Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Purnia854302

डायन के आरोप में एक परिवार के पांच लोगों की हत्या, वीडियो वायरल!

MKMANOJ KUMAR
Jul 09, 2025 07:04:09
Purnia, Bihar
पूर्णिया के मुफस्सिल थाना के टेटगमा में डायन कहकर एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई थी ।इसमें एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दिख रहा है की तांत्रिक नकुल उड़ाव रामदेव उरांव के बीमार बेटे का झाडफूक कर रहा है और मंत्र फूंकते हुए वह बड़बड़ा भी रहा है । बताया जाता है कि रामदेव उरांव का एक बेटा का कुछ दिन पहले मौत हो गया था । उनका दूसरा बेटा बीमार पड़ा था । इस दौरान मुख्य आरोपी नकुल उड़ाव ने झाडफूक किया था । वीडियो में दिख रहे झाड़फूंक करने वाले सख्श ने यह अफवाह फैलाई थी की बाबूलाल उड़ाव की पत्नी सीता देवी और मां कातो देवी ने ही इस लड़के को डायन किया है। इसके बाद समाज में एक बैठकी भी हुई थी । उस दिन बाबूलाल उड़ाव को भी बुलाया गया था। लेकिन वहा नहीं पहुंचा था। 6 जुलाई की रात तांत्रिक नकुल उरांव ने हीं गांव के लोगों को उकसाया । रामदेव उरांव के बीमार बेटे को गाव के लोग बाबूलाल उरांव के घर पर ले आया और बाबूलाल के मां को इसे ठीक करने के लिए कहा। बाबूलाल की पत्नी सीता देवी अपने मायके में थी। वहां से जबरन लोगों ने उसे बुलवाया । जब वे लोग बीमार लड़के को ठीक नहीं कर पाए तो करीब डेढ़ सौ आदमी की उग्र भीड बाबूलाल उरांव, उनकी पत्नी सीता देवी, मां कातो देवी, बेटा मनजीत उरांव और बहु रानी देवी को लाठी डंडा ट्यूबवेल के डंडा से बेरहमी से पीटने लगा। जब उसका भाई बचाने गया तो उन्हें भी धमकी दिया कि अगर पुलिस को कॉल करोगे तो तुम्हें भी काट देंगे । डर से वे लोग सहम गए । इसके बाद उग्र भीड ने पांचो को जिंदा जला दिया और शव को ट्रैक्टर पर लाद कर घटनास्थल से 4 किलोमीटर दूर नदी किनारे जलकुंभी में फेंक दिया । वही ट्रैक्टर मालिक सनाउल्लाह ने 5 शव को ले जाने के लिए इन लोगों से ₹40000 लिया। हालांकि पुलिस ने ट्रैक्टर मालिक सनाउल्लाह, तांत्रिक नकुल उड़ाव समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में 23 नामजद और करीब 200 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की गई है। पुलिस अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए भी कार्रवाई कर रही है। घटनास्थल पर फिलहाल पुलिस कैंप कर रही है।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top