Back
सूरजपुर में घर में आग, लाखों का सामान जलकर राख!
OTOP TIWARI
Jul 24, 2025 06:33:54
Surajpur, Chhattisgarh
ब्रेकिंग सूरजपुर,,,
घर में लगी आग,,
स्कूटी चार्ज के दौरान हुआ शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना,,
घर में रखा लाखों का समान खाक,,
दमकल और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर पाया गया काबू,,
कोतवाली थाना क्षेत्र के मानपुर इलाके का मामल,,
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Raebareli, Uttar Pradesh:
रायबरेली -26वें कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में 7 कुमाऊँ रेजिमेन्ट/मध्य कमान सेना मुख्यालय, लखनऊ के तत्वावधान में कलेक्ट्रट सभागार में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में वीर नारियों एवं कारगिल युद्ध में प्रतिभाग किये हुये पूर्व सैनिकों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 7 कुमाऊँ रेजिमेन्ट के मेजर रोहित सेठी के नेतृत्व में एक मोटर साइकिल रैली, लखनऊ से बाराबंकी, सीतापुर, हरदोई जनपदों से होकर रायबरेली तक आयोजित की गयी। मोटर साइकिल रैली का समापन 26 जुलाई 2025 को मध्य कमान के स्मृतिका युद्ध स्मारक लखनऊ पर होगा।
0
Report
Bahraich, Uttar Pradesh:
रूपईडीहा प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत के नेतृत्व में थाने पर पंजीकृत मुअस 166/25 धारा 137(2)65(1) BNS व 5 (ठ)/6 पोक्सो एक्ट हुआ 3(2)5 SC/ST ACT में अभियुक्त सिपाही लाल पुत्र राधेश्याम निवासी बनघुसूरी थाना नवाबगंज जनपद बहराइच उम्र 24 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर प्राइवेट बस स्टैंड रुपईडीहा से गिरफ्तार किया माननीय न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया।
0
Report
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल में एस डी एम विकास चंद्र ने प्रशासन की टीम के साथ कैला देवी थाना इलाके के गांव सौधन मोहम्मदपुर पहुंचकर ASI संरक्षित ऐतिहासिक सौधन के किले और कुएं के जीर्णोद्वार कार्य का निरीक्षण किया है ।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम विकास चंद्र ने किला परिसर के आसपास अतिक्रमण हटाए जाने के लिए स्थानीय ग्रामीणों को सख्त अल्टीमेटम दिया है एस डी एम विकास चंद्र ने अतिक्रमण और अवैध कब्जे न हटाने पर सख्त कार्य वाही की चेतावनी दी है । बता दे जिला प्रशासन और ASI की देख रेख में किले के जीर्णोद्वार का काम चल रहा है ।सौंधन का यह किला 500 साल पूर्व शाहजंहा के काल का बताया जाता है ।
0
Report
Bahraich, Uttar Pradesh:
भारतीय स्टेट बैंक की नानपारा शाखा के प्रबंधक विवेक कुमार सिंह और मुख्य प्रबंधक श्रीमती श्रद्धा शुक्ला ने अमर शहीद जवान अबरार अहमद की पत्नी रुकैया को एक करोड रुपए की आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया उन्होंने बताया यह राशि व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा के तहत दी गई उन्होंने कहा डिफेंस सैलरी पैकेज के अंतर्गत बैंक के खाता धारकों को एक करोड़ तक बीमा कवर मिलता है।
1
Report
NJNitish Jha
FollowJul 25, 2025 16:33:04Mumbai, Maharashtra:
मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे कई ढाबों पर लगी गुजराती भाषा की पट्टिकाओं पर आज महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने सीधी कार्रवाई की। मनसे के पालघर जिला अध्यक्ष अविनाश जाधव के आदेश पर मनसे कार्यकर्ताओं ने इन गुजराती पट्टिकाओं को हटा दिया।
मनसे कार्यकर्ताओं ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा, “यह महाराष्ट्र की भूमि है, यहां सबसे पहले मराठी भाषा का सम्मान होना चाहिए। अगर गुजराती भाषा के बोर्ड और पट्टिकाएं नहीं हटाई गईं, तो हम खुद कार्रवाई करेंगे।”
3
Report
PSPramod Sharma
FollowJul 25, 2025 16:32:58Noida, Uttar Pradesh:
*ड्रग्स तस्करो का जंहा जलवा वही मोहन फोर्स नें निकाला जूलूस*
- भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस में ड्रग्स तस्कर का निकाला जुलूस...
