Back
बिहार में बाढ़: फल्गु और मुहाने नदी का जल स्तर बढ़ा!
JPJAY PRAKASH KUMAR
FollowJul 16, 2025 13:00:34
Gaya, Bihar
फल्गु और मुहाने नदी का जल स्तर बढ़ा, नदी किनारे बसे आधा दर्जन गांव में घुसा पानी, पानी से फंसे लोगों को SDRF ने किया रेस्क्यू,की जा रही है मॉनिटरिंग
बिहार में लगातार हो रही बारिश के कारण फल्गु नदी, मुहाने नदी समेत कई नदियां में अधिकतम जल स्तर की सीमा से ऊपर बहने के कारण गया जिले के आधा दर्जन गांव के घरों में पानी घुसने लगा है। दर्जनों गांव के लोग पानी में फंसे हुए हैं। इस बात की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन सभी लोगों को सुरक्षित निकाल रही है।
झारखंड राज्य के अधिकांश जिलों में भारी बारिश हो रही है। जिसके कारण सीमावर्ती जिला गया जिला में फल्गु नदी, झारखंड के वर्षा जल सीधे तौर पर आता है। इसके अलावा आज पूरे गया ज़िला में अत्यधिक बारिश भी हो रही है। लगभग सभी नदियां अपने अधिकतम जल स्तर की सीमा से 50-60 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। इसके कारण ज़िला में कई जगहों पर घरों में नदी का पानी ( नदी के किनारे बसे घरों में) प्रवेश करने की सूचना प्राप्त हो रही है। शेरघाटी, बाके बाजार, मोहरा, शेरघाटी, बतसपुर एवं अन्य जगहों जहां पर लोगो के पानी से घिरने की सूचना प्राप्त हुई। सभी स्थानीय प्रशासन द्वारा वैसे जगहों से लोगो को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
ज़िला पदाधिकारी गया शशांक शुभंकर ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को वैसे सभी जगह पर कैंप करने का निर्देश दिया है। अब तक कहीं से कोई जान माल की क्षति की सूचना नहीं आई है। अगर कही से कोई सूचना आती है तो तुरंत ही लोगों को सुरक्षित स्थान पर रखा जाएगा। साथ ही उन स्थानों पर तत्काल सामुद्रिक किचन लगाकर लोगों को भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश ज़िला पदाधिकारी ने दिया है।
कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण पदाधिकारी गया द्वारा भी ज़िले के सभी नदियों के जल स्तर का लगातार निगरानी रखी जा रही है। हर 2-2 घंटे पर जल स्तर मापा जा रहा है।
वहीं बोधगया के मुहाने नदी में जल स्तर बढ़ने से नदी के किनारे के इलाकों के घरों में पानी जा घुसा है। बतसपुर, घोघरीया, छाछ आदि गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है।एसडीआरएफ की टीम की तैनाती की गई है ताकि कोई जान माल का नुकसान न हो।वहीं गया सदर एसडीओ किसलय श्रीवास्तव,बोधगया सीओ महेश कुमार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने पहुंचे है।
SDRF की टीम के द्वारा पानी में फंसे लोगों को रेस्क्यू किया गया है।वहीं इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है।
बाइट –ग्रामीण
बाइट–ग्रामीण
बाइट–शशांक शुभंकर,डीएम,गया
बाइट–सुरभि सिंह,जिला सहायक आपदा पदाधिकारी
6
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MDMahendra Dubey
FollowJul 17, 2025 01:02:24Sagar, Madhya Pradesh:
खाद के लिये परेशान हैं किसान, प्रायवेट गोदामो में भरा पड़ा है खाद, सागर के देवरी में खाद माफिया पर बड़ी कार्यवाही..
एंकर/ एमपी में अलग अलग जगहों से रोजाना खाद के लिए परेशान किसानों की तशवीरें सामने आ रही है तो सूबे में खाद की कालाबाजारी हो रही है इसका खुलासा सागर के देवरी में हुई एक बड़ी छापामार कार्यवाही में हुआ है। देवरी के एक निजी खाद बीज भंडार से सैडको बोरी खाद बरामद की गई है। दरअसल इस इलाके में खाद के लिए परेशान होते किसानों में से किसी ने लोकल एसडीएम को शिकायत की थी कि देवरी में सुरेश जैन नाम के खाद बीज और कीटनाशक विक्रेता महंगे दामो में खाद बेंच रहे है एसडीएम ने शिकायत को गंभीरता से लिया और देर रात इस दुकान पर छापा मारा तो प्रशासन के होश उड़ गए। इस निजी दुकान के पीछे बनी तीन गोदामो में लबालब खाद भरी हुई थी, मोके पर पहुँची टीम ने तीनों गोदामो में बड़ी मात्रा में खाद की बोरिया पाई हैं। इसके अलावा कीटनाशक और दुसरी दवाइयों का भी बड़ा स्टॉक मिला है। एसडीएम मुनब्बर खान के मूताबिक छापे में पाया गया है कि गोदामो में अवैध तरीके से खाद का स्टॉक किया गया है, इस दुकानदार के पास कोई ऐसे दस्तावेज नही है जो साबित करें कि खाद कहां से लाया गया है। जिससे साफ हो रहा है कि यहां से खाद की कालाबाजारी की जा रही थी। इसके अलावा दूसरी दवाइयों और कीटनाशक का स्टॉक भी है जिसके दस्तावेज नही मिले है। आशंका जताई जा रही है कि महंगे दामो में खाद बेंचने के लिए सरकारी गोदामो से लाई गई किसानों के हक़ की खाद या जमा की गई थी, फिलहाल इस बिंदु पर प्रशासन जांच कर रहा है। प्रशासन में तीनों गोदामो के साथ खाद बीज की इस दुकान को सील कर दिया है और अब आगे की जांच होगी।
बाईट- मुनब्बर खान ( एसडीएम देवरी सागर)
9
Share
Report
OTOP TIWARI
FollowJul 17, 2025 01:02:14Surajpur, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग सूरजपुर,,,
नाला पार करते वक्त हुआ बड़ा हादसा,,,
3 माह का बच्चा नाले में बहा, मां गोद में लेकर नाला कर रही थी पार,,
पानी का बहाव अचानक से बढ़ने के वजह से हुआ हादसा,,
DDRF की टीम रेस्क्यू में जुटी,,
कल बच्चे के पिता ने फांसी लगाकर किया था आत्महत्या,,
कोतवाली थाना क्षेत्र के गेतरा के मगरिहा नाला का मामला,,
0
Share
Report
ASAkash Sharma
FollowJul 17, 2025 01:01:04Fazalpur, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग.....
सड़क पर 2 महिलाओ के सुपर हाईवोल्टेज ड्रामे की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,
मामूली कहासूनी के बाद शुरू हुए विवाद मे पहले तो दोनों मे हाथापाई शुरू हो गयी फिर दोनों एक दूसरे कों बाल पकड़ पकड़कर खींचने लगी,
विवाद इतना बढ़ गया की दोनों महिलाएं एक दूसरे कों मारते औऱ बाल खिंचते हुए सड़क किनारे ले गिरी लेकिन कोई भी एक दूसरे कों छोड़ने कों तैयार नहीं था,
आसपास मौजूद कुछ लोगो ने बमुश्किल दोनों कों एक दूसरे से छुड़ाया लेकिन जैसे ही वहां से जाने लगी तो दोनों एक दूसरे ले कपड़े पकड़कर खिंचकर लेजाने लगीं,
काफी देर तक सड़क पर दोनों महिलाओ का ये हाईवोल्टेज ड्रामा यूं ही चलता रहा औऱ दोनों एक दूसरे पर हमलावार रहीं,
मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने महिलाओ का ये ड्रामा अपने कैमरे मे रिकॉर्ड कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है,
मुरादाबाद के गलशहीद थाना क्षेत्र के अबुल हसन वाली गली का पूरा मामला।
2
Share
Report
RSRAJEEV SHARMA
FollowJul 17, 2025 01:00:55Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/
बहराइच में कुत्तों के हमले से हुई बच्चे की मौत के बाद अलर्ट हुआ पशु विभाग,लाउडस्पीकर से किया जा रहा गांव गांव सुरक्षा का प्रचार प्रसार.
