Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
West Singhbhum833201

सारंडा में बम विस्फोट से घायल हाथी की मौत, वन विभाग की नाकामी पर सवाल!

APAnand Priyadarshi
Jul 10, 2025 15:03:06
Chaibasa, Jharkhand
​​​​​​सारंडा जंगल में कथित बम विस्फोट में घायल दुसरे हाथी की भी मौत, वन विभाग का ईलाज फिर हुआ नाकाम ​ANCHOR READ:- इस वक्त की बड़ी खबर सारंडा से आ रही है. सारंडा में बीते दिन विस्फोट से घायल हुए दुसरे हथिनी की भी मौत हो गयी है. दो दिन पहले ग्रामीणों ने वन विभाग को दुसरे हथिनी के विस्फोट में घायल होने की खबर दी थी. जिसके बाद बुधवार से हथिनी का ईलाज शुरू किया गया था. लेकिन वन विभाग के एक दिन के ईलाज में ही घायल हथिनी की मौत हो गयी है. दुसरे हाथी की भी हुई मौत से सारंडा जंगल में शोक की लहर दौड़ गयी है. लगातार सारंडा में विस्फोट से घायल दो हाथियों की मौत ने पुरे क्षेत्र में को गम में डूबो दिया है. स्थानीय ग्रामीण पिछले दो दिनों से हाथी के स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे थे. लेकिन असहनीय पीड़ा से गाजर रही हथिनी ने आख़िरकार दम तोड़ दिया. खास बात यह भी है की दोनों ही मामले में वन विभाग हाथी को बचाने में नाकाम रही है. वन विभाग ने जैसे ही ईलाज शुरू किया, हाथी का स्वास्थ्य ठीक होने के बजाये ख़राब होना शुरू हो गया. और चंद घंटों में ही हाथी दुनिया को अलविदा कह गए. वन विभाग के ऐसे थोथी ईलाज की हकीकत के कारण अब लोग उनके ईलाज पर भी सवाल खड़े करने लगे हैं. ग्रामीणों का कहना है की लगातार हाथियों की मौत होना किसी भी इलाके के लिए अशुभ माना जाता है. ऐसे में हाथियों की मौत से ग्रामीण भी घबरा गए हैं और दुखी हैं. बता दें की सारंडा में लगातार हाथी आईईडी बम की चपेट में आ रहे हैं. ग्रामीणों के मुताबिक अभी भी सारंडा में दो हाथी ऐसे हैं जो बम की चपेट में आये हुए हैं और उनका भी पैर क्षतिग्रस्त हो चुका है. ऐसे ​में समझा जा सकता है कि जो सारंडा जंगल कभी इन हाथियों का सुरक्षित इलाका हुआ करता था आज वह जंगल इंसानी खूनी खेल में खतरनाक बन गया है. जहाँ इंसानी साजिशों में जंगल के हाथी तक को जान ​गंवानी पड़ रही है और वन विभाग ईलाज के नाम पर खानापूर्ति कर रहा है. ​BYTE:- अभिरूप सिन्हा - डीएफओ, सारंडा BYTE:- पशु चिकित्सक
13
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top