जिससे लगता है कि पुलिस इन माफियाओं की एस्कॉर्ट कर रही हो। कई बार पुलिस वाहन इन ओवरलोड ट्रैक्टरों के पास से गुजरते हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती। इससे साफ है कि या तो अधिकारियों को ऊपरी दबाव है या फिर यह मिलीभगत का हिस्सा है। केवल निर्देशों से न तो माफिया डरेंगे और न ही अवैध खनन रुकेगा। जब तक जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय नहीं होती, तब तक यह गोरखधंधा यूं ही चलता रहेगा।
वॉक थ्रू कुलदीप मावर
0
Share
Report
Fatehpur, Uttar Pradesh:
स्लग- कांवड़ यात्रा- फतेहपुर जिले में क्यूआर कोड से होगी दुकानदार की पहचान
एंकर- फतेहपुर जिले में भी कांवड़ यात्रा के मार्ग में आने वाली दुकानों में दुकानदार का नाम की जगह दुकान का नाम स्पष्ट लिखना होगा,पूरे जिले में बाकायदा खाद्य सुरक्षा विभाग ने तैयारियां भी पूरी कर ली गई है।
वीओ- फतेहपुर जिले में कांवड यात्रा रूट पर दुकानदारों को अब अपनी दुकान के बाहर एक क्यूआर लगेग, इसमें नंबर, दुकान का नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी लिखा जाएगा। इसमें टोल फ्री नंबर और फूड सेफ्टी कनेक्ट एप के तहत क्यूआर कोड लगा है। क्यू आर कोड को स्कैन करते ही ग्राहक पूरा विवरण दे सकेंगे। इसमें दुकानदार के नाम से ही अन्य सभी विवरण भी सामने आ जाएंगे। ऐसे में ग्राहक फीडबैक दे सकेंगे, कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानों पर नाम मिलने के मामले में नई रणनीति अपनाई गई है। दुकानों पर दुकानदारों के नाम लिखने के बजाय दुकान का नाम लिखा जाएगा। यदि कोई व्यक्तिगत तौर पर जानना चाहता है तो वह एप से जान सकेगा। इसके लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि फतेहपुर तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है।
बाइट- धर्मराज मिश्रा, सहायक आयुक्त खाद्य, फतेहपुर
0
Share
Report
Chittorgarh, Rajasthan:
\\B\\ONLY SUPERFAST\\B
0507ZRJ_CHIT_SAMMAN_R
#निम्बाहेड़ा, चित्तौड़गढ़ -
एंकर -चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा की युवा कवयित्री जया धनगर वेदा ने राष्ट्रीय स्तर पर नगर का नाम रोशन किया है। हिन्दी कवि डॉ. कुँअर बेचैन की स्मृति में उज्जैन स्थित विक्रम विश्वविद्यालय में आयोजित काव्य कुँअर 2025 और काव्य दीप सम्मान समारोह में जया को ''''काव्य दीप सम्मान'''' से नवाजा गया। कार्यक्रम में देशभर से चुनिंदा कवियों को आमंत्रित किया गया था, जहां जया ने प्रभावशाली काव्य पाठ कर दर्शकों की सराहना हासिल की। आयोजन मातृभाषा उन्नयन संस्थान और डॉ. कुँअर बेचैन स्मृति न्यास, ऑस्ट्रेलिया के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुआ।
0
Share
Report
Charkhi Dadri, Haryana:
दहेज प्रताड़ना से दुखी हो नव विवाहिता ने फांसी का फंदा लगा की जीवनलीला समाप्त
: मृतका के परिजनों ने लगाया ससुरालियों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप, केस दर्ज
चरखी दादरी। जिले के गांव मकड़ाना में विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीन नामजद लोगों पर संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। मृतका की पहचान करीब 22 वर्षीय रीतू के रूप में हुई है। जिसकी करीब 5 माह पहले शादी हुई थी। परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसके ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। जिससे परेशान होकर उसने फांसी का फंदा लगा लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका बीती रात को छत पर बने कमरे में सो रही थी जबकि परिवार के दूसरे सदस्य मकान में नीचे सो रहे थे। देर रात को उसने छत पर बने कमरे में पंखे से चुन्नी से फांसी का फंदा लगा लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस व परिजनों को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और एफएसएल टीम को बुलाया। जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर चरखी दादरी सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां कागजी कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।