- शावर मछली का पुलिस ने निकाला जुलूस...
- क्राइम ब्रांच और तलैया पुलिस जुलूस में मौजूद...
- राजधानी में बड़े तस्करों में नाम शामिल शावर का...
- लड़कियों को नशे की लत लगाकर अश्लील वीडियो बनाकर धर्मांतरण करने वाली गैंग का किरदार शावर मछली...
- भतीजे यासीन मछिली को राजस्थान ले जाकर ड्रग्स मामले की जांच की खबर...
- आरोपी को पुलिस ने बुधवार एरिया में घुमाया हथकड़ी लगाकर...पुलिस शावर को उसके घर लेकर गयी ....नशे के सौदागर के चेहरे पर नही नजर आई शिकन...कैमरे पर बोला में ड्रग्स की बात झूठी है...
(वॉक थ्रू - )
2
Report
RMRAHUL MISHRA
FollowJul 25, 2025 16:32:52Noida, Uttar Pradesh:
सरकार की तरफ से आदेश दिया गया कि सभी केमिस्ट शॉप में 31 जुलाई तक सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य होगा और बिना प्रशिक्षण के दवाइयां को नहीं बचा जा सकता है
वॉक थ्रू
ईश्वर दुकानदारों का कहना है कि यह बहुत ही सराहनीय कदम है बिना प्रेस्क्रिप्शन के दवाइयां को नहीं बचा जाना चाहिए और इसके साथ ही हम लोग एक और कदम उठा रहे हैं की प्रेस्क्रिप्शन जो लेकर के आ रहा है उसे पर हम लोग इस टाइम भी लगा देते हैं जिससे वह दूसरी जगह जाकर के फिर उसे दवा को परचेस नहीं कर सके
बाइट दुकानदार
वही आम लोगों का कहना है कि यह बहुत ही सराहनीय कदम है इस कदम से नशे के कारोबार पर रोक लगेगी युवा पीढ़ी ऐसी दावों का प्रयोग कर रही थी नशे के लिए
बाइट कस्टमर्स
2
Report
ASANIMESH SINGH
FollowJul 25, 2025 16:32:16Ujjain, Madhya Pradesh:
उज्जैन पुलिस ने एक शातिर चोर गिरोह का खुलासा किया है। दरअसल इस गिरोह के सदस्य पहले वाहनों को फर्जी तरीके से फाइनेंस करवाते, उसके बाद उन्हें ही बेचकर फिर चोरी भी करवा लेते थे और फिर बेच देते थे । इस गिरोह में आदतन बदमाशों के अलावा फाइनेंसर और खरीददार भी शामिल है।
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि उन्हें जानकारी लगी कि कुछ लोग दो पहिया वाहन फाइनेंस करा कर उसे बेच देते हैं और फिर उसी वाहन की चोरी भी करवाते हैं। वाहन चोरी से संबंधित एक सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा। गिरफ्तार चारों आरोपी नागदा के रहने वाले हैं । इन पर दो दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं। इनमें इमरान, जावेद, जीशान और मोंटू शामिल है।
मामले में थाना जीवाजीगंज पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो कई अहम खुलासे हुए। जावेद ने 4 साल पहले मृत अपने पिता के नाम पर एक वाहन फाइनेंस कराया और उसे ही अपने एक परिचित को कम कीमत में बेच दिया। फिर अपने तीन और साथियों के साथ मिलकर उसको चुरा लिया। इस प्रकार यह चारों मुख्य आरोपी वहान फाइनेंस कराते थे और कम कीमत में अपने परिचितों को बेच देते थे। फिर यही आरोपी उन वाहनों को चुरा लेते थे। खास बात यह है वाहन कंपनियों के फाइनेंसर भी इस गिरोह का साथ देते थे। मामले में पुलिस ने चार ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो वाहन खरीदते थे। इनमें फैजान, मोइज वजीही, जावेद बेग और नीलेश कुमार शामिल है। इस प्रकार अब तक कुल आठ आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। इन आरोपियों ने करीब 34 वहान फाइनेंस करवाए थे और इन्हें चोरी करवा दिया। मामले में पुलिस ने 13 वाहन बरामद कर लिए हैं । 21 वाहनों की तलाश जारी है । बरामद वहान की कीमत करीब 19 लाख है । इस प्रकार कुल 34 वहान की कीमत करीब 50 लाख बताई जा रही है।
