सीतापुरः ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय रण्डा कोड़र में बंद किये सैकड़ों गोवंश
रेउसा विकास क्षेत्र के ग्राम सभा रण्डा कोड़र के प्राथमिक विद्यालय में बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने समूह बनाकर सैकड़ों आवारा गोवंशो को विद्यालय में बंद किया गया। जिसके बाद स्थानीय ग्राम प्रधान चंदा यादव ने ग्रामीणों की तरफ से प्रकरण के सम्बन्ध में ब्लाक अधिकारियों को अवगत करवाया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पंचायत सेक्रेटरी दिलीप सिंह ने बताया ग्रामीणों के द्वारा विद्यालय में बंद किए गए गोवंशो की संख्या सैकड़ों में है। जिम्मेदार उच्चाधिकारियों की देखरेख में विकास क्षेत्र रामपुर मथुरा में स्थित चंदनपुर और तिलपुरा गौशाला में भेजवाने की व्यवस्था की जा रही है। जहां उनके खाने पीने कि प्रयाप्त सुविधा है। ट्रैक्टर ट्रालियां मंगवाया जा रहा है।
Sitapur - रेउसा क्षेत्र के रामीपुर गोड़वा गांव में पंचायत भवन के परिसर में ग्रामीणों ने बंद किए घुमंतू गोवंश
रेउसा क्षेत्र के रामीपुर गोड़वा गांव में पंचायत भवन के परिसर में ग्रामीणों ने बंद किए घुमंतू गोवंश। ग्राम पंचायत में होने वाली विशेष बैठक हुई निरस्त . घुमंतू गौवंशों की समस्या से परेशान किसानों के द्वारा आए दिन उन्हें इकट्ठा कर सरकारी भवनों में बंद किया जाता रहा है। उसी तरह से ब्लाक रेउसा की ग्राम पंचायत रामीपुर गोड़वा गांव में शनिवार को सुबह 10 बजे से ग्रामीणों ने घुमंतू गौवंशों को इकट्ठा किया और उन्हें गांव के पंचायत भवन में उसे समय बंद किया. जब वहां ग्राम पंचायत की एक विशेष बैठक होनी थी। बैठक में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को आना था लेकिन उसके पहले ही ग्रामीणों ने उस पंचायत भवन को गौशाला में बदल दिया।
Sitapur: थाने से 500 मीटर दूर घर में 10 लाख की चोरी, पुलिस जांच में जुटी
शुक्रवार देर रात थाने से मात्र 500 मीटर की दूरी पर स्थित राजेश दीक्षित के घर में अज्ञात चोरों ने लगभग 10 लाख रुपये के आभूषण और सामान पर हाथ साफ कर दिया।
गृहस्वामी राजेश दीक्षित ने बताया कि चोरों ने चार तोले का हार, पांच तोले की अंगूठी, कमरबिछुआ, 10 जोड़ पायल, मांग बिंदी और एक सोने की जंजीर चुरा ली। चोरी को अंजाम देने से पहले चोरों ने सभी कमरों के दरवाजे बाहर से बंद कर दिए। घटना का पता सुबह 4 बजे चला जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही चोरों का पता लगाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Sitapur -दिवार गिरने पर आग ताप रहे तीन लोग मलबे में दबकर हुए गंभीर रूप से घायल
सेवता कस्बे में लकड़ी लेकर जा रही ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से घर की पक्की दीवार गिरने पर आग ताप रहे तीन लोग मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। रात के अंधेरे में पेड़ों का कटान कर लकड़ी लेकर मंडी जा रहा ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली गांव के अंदर आबादी से निकलते समय अनियंत्रित होकर घर की दीवार से टकरा गया। ट्रैक्टर की टक्कर से गिरी पक्की दीवार के नीचे दबकर तीन लोग घायल हो गए। घटना शनिवार देर रात लगभग 11 बजे के आसपास की बताई जा रही है।
सीतापुरः क्षेत्र की सीमाओं में चौकी स्थापना के लिए पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने किया भ्रमण
