Back
मसौढ़ी में चुनावी जंग: राजद और एनडीए में सीधी टक्कर!
PSPrabhanjan Singh
Aug 18, 2025 14:45:25
Masaurhi, Bihar
Slug masaurhi
Name...Prabhanjan kumar singh
Location..Masaurhi
मसौढी विधानसभा में राजद गठबंधन और एनडीए में सीधी टक्कर। जनसुराज पार्टी पर लोगों की राय।
।। मसौढ़ी।। मसौढी विधानसभा में इस बार के चुनाव से पूर्व लोगो का रुझान राजद गठबंधन और एनडीए के पक्ष में दिख रहा है। हर पक्ष अपने जीत के दावे कर रहा है। हालांकि दो बार से इस सीट से राजद ने अपनी जीत दर्ज की है। इसके पूर्व इस सीट से एनडीए के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी। इस बार तीसरी पार्टी के रूप में जनसुराज भी मैदान में है लेकिन मसौढ़ी में अधिकतर लोगों का रुझान जनसूराज के पक्ष में नहीं दिखता है। राजनीतिक विशेषज्ञ भी सीट पर राजद गठबंधन और एनडीए में टक्कर होने की बात कह रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि जनसुराज के आने से इस बार का परिणाम चौंकाने वाला होगा।
बाइट 1 राजकुमार
बाइट 2 महेंद्र सिंह अधिवक्ता
बाइट 3 अश्वनी कुमार
बाइट 4 राहुल कुमार
बाइट 5 मनोज पांडेय वरिष्ठ पत्रकार दैनिक हिन्दुस्तान
बाइट 6 मंटू पांडेय
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Ram Nagar, Uttar Pradesh:
महराजगंज घुघली थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह रेलवे ट्रैक किनारे 22 वर्षीय अज्ञात युवक का हाथ-पैर बंधा शव बरामद हुआ। सूचना पर पुलिस व फील्ड यूनिट टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस जांच में जुटी है।
1
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 18, 2025 16:46:25Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा आसपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन आसपुर
हेडलाइन - जिले के साबला में हुई मूसलाधार बारिश, जल भराव होने से कई वाहन फंसे
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले में रुक रुक कर बारिश का दौर लगातार जारी है जिससे कई दिनों से चल रही उमस मामूली राहत मिली है पर दूसरी ओर जिले के साबला कस्बे में आज शाम करीब आधे घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश ने जल निकासी की पोल खोल कर रख दी। सड़क पर जल भराव होने से वाहनों के टायर पानी में डूब गए । जिससे लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा।
बॉडी - डूंगरपुर जिले के साबला में आज देर शाम जमकर बारिश हुई। करीब आधा घंटा हुई मूसलाधार बारिश के चलते साबला में उदयपुर- बांसवाड़ा स्टेट हाइवे को तरणताल बना दिया। साबला कस्बे के बांसवाड़ा मार्ग पर नहरों में पानी की उचित निकासी नहीं होने अवैध अतिक्रमण के चलते सड़क पर पानी भर गया। पानी भर जाने से वाहन पानी मे फंस गए। जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इधर पानी उतरने के बाद आवागमन शुरू हो सका।
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
2
Report
HHHarvinder Harvinder
FollowAug 18, 2025 16:46:03Mahendragarh, Haryana:
“कोरियावास पंचायत की गूंज: नामकरण नहीं, मेडिकल कॉलेज की सुविधाएं हैं असली मुद्दा”
कोरियावास में बने महर्षि च्यवन मेडिकल कॉलेज को लेकर पिछले तीन महीनों से लगातार विवाद और आंदोलन जारी है। 76 एकड़ भूमि पर लगभग 725 करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस मेडिकल कॉलेज की आधारशिला दिसंबर 2018 में रखी गई थी और 2019 में निर्माण कार्य शुरू हुआ। सरकार ने 16 मार्च 2023 को इस कॉलेज का नाम महर्षि च्यवन के नाम पर करने का निर्णय लिया और फरवरी 2024 में इसका गजट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया। यहीं से विवाद की शुरुआत हुई।
ग्रामीणों का कहना है कि जिस जमीन पर यह कॉलेज बना है वह गांव ने निःशुल्क दी थी, इसलिए नामकरण उनकी राय से होना चाहिए। ग्रामीण चाहते हैं कि इस मेडिकल कॉलेज का नाम 1857 की क्रांति के नायक और स्वतंत्रता सेनानी शहीद राव तुलाराम के नाम पर रखा जाए। इस मुद्दे पर गांव में कई बार धरना-प्रदर्शन हो चुके हैं और आंदोलन अब तक जारी है।
इसी बीच सोमवार को गांव में पंचायत बुलाई गई, जिसमें नया रुख सामने आया। पंचायत में ग्रामीणों ने कहा कि असली मुद्दा नामकरण नहीं बल्कि सुविधाओं की कमी है। इतने बड़े मेडिकल कॉलेज के बावजूद यहां मरीजों को मूलभूत स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल रही हैं। कॉलेज में रोजाना 600-700 ओपीडी होनी चाहिए, जबकि फिलहाल मात्र 30 ओपीडी ही चल रही है। डॉक्टरों और उपकरणों की भारी कमी है। हाल ही में सड़क हादसों में घायल दो मरीजों को जयपुर और नारनौल रेफर करना पड़ा, जिसे ग्रामीणों ने बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
सेवानिवृत्त व्याख्याता कैलाश चंद यादव ने कहा कि अगर नामकरण करना ही है तो गांव के शहीद नित्यानंद यादव के नाम पर कर दिया जाए, विवाद खत्म हो जाएगा। पूर्व सरपंच राजा राम और कुलदीप यादव ने भी यही कहा कि मेडिकल कॉलेज पर ताला लगाने की बात करना गलत है। गांव के 30 से ज्यादा बच्चे एमबीबीएस डॉक्टर हैं, और जरूरत पड़ने पर पूरा गांव मिलकर कॉलेज को चलाने को तैयार है।
ग्रामीण तेजवीर यादव ने कहा कि नाम को लेकर हमारा कोई विरोध नहीं, हमें सिर्फ बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और बच्चों को आरक्षण चाहिए। वहीं महावीर सिंह ने कहा कि मुद्दा नाम का नहीं है, बल्कि कॉलेज को चलाने और सुविधाएं दुरुस्त करने का है।
पंचायत का निष्कर्ष यही रहा कि राजनीति और नामकरण के विवाद से हटकर सरकार को मेडिकल कॉलेज की सुविधाओं और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान देना चाहिए ताकि यह कॉलेज राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बना सके।
बाइट ग्रामीण कोरियावास
3
Report
HBHeeralal Bhati
FollowAug 18, 2025 16:45:44Jalore, Rajasthan:
जालोर: बागरा थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा
नाड़ी में डूबने से तीन मासूम बच्चों की हुई मौत, तीनों बच्चों की गांव की नाड़ी में डूबने से हुई मौत, सूचना पर बागरा पुलिस पहुंची मौके पर,तीनों बच्चों के शव को नाड़ी निकाल कर लिया कब्जे में, पुलिस ने सियाणा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए तीनों मृतक बच्चों के शव, तीन बच्चों की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल, बागरा थाना क्षेत्र के बिबलसर गांव की है घटना।
1
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowAug 18, 2025 16:45:34Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 1808ZUP_AMR_MARPIT_R
एंकर अमरोहा जनपद में मामूली कहासुनी बनी खूनी संघर्ष – दबंगों ने दुकान में घुसकर की ताबड़तोड़ मारपीट, लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
अमरोहा जनपद के कोतवाली हसनपुर क्षेत्र के कनेटा रोड पर दबंगई का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक मामूली कहासुनी के बाद आधा दर्जन से ज्यादा दबंग दुकान में घुस गए और दुकान स्वामी पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस दौरान दुकान में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि दबंगों ने दुकान में तोड़फोड़ करने की भी कोशिश की, लेकिन पड़ोसियों की सूझबूझ और हिम्मत से हमलावरों को खदेड़ दिया गया। इसी बीच किसी ने पूरे घटनाक्रम का लाइव वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो तेजी से वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह दबंग खुलेआम गुंडई करते हुए दुकान में घुसते हैं और पीड़ित व्यापारी को बेरहमी से पीटते हैं। इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई है
रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
1
Report
Sawaizpur, Uttar Pradesh:
हरदोई के सवायजपुर कस्वा के सिंहनगर में वेद प्रचार सप्ताह के तहत आर्य समाज द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आर्य समाज सवायजपुर के प्रधान आरेंद्र पांडेय ने वेदों के महत्व, सत्य मार्ग पर चलने, नशा मुक्ति, शिक्षा प्रसार और सामाजिक सुधारों पर बल दिया गया। विद्वानों ने वेदों के अध्ययन को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। इस दौरान आसाराम द्विवेदी, देवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
1
Report
Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर पुलिस ने एक बड़े अंतर-राज्यीय संगठित साइबर फ़्रॉड करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो चीनी लोनिंग ऐप्स के माध्यम से आम लोगों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करते थे। पुलिस ने बताया कि ये अपराधी धोखाधड़ी की गई धनराशि को क्रिप्टोकरेंसी (USDT) में परिवर्तित करके विदेशों में भेजते थे। इस गिरोह पर आरोप है कि यह पाकिस्तान से भी लेन-देन का काम करता था।
0
Report
Tulsipur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से सागौन की लकड़ी ले जा रहे एक ट्रक को पकड़ा है और दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ट्रक से 312 सागौन के बोटे और 30 क्विंटल जलौनी लकड़ी बरामद की है, जिसकी कीमत लाखों में है। यह कार्रवाई महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र में 17 अगस्त 2025 को हुई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गुलहरिया गांव में कुछ लोग एक ट्रक पर अवैध रूप से हरे सागौन के पेड़ की लकड़ी लाद रहे हैं। तभी उन्हें टीम ने पकड़ लिया।
1
Report
Hapur, Uttar Pradesh:
खबर यूपी के हापुड़ से है जहां हापुड थाना देहात के स्वर्ग आश्रम रोड पर ताबड़तोड़ फायरिंग होने से सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है अतुल त्यागी नाम के युवक के पर दो युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिसमें अतुल त्यागी को दो गोलियां लगी है। अतुल त्यागी को गंभीर हालत में देवनदी अस्पताल में भर्ती कराया गया है हापुड़ एएसपी विनीत भटनागर हापुड़ इंस्पेक्टर मुनीश प्रताप चौहान व इंस्पेक्टर देहात विजय कुमार गुप्ता व भारी पुलिस बल अस्पताल में मौजूद है। बताया जा रहा है हमलावर अतुल त्यागी को गोलियां मार कर मौके से फरार हो गए हैं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
3
Report
Badshahpur, Bihar:
वोट अधिकार यात्रा का कारवां कल शेखपुरा जिला पहुंचेगा। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी उन्नीस अगस्त को शेखपुरा जिला के शेखोपुसराय नगर पंचायत में प्रवेश करेगा।राहुल गांधी का काफिला नवादा के वारिसअलीगंज के रास्ते शाम छः बजे शेखपुरा जिला पहुंचेगा।इस दौरान बरबीघा के डॉ श्री कृष्णा सिंह चौक के पास बिहार केशरी के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।इस दौरान वोट अधिकार यात्रा को लेकर सभा को संबोधित करेंगे।जहां उन्नीस अगस्त को बरबीघा के एसकेआर कॉलेज के मैदान में रात्रि विश्राम करेंगे।राहुल गांधी के रात्रि विश्राम को लेकर एसकेआर कॉलेज के खेल मैदान में स्वीस कॉटेज बनाया जा रहा है।जहां मजदूर दिन रात कर स्वीस कॉटेज निर्माण में लगे है।राहुल गांधी के अलावे उनके सुरक्षा और अन्य नेताओं के रात्रि विश्राम की भी व्यवस्था की जा रही है।जबकि राहुल गांधी के
1
Report
Rajapur Kewtana, Uttar Pradesh:
थानगांव सीतापुर
क्षेत्र में शनिवार को एक सनसनीखेज खुलासा सोसल मीडिया वायरल वीडियो से हुआ। जिसमें एक 40 वर्षीय महिला के साथ 14 वर्षीय विषेश समुदाय के नाबालिग किशोर का वीडियो महिला संग दुष्कर्म करने का सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस घटना से क्षेत्रवासी गण हैरतअंगेज में है। मामले में दोनों पक्षों कि तरफ से अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। जिसमें थौरा ग्राम पंचायत की निवासिनी महिला ने थानगांव पुलिस में नाबालिग किशोर पर झोपड़ी नुमा घर में जबरन
2
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
FollowAug 18, 2025 16:31:14Bettiah, Bihar:
Reporter ___dhananjay dwivedi
Anchor ______ बेतिया से बड़ी खबर है जहां 170 केजी चरस गांजा का भष्मीकरण किया गया है एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन के देख रेख भारी मात्रा में मादक पदार्थ का भष्मीकरण किया गया है 170 केजी मादक पदार्थो का भष्मीकरण रामगढ़वा के शिव शक्ति राइस मिल में किया गया ताकि मादक पदार्थो के धुआं से पर्यावरण प्रदूषित न हो सके भारी मात्रा में जब मादक पदार्थ भष्मीकरण किया गया तो एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन मादक राइस मिल में मौजूद रहे एसपी के समक्ष मादक पदार्थो को भष्मीकरण किया गया
1
Report
Badshahpur, Bihar:
वोट अधिकार यात्रा का कारवां कल शेखपुरा जिला पहुंचेगा। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी उन्नीस अगस्त को शेखपुरा जिला के शेखोपुसराय नगर पंचायत में प्रवेश करेगा।राहुल गांधी का काफिला नवादा के वारिसअलीगंज के रास्ते शाम छः बजे शेखपुरा जिला पहुंचेगा।इस दौरान बरबीघा के डॉ श्री कृष्णा सिंह चौक के पास बिहार केशरी के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।इस दौरान वोट अधिकार यात्रा को लेकर सभा को संबोधित करेंगे।जहां उन्नीस अगस्त को बरबीघा के एसकेआर कॉलेज के मैदान में रात्रि विश्राम करेंगे।राहुल गांधी के रात्रि विश्राम को लेकर एसकेआर कॉलेज के खेल मैदान में स्वीस कॉटेज बनाया जा रहा है।जहां मजदूर दिन रात कर स्वीस कॉटेज निर्माण में लगे है।राहुल गांधी के अलावे उनके सुरक्षा और अन्य नेताओं के रात्रि विश्राम की भी व्यवस्था की जा रही है।जबकि राहुल गांधी के
1
Report
JKJitendra Kanwar
FollowAug 18, 2025 16:30:46Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा,,,
ZEE MPCG की खबर का एक फिर हुआ बड़ा असर,,,
डभराखूर्द बम्हनीडीह के सरकारी स्कूल में मासूम बच्चों से सीमेंट-गिट्टी का मसाला तैयार करवाने की तस्वीरें जब सामने आईं, तो ZEE MPCG ने इस गंभीर मुद्दे को सबसे पहले प्रमुखता से उठाया था।
खबर का बड़ा असर हुआ है – कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने तत्काल संज्ञान लेते हुए स्कूल के प्रधान पाठक पिताम्बर कुर्रे पर गाज गिरा दी है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रधान पाठक को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है और साफ चेतावनी दी है कि संतोषजनक जवाब न मिलने पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।
अब सवाल उठता है – क्या बच्चों के भविष्य से खेलने वालों पर सिर्फ नोटिस ही काफी है?
2
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowAug 18, 2025 16:30:19Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर - ग्वालियर से मानवता शर्मसार करने वाली तस्वीर..
बदमाशों ने युवक से छिलवाए पैर.. पापा बुलवाया.. मारपीट कर युवक को अधमरी हालत में छोड़कर भागे बदमाश..
बदमाशों पर कई आपराधिक मामले हैं दर्ज...
शराब के पैसे ना देने पर हुआ था विवाद..
अंशु गुर्जर नामक युवक के साथ हुई मारपीट
देव परमार, विक्रम तोमर, वीर तोमर ने की मारपीट
पीड़ित युवक का पिस्टल की नोक पर घर से उठाने का भी आरोप
मारपीट करने वाले सभी बदमाश हैं हिस्ट्री शीट
ग्वालियर के कम्पू थाना क्षेत्र का मामला..
पुलिस ने पांच बदमाशों पर किया मामला दर्ज.
3
Report