बहराइच जिले के थाना खैरीघाट इलाके में आवारा कुत्तों का आतंक जारी है। कुत्तों के झुंड द्वारा एक 12 वर्षीय नूरुद्दीन नाम के बालक को आवारा कुत्तों के झुंड से नोंच नोंच के मौत के घाट उतार दिया।जिससे इलाके में दहशत का माहौल छाया हुआ है,वहीं तीन दिन पहले भी एक बच्चा कुत्तों के हमले में घायल हुआ था, जिसका इलाज चल रहा है।
इस मामले को डीएम मोनिका रानी ने गंभीरता से लेते हुए आवारा कुत्तों को जहां पकड़ने के निर्देश दिए हैं।वहीं लापरवाह पशु चिकित्साधिकारी,खण्ड विकास अधिकारी, व पंचायत सचिव का वेतन रोक दिया है, वहीं वन विभाग और ब्लॉक की टीमों को इलाके में जाल लगाकर कुत्तों को पकड़ने के निर्देश दिये है। जिसपर टीम जाल लेकर आवारा कुत्तों को पकड़ने के अभियान में जुटी हुई है।
खैरीघाट इलाके में आवारा कुत्तों के हमले को लेकर जागरूकता का प्रचार प्रसार किया जा रहा है,इलाके में लाउडस्पीकर से लोगों को आवारा कुत्तों से बचाव के लिये जागरूक किया जा रहा है,
प्रशासन की टीम द्वारा लोगों से अपील की जा रही है कि जहां जहाँ आवारा कुत्तों का हमला हो रहा है उस इलाके के लोग अपने अपने बच्चों को अकेले घर से बाहर न भेजें। साथ ही सुरक्षा के लिए बाहर निकलते समय लाठी-डंडा साथ रखें।
बाईट... मनोज वर्मा,,,पशुपालन विभाग,
0
Share
Report
RSRAJEEV SHARMA
FollowJul 17, 2025 01:00:46Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/
बहराइच में कुत्तों के हमले से हुई बच्चे की मौत के बाद अलर्ट हुआ पशु विभाग,लाउडस्पीकर से किया जा रहा गांव गांव सुरक्षा का प्रचार प्रसार.
बहराइच जिले के थाना खैरीघाट इलाके में आवारा कुत्तों का आतंक जारी है। कुत्तों के झुंड द्वारा एक 12 वर्षीय नूरुद्दीन नाम के बालक को आवारा कुत्तों के झुंड से नोंच नोंच के मौत के घाट उतार दिया।जिससे इलाके में दहशत का माहौल छाया हुआ है,वहीं तीन दिन पहले भी एक बच्चा कुत्तों के हमले में घायल हुआ था, जिसका इलाज चल रहा है।
इस मामले को डीएम मोनिका रानी ने गंभीरता से लेते हुए आवारा कुत्तों को जहां पकड़ने के निर्देश दिए हैं।वहीं लापरवाह पशु चिकित्साधिकारी,खण्ड विकास अधिकारी, व पंचायत सचिव का वेतन रोक दिया है, वहीं वन विभाग और ब्लॉक की टीमों को इलाके में जाल लगाकर कुत्तों को पकड़ने के निर्देश दिये है। जिसपर टीम जाल लेकर आवारा कुत्तों को पकड़ने के अभियान में जुटी हुई है।
खैरीघाट इलाके में आवारा कुत्तों के हमले को लेकर जागरूकता का प्रचार प्रसार किया जा रहा है,इलाके में लाउडस्पीकर से लोगों को आवारा कुत्तों से बचाव के लिये जागरूक किया जा रहा है,
प्रशासन की टीम द्वारा लोगों से अपील की जा रही है कि जहां जहाँ आवारा कुत्तों का हमला हो रहा है उस इलाके के लोग अपने अपने बच्चों को अकेले घर से बाहर न भेजें। साथ ही सुरक्षा के लिए बाहर निकलते समय लाठी-डंडा साथ रखें।
0
Share
Report
RSRAJEEV SHARMA
FollowJul 17, 2025 01:00:38Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/
बहराइच.संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटकी मिली 13 वर्सीय किशोरी की लाश,पुलिस कर रही जांच!
