Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nitesh Kumar
Sitapur261205

पुलिस अधीक्षक ने फीता काटकर शुभारंभ किया पुलिस चौकी

Nitesh KumarNitesh KumarSept 03, 2025 15:35:09
Rajapur Kewtana, Uttar Pradesh:
थानगांव सीतापुर पूर्व में तैनात थानाध्यक्ष उमेश चन्द्र चौरसिया के कार्य काल से निर्माणाधीन पुलिस चौकी शंकरपुर झिसनी का भवन निर्माण वर्तमान थानाध्यक्ष विमल गौतम व जिला पंचायत सदस्य सुरेश प्रकाश मिश्र (पप्पू बघैया) व बद्रीविशाल मिश्र के निरंतर प्रयास से निर्माण कार्य पूरा किया जा सका। तत्पश्चात बुधवार को पुलिस अधीक्षक सीतापुर अंकुर अग्रवाल व अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी दुर्गेश कुमार सिंह ने मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजन अर्चन के साथ चौकी का शुभा
15
comment0
Report
Sitapur261205

हत्या के डर से की ख़ुदकुशी, VIDEO VIRAL, किनके - किनके नाम लिए#

Nitesh KumarNitesh KumarSept 01, 2025 14:58:35
Rajapur Kewtana, Uttar Pradesh:
सीतापुर के थानगांव में एक दुखद घटना सामने आई है। ग्राम डेलिया निवासी कुलदीप ने सोमवार शाम 5 बजे गांव के बाहर एक पेड़ पर फांसी लगा ली। परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेउसा ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई। मृतक ने आत्महत्या से पहले सोशल मीडिया पर कई वीडियो अपलोड किए। इन वीडियो में उसने अपने बड़े भाई के सालों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। साथ ही भाभी के माता-पिता पर ब्लैकमेल करके पूर्व में लाखों रुपये ऐंठ लेने का आरोप लगाया। कुलदीप ने वीडियो में बताया कि वह राष्ट्रीय बजरंग दल का सदस्य था। उसने कहा कि दो दिन पहले भाभी के माता-पिता ने फिर से पैसों की मांग की थी। पुत्तन बाजपेई, सरोज बाजपेई और दिलीप बाजपेई उसे जान से मारने की धमकी देकर चौराहे पर बुला रहे थे। थानगांव पुलिस
15
comment0
Report
Sitapur261205

प्रशासन के दो बुलडोजर कर्ज थानगांव क्षेत्र में दहशत का माहौल

Nitesh KumarNitesh KumarSept 01, 2025 12:35:26
Bezbari, Uttar Pradesh:
थानगांव सीतापुर क्षेत्र के मियां पुरवा चौराहे पर प्रशासन ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई कि गई। जिसमें मियां पुरवा चौराहे पर स्थित रेउसा-महमूदाबाद मार्ग पर सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया गया। यह कार्रवाई गाटा संख्या 105 की करीब 3 बीघा बंजर भूमि पर प्रशासन द्वारा की गई है। इस जमीन पर कई लोगों ने दशकों पूर्व से दुकान मकान और मस्जिद बना रखे थे। जिससे सम्बंधित नोटिस भी तहसील प्रशासन महमूदाबाद ने 18 अगस्त को जारी किया था। जिसमें अतिक्रमणकारियों को 7 दिन में स्वयं के द्वारा जमीन खाली करने को कहा गया था। तहसीलदार अनिल कुमार के नेतृत्व में दो बुलडोजरों की मदद से अवैध कब्जे को तहस नहस किया गया। इस दौरान रामजीवन गुप्ता, इस्लाम, नसीम, यासीन, तजम्मुल, हुसैनी और छोटे लाल के मकान-दुकान हटाए गए। कार्रवाई लगभग 5
14
comment0
Report
Sitapur261205

नाबालिग मांस व्यवसायी का महिला संग दुष्कर्म का वीडियो वायरल

Nitesh KumarNitesh KumarAug 18, 2025 16:33:50
Rajapur Kewtana, Uttar Pradesh:
थानगांव सीतापुर क्षेत्र में शनिवार को एक सनसनीखेज खुलासा सोसल मीडिया वायरल वीडियो से हुआ। जिसमें एक 40 वर्षीय महिला के साथ 14 वर्षीय विषेश समुदाय के नाबालिग किशोर का वीडियो महिला संग दुष्कर्म करने का सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस घटना से क्षेत्रवासी गण हैरतअंगेज में है। मामले में दोनों पक्षों कि तरफ से अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। जिसमें थौरा ग्राम पंचायत की निवासिनी महिला ने थानगांव पुलिस में नाबालिग किशोर पर झोपड़ी नुमा घर में जबरन
14
comment0
Report
Advertisement
Sitapur261205

थानगांव की डायल 112 पुलिस का आन ड्यूटी रिश्वत लेते वीडियो वायरल।

NKNitesh KumarJul 30, 2025 09:51:17
Bezbari, Uttar Pradesh:
सीतापुर जनपद के थाना थानगांव में तैनात डायल 112 की 1829 पी आर वी फोर्स के एक पुलिस कर्मी का आन ड्यूटी रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में डायल 112 की गाड़ी पर सिर में पगड़ी बांध कर बैठे वर्दीधारी का नाम जोरावर सिंह बताया जा रहा है। वायरल वीडियो थानगांव और राजपुर रोड का तीन दिन पहले का है जो लकड़ी ब्यवसाई के द्वारा ट्रैक्टर ट्राली में लकड़ी भरकर मंडी जाने के लिए थानगांव की तरफ जा रहा था। वायरल वीडियो से प्रतीत होता है तभी डायल 112 की गाड़ी पर तैनात वर्दीधारी ने ट्रैक्टर ट्राली क
14
comment0
Report
Advertisement
Back to top