Back
किसानों का चक्का जाम: खाद की कमी से बढ़ी परेशानी!
SYSHRIPAL YADAV
FollowJul 08, 2025 11:39:08
Raigarh, Chhattisgarh
एंकर :- रायगढ़ जिले के धनांगर गांव में खाद की कमी को लेकर किसानों ने चक्का जाम किया है। इस प्रदर्शन में शामिल किसानों का कहना है कि सोसाइटी में खाद नहीं मिलने से वे परेशान हैं और खेती-किसानी में देरी हो रही है। क्षेत्र के विधायक और पूर्व मंत्री उमेश पटेल भी ग्रामीणों का समर्थन करने पहुंचे और राज्य सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाए उन्होंने कहा कि बीते वर्ष जिस प्रकार राज्य सरकार ने 18 सौ और 19सौ में धान की नीलामी की और राज्य सरकार को नुकसान हुआ है राज्य सरकार चाह रही है कि इस बार प्रदेश में धान का उत्पादन कम हो ताकि प्रदेश में धान की खरीदी कम करना पड़े, जिले के खाद्य अधिकारी और तहसीलदार के द्वारा कल सुबह तक खाद उपलब्ध करने की बात पर ग्रामीण ने धरना प्रदर्शन खत्म किया,।
वी ओ :01 दरअसल रायगढ़ जिले के धनगर सोसाइटी में बीते 10 दिनों से किसान खाद की कमी को लेकर जूझ रहे हैं लगातार चक्कर लगाने के बाद भी किसान को जितनी मांग है उसके अनुरूप खाद नहीं मिल पा रहा है और किसानों को समिति के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं ऐसे में आज सुबह से ही आसपास के आठ गांवों के ग्रामीण धनगर समिति के सामने मुख्य मार्ग को जाम करते हुए धरना प्रदर्शन करने लगे ,डीएपी खाद नहीं मिलने के कारण रोपाई नहीं हो पा रहा है इसके कारण बहुत परेशान है और खेती में हम पीछे हो गए हैं, चार-पांच दिनों के भीतर डीएपी खाद नहीं मिलती है तो पूरा फसल बर्बाद हो जाएगा किसानों के समर्थन में पूर्व मंत्री और खरसिया विधायक उमेश पटेल भी पहुचे ग्रामीणों के समर्थन में पहुंचे विधायक उमेश पटेल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जितनी खाद की आवश्यकता है उसे 20% पहुचा है, किसान आपस मे उसे बांट भी नही पा रहे हैं,परेशानी बहुत ज्यादा ही बढ़ते जा बढ़ते जा रहा है मैं सरकार से ही कहूंगा किसी तरह के चीजों को बंद करके जल्दी डीएपी के आपूर्ति को पूर्ण करें,एक तरह का षड्यंत्र लगता है मुझे, किसानों को समझाइस देने धनागर पहुंचे तहसीलदार ने बताया की किसान डीएपी की मांग किया जा रहा था और यहाँ पर्याप्त मात्रा में डीएपी नहीं थी और यहां 500 बोरी थी और यहां और 600 बोरी डीएपी और मंगाई गई है और जब 11सौ बोरी हो जाएगी, तब जब जो छोटे किसान हैं उन्हें डीएपी का वितरण कर दिया जाएगा।
बाइट 1: उमेश पटेल खरसिया
विधायक
बाइट 2 : विकास पटेल किसान
बाइट 03 अरविंद पटेल किसान।
बाइट 3: शिवकुमार डनसेना तहसीलदार रायगढ़
शॉर्टस :- धारना करते हुए शर्ट चक्का जाम की शॉर्ट्स ,लोगों के शॉट्स ,किसानों के बाइट ,क्षेत्रीय विधायक के बाइट,तहसीलदार के बाइट।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement