Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nitesh Kumar
Sitapur261205

नाबालिग मांस व्यवसायी का महिला संग दुष्कर्म का वीडियो वायरल

Nitesh KumarNitesh KumarAug 18, 2025 16:33:50
Rajapur Kewtana, Uttar Pradesh:
थानगांव सीतापुर क्षेत्र में शनिवार को एक सनसनीखेज खुलासा सोसल मीडिया वायरल वीडियो से हुआ। जिसमें एक 40 वर्षीय महिला के साथ 14 वर्षीय विषेश समुदाय के नाबालिग किशोर का वीडियो महिला संग दुष्कर्म करने का सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस घटना से क्षेत्रवासी गण हैरतअंगेज में है। मामले में दोनों पक्षों कि तरफ से अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। जिसमें थौरा ग्राम पंचायत की निवासिनी महिला ने थानगांव पुलिस में नाबालिग किशोर पर झोपड़ी नुमा घर में जबरन
14
comment0
Report
Sitapur261205

थानगांव की डायल 112 पुलिस का आन ड्यूटी रिश्वत लेते वीडियो वायरल।

NKNitesh KumarJul 30, 2025 09:51:17
Bezbari, Uttar Pradesh:
सीतापुर जनपद के थाना थानगांव में तैनात डायल 112 की 1829 पी आर वी फोर्स के एक पुलिस कर्मी का आन ड्यूटी रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में डायल 112 की गाड़ी पर सिर में पगड़ी बांध कर बैठे वर्दीधारी का नाम जोरावर सिंह बताया जा रहा है। वायरल वीडियो थानगांव और राजपुर रोड का तीन दिन पहले का है जो लकड़ी ब्यवसाई के द्वारा ट्रैक्टर ट्राली में लकड़ी भरकर मंडी जाने के लिए थानगांव की तरफ जा रहा था। वायरल वीडियो से प्रतीत होता है तभी डायल 112 की गाड़ी पर तैनात वर्दीधारी ने ट्रैक्टर ट्राली क
14
comment0
Report
Sitapur261205

चहलारी घाट पर जल भरने आये कांवरियों के चार फोन व तीस हजार की नगदी चोरी

NKNitesh KumarJul 21, 2025 11:43:12
Bezbari, Uttar Pradesh:
थानगांव सीतापुर /इलाके के चहलारी घाट पर सुरक्षा व्यवस्था के तमाम चाक-चौबंद दावों को पलीता लगाते हुए उचक्कों ने नगदी सहित हजारों रुपये पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित द्वारा मामले की शिकायत मौके पर मौजूद अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह से की गई है। घाट पर शिवभक्तों के साथ हुई चोरी की वारदात से हड़कंप मच गया। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाल रहे जिम्मेदारों के पैरों तले जमीन खिसक गई। रविवार को चहलारी घाट पर जल भरने आए चार शिवभक्तों के नदी में स्नान के दौरान, नदी के किनारे रखे गए चार मोबाइल, कपड़े और तीस हजार रुपये चोरी हो गए। बताया जा रहा है कि बिसवां से चहलारी घाट जल भरने आए शिवम गुप्ता, विष्णु गुप्ता, उमाकांत एवं शास्त्री गुप्ता रविवार को थाना थानगांव क्षेत्र के चहलारी घाट पर जल भरने आए थे। इस दौरान उ
11
comment0
Report
Sitapur261205

पेड़ से टकराया डम्फर, लगी आग, खलासी की जिंदा जलकर मौत

Nitesh KumarNitesh KumarMay 06, 2025 08:11:23
Bezbari, Uttar Pradesh:

थानगांव- थाना थानगांव इलाके में भीषण सड़क हादसे में डम्फर जलकर हुआ राख।डम्फर के क्लीनर की भी जलकर हुआ राख।घटना महमूदाबाद- रेउसा मार्ग पर घेवड़ा गुरुद्वारे के समीप की। महमूदाबाद से रेउसा की तरफ डस्ट लादकर जा रहे डम्फर UP 32 PN4624 अनियंत्रित होकर खाई में चला गया और एक आम के पेड़ से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज हुई कि- डम्फर के केबिन में भयंकर तरीके से आग लग गयी।केबिन में फंसकर एक व्यक्ति भी बुरी तरह से जलकर राख हो गया है।जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति डम्फर का खलासी था ,जो हादसे के समय डम्फर चला रहा था।ड्राइवर मौके से फरार है।अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।डम्फर मालिक से पुलिस सम्पर्क कर शिनाख्त में लगी हुई है।

0
comment0
Report
Advertisement
Sitapur261001

Sitapur: थानगांव पुलिस चौकी पर वाहनों से वसूली का वीडियो वायरल, जांच की मांग

Nitesh KumarNitesh KumarJan 31, 2025 12:12:25
Sitapur, Uttar Pradesh:

सीतापुर के थानगांव क्षेत्र में एक पुलिस चौकी पर वसूली का मामला सामने आया है। बृहस्पतिवार दोपहर को बहराइच से रेउसा जा रही लकड़ी से भरी पिकअप को एक व्यक्ति ने रोक लिया। वह फुल स्लीव टी-शर्ट और तौलिया पहने था और चौकी के अंदर से निकलकर वसूली करने के बाद फिर अंदर चला गया। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें यह साफ दिख रहा है कि पुलिस चौकी पर रोड वसूली के लिए अन्य लोगों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे यह प्रतीत होता है कि उच्च अधिकारियों के निर्देशों को नजरअंदाज कर अवैध वसूली जारी है। मामले की जांच की मांग तेज हो गई है।

2
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top