ख़बर बहराइच से है.जहां के कोतवाली नानपारा इलाके में एक 13 वर्सीय किशोरी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर फांसी के फंदे पर लटका मिला,पुलिस व फोरेंसिक टीम मामले की तफ़्तीश में जुटी है,मामला मोहल्ला बेलदारन टोला का है,जहाँ की निवासी 13 वर्सीय किशोरी फहीमा का शव संदिग्ध हालात में फंदे से लटकता मिला। मृतका के पिता वसीम ने फहीमा के फंदा लगाकर आत्महत्या करने की सूचना पुलिस को दी । वहीं, मृतका फहीमा के मामा ने सौतेली मां पर हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का शक जताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आपको बता दें कि नानपारा क्षेत्र के मोहल्ला बेलदारन टोला निवासी फातिमा लखनऊ पब्लिक स्कूल में कक्षा सात की छात्रा थी। फातिमा की मां की वर्ष 2015 में एक हादसे में मौत हो गई थी। इसके बाद उसके पिता वसीम ने दूसरी शादी कर ली।
पुलिस मामले की गहन पड़ताल में जुटी हुई है।
बाईट... मृतका के मामा,
0
Share
Report
MTMD. TARIQ
FollowJul 17, 2025 01:00:30Pilibhit, Uttar Pradesh:
एंकर- पीलीभीत रेलवे स्टेशन परिसर में जीआरपी थाने के नए हाईटेक भवन का उद्घाटन किया गया। एडीजी जीआरपी प्रकाश डी ने विधिवत हवन-पूजन के बाद भवन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर रेलवे पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्रा, पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव और आरपीएफ के कमांडेंट पवन कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
वी/ओ 01 20 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित इस नए भवन में हाईटेक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। एडीजी ने थाना परिसर में पौधारोपण भी किया। रेलवे के पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्रा ने
मीडिया को बताया कि जीआरपी और आरपीएफ के बीच बेहतर समन्वय से महाकुंभजैसे बड़े आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। उन्होंने कहा कि रेलवे में हाईटेक पुलिसिंग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके लिए ऑनलाइन सर्विलांस व्यवस्था की जा रही है। पुलिसकर्मियों को बॉडी कैमरे दिए गए हैं जिससे वे 180 डिग्री पर निगरानी कर सकेंगे। जिससे रेलवे पटरियों पर असामाजिक तत्वों द्वारा आए दिन की जा रही शरारतों पर भी रोक लगेगी।नए थाने में थाना अध्यक्ष समेत 40 पुलिसकर्मियों का स्टाफ तैनात रहेगा। ये पुलिसकर्मी पीलीभीत से गुजरने वाली 54 ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे।
बाइट-रोहित मिश्रा/जीआरपी पुलिस अधीक्षक
0
Share
Report
MKManitosh Kumar
FollowJul 17, 2025 01:00:21Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर में भीड़ का फायदा उठा बाईक सवार उचक्को चलती बाईक सवार से चोरी की घटना को दिया अंजाम, सुचना पर पहुंची नगर पुलिस जाँच में जुटी
Anchor - मुजफ्फरपुर शहर के बीचों बिच बाईक सवार उचक्कों ने एक दुसरे बाईक सवार व्यक्ति के बैग से 50 हजार रुपए की चोरी कर ली.बाईक सवार व्यक्ती को जब लगा की कोई बैग खोला और मुड़ कर पीछे देखा तो बैग का चैन खुला हुआ है और रूपए की चोरी हो चुकी थी.सुचना पर पहुंची नगर पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. घटना नगर थाना क्षेत्र में स्टेशन रोड की है.
एक निजी कंपनी में काम करने वाले पीड़ित कर्मी राकेश कुमार ने बताया कि वे सेंट्रल बैंक से कुल डेढ़ लाख रुपये निकालकर एक होटल में भुगतान करने जा रहे थे.इसमें से एक लाख रुपये उन्होंने अलग से सुरक्षित रखा था,जबकि 50 हजार रुपये एक बैग में रखा गया था.स्टेशन रोड पर अत्यधिक भीड़ के कारण वे फंसे हुए थे,तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके पीठ पर टंगे बैग का चेन खोलकर उसमें से नगद रुपये निकाल लिए.