सिविल अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि रितू मूल रूप से झज्जर जिले के कासनी सुरेहती की थी। वे दो बहनें हैं और उनका भाई नहीं है। रितू बचपन से ही अपने ननिहाल झज्जर जिले के मांगावास गांव में रहती थी और उसके मामा ने ही उसकी शादी करवाई थी। पुलिस ने मांगावास निवासी मृतका के मामा संजय के बयान दर्ज कर उसके पति, सास व ननद के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
शाटस : अस्पताल में पहुंचे परिजन व कार्रवाई करती पुलिस के शाटस
बाइट : अजीत, एएसआई
0
Share
Report
Bhiwani, Haryana:
बाईट : राज्यसभा सांसद किरण चौधरी।
राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने भिवानी के तोशाम हल्के गांव बापोड़ा गांवों का दौरा कर लोगों की मौके पर सुनी समस्याएं
करोड़ों रूपयों की जलघर, माईनर, सीवरेज, सौंदर्यकरण, सडक़ परियोजनाओं का किया लोकार्पण
अधिकारियों के साथ मौके पर किया समस्याओं का निपटान, आमजन से कहा : विकास परियोजनाओं के निर्माण को लेकर ग्रामीण बनाए अपनी कमेटी, विकास कार्यो की गुणवत्ता पर रखे नजर
पानी के है सीमित स्त्रोत, आमजन को जल संरक्षण को लेकर होना होगा जागरूक : किरण चौधरी
यूनिफाईड पेंशन स्कीम को लेकर बोली किरण चौधरी : यह समय की जरूरत
एसवाईएल नहर को लेकर 9 जुलाई को पंजाब व हरियाणा के मुख्यमंत्रियों की दिल्ली में होंगी मीटिंग
किरण चौधरी ने कहा : पंजाब के मुख्यमंत्री ने संवैधानिक पद पर बैठने के बाद भी हरियाणा के अधिकृत पानी पर लगाई रोक अनुचित कदम
बीपीएल परिवारों के खातों में वाहन चढ़ा होने के चलते बीपीएल कार्ड कटने को लेकर बोली किरण चौधरी
अंत्योदय की भावना से भाजपा सरकार कर रही कार्य, मापदंड के हिसाब से काटे गए है कार्ड, वास्तविक लाभार्थी को पहुंच रहा है लाभ
भिवानी, 05 जुलाई : सतलुज-यमुना लिंक नहर के मुद्दे को लेकर 9 जुलाई को पंजाब व हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के बीच दिल्ली में जो बैठक होगी, उसमें हरियाणा प्रदेश अपना पक्ष मजबूती से रखेगा। यह बात राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने भिवानी के तोशाम हल्के गांव बापोड़ा में करोड़ों रूपयों की जलघर, माईनर, सडक़, पानी, सीवरेज, जोहड़ सौंदर्यकरण व अन्य विकास परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। किरण चौधरी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा के हक में फैसला दे चुकी है। परन्तु पंजाब हरियाणा का अधिकृत पानी उसे नहीं दे रहा। जबकि पंजाब के मुख्यमंत्री संवैधानिक पद पर बैठे है तथा पंजाब ने हरियाणा के हिस्से की एसवाईएल नहर को पाटने का कार्य किया है। किसी समय में चौ. बंसीलाल ने दक्षिण हरियाणा के रेगिनस्तानी क्षेत्र तक पानी पहुंचाने के लिए इस नहर का निर्माण करवाया था। परन्तु यह योजना उनके बाद आए राजनीतिक लोगों के नहीं संभालने के चलते खटाई में पड़ गई। एसवाईएल को लेकर 13 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी होनी है।
तोशाम हल्के के विभिन्न गांव दिनोद, भारीवास, झुल्ली, ढ़ाणी केहरा, कतवार, साहीवाला, बुसान में पहुंचकर राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने लोगों की समस्याएं सुनी तथा अधिकारियों को साथ लेकर उनका मौके पर ही निपटान किया तथा गांवों में करोड़ों रूपयों की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया। इस मौके पर किरण चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है। आमजन को चाहिए कि जहां भी विकास कार्य हो, वे उस कार्य की गुणवत्ता को लेकर गांव में कमेटियां बनाए तथा डेवलेपमेंट के कार्यो पर नजर रखें, ताकि गुणवत्तापूर्वक कार्य हो सकें। यदि कही कोई अनियमित्ता मिलती है तो उसकी सूचना जनप्रतिनिधियों को देने का कार्य करें।
किरण चौधरी ने ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे के दौरान पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि यूनीफाईड पेंशन स्कीम के मुद्दे पर कहा कि यह स्कीम हरियाणा में लागू कर दी गई है। इससे कर्मचारियों को अच्छा लाभ होगा। समय के साथ कुछ पुराने ऐसे नियमों को छोडऩा पड़ता है, जिनका दीर्घकालीन लाभ नहीं होता। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के समय के कानूनों को भी उनकी प्रासंगिकता खत्म होने के चलते बदलना पड़ा है। इस मौके पर उन्होंने बीपीएल परिवारों के खातों में गाडिय़ां व प्लॉट चढ़े होने पर उनके बीपीएल प्रमाण पत्र काटे जाने के सवाल पर सरकार ने यह कार्य निश्चित मापदंडों को पूरा करने के चलते किया है। सरकार चाहती है कि वास्तविक लाभार्थी तक लाभ पहुंचे। इसीलिए ऐसा कदम उठाया गया है। वही किरण चौधरी ने कहा कि सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी के हल्के तोशाम में रिकॉर्ड विकास कार्य करवाए जा रहे है। उन्होंने इस मौके पर जल संरक्षण को लेकर लोगों से अपील की कि जल के संसाधन सीमित है। ऐसे में जल को बचाने के लिए आमजन को चाहिए कि वे जल प्रबंधन के नियम व तकनीकों को अपनाएं, ताकि आने वाली पीढिय़ों के लिए पानी सुरक्षित रह सकें। वही एक सवाल के जवाब में कहा कि भिवानी के चौ. बंसीलाल सामान्य अस्पताल को नए बन रहे मैडिकल कॉलेज के साथ जोड़ा गया है, लेकिन चौ. बंसीलाल सामान्य अस्पताल का अस्तित्व बना रहेगा। कुछ लोग इसको लेकर राजनीति कर रहे है। यह राजनीति का हिस्सा नहीं होना चाहिए।
0
Share
Report
Mirzapur, Uttar Pradesh:
Slug : 0507ZUP_MZP_MARPIT_R
Place : मीरजापुर
Date : 5.7.2025
Report : राजेश मिश्र
Anchor : माँ विंध्यवासिनी मंदिर के पवित्र गर्भगृह में बीती रात एक गंभीर घटना सामने आई है, जहाँ पुजारी और के साथ मारपीट की गई। मंदिर में दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं के बीच भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई और अफरा-तफरी मच गई। एक रिपोर्ट
Vo 1: मंदिर में प्रतिदिन माँ का श्रृंगार करने वाले पुजारी विश्वमोहन मिश्र उर्फ बड़े श्रृंगारिया मन्दिर का पट बन्द कर अपने पुत्र शिवांजू मिश्र के साथ रात लगभग 11:55 बजे गर्भगृह में सैन्य माँ का श्रृंगार की तैयारी कर रहे थे। उसी समय अमित पाण्डेय पुत्र रामजी पाण्डेय, अपने भाइयों सुमित पाण्डेय, नवनीत पाण्डेय तथा कुछ अन्य लोगों के साथ मंदिर के गर्भगृह में पहुंच गए । पूजा न होने देने की धमकी देते हुए जबरदस्ती करने लगे।
पुजारी द्वारा विरोध करने पर आरोपितों ने एक राय होकर गाली-गलौज करते हुए पुजारी के पुत्र शिवांजू मिश्रा के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान मंदिर में उपस्थित श्रद्धालुओं और सेवकों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया। लेकिन तब तक आरोपित पुजारी के पुत्र की भी पिटाई किये
इतना ही नहीं, जाते-जाते आरोपितों ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के दौरान मंदिर परिसर में भगदड़ मच गई । कुछ समय के लिए सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित हो गई। मौके पर पुलिस बल के पहुँचने के बाद स्थिति नियंत्रित हुई।
पीड़ित पुजारी विश्वमोहन मिश्र की तहरीर पर विंध्याचल कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है और जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी की बात कही जा रही है। इसमें तीन नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई है।
इस घटना ने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था और आस्था के केंद्र में हो रही गड़बड़ियों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है।
Bite : नितेश सिंह, एसपी सिटी, मीरजापुर
bite शिव जी महाराज (पीड़ित मुख्य पुजारी )
0
Share
Report
Gonda, Uttar Pradesh:
गोंडा।जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा नगर में हजारों की संख्या में चल रहे अवैध ई रिक्शा के फिटनेस की जांच कर चलने के लिए ई रिक्शा पर नंबरिंग की गई थी,ताकि मुख्यालय पर ई-रिक्शा की भीड़ भाड़ कम की जा सके। लेकिन यह सारी व्यवस्था फेल हो गई है।मुख्यालय के तिराहे चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी रहती है लेकिन इन्हीं पुलिस कर्मियों के सामने अवैध रूप से बिना फिटनेस बिना नंबर प्लेट,जर्जर ई रिक्शा मौत का सौदागर बनकर दौड़ रहे हैं।जिन संचालन पर कोई रोक नहीं है।
0
Share
Report