मामले में एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि वहान कंपनी के एजेंटो की जांच की जा रही है। उन्हें भी आरोपी बनाया जा सकता है ।
बाइट--प्रदीप शर्मा--एसपी
4
Report
AMATUL MISHRA
FollowJul 25, 2025 16:32:07Banda, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - अतुल मिश्रा
सेंटर - बांदा
Info - बांदा की कलेक्ट्रेट में आज दिन शुक्रवार की दोपहर लगभग 1:00 बजे शहर के झील का पूर्व मोहल्ले के रहने वाली कुछ महिलाएं पहुंची जहां पर इन्होंने पानी की समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग को लेकर एडीएम को ज्ञापन दिया ज्ञापन देने पहुंची प्रीति राखी व अन्य महिला ने बताया कि हमारे मोहल्ले में पानी की काफी दिनों से समस्या है जिसके चलते हम लोग परेशान हैं और स्थिति यह है कि हमारे इलाके में हैंडपंप भी नहीं है और हमारे घरों से बहुत दूर हैंडपंप है जहां से हमें पानी लाना पड़ता है वहीं जल संस्थान से सिर्फ एक टैंकर हमें भेजा जाता है जो कि लोगों की संख्या के सामने न कही साबित होता है और हम लोग पानी की समस्या से भरहुत परेशान है इसलिए हम चाहते हैं कि पानी की समस्या से हमें छुटकारा दिलाया जाए
वही पानी की समस्या को लेकर एडीएम नमामि गंगे मदन मोहन वर्मा ने बताया कि कुछ महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर आज ज्ञापन दिया है और उनकी समस्या को ध्यान में रखते हुए मौके पर टीम को भेज कर जांच कराई जाएगी और पानी की समस्या को दूर कराया जाएगा फिलहाल कल से दो टैंकर भेजे जाएंगे जिससे कि लोगों को पानी की दिक्कत ना हो
बाइट - महिला स्थानीय
बाइट - युवती स्थानीय
3
Report
SLSanjay Lohani
FollowJul 25, 2025 16:31:52Satna, Madhya Pradesh:
सतना। जिले की कोठी तहसील से एक ऐसा हैरतअंगेज़ मामला सामने आया है, जिसने शासन-प्रशासन की कार्यप्रणाली पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। तहसील कार्यालय द्वारा जारी एक आय प्रमाण पत्र में एक ग्रामीण की वार्षिक आय महज ₹3 (तीन रुपये मात्र) दर्शाई गई है। यह प्रमाण पत्र तहसीलदार सौरभ द्विवेदी के हस्ताक्षर से दिनांक 22 जुलाई 2025 को जारी हुआ है। दस्तावेज़ में लिखा गया है कि ग्राम नायगांव निवासी श्री रामस्वरूप पिता श्री श्यामलाल की परिवारिक वार्षिक आय "तीन रुपये मात्र" है। यानी औसतन एक महीना सिर्फ ₹0.25 और रोज़ की आय एक पैसे से भी कम! प्रमाण पत्र पर स्वयं तहसीलदार के हस्ताक्षर हैं और साथ में उल्लेख भी है कि यह जानकारी "आवेदक द्वारा प्रस्तुत घोषणापत्र" के आधार पर दी गई है। मगर सवाल यह है कि तहसील प्रशासन ने बिना सत्यापन के ऐसा हास्यास्पद और लापरवाह दस्तावेज़ कैसे जारी कर दिया?