राकेश कुमार को चोरी की जानकारी तब हुई जब वे होटल पहुंचे और बैग चेक किया.बैग का चेन खुला हुआ था और उसमें रखी नकदी गायब थी.इसके बाद उन्होंने तुरंत नगर थाना पुलिस को घटना की सूचना दी.
मामले में नगर थाना प्रभारी शरत कुमार ने बताया कि घटना को लेकर शिकायत दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है.घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि घटना को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया है.बदमाशों ने पहले से रेकी कर रखी थी.जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.
बाइट-पीड़ित, राकेश कुमार
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Share
Report
KKKamal Kishor Sharma
FollowJul 16, 2025 20:41:56Kanker, Chhattisgarh:
कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग ने दुर्गुकोंदल ब्लॉक के बालक आश्रम सुरूंगदोह का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आश्रम के प्रभारी अधीक्षक ओकेश्वर चुरेन्द्र नशे में धुत पाए गए, जिन्होंने शर्ट भी उलटी पहन रखी थी। सांसद की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग ने चुरेन्द्र को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियमों के उल्लंघन के आधार पर तत्काल निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, कोयलीबेड़ा नियत किया गया है।
14
Share
Report
KKKamal Kishor Sharma
FollowJul 16, 2025 20:23:28Chandalpur, Chhattisgarh:
कबीरधाम पुलिस ने 13 जुलाई 2025 को 120 किलो गांजा जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया था। 16 जुलाई को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने उड़ीसा से मुख्य सप्लायर दतात्रेय मिश्रा को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में यह कार्यवाही हुई। आरोपी उड़ीसा से राजस्थान गांजा तस्करी की साजिश में शामिल था। प्रकरण में धारा 29 NDPS जोड़ी गई। पुलिस रिमांड में गहन पूछताछ जारी है। कबीरधाम पुलिस नशा कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।
14
Share
Report
Aligarh, Uttar Pradesh:
जनपद अलीगढ के कोतवाली इगलास पुलिस व स्वॉट/सर्विलांस की संयुक्त टीमों ने थाना इगलास तथा जनपद के अन्य थाना क्षेत्र अन्तर्गत भैंस चोरी व अन्य चोरी की घटना में वांछित शातिर सोमवीर पुत्र राजेन्द्र सुल्ला निवासी कन्होही थाना गभाना जनपद अलीगढ़ यूनुस पुत्र गरीब खां निवासी दरियापुर थाना जवां जनपद अलीगढ़ को डबल नहर से पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से 02 अवैध तमंचे 315 बोर, 02 खोखा कारतूस, 02 जिन्दा कारतूस, चोरी की गई भैंसों को बेचने से प्राप्त 17000/- रुपये व एक मोटर साइकिल बरामद करते हुए जेल भेजा है इनके कुछ साथी अभी पुलिस पकड़ से दूर है जिनके सम्बन्ध मे टीमे लगी है
14
Share
Report
KKKamal Kishor Sharma
FollowJul 16, 2025 19:40:24Bhilai, Chhattisgarh:
भिलाई की प्रेम संगवारी बहुउद्देशीय सेवा समिति सावन माह में बाबा बैद्यनाथ धाम में शिवभक्तों की सेवा कर रही है। 14 वर्षों से संस्था देशभर से आए कांवडियों को नाश्ता, भोजन, विश्राम और दवाइयां प्रदान करती है। संयोजक विष्णु पाठक ने बताया कि पहली बार बाबा धाम पहुंचने पर सेवा कार्य शुरू करने का विचार आया। रोजाना 5000 श्रद्धालु इस सेवा का लाभ उठाते हैं। अध्यक्ष मुकेश पांडे और संरक्षक प्रेम प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में 30 सदस्यों की टीम भिलाई गेट नामक शिविर में 24 घंटे सेवा करती है।
14
Share
Report
Paraspur, Uttar Pradesh:
