Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Budaun243601

बदायूं अस्पताल में मारपीट: CMS पर CCTV फुटेज मिटाने का आरोप!

AAAMIT AGGRWAL
Jul 10, 2025 13:03:36
Budaun, Uttar Pradesh
बदायूं स्क्रिप्ट स्लग - जिला अस्पताल बना अखाडा एंकर - जिला अस्पताल इस समय अखाडा बना हुआ है यहाँ नशा मुक्ति केंद्र मे तैनात डाटा मैनेजर और कॉउंसलर एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैँ और मारपीट और हमले से भी नहीं चूक रहे हैँ। मारपीट की घटनाएं ओ पी डी सेक्शन मे लगे सीसीटीवी कैमरे मे रिकॉर्ड हो गयी और कई cctv फूटेज वाइरल हो गए। लेकिन जिला अस्पताल के cms कप्तान सिँह पर आरोप है की उन्होंने cctv कैमरे के फुटेज डिलीट करा दिए हैँ और सबूत मिटा दिए हैँ। आइये जानते हैँ क्या है मामला............ V/o 1- मामला जिला अस्पताल के ओ पी डी सेक्शन के नशा मुक्ति केंद्र का है यहाँ तैनात डाटा मैनेजर सुरेन्द्र वर्मा ने इसी विभाग मे तैनात कॉउंसलर गौरव शंखधार पर आरोप लगाया है की उसने अपने भाई सौरभ के साथ मिलकर उसको कमरे मे बंद कर लिया और पीटा साथ ही जाति सूचक शब्द कहते हुए कहा हम पंडित है पैर छुओ नाक रगड़ बाई और यूरिन पीने को कहा। बाइट - बाइट - सुरेन्द्र वर्मा, डाटा एंट्री मैनेजर V/o -2- उधर काउंसलर गौरव शंखधार का आरोप है कि उसकी पत्नी दवा लेने जिला अस्पताल मे आयी थीं तभी सुरेन्द्र ने उनको कमरे मे बंद कर लिया और छेड़छाड़ की। शिकायत करने पर चिकित्सक राजेश वर्मा के साथ पचास हथियारबंद लोगो को बुला लिया उनको और उनके भाई को पीटा इसके बाद उनके घर पर चढाई कर दी। उसका आरोप है कि cms कप्तान सिँह ने cctv फूटेज डिलीट करा दिए हैँ। बाइट - मालती, गौरव की पत्नी बाइट - गौरव शंखधार, पीड़िता बाइट - सौरभ शंखधार, पीड़ित का भाई मौके से वाकथ्रू और अन्य विसुअल Amit agarwal Zee media badaun
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top