0
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 25, 2025 16:30:34Dholpur, Rajasthan:
कंचनपुर थाना क्षेत्र के गुजर पुरा गांव में नवविवाहिता का मिला खेत में पड़ा शव
मृतका के पिता ने गांव के ही दो युवको पर बेटी की गला घोंटकर हत्या की जताई आशंका
कंचनपुर पुलिस मामले की हर एंगल से कर रही जांच
बाड़ी उपखंड के कंचनपुर थाना क्षेत्र के गुर्जर पुरा गांव में एक नव विवाहिता का शव मृतका के घर से 500 मीटर की दूरी पर खेत में संदिग्ध हालत में पड़ा मिला है। घटना के बाद पीड़ित पिता ने कंचनपुर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मृतक के शव को पुलिस ने बाड़ी अस्पताल की मोर्चरी रखवाया। पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए भरतपुर से एफएसएल टीम को बुलाया गया। जिसने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं साथ में पिता की तहरीर पर मामला दर्ज करते हुए मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया है। शव परिजनों को सौंप दिया है।
कंचनपुर थाना अधिकारी अनूप सिंह ने बताया कि गुर्जर पुरा गांव में 22 वर्षीय नव विवाहिता का शव घर के पास एक खेत पर पड़ा मिला है। घटना को लेकर मृतका ललिता पुत्री रामविलास जाटव ने गांव के ही दो युवकों पर हत्या किए जाने की आशंका जताई है। जिसको लेकर मामला दर्ज करते हुए मृतका ललिता के शव का पोस्टमार्टम कराया है। घटना की हर एंगल से जांच की जा रही है।
22 वर्षीय मृतिका ललिता के पिता रामविलास जाटव ने बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी तीन महीने पहले 18 अप्रैल 2025 को बसेड़ी थाना क्षेत्र के सदुआ का नगला,ग्राम पंचायत महू गुलावली में की थी। शादी के बाद से बेटी ससुराल में ही रह रही थी। अब सावन मास में 10 दिन पहले घर आई थी। किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं थी। देर रात बेटी घर से कब गायब हुई,उनका कोई जानकारी नहीं है। लेकिन शुक्रवार को उसका शव घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर एक खेत में संदिग्ध अवस्था में मिला है। घटना को लेकर पीड़ित पिता ने गांव के ही दो युवकों पर हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की है। जिन्होंने उनकी बेटी को गला घोटकर मार दिया है साथ में मृतका के शव पर उसके गले में पहना सोने का मंगलसूत्र,पैरों की पाजेब,कमरबंद आदि गहने गायब मिले है। ऐसे में उनको शक है कि आरोपी उक्त सामान को ले गए है।कंचनपुर थाना पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
बाइट 1 अनूप कुमार थाना प्रभारी कंचनपुर
0
Report
NJNitish Jha
FollowJul 25, 2025 16:30:30Mumbai, Maharashtra:
*पीवीआर थियेटर में मराठी फिल्म को स्क्रीन न मिलने पर शिवसेना (शिंदे गुट) का विरोध प्रदर्शन*
*मुंबई के बांद्रा स्थित ग्लोबल मॉल के पीवीआर थियेटर में मराठी फिल्मों को स्क्रीन न दिए जाने के विरोध में शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं ने जोरदार आंदोलन किया*
शिवसेना का आरोप है कि मराठी फिल्मों को न केवल थियेटर में जगह नहीं दी जाती,बल्कि जैसे ही कोई मराठी फिल्म रिलीज होती है,उसे एक सप्ताह के अंदर ही हटा दिया जाता है।
इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व शिव चित्रपट सेना के अध्यक्ष सुशांत शेलार और विभाग प्रमुख कुणाल सरमळकर ने किया।
शिवसेना ने चेतावनी दी है कि अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो आनेवाले दिनों में और शिवसेना अपने स्टाइल में जवाब देगी।
0
Report
MPMahesh Pareek
FollowJul 25, 2025 16:30:21Jaipur, Rajasthan:
District- jaipur
Reporter- mahesh pareek 9829793993
Location - jaipur
हाई कोर्ट के शॉट और याचिकाकर्ता के वकील कुलदीप शर्मा की बाईट
इंट्रो- राजस्थान हाईकोर्ट ने शेयर बाजार से मोटा मुनाफा दिलाने के नाम पर बुजुर्ग महिला से लाखों रुपए की ठगी करने वालों भाईयों को निचली अदालत से मिली जमानत को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही अदालत ने आरोपियों सुमित मेघानी और रवि मेघानी को दस दिन में निचली अदालत में सरेंडर करने के आदेश दिए हैं। जस्टिस शुभा मेहता की एकलपीठ ने यह आदेश मोनू राज शर्मा की याचिका को स्वीकार करते हुए दिए। अदालत ने अपने आदेश में कहा कि निचली अदालत ने आरोपियों को राजीनामा होने के आधार पर जमानत दी थी, लेकिन बाद में उन्होंने राजीनामे की शर्तों को पूरा नहीं किया। ऐसे में उनकी जमानत को निरस्त करना उचित होगा।
बॉडी- याचिका में अधिवक्ता कुलदीप कुमार शर्मा ने अदालत को बताया कि आरोपियों ने उसकी बुजुर्ग मां को शेयर बाजार में मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 42 लाख रुपए हडप लिए थे। इसे लेकर उसने 29 मार्च, 2024 को शिप्रा पथ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले में दोनों आरोपी भाईयों को गिरफ्तार किया था। वहीं 24 अप्रैल, 2024 को आरोपियों ने निचली अदालत में समझौता पत्र पेश कर जमानत ले ली। समझौते के तहत आरोपियों को छह माह में याचिकाकर्ता को राशि लौटानी थी, लेकिन उसकी ओर से दिए चेक बाउंस हो गए और उसे राशि का भुगतान नहीं हुआ। ऐसे में आरोपियों को मिली जमानत को रद्द किया जाए। दूसरी ओर आरोपियों की ओर से कहा गया कि याचिकाकर्ता ने चेक बाउंस का मुकदमा कर रखा है। वहीं राजीनामे की शर्त पूरी नहीं होने को लेकर सदर थाने में अलग से एफआईआर दर्ज करा रखी है। ऐसे में उसे एक ही अपराध के लिए दो बार दंडित नहीं किया जा सकता। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अदालत ने आरोपियों को मिली जमानत को निरस्त करते हुए उन्हें निचली अदालत में सरेंडर करने को कहा है।
BYTE- कुलदीप शर्मा, याचिकाकर्ता के वकील
महेश पारीक, ज़ी मीडिया
जयपुर।
0
Report
नगर में सड़क के हालात को लेकर श्री समर्पण श्री संस्था ने कलेक्टर को गिफ्ट किए पौधे और पर्यावरण संरक्
RMRajendra Malviya
FollowJul 25, 2025 16:28:43Narmadapuram, Madhya Pradesh:
नर्मदापुरम नगर की सड़कों की स्थिति अत्यंत ही खराब हो चुकी है। अधिकांश मार्गों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे आमजन को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। विशेष रूप से स्कूली बच्चे, वृद्धजन, तथा दोपहिया वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि सड़कों का निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन ढंग से किया जा रहा है। अक्सर देखा
2
Report
ATRAHAT, Uttar Pradesh:
बांदा जिला के ग्राम पंचायत अतरहट में स्व० राजा भइया यादव मैमोरियल डिग्री कॉलेज के प्रबंधक श्री मिंटू यादव जी द्वारा चित्रकूट पैदल जा श्रद्धालुओं को बिस्किट नमकीन पानी वितरित किया गया।ग्राम अतरहट के लोगों द्वारा कॉलेज कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा। वितरण के दौरान जयराम सिंह बछेउरा, स्व ० राजाभाईया यादव मेमोरियल डिग्री कॉलेज के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह यादव,अमित यादव,विजयंत सिंह,अर्जुन प्रजापति,मुलायम यादव,शैलेन्द्र यादव शैलू,कुलदीप यादव दिलीप यादव , राजोल सिंह,अंशु गुप्ता पपरेन्दा आदि उपस्थित रहे। आपको बता दें कि हजारों की संख्या में श्रद्धालु चित्रकूट दर्शन के लिए पैदल यात्रा करके जा रहे हैं।
2
Report