परसपुर क्षेत्र के ग्राम आटा बैसन पुरवा के समाजसेवी राहुल सिंह चौहान ने बुधवार को परसपुर बाजार में सीबीएन मार्ग पर सड़क पटरी दुकानदारों, रेहड़ी ठेला पर फल सब्जी लगाकर जीवन यापन करने वाले, छोटे दुकानदारों को गर्मी धूप व बरसात से बचाव के दृष्टिगत स्ट्रीट छाता का वितरण करवाया। राहुल सिंह चौहान ने कहा कि सड़क पटरियों पर दुकान लगाकर जीवन यापन करने वाले दुकानदारों को गर्मी धूप पानी बरसात से बचाव के दृष्टिगत स्टैंड वाला छाता का वितरित किया गया। जिसे पाकर व्यवसायियों दुकानदारों के चेहरे की मुस्कान बढ़ गयी।
14
Share
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowJul 16, 2025 19:01:28Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :-- - बागपत में विवाहित महिला ने ससुरालियों के उत्पीड़न और पति से सम्बन्ध विच्छेद के फैसले से आहत होकर जहर खाकर सुसाइड कर लिया।मरने से पहले विवाहित ने अपने हाथ पैरो पर सुसाइड नोट लिखा।हाथ पैरो पर ससुरालियों के जुल्म की दास्तान लिखने के बाद विवाहिता ने पति और ससुरालियों को मौत का जिम्मेदार ठहराया।जिसके बाद जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड कर लिया । सुबह जब परिजनों की आंख खुली तो विवाहिता अपनी चारपाई पर मृत हालत में पड़ी मिली।परिजनों ने ससुरालियों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की गुहार लगाई है ।फिलहाल पुलिस ने परिजनों की।तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया हे आए मामले की पड़ताल शुरू कर दी हैं।
रठौडा गांव की रहने वाले तेजवीर की 28 वर्षीय बेटी मनीषा की शादी वर्ष 2023 में गाजियाबाद के सिद्धिपुर निवासी कुंदन के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के पांच माह बाद से ही मनीषा को ससुरालियों ने देहज की मांग करते हुए तंग करना शुरू कर दि। पिछले वर्ष 2024 में मनीषा को उसके पिता तेजबीर सिंह अपने घर ले आए थे। पिछले करीब एक साल से मनीषा अपने मायके में ही रह रही थी।
तलाक के फैसले से डिप्रेशन में थी मनीषा।
मनीषा के भाई विवेक ने बताया कि तीन दिन पहले मनीषा की ससुराल से 20-25 लोग आए थे। सम्बन्ध विच्छेद की बात तय हो गई थी, मनीषा ने कहा था कि पिता द्वारा दिया जब तक वापस नहीं आएगा तब तक वह तलाक हस्ताक्षर नहीं करेगी। तभी से मनीषा डिप्रेशन में थी। मंगलवार देर रात में जब परिवार के सदस्य सो गए तो मनीषा ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। सुबह परिजनों की आंख खुली तो मनीषा चारपाई पर मृत पड़ी थी।
बाईट :-- - मृतका महिला की बाईट । सुसाइड से पहले मृतक महिला की बाइट है। जो कि पुरानी है।
बाईट :-- - नरेंद्र प्रताप सिंह (एडिशनल एसपी बागपत)
14
Share
Report
ADASHISH DWIVEDI
FollowJul 16, 2025 19:01:03Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई में बच्चों के अस्पताल में आग लगने का मामला,देर रात पहुंची प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को किया सीज,जिला प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई,कीर्ति कृष्णा बाल चिकित्सा अस्पताल को किया गया सीज,बाल चिकित्सालय में लापरवाही के चलते आग लगने के मामले में सिटी मजिस्ट्रेट सीएमओ व पुलिस बल मौके पर पहुंचा, कीर्ति कृष्णा बाल चिकित्सालय अस्पताल के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, अस्पताल में भर्ती बच्चों को निर्मला नर्सिंग होम अस्पताल में किया गया शिफ्ट, हरदोई जिला प्रशासन की अस्पताल के सुरक्षा मानकों को लेकर बड़ी कार्रवाई,अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से लगी थी आग,अस्पताल में भर्ती बच्चों और महिलाओं व तीमारदारों को सीढ़ी लगाकर गया था उतारा,सुरक्षा मानकों को लेकर अस्पताल की बड़ी लापवाही आई थी सामने
14
Share
Report