रेउसा थाना क्षेत्र की सीमाओं में चौकी स्थापना के लिए पुलिस अधीक्षक सीतापुर चक्रेश मिश्रा द्वारा सोमवार को दोपहर क्षेत्र का भ्रमण किया गया। रेउसा थाने में उपनिरीक्षकों के साथ बैठक कर थाना क्षेत्र की सीमाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने रेउसा के खरौहां में निर्माणाधीन अग्निशमन केंद्र के भवन के साथ ही भिठौली में बनी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी का भी निरीक्षण किया।इस दौरान मेस और आवासों की स्थिति का भी अवलोकन किया।
सीतापुरः मामूली बात पर कहा-सुनी में युवक के गर्दन पर धारदार हथियार से किया हमला
रेउसा के कालिमापुर गांव में मामूली कहासुनी में अधेड़ की गर्दन पर बांके से वार कर घायल कर दिया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।पीड़ित धर्मपाल ने थाना में प्रार्थना पत्र देकर धानवा गांव निवासी सुरेश लोधी पर आरोप लगाया कि वह सोमवार सुबह अपना खेत जा रहा था, तभी रास्ते में वह मिला और मामूली बात पर कहा-सुनी हुई और सुरेश ने उसके गर्दन पर बांका मार दिया। पीड़ित ने कहा पुलिस मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया है। रेउसा पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर कार्रवाई करने की बात कही है।
Seuta: कार्यक्रम में गोष्ठी का आयोजन, दीप प्रज्वलन के दौरान अध्यापक की लापरवाही
सेवता में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित एक गोष्ठी में विधायक ज्ञान तिवारी, खंड शिक्षा अधिकारी उदय मणि पटेल और कई अध्यापकों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती और भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। हालांकि, दीप प्रज्वलन के दौरान अध्यापक विनायक मिश्रा ने अपने जूते उतारे बिना ही दीप प्रज्वलित किया जो कार्यक्रम में मौजूद लोगों के बीच चर्चा का विषय बना। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा के महत्व पर चर्चा करना था।
रेउसा कस्बे के पास रोडवेज बस की टक्कर से ई-रिक्शा पलटा, महिला समेत चार घायल
रेउसा कस्बे के पास ब्लॉक संसाधन केंद्र के समीप तेज रफ्तार रोडवेज बस की चपेट में आकर एक बैटरी ई-रिक्शा पलट गया। इस हादसे में ई-रिक्शा पर सवार महिला, उसके बेटे -बेटियां घायल हो गए। घायल महिला ने बताया कि वे भिठौली से बच्चों के आधार कार्ड बनवाने ब्लॉक संसाधन केंद्र जा रही थीं। रास्ते में तेज रफ्तार बस की टक्कर से रिक्शा पलट गया। घायल अवस्था में सभी को रेउसा निवासी शीतल सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया गया।
सीतापुरः महेशपुर गौशाला का किया गया निरीक्षण, ठंड से बचाने के लिए की जाए व्यवस्था
रेउसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर अनंत मिश्रा ने महेशपुर गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण में चारा, भूसा, पानी की व्यवस्था को के साथ साथ गोबर निस्तारण व ठंड से बचाव की लिए तिरपाल की व्यवस्था और टैगिंग का कार्य सत प्रतिशत पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी राजकुमार और केयर टेकर रामू मौजूद रहे।
थानगांव में प्रतिबंधित पेड़ों पर चलाया गया आरा
थानगांव में प्रतिबंधित पेड़ों पर चलाया आरा जानकारी के अनुसार क्षेत्र के महेशपुर कुटी के निकट तीन स्थानों पर बड़ी संख्या में पेड़ काटे गए। जब मीडिया एकेडमी द्वारा मौके पर जाकर देखा गया तो ,ठेकेदार ट्रैक्टर ट्राला छोड़कर फरार हो गए जिसके बाद वन विभाग को सूचना दे दी गई।
थानगांव में इलाके में जंगली जानवरों के हमले से युवक घायल
थानगांव सीतापुर- शोच के लिए गए युवक पर जंगली जानवरों के हमले से युवक हुआ घायल। जानकारी के अनुसार थानगांव इलाके के धमोड गांव निवासी अरविंद ने सुबह शौच के लिए गए थे तभी जंगली ने हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गए