Back
फर्जी सूचना आयोग अधिकारी बनकर लाखों की ठगी, आजमगढ़ में साइबर ठग गिरफ्तार!
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
FollowJul 14, 2025 13:36:01
Azamgarh, Uttar Pradesh
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
फर्जी सूचना आयोग अधिकारी व राजभवन सचिव बनकर विभिन्न ग्राम प्रधानों से की लाखों रुपये की ठगी, पुलिस ने 2 मोबाइल और 3200 रुपये नगद के साथ साइबर ठग को किया गिरफ्तार।
Anchor :- जनपद आजमगढ़ की पुलिस ने साइबर क्राइम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। जो फर्जी सूचना आयोग अधिकारी और राजभवन सचिव बनकर राज्य के विभिन्न ग्राम प्रधानों से लाखों रुपये की ठगी करता था। अभियुक्त की पहचान पंकज यादव निवासी रामसनेही घाट, बाराबंकी के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से 2 मोबाइल और 3200 रुपये नगद बरामद किये हैं।
V.O. :- यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम के मार्गदर्शन में साइबर थाने की पुलिस ने की। अभियुक्त ने ग्राम गोछा के प्रधानपति मो. आरिफ खान से 26 अक्टूबर 2024 को फर्जी राजभवन सचिव हर्षवर्धन सिंह राठौर IAS अधिकारी बनकर 8,26,995 रुपये की ठगी की थी। इस मामले में थाना साइबर क्राइम में मुकदमा संख्या 41/2024 दर्ज किया गया था। पुलिस की पूछताछ में पंकज यादव ने बताया कि वह NIC की वेबसाइट से ग्राम प्रधानों और पूर्व प्रधानों की सूची निकालकर उनसे संपर्क करता था। फर्जी अधिकारी बनकर भ्रष्टाचार और जांच के नाम पर डराकर वह प्रधानों से अपने और जनसेवा केंद्र के खातों में पैसे जमा करवाता था। गोछा के प्रधान को उसने सरकारी टैक्स के नाम पर गुमराह कर 8,26,995 रुपये जमा करवाए। विवेचना के दौरान अभियुक्त का नाम सामने आने पर पुलिस ने उसके ठिकानों पर दबिश दी। पकड़े जाने के डर से पंकज विभिन्न राज्यों में छिपता रहा और अपनी मृत्यु की झूठी खबर फैलाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। उसने मृत अवस्था की फोटो खींचकर गांव वालों और पुलिस को भेजी थी। इसके बावजूद साइबर थाना पुलिस ने उसे जिले के रानी की सराय, सेमरहा अंडरपास के पास सर्विस लेन से धर दबोचा गया। एसपी ग्रामीण ने बताया कि मामले में आरोपी की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जायेगी।
Bite :- चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक-ग्रामीण, आजमगढ़
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MSMrinal Sinha
FollowJul 14, 2025 17:31:31Giridih, Jharkhand:
एभीबी : गिरिडीह जिले के सरिया थाना क्षेत्र के सिंगदाहा में बाईक की चपेट में आने से पैदल चल रहे एक दिहाड़ी मजदूर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान दर्शन पासवान के रूप में हुई. दर्शन मजदूरी करता था ओर आज रात भी वह मजदूरी कर अपने घर वापस लौट रहा था. इस दौरान वह रास्ते में एक होटल में चाय पीने के लिए रुका ओर चाय पीने के बाद पैदल अपने घर की ओर जाने लगा. इसी बीच पीछे से आ रही तेज रफ़्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी. जिसके बाद आनन - फानन में दर्शन पासवान को सरिया के देवकी हॉस्पिटल ले जाया गया, जंहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद सरिया थाना पुलिस की टीम मौक़े पर पहुंची ओर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
बाइट : अनूप पाण्डेय, जिप सदस्य
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
0
Share
Report
MSMrinal Sinha
FollowJul 14, 2025 17:31:18Giridih, Jharkhand:
एभीबी : गिरिडीह जिले के तिसरी थाना इलाके में सोमवार की शाम एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई. यहां एक कार अनियंत्रित होकर सड़क पर स्थित पुलिया से नीचे जा गिरी. इस दुर्घटना में कार में बैठे 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिसमें से तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार तिसरी के भाजपा नेता उदय साव के पुत्र पिंटू कुमार अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ अपनी कार से अपने ससुराल गुमगी जा रहे थे. इसी दौरान तिसरी - गांवा मुख्य पथ पर मचनियाटांड स्थित एक पुलिया के पास कार अनियंत्रित होकर पुलिया से निचे जा गिरी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी तिसरी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आनन - फानन में सभी को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. घायलों में पिंटू कुमार, मनोज साव, संजू कुमारी, निशु कुमारी और गुड़िया देवी शामिल हैं. गंभीर स्थिति के कारण संजू कुमारी,निशु कुमारी और गुड़िया देवी को रेफर किया गया है.
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखंड
0
Share
Report
KSKAMARJEET SINGH
FollowJul 14, 2025 17:31:11Bassi Akbarpur, Haryana:
कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में अमन ढाबा फायरिंग मामले में एसटीएफ ने 6 और आरोपियों को किया गिरफ्तार, देर शाम करवाया गया सभी का मेडिकल, गैंग चलाने में इनका है अहम रोल, समान प्रोवाइड करवाना और अकाउंट में पैसे का लेनदेन आया सामने, एसटीएफ का कहना फायरिंग करने वाले जल्द ही आरोपी होंगे गिरफ्तार।
एंकर - अमन ढाबा फायरिंग के मामले में करनाल एसटीएफ ने 6 और आरोपियों को गिरफ्तार किया पुलिस ने देर शाम उनका नागरिक अस्पताल में मेडिकल करवाया कल एसटीएफ इन आरोपियों को कोर्ट में पेश कर कर रीमांड पर लेगी। एसटीएफ का कहना है कि यह वह आरोपी है जो गैंग चलाने में अपना अहम रोल निभा रहे थे उनके अकाउंट में गैंग चलाने में जो पैसों की लेनदेन होता था वह हमें पता लगा और साथ ही साथ यह वह लोग हैं जो चीज आगे प्रोवाइड भी करवाते थे और हमने ने आज गिरफ्तार कर लिया है एसटीएफ का कहना है कि इससे पहले भी आरोपी एक गिरफ्तार हो चुका है और आगे कई और आरोपी है उन्होंने कहा कि यह रूपी अलग-अलग जगह के रहने वाले हैं यह आरोपी गैंग चलाते थे फिरौती मांगना और फायरिंग और उसमें जो है इंवॉल्वमेंट उनकी काफी हद तक रही है एसटीएफ का कहना है कि आगे की तफ्तीश जारी है और मामले की जांच के बाद पूरा खुलासा हो पाएगा और जो इस मामले में शूटर थे उनको भी जल्दी ही एसटीएफ गिरफ्तार कर लेगी।
बाइट -एसटीएफ अधिकारी करनाल
0
Share
Report
DBDevender Bhardwaj
FollowJul 14, 2025 17:31:00Gurugram, Haryana:
गुरूग्राम - फाजिलपुरिया पर फायरिंग मामले पर गुरूग्राम पुलिस ने जारी कि सूचना
SPR रोड सेक्टर-71 पर एक गोली चलने की सूचना गुरुग्राम पुलिस को अभी करीब एक घंटा पहले प्राप्त हुई थी। जिस पर गुरुग्राम पुलिस बताए गए घटना स्थल पर पहुंची है।
घटना स्थल पर अभी तक गोली चलने की घटना पुष्टि नहीं हुई है। इस पूरे घटना क्रम में न कोई घायल है न ही किसी वाहन को कोई गोली लगी हैं।
गुरुग्राम पुलिस की सीन ऑफ क्राइम की टीम घटना स्थल पर पहुंच चुकी है। कथित घटना स्थल पर अभी तक गोली चलने की पुष्टि नहीं हुआ।
हर ऐंगल से घटना की जांच की जा रही है।
0
Share
Report
ASAkash Sharma
FollowJul 14, 2025 17:30:42Fazalpur, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग.....
मुरादाबाद जिला अस्पताल और सीओ सिविल लाइंस के ऑफिस के बाहर 2 सांडो की बीच सड़क लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,
रविवार रात का बताया जा रहा वायरल वीडियो,
वायरल वीडियो मे एक ओर 2 सांड सड़क पर लड़ते हुए दिखाई दे रहे तो वहीँ नजदीक के दुकानदार उनपर पानी फेंक ओर डंडे से मारकर भगाते हुए दे रहे दिखाई,
हालांकि सांडो कों लोगो के भागने से कोई फर्क नहीं पड़ा ओर वो लगातार बीच सड़क काफी देर तक यूं ही लड़ते रहे,
इस दौरान वहां से निकलते कई राहगीर इनकी लड़ाई की चपेट ने आने से बच गए,
गनीमत रही की सांडो की लड़ाई के दौरान कोई घायल नहीं हुआ,
मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के जिला अस्पताल एवं सीओ सिविल के ऑफिस के बाहर का मामला।
Reporter Walk Thru.
0
Share
Report
VTVinit Tyagi
FollowJul 14, 2025 17:04:52Roorkee, Uttarakhand:
रुड़की।
एंकर - रुड़की में कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस लगातार अलर्ट मोड में है। यात्रा रूट पर रॉन्ग साइड चलने वालों पर पुलिस की सख्त नजर है। दरअसल कई श्रद्धालु जल्दबाज़ी या गलती में रॉन्ग साइड में आ रहे है जिससे खुद के साथ दूसरों की जान भी खतरे में पड़ सकती है
ऐसे में पुलिसकर्मी रॉन्ग साइड में आ रहे शिवभक्तों को तुरंत रोककर वापस भेज रहे हैं एसपी स्वपन किशोर सिंह खुद मोर्चा संभाले हुए है और सही साइड में चलने के लिए वाहनों को वापस भेजा रहा है। एसपी स्वपन किशोर सिंह का कहना है कि कांवड़ यात्री अपने जोश में गलत दिशा में आ रहे हैं, लेकिन हमारी कोशिश है कि इस जोश को सही दिशा में चैनलाइज किया जाए। पुलिस बल लगातार रूट पर मौजूद रहकर उन्हें राइट साइड में लाने का प्रयास कर रहा है, ताकि कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से पूरी हो सके।
बाईट - स्वपन किशोर सिंह ( एसपी )
14
Share
Report
DGDeepak Goyal
FollowJul 14, 2025 17:04:11Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-99829-33000
LOCATION-JPR
FEED-2C/OFC
::::::::::::::::
एंकर--स्मार्ट सिटी परियोजना को जमीनी हकीकत में बदलने की दिशा में जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. निधि पटेल ने अलग अलग रहे रहे प्रोजेक्ट साइट का निरीक्षण किया।उन्होंने पण्डित दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल के चल रहे निर्माण कार्यों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि निर्माण में गुणवत्तापूर्ण सामग्री से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। डॉ. पटेल ने कहा कि परकोटे के निवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं जल्द उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि निर्माण कार्य तय समय-सीमा में पूरा हो। निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी सीईओ ने चौगान स्टेडियम में चल रहे विकास कार्यों का भी जायज़ा लिया। उन्होंने इनडोर स्टेडियम, तरणताल और अन्य सुविधाओं के कार्यों की प्रगति पर संतोष जताते हुए जरूरी सुधारों के निर्देश भी दिए। डॉ. पटेल ने टीम को संदेश दिया कि स्मार्ट सिटी सिर्फ इमारतों का ढांचा नहीं, बल्कि सोच, सुविधा और संवेदना का संगम है, जिसे ज़मीन पर उतारना अब ज़िम्मेदारी नहीं, कर्तव्य है। निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी के अधीक्षण अभियंता नरेंद्र गुप्ता, अधिशाषी अभियंता अमित गर्ग समेत तकनीकी अधिकारी मौजूद रहे।
6
Share
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 14, 2025 17:04:03Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 1407ZRJ_PRTP_GHATANA_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : पीपलखूंट
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : पुराने औषधालय भवन की छत गिरने से तीन किशोरों की मौत
एंकर/इंट्रो : जिले के पीपलखूंट थाना इलाके के कुड़ीपाड़ा गांव में आज शाम को औषधालय भवन की छत गिरने से वहां खेल रहे तीन किशोर बच्चों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। अपने बच्चों की यह हालत देखकर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। जहां तीनों किशोरों के शवों को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया। पीपलखूंट थाना प्रभारी जयेश पाटीदार ने बताया कि कुड़़ीपाड़ा गांव के मुकेश पुत्र हुका, रतनलाल पुत्र नारायण व गजेन्द्र पुत्र शांतिलाल बकरी चराने के लिए गांव के पास गए थे। इस दौरान तीनों वन विभाग के पुराने औषधालय भवन के बरामदे में बैठे थे। अचानक भवन की छत भरभराकर गिर गई और तीनों बच्चे मलबे में दब गए। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गांव और मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही थाना अधिकारी जयेश पाटीदार मय जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। हादसे के बाद तीनों किशोरों के शवों को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में भिजवाया गया। जहां मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जिले में कई भवन ऐसे हैं जो काफी पुराने होकर जर्जर हो गए हैं। हादसे के बाद अब सवाल उठ रहे हैं कि आखिर ऐसे जर्जर भवनों को गिराने या सुरक्षित करने की जिम्मेदारी किसकी है। ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग की ओर से औषधालय भवन का निर्माण वर्ष 2006 में कराया गया था। जो गत वर्षों से खाली था। अभी यह भवन जर्जर हालत में हो गया था। इसमें कोई नहीं रहता था। इसमें बच्चे खेल रहे थे। अचानक उसकी छत भरभराकर गिर गई और तीनों बच्चे मलबे के नीचे दब गए। घटना इतनी भीषण थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद इसकी सूचना मिलने पर परिजन मौके पर भी पहुंचे। अपने बच्चों को इस हाल में देखकर उनका बुरा हाल हो गया। वहीं पूरे गांव में सन्नाटा छा गया। एक साथ तीन किशोरों की मौत से गांव के हर चेहरे पर मायूसी और दुख साफ झलक रहा था।
0
Share
Report
MKManitosh Kumar
FollowJul 14, 2025 17:03:55Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर में पुलिसकर्मी द्वारा टोटो चालक की पिटाई कर पैर तोड़ने का लगा आरोप, सिटी एसपी ने कहा मामले की की जा रही है जांच
Anchor - मुजफ्फरपुर पुलिस पर एक बार फिर एक व्यक्ती को पिटाई करने का गंभीर आरोप लगा है.मामला काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है,जहां सवारी लेकर जा रहे एक टोटो चालक को ओवर टेक करने पर उसकी पिटाई किया गया और फिर उसके बाद उसके पैर तोड़ दी गई है, उसके बाद गंभीर हालत गंभीर में पीड़ित टोटो चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.घटना की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल में पहुंचे परिजन और ऑटो चालक यूनियन ने आक्रोश व्यक्त किया है और दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ में कारवाई की मांग किया है और कारवाई नहीं होने पर इस मामले में आंदोलन की चेतावनी दी है.घायल ऑटो चालक की पहचाना रामबाग चौड़ी मोहल्ले के निवासी चालक की पहचान डब्लू कुमार के रूप में किया गया है.
घायल ऑटो चालक डब्लू कुमार ने बताया कि आज कलमबाग रोड से एक पैसेंजर लेकर भगवानपुर जा रहा था.इसी दौरान में काजी मोहम्मदपुर थाना के छाता चौक के पर में बाइक सवार पुलिसकर्मी की बाइक ओवर टेक हो गई.जिसके बाद तीनों पुलिसकर्मी ने मुझे खदेड़कर पकड़ा और फिर थाने पर ले कर आ गए.इस दौरान में मेरी पिटाई की गई.जिसके कारण से मेरा पैर टूट गया और शरीर पर कई गहरे चोट आ गई है.जिसके बाद सभी पुलिस्कर्मी मुझे लेकर सदर अस्पताल में आ गए.फिर छोड़कर चले गए.जिसके बाद किसी ने मुझे पहचान लिया और फिर परिजन को जानकारी दी.पीड़ित का आरोप है कि मुझे बेवजह पिटाई क्यों किया गया अगर नियम टूटा है तो जुर्माना किया जा सकता है.पुलिस के द्वारा पिटाई कर पैर तोड़ दिए गए हैं.मुंह पर पिटाई किया और पैर तोड़ दिए गए हैं.मुझे न्याय मिलना चाहिए.घटना को लेकर के ऑटो चालक संघ ने आक्रोश जताया है और कहा है कि जिस तरह से पुलिसिया करवाई किया गया है यह दुखद है.इसकी जितनी भी भर्त्सना किया जाए वह कम है और अगर चालक ने गलती किया है तो उसको नियम के पालन नहीं करने के लिए जुर्माना किया जा सकता था.
पूरे मामले में सिटी एसपी कोटा किरण ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है मामले की जांच करवाई जा रही है.बताया गया है कि थाने में ले जाकर के पिटाई करने की बात कही गई है.चालक घायल हुआ है इलाज चल रहा है मामले की जांच की जा रही है. दोनों का बयान लिया जायेगा दोषी पाया जाने पर दोषी के खिलाफ में करवाई की जाएगी और थाने में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी देखा जाएगा.
बाइट - कोटा किरण कुमार, एसपी सिटी
बाइट - डब्लू कुमार,पीड़ित टोटो चालक
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Share
Report
MKMUKESH KUMAR
FollowJul 14, 2025 17:03:48Darbhanga, Bihar:
दरभंगा बिग ब्रेकिंग=कुशेश्वरस्थान शिव मंदिर के धर्मशाला के पास हादसा,*
छज्जा गिरने से तीन लोग घायल,
कुशेश्वरस्थान के शिव गंगा घाट के पास धर्मशाला का टूटा छज्जा,
न्यास की ओर से बैनर लगाने के दौरान मजदूर के चढ़ते ही गिरा छज्जा,
छज्जा के चपेट में आए तीन लोग घायल अस्पताल में भर्ती,
तीन में दो DMCH रेफर,
कुशेश्वरस्थान प्रखंड के बाबा मंदिर के सामने की घटना,
1
Share
Report
RMRAJESH MISHRA
FollowJul 14, 2025 17:03:32Mirzapur, Uttar Pradesh:
Slug - 1407ZUP_MZP_BIJALI_R
Place - मीरजापुर
Date - 14.07.25
Report - राजेश मिश्र
Anchor - आकाशीय बिजली ने ढाया कहर, घर पर गिरी बिजली, बिजली के चोट से परिवार के ऊपर गिरी छत और दीवारें। घर का मलबा गिरने से परिवार के कई सदस्यों को आई चोट, रात्रि में सोते समय हुआ हादसा, छत का हिस्सा सो रहे परिवार के उपर गिरा, पूरा परिवार बाल बाल बचा, पड़री थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर पाठक गांव का मामला । प्रशासन ने घटना को संज्ञान में लेते हुए टीम को भेजा । एक रिपोर्ट
Vo 1- पड़री थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर पाठक गांव में बीती रात शिव प्रसाद शर्मा के परिवार पर आकाशीय बिजली का कहर टूट पड़ा । आसमान से कड़कती बिजली घर की छत पर गिर गई। बिजली के चोट से पूरी छत दीवार के साथ सो रहे परिवार पर जा गिरी । घर के मलबे के नीचे कई सदस्य दब गए। होश आने पर किसी तरह सभी सदस्य मलबे से बाहर निकल कर अस्पताल गए । अस्पताल में कई लोगों ने उपचार कराया, घर के मुखिया शिव प्रसाद शर्मा ने बताया कि बिजली के कहर से पूरा परिवार चोटिल हुआ है। यह सौभाग्य रहा कि किसी की जान नहीं गई, काफी नुकसान हुआ है -
Bite 1- शिव प्रसाद शर्मा, पीड़ित
Vo 2- घटना को संज्ञान में लेते हुए प्रशासन ने राहत टीम भेजा है । मौके का निरीक्षण करा कर पीड़ित परिवार को उचित सहायता जल्द ही प्रदान किया जाएगा -
Bite 2- अजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी
1
Share
Report
ASABDUL SATTAR
FollowJul 14, 2025 17:03:14Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर-झांसी रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम शिवगढ़ मवई के पालों के डेरा के रहने वाले जितेंद्र पाल और उसके भाई की 15 भैंसें नदी के तेज पानी में बह गई थी। जिसमें 8 भैंसें मृत अवस्था में आज नदी किनारे मिली वहीं सात भैंस अभी भी लापता है। जिनकी तलाश की जा रही है। वहीं सूचना के बाद मौके पहुंची पुलिस भी मामले की जांच पड़ताल में जुड़ गई है।
वी/ओ.1- बताया जा रहा है कि जितेंद्र पाल 13 जुलाई को अपने घर से खेत पर 15 भैसे लेकर चराने निकला था। तभी अचानक तेज बारिश होने लगी तो वह पास के एक खेत पर बने मकान में रुक गया इसी दौरान भैसे आगे निकल गई और वहां से निकल रही खपरैल नदी के पास पहुंच गई और बारिश की वजह से नदी के तेज बहाव में फंस कर गायब हो गई। जब भैंसें घर नहीं पहुंची तो जितेंद्र पाल और उसके परिवार के लोग भैंसों को ढूंढने को निकले, रात भर भैसों की तलाश की गई लेकिन वह नहीं मिली, आज दोबारा नदी के पास ढूंढा गया तो इनमें से 8 भैंसें मरी हुई अवस्था में पाई गई। वहीं 7 भैंसे अभी भी लापता है। जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कानूनी कार्रवाई करते हुए राजस्व टीम को अवगत कराया गया। जितेंद्र पाल के मुताबिक 10 से 12 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
बाइट-- जितेंद्र पाल..... मवेशी पालक
1
Share
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 14, 2025 17:02:51Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
ATS ने शिव चौक पर तैनात किया अत्याधुनिक टेथर्ड UAV ड्रोन
DATE=14-07-2025
ANCHOR =मुजफ्फरनगर कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए उत्तर प्रदेश की ATS ने अत्याधुनिक तकनीक का सहारा लिया है। इस बार शिव चौक पर ATS कमांडो ने टेथर्ड UAV ड्रोन तैनात किया है, जो यात्रा की निगरानी में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यह ड्रोन न केवल सुरक्षा सुनिश्चित कर रहा है, बल्कि आपातकालीन परिस्थितियों में भी प्रभावी साबित हो सकता है।ATS ने शिव चौक पर अपनी बख्तरबंद वैन के जरिए ड्रोन से सतत निगरानी शुरू की है। यह ड्रोन लखनऊ स्थित ATS मुख्यालय से सीधे कनेक्ट है, जिससे वास्तविक समय में स्थिति का आकलन किया जा रहा है। ड्रोन की खासियत यह है कि यह 50 लाख रुपये से अधिक की लागत वाला अत्याधुनिक उपकरण है, जिसमें उच्च गुणवत्ता वाली निगरानी की क्षमता है।
यह ड्रोन बिजली गुल होने की स्थिति में भी 12 घंटे तक शिव चौक के पूरे क्षेत्र को रोशन करने में सक्षम है, जिससे रात के समय भी सुरक्षा में कोई कमी नहीं रहती।
1
Share
Report
ADArvind Dubey
FollowJul 14, 2025 17:02:45Lucknow, Uttar Pradesh:
Anchor : सोनभद्र से इस वक्त एक राहत भरी तस्वीर सामने आई है, जहां पुलिस की फुर्ती और जनता के सहयोग से एक ज़िंदगी को मौत के मुंह से खींच लाया गया। बात एक ऐसे ग्रामीण की है जो अचानक उफनाई नदी में फंस गया था। लेकिन समय रहते पहुंची पुलिस टीम ने वो कर दिखाया, जो सचमुच सराहनीय है।
VO1: सोनभद्र के पागन नदी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब 54 वर्षीय गणेश खरवार अचानक तेज बहाव में फंस गए। वो जामुन तोड़ने नदी के किनारे पहुंचे थे, लेकिन अचानक आई बाढ़ ने उन्हें वहीं जकड़ लिया।
सूचना मिलते ही दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के अमवार चौकी प्रभारी मक्खन लाल अपनी टीम के साथ मौके पर दौड़े और ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
कुछ ही देर में पुलिस और स्थानीय लोगों की सूझबूझ से गणेश खरवार को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। यह रेस्क्यू सिर्फ एक ऑपरेशन नहीं था, बल्कि पुलिस और जनता के बीच तालमेल की मिसाल भी बन गया।
1
Share
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 14, 2025 17:02:37Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
कावड़ यात्रा के दौरान दम्पत्ति घायल
DATE=14-07-2025
ANCHOR =मुजफ्फरनगर श्रावण के पवित्र महीने में हरिद्वार गंगाजल लेने जा रही एक वैवाहिक दम्पत्ति सोमवार को सड़क हादसे का शिकार हो गयी । दिल्ली के सदर बाजार क्षेत्र से बाइक पर कावड़ लेने निकले पति और पत्नी की बाइक को छपार थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार डीसीएम वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पत्नी की पहचान दिल्ली निवासी अंजलि के रूप में हुई है जबकि उसके पति का नाम नईम खान बताया गया है, जो मुस्लिम समाज से ताल्लुक रखता है। दोनों के बीच पिछले कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों ने शादी कर ली थी इस बार कावड़ यात्रा में एक साथ जाने का निर्णय लिया था।प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया था वही पुलिस ने डीसीएम वाहन और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है मामले की जांच जारी है।
बाइट =अंजली (घायल पत्नी )
3
Share
Report