Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Supaul852131

सुपौल में हत्याकांड के आरोपी के घर में आग, गांव में दहशत!

SJSubhash Jha
Jul 18, 2025 15:00:39
Supal, Bihar
रिपोर्ट= सुभाष चंद्रा, सुपौल। स्लग= हत्याकांड के आरोपी के घर तोड़फोर, एक घर को किया आग के हवाले, गांव में दहशत, कई थाने की पहुंची पुलिस, स्थिति नियंत्रण में। एंकर= सुपौल से इस वक्त की बड़ी खबर है। जहां राघोपुर थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी में प्रिंस कुमार हत्याकांड के आरोपी के घर आक्रोशित लोगों ने धावा बोल दिया है। आक्रोशित लोगों ने प्रिंस कुमार हत्याकांड के आरोपियों के घर तोड़फोर किया है और एक घर को आग के हवाले भी कर दिया है। जिसके बाद गांव में दहशत का आलम है। जानकारी मिलते ही वीरपुर SDPO सुरेंद्र कुमार सहित कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। दमकल की गाड़ी मंगाकर आग को बुझाया गया है। दरअसल राघोपुर थाना क्षेत्र के देवीपुर वार्ड नं 4 कोरियापट्टी में तीन दिन पहले एक युवक प्रिंस कुमार यादव की गला काटकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना को लेकर मृतक प्रिंस कुमार यादव के समर्थकों में भारी आक्रोश था। इसी प्रतिशोध में मृतक प्रिंस कुमार यादव के दर्जनों समर्थकों ने कोरियापट्टी गांव पहुंचकर हत्याकांड के आरोपी सुरजीत सादा सहित अन्य के घर में तोड़फोर किया जिसके बाद हत्याकांड के आरोपी सुरजीत सादा के एक घर को आग के हवाले कर दिया है। इस घटना से गाँव के लोगों मे दहशत का आलम है। हालांकि मौके पर वीरपुर SDPO सुरेंद्र कुमार सहित कई थाने की पुलिस पहुंची हुई है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताया जा रहा है। मौके पर मौजूद वीरपुर SDPO सुरेंद्र कुमार ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है, उपद्रवियों को चिन्हित किया जा रहा है। उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बतादें की इस प्रिंस कुमार हत्याकांड के तीन आरोपी सुरजीत सादा, संतोष सादा और मिथिलेश सादा को पुलिस ने दो दिन पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। बाइट= सुरेंद्र कुमार, SDPO, वीरपुर।
3
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top