Back
महिला सफाई कर्मियों का नगर पालिका में प्रदर्शन, ठेकेदार पर आरोप!
Alwar, Rajasthan
एंकर, विजुअल ,बाइट
गोविन्दगढ नगर पालिका में सफाई ठेकेदार के खिलाफ लगातार लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. बुधवार को महिला सफाई कर्मी नगर पालिका पहुंची और ठेकेदार के खिलाफ नगर पालिका के कनिष्ठ अभियंता नवीन दुआ की मौजूदगी में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रही महिला सफाई कर्मियों ने आरोप लगाया कि इस वर्ष नगर पालिका की और से जारी की गई टेंडर में 120 सफाई कर्मियों की नियुक्ति करनी थी .लेकिन नगर पालिका के ठेकेदार के द्वारा महज 55 सफाई कर्मी लगा रखे हैं. जिसमें एक भी महिला सफाई कर्मी नहीं है. महिलाओं को भी प्राथमिकता देनी चाहिए .जिससे कि उनका रोजगार मिल सके. महिलाओं ने आरोप लगाया की पहले हम घर घर जाकर सफाई करते थे. तो प्रति घर 100 मिलते थे. अब सफाई की जिम्मेदारी नगर पालिका की है. तो हम घर पर जाकर सफाई नहीं करते. हमारे द्वारा नगर पालिका में जब रोजगार की मांग की गई. तो हमें रोजगार नहीं दिया गया था .अब हम नगर पालिका पहुंचे हैं. हमने ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन किया है. हमें रोजगार मिलना चाहिए अन्यथा हम 7 दिन बाद प्रदर्शन करेंगे.
एक घर चार कर्मी लगाए __ नगर पालिका में प्रदर्शन के दौरान महिला सफाई कर्मियों ने आरोप लगाया कि एक घर से चार सफाई कर्मी लगाए हुए हैं. जबकि कई कई घरों से एक भी सफाई कर्मी नहीं लगा हुआ. जो कि हमारे साथ भेदभाव है. ठेकेदार को हमने कई बार अवगत कराया .लेकिन इस तरफ ध्यान नहीं है. सभी को एक साथ रोजगार मिलना चाहिए .
दो माह से नहीं मिला भुगतान __महिला सफाई कर्मियों ने यह भी आरोप लगाया कि किसी का बेटा, किसी का पति नगर पालिका में सफाई करने के लिए आते हैं. पिछले दो माह से उन्हें भुगतान नहीं मिला. अब वह पेट भरने के लिए कहां पर जाएं.
बाइट__कीर्ति ,सफाई कर्मी महिला
(घूंघट में क्रीम चुन्नी में)
बाइट__अन्य सफाई कर्मी महिला
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement