Back
दिल्ली का सिग्नेचर ब्रिज: आत्महत्या का नया केंद्र बनता जा रहा है!
NANasim Ahmad
FollowJul 14, 2025 13:34:07
Delhi, Delhi
एंकर
दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज से कूद कर स्नेहा सुसाइड मामला भी सुलझा ही नहीं था. वहीं सिग्नेचर ब्रिज से एक बार फिर शिव विहार के रहने वाले 22 वर्षीय आकाश नाम के युवक ने चलांग लगा दी। जिसकी सूचना मिलने पर फायर दमकल कर्मी , केस्ट एंबुलेंस , स्थानीय पुलिस और वोट क्लब के गोताखोर की टीम पहुंची। शुरू किया गया और रेस्क्यू ऑपरेशन। कई घण्टे बीतने के बाद भी। यमुना में डूबे हुए आकाश का नही लगा कोई सुराग ।
वीओ 1
दिल्ली का सिग्नेचर ब्रिज अब सेल्फी प्वाइंट के साथ-साथ सुसाइड पॉइंट भी बनता हुआ नजर आ रहा है जिसे खुदखुसी के आए दिन यमुना में कूद कर जान गवाने वाले युवाओं की घटनाए दिन प्रतिदिन घटनी आम बात हो गयी है। करीब एक सप्ताह पहले इसी सिगनेचर ब्रिज से यमुना में कूद कर जान गवाने वाली दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा स्नेहा की आत्महत्या की गुत्थी अभी सुलझी नहीं थी..की आज दोपहर करीब 12:00 बजे इसी सिगनेचर ब्रिज से करावल नगर शिव विहार के रहने वाले 22 वर्षीय आकाश पाल नाम की युवक ने यमुना नदी में छलांग लगा दी।। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि आकाश ने यमुना में कूदने से पहले एक वीडियो शूट किया और अपने दोस्तों को भेजा जिसमें बताया गया था की वह यमुना में कूद कर सुसाइड कर रहा है।
वाकथरु - नसीम अहमद
वीओ 2
आकाश के यमुना में कूदने के बाद आकाश के दोस्तों ने वीडियो के आधार पर सिग्नेचर ब्रिज पर आकाश को ढूंढने की कोशिश की। सूत्रों के मुताबिक यह भी बताया जा रहा है कि सिग्नेचर ब्रिज से यमुना में चलांग लगाने का सीसीटीवी फुटेज भी उनके दोस्तों के हाथ लगा। जिसके आधार पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची। सूचना मिलते ही फायर दमकल कर्मी और कश्मीरी गेट स्थित वोट क्लब के गोताखोर भी वोट के साथ सिग्नेचर भी पहुँचे जहां उसके दोस्तों के निशान देही पर यमुना में कूदे हुए आकाश को ढूंढने की कोशिश शुरू की। परंतु कई घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी यमुना में कूदे हुए आकाश का कुछ पता नहीं लग पाय। हालांकि जो वीडियो आकाश ने यमुना में कूदने से पहले बनाया और सीसीटीवी फुटेज का जिक्र किया जा रहा है उसे देने से आकाश के दोस्तों ने साफ इनकार कर दिया।
बाईट / सुनील कुमार , ऑफिसर फायर दकमल
वीओ 3
फिलहाल इस घटना के बाद परिवार का रो रो कर बुरा हाल है । पीड़ित पिता का कहना है कि वह हर रोज की तरह अपने ऑफिस निकला था। उन्हें सूचना मिली कि उनका बेटा यमुना में डूब गया उसके बाद पूरा परिवार यमुना किनारे बैठकर अब यमुना में दुबे हुए आकाश का यमुना नदी से बाहर निकलने का इंतजार कर रहे हैं । अब सिगनेचर ब्रिज छलांग लगाने की मुख्य वजह क्या है यह तो अभी साफ नहीं हो पाए लेकिन अभी भी यमुना में डूबे हुए शख्स को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन लगाता जारी है।
बाईट - विनोद पाल , पीड़ित पिता
वीओ 4
वजीराबाद सिगनेचर ब्रिज से लगातार कूदने के मामले सामने आने के बाद भी स्थानीय पुलिस की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है। स्नेहा सुसाइड के बाद भी स्थानीय पुलिस हरकत में नहीं आ रही। सिगनेचर ब्रिज एक सेल्फी प्वाइंट बन चुका है। सिगनेचर ब्रिज पर हमेशा यहां पर कपल्स की भरमार रहती है लेकिन फिर भी पुलिसकर्मी सिग्नेचर ब्रिज पर मौजूद नहीं होता। फिलहाल इस हादसे के बाद तिमारपुर थाना पुलिस मामले के तफ्तीश गंभीरता से कर रही है।
रिपोर्ट / नसीम अहमद
Zee मीडिया
वजीराबाद सिगनेचर ब्